Rajasthan Scooty Vitran Yojana 2022 – आवेदन प्रक्रिया, योग्यता और लाभ

फ्री स्कूटी वितरण योजना | Rajasthan Scooty Vitran Yojana | देवनारायण छात्रा स्कूटी वितरण योजना | Rajasthan Scooty VitranYojana Online Registration Process | राजस्थान मुफ्त स्कूटी योजना 2022|मेधावी छात्रा स्कूटी  योजना राजस्थान 2022-23

Rajasthan Scooty Vitran Yojana 2022 : भारत के ग्रामीण क्षैत्रों में लड़को को लड़कीयों से अधिक महत्व दिया जाता है। ग्रामीण क्षैत्रो के लोगो का मानना है कि लड़कीया पढ लिखकर क्या करेंगी और इसी विचारधारा के चलते है, ग्रामीण क्षैत्रो में लड़कीयों को पढनें के बहुत कम अवसर उपलब्ध होते है। इस कारण भारत में महिला साक्षरता बहुत कम है।

इसलिए भारत सरकार द्वारा महिला साक्षरता को बढानें के लिए लगातार गार्गी मैत्री पुरस्कार जैसी कई सारी योजनाओ को शुरू किया गया है। उसमें से राजस्थान फ्री स्कूटी वितरण योजना एक है। जिसमें राजस्थान की छात्राओ को प्रोत्साहित करनें के लिए फ्री में स्कूटी वितरण की जाएगी।

तो आज हम इस लेख में फ्री स्कूटी वितरण योजना 2022 के बारें में विस्तार से जानेंगे। जिसके अंतर्गत राजस्थान स्कूटी वितरण योजना क्या है, उद्देश्य, लाभ, पात्रता तथा राजस्थान फ्री स्कूटी वितरण योजना में ऑनलाइन आवेदन कैसे करें इत्यादि के बारें विस्तार से जानेंगे।

Rajasthan Free Scooty Vitran Yojana 2022

भारत में बहुत सारी लड़कीयों का आगे पढ़ाई न करनें का कारण कॉलेजो का दूर होना भी है। कॉलेजो का दूर होनें के कारण उनके माता-पिता उन्हे आगे पढ़नें के लिए कॉलेज भेज नही पाते है और उनकी पढ़ाई बंद कर देते है।

इसी बात को ध्यान में रखते है राजस्थान सरकरा द्वारा राजस्थान मुफ्ट स्कूटी योजना 2022 की शुरूआत की गई है।

जिसमें जिन लड़कीयों नें माध्यमिक और केंद्र माध्यमिक शिक्षा में 12 वी को 75% के साथ उत्तीर्ण किया हो, उन्हे योजना के माध्यम से सरकार द्वारा मुफ्त में स्कूटी प्रदान की जाएगी।

जिससें दूर दराज की छात्राएं पढ़नें के कॉलेज आ सकेगी। इस योजना को मुख्य उद्देश्य आदिवासी व पिछङे क्षैत्रो की लड़कीयों को शिक्षित करना है।

इस योजना का लाभ कक्षा 12 वी से लेकर पोस्ट ग्रेजुएशन तक की छात्राओ को दिया जाएगा।देवनारायण छात्रा स्कूटी वितरण योजना में राजस्थान के पिछङे वर्ग की छात्राओ को शामिल किया जाएगा।

Rajsthan Scooty Vitran Yojanaके लिए छात्राओ का चयन उनके पिछले वर्ग के अंको तथा पात्रता के अनुसार किया जाएगा तथा उनके माता पिता की वार्षिक आयु दो लाख रुपयें से अधिक नही होनी चाहिए।

देवनारायण छात्रा स्कूटी वितरण योजना के अंतर्गत छात्राओ को प्रोत्साहन राशि भी दी जाती है। जिसके तहत यदि कोई छात्रा ग्रेजुएशन की पढ़ाई के लिए प्रवेश लिया है किंतु इसका नाम योजना में नही आता है तो ग्रेजुएशन करनें वाली छात्राओ को 10 हजार रुपयें तथा पोस्ट ग्रेजुएशन करनें वाली छात्राओ को 20 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।

Bonus Points

  • इस योजना का लाभ राजस्थान की आदिवासी तथा पिछङे वर्ग की छात्राओ को मिलता है।
  • इस योजना के लाभार्थी के माता पिता की वार्षिक आय दो लाख रुपयें से अधिक नही होनी चाहिए।
  • फ्री स्कूटी वितरण योजना का लाभ उन्ही छात्राओ को दिया जाएगा।जिन्होनें आगे की पढाई के लिए ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएशन में एडमिशन लिया हो।
  • Free Scooty Yojana के तहत स्कूटी प्राप्त करनें हेतु किसी प्रकार का शुल्क देनें की आवश्यकता नही है।

Rajasthan Free Scooty Scheme 2022 Overview

मुख्य बिंदुजानकारी
योजनाराजस्थान स्कूटी वितरण योजना 2022
कब शुरू की गई20 अक्टूम्बर 2019 में
किसके द्वारा की गईराजस्थान सरकार द्वारा
योजना की श्रेणीराजस्थान सरकारी योजना
उद्देश्यचछात्राओ को पढाई के लिए प्रोत्साहित करना
लाभार्थीआदिवासी तथा पिछङे वर्ग की छात्राएं
लाभयोग्य छात्राओ को मुफ्त स्कूटी तथा प्रोत्साहन राशि
आवेदन का तरीकाऑनलाइन
अधिकारिक वेबसाइटhttps://sso.rajasthan.gov.in/signin

छात्रा मुफ्त स्कूटी वितरण योजना प्रोत्साहन राशि क्या है?

राजस्थान सरकार द्वारा छात्राओ पढनें हेतु प्रोत्साहित करनें के लिए 20 अक्टूम्बर 2019 में Rajasthan Free Scooty Scheme 2022 लोंच की गई है।

जिसके तहत 10 वी तथा 12 वी कक्षा की मेधावी छात्राओ को मुफ्त स्कूटी के साथ प्रोत्साहन राशि भी प्रदान की जाएगी।

  • यदि कोई छात्रा कक्षा 12वी, स्नातक प्रथम वर्ष, द्वितीय वर्ष, तृतीय वर्ष में 75% से अधिक अंको के साथ उत्तीर्ण होती है तो उसे योजना के तहत प्रतिवर्ष 10 हजार रुपयें दिये जाते है।
  • पोस्ट ग्रेजुएशन फर्स्ट ईयर, सेकेंड ईयर, थर्ड ईयर में 75% से अधिक अंकों के साथ उत्तीर्ण करनें वाली छात्राओ को प्रतिवर्ष 20 हजार रुपयें प्रोत्साहन राशि के रुप में दिया जाएगा।
  • इसका लाभ कॉलेज शिक्षा विभाग द्वारा जारी रिजल्ट के अनुसार चुनें गए 1000 छात्राओ को दिया जाएगा।
  • इस योजना का लाभ उन महिलाओ को भी दिया जाता है, जो विवाहित, अविवाहित, विधवा अथवा पति के द्वारा परित्यक्ता है।

Bonus Point

  • फ्री स्कूटी वितरण योजना के अंतर्गत लाभ प्राप्त करनें वाली छात्रा कों अन्य योजना में लाभ प्राप्त नही होगा।

फ्री स्कूटी वितरण योजना का उद्देश्य

  • हमारें देश में ऐसी कई सारी छात्राएं है। जो कॉलेजो के दुर होनें के कारण या आर्थिक स्थिति कमजोर होनें के कारण आगे की पढ़ाई नही कर पाती है।
  • इस कारण भारत में महिला साक्षरता कम है। इसी स्थिति को देखते हुए राजस्थान सरकार द्वारा फ्री स्कूटी वितरण योजना की शुरूआत की गई। जिसमें इन छात्राओ कों मुफ्त में स्कूटी वितरीत की जाएगी।
  • इस योजना का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण और पिछङे क्षैत्र की छात्राओ को मुफ्त में स्कूटी वितरण करना है।

राजस्थान स्कूटी वितरण योजना 2022 की विशेषताएं

  • इस योजना के तहत जिन छात्राओ नें कक्षा 12 वी को 75 प्रतिशत अंक के साथ उत्तीर्ण किया है तो उन्हे महाविद्यालय या विश्वविद्यालय में लेनें पर 1000 स्कूटी वितरित की जाएगी।
  • प्रदेश के पिछङे वर्ग  (बंजारा, लोहार, गुज्जर, रायका, रेबारी) के छात्रो को उच्च को देवनारायण छात्रा स्कूटी योजना के तहत आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है।
  • इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक के परिवार की वार्षिक आय दो लाख रुपये से कम होनी चाहिए।

राजस्थान फ्री स्कूटी वितरण योजना के लाभ

  • Rajasthan Scooty Vitran Yojanaके तहत महाविद्यालय तथा विश्वविद्यालय की पढ़ाई करनें के लिए आर्थिक मदद दी जाएगी।
  • इस योजना का लाभ विधवा, विवाहित तथा अविवाहित छात्राएं भी उठा सकती है।
  • यदि किसी छात्रा की चल रही शिक्षा में गैप आता है तो उन्हे योजना का लाभ नही दिया जाता है।

राजस्थान फ्री स्कूटी वितरण योजना में आवेदन हेतु आवश्यक पात्रता

  • इस योजना का लाभ सिर्फ छात्राओ को दिया जाएगा।
  • आवेदनकर्ता राजस्थान की मूल निवासी होनी चाहिए।
  • योजना का लाभ लेने के लिए छात्रा का दाखिला महाविद्यालय या विश्वविद्यालय मे होना जरुरी है।
  • छात्रा के माता-पिता सरकारी नौकरी में न हो।
  • छात्रा के माता-पिता की वार्षिक आय दो लाख रुपयें से कम होनी चाहिए।

फ्री स्कूटी वितरण योजना में आवेदन करनें के लिए जरुरी दस्तावेज

  • छात्रा का आधार कार्ड
  • पिछली परीक्षा में उत्तीर्ण होनें का प्रमाण
  • शैक्षिक संस्थान में प्रवेश लेनें की रसीद
  • छात्रा का जाति प्रमाण पत्र
  • माता-पिता का आय प्रमाण पत्र
  • बैंक अकाउंट की पासबुक
  • मोबाइल नंबर

राजस्थान फ्री स्कूटी वितरण योजना में ऑनलाइन आवेदन कैसे करें

यदि आप इस योजना की सभी पात्रता को पूरा करते है तो इस स्थिति में आप फ्री स्कूटी वितरण योजना के लिए आवेदन कर सकते है। आवेदन करनें के लिए आपकों मात्र चार स्टेप्स को फॉलो करना है। जो निम्न है-

  • ऑनलाइन आवेदन करनें के लिए Rajasthan SSO की Official Websiteके होम पैज पर जाएं।
  • होम पैज पर “Registration” के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अब आपके सामनें एक नया पैज आता है, जिसमें आप “Citizen” पर क्लिक करें तथा इसके बाद भामाशाह, आधार, फेसबूक, गूगल, ट्विटर पर क्लिक करकें अपना रजिस्ट्रेशन करें।
  • अब अगले पैज में SSO ID तथा Password डालकर “Login” पर क्लिक करें। जिसके बाद आपके सामनें एक नया पैज खुलता है।
  • यहां पर आप “Scholarship” के ऑप्शन पर क्लिक करें। इसके बाद पुन: एक नया पैज खुलता है।
  • यहां आप “Depart Name” के सेक्शन के अंदर “देवनारायण फ्री स्कूटी विवरण तथा प्रोत्साहन राशि” के विकल्प पर क्लिक कर दे।
  • अब आपके सामनें एक फोर्म खुलता है। जिसमें आपको नाम, शैक्षिक योग्यता, विश्वविद्यालय में प्रवेश की तिथि आदि जानकारी भरनी होगी तथा जानकारी भरनें के बाद “Submit” पर क्लिक करें।
  • इस तरह से आपका आवेदन कंप्लीट हो जाता है।

राजस्थान स्कूटी वितरण योजना ऑफलाइन आवेदन कैसे करें

इस योजना के तहत ऑनलाइन तथा ऑफलाइन दोनो तरीकों से आवेदन किया जा सकता है।

  • ऑफलाइन आवेदन करनें के लिए महाविद्यालय से स्कूटी योजना फॉर्म प्राप्त करना होगा।
  • अब स्कूटी योजना फॉर्म में पूंछी गयी जानकारी को भरे तथा फोर्म के साथ आवश्यक सभी दस्तावेजो को जोङ दे।
  • इसके बाद आपकों स्कूटी योजना फोर्म को महाविद्यालय के प्राचार्य को जमा करावें।
  • इस तरह से आप राजस्थान फ्री स्कूटी वितरण योजना में ऑफलाइन तरीके से आवेदन कर सकते है।

योजना के पोर्टल पर Login कैस करें

  • सबसे पहलें हायर टेक्निकल एंड मेडिकल एजुकेशन, राजस्थान की अधिकारिक वेबसाइट पर जाए।
  • अब होम पैज में Login पर क्लिक करें। इसके बाद आपके सामनें एक लॉगिन फोर्म खुलता है।
  • यहां पर अपना यूजर नेम, पासवर्ड तथा कैप्चर कोड डालकर “Login” पर क्लिक करें।
  • इस तरह से आप योजना के पोर्टल पर लोगिन कर सकते है।

ऑफलाइन स्कूटी योजना फॉर्म 2022 कैसे डाउंलोड करें

  • सबसें पहलें हायर टेक्निकल एंड मेडिकल एजुकेशन, राजस्थान की अधिकारिक वेबसाइट पर जाए।
  • अब आप होम पैज में आवेदन पत्र के विकल्प पर क्लिक करें।
  • अब आपके सामनें एक पीडीएफ फाइल खुलती है, जिसे डाउनलोड के बटन पर क्लिक करके डाउनलोड कर दे।
  • इस तरह से आप ऑफलाइन आवेदन पत्र डाउनलोड कर सकते है।

रजिस्ट्रेशन सर्कुलर डाउनलोड कैसे करें

  • सबसे पहले शिक्षा दृष्टि  राजस्थान सरकार की अधिकारिक वेबसाइट के होम पैज पर जाए।
  • यहां पर आप होम पैज में “Circulars” के अंदर “Circular Regarding Registration Of Colleges On Scholarship Portal” के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आपके सामनें एक PDF खुलकर आती है। जिसमें आप संबधित सभी जानकारी प्राप्त कर सकते है।
  • अब इसे “डाउनलोड” पर क्लिक करके डाउनलोड कर लें।

इनकम सर्टिफिकेट फॉरमैट कैसे डाउनलोड करें-

  • एक बार से आपको शिक्षा दृष्टि राजस्थान की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना है।
  • अब अधिकारिक वेबसाइट के होम पैज पर “Download Format” सेक्शन के अंदर “Income Certificate Format” के Option पर क्लिक करें। इसके बाद आपके सामनें एक पीडीएफ खुलकर आती है।
  • जिसे आप डाउनलोड के बटन पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते है।
  • नोट: यदि आप शपथ पत्र डाउंलोड करना चाहते है तो डाउनलोड फॉर्मेट सेंक्शन के अंदर Affidavit Regarding Not Availing Other Scholarship पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते है।

फिडबैक कैसे दर्ज करें-

  • फिडबैक दर्ज करनें के लिए शिक्षा दृष्टि राजस्थान की अधिकारिक वेबसाइट के होम पैज पर जाए।
  • अब अधिकारिक वेबसाइट के होम पैज में जाकर “Feedback” के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आपके सामनें एक फीडबैक फॉर्म खुलकर आता है, जिसमें आपकों अपनी जानकारी दर्ज करनी है तथा “Submit” पर क्लिक करें।
  • इस तरह से आप अपना फीडबैक दर्ज कर सकते है।

FAQ?

Conclusion

Rajasthan Scooty VitranYojana महिला साक्षरता की दर को बढ़ानें में महत्वपूर्ण कदम है। इस योजना के माध्यम से ग्रामीण क्षैत्र की बालिकाओ को पढानें को पढ़ानें के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा।

तो आज का हमारा पूरा लेख फ्री स्कूटी वितरण योजना पर आधारित था। जिसमें हमनें Rajasthan Free Scooty Scheme 2022 से जुङी सभी महत्वपूर्ण जानकारी जैसे उद्देश्य, लाभ, विशेषताएं तथा ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया के बारें में जाना।

अगर आपके पास इस योजना से संबधित कोई प्रश्न है तो आप हमें कमेंट बॉक्ट मे लिखकर पूछ सकते है।

इसे भी पढ़े :

Rajasthan Tarbandi Yojana 2022

Viklang Pension Yojana Rajasthan 2022

Leave a Comment