How To Apply For Online PVC Aadhaar Card? | पीवीसी आधार कार्ड ऑनलाइन ऑर्डर करने का सरल तरीका

Order Online PVC Aadhaar Card | पीवीसी आधार कार्ड कैसे बनाये | Pvc Aadhar Card Status | प्लास्टिक आधार कार्ड ऑनलाइन अप्लाई

Aadhaar Card PVC: दोस्तों अपने बहुत से लोगो के पास प्लास्टिक वाला Debit Card जैसा दिखने वाला आधार कार्ड जरूर देखा होगा और तभी आपके मन में भी यह सवाल जरूर आया होगा की ये Plastice या PVC Aadhaar Card Kya Hai और प्लास्टिक आधार कार्ड ऑनलाइन कैसे बनाये।

आज के इस लेख में हम आपको Pvc Aadhar Card Online Order करने से लेकर उसे घर मंगवाने तक के बारे में विस्तार से बताएंगे लेकिन इसके बारे में आपको सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त करने के लिए इस लेख को अंत तक पढ़ना होगा तभी आप जान पाएंगे की पीवीसी आधार कार्ड कैसे बनाया जाता है।

प्लास्टिक का आधार कार्ड देखने में काफी सुन्दर लगता है, वह नार्मल आधार कार्ड से मजबूत और छोटा भी होता है, इसलिए बहुत से लोग अपने पास Pvc Aadhar Card ही रखना पसंद करते है। इसके आलावा इस पीवीसी आधार के और भी बहुत से फायदे है।

तो चलिए जानते है की घर बैठे ऑनलाइन पीवीसी आधार कार्ड कैसे बनाये।

What Is PVC Aadhaar Card ? (PVC Aadhaar Card Kya Hai)

यह एक फिजिकल आधार होता है जो Polyvinyl Chloride (Plastic) से बना होता है, यह नार्मल आधार कार्ड की तुलना में मजबूत और टिकाऊ होता है, PVC Aadhaar Card को UIDAI ने हल ही में जारी किया था। यह आकार में बिलकुल डेबिट कार्ड की तरह दिखता है लेकिन उससे मजबूत होता है।

इस कार्ड में आपकी आधार डिटेल्स एक प्लास्टिक के कार्ड पर प्रिंट की जाती है और पीवीसी आधार कार्ड को कोई भी व्यक्ति बनवा सकता है, इस प्लास्टिक के आधार कार्ड को बनाने के लिए 50 रुपए का शुल्क लिया जाता है, यह एक कार्ड की फीस होती है जो ऑनलाइन ही ली जाती है।

पीवीसी आधार कार्ड के फायदे

  • पीवीसी आधार कार्ड देखने में छोटा और मजबूत लगता है बिलकुल आपके ATM कार्ड की तरह।
  • पीवीसी आधार कार्ड नार्मल आधार के मुकाबले सुरक्षित है।
  • इस आधार कार्ड में QR Code और होलोग्राम दिया होता है जिसके जरिये तत्काल वेरिफिकेशन किया जा सकता है।

Aadhar PVC Card Images

पीवीसी आधार कार्ड कैसे बनाये (PVC Aadhaar Card Kaise Banaye)

पीवीसी आधार कार्ड के बहुत से लाभ है इसलिए हर व्यक्ति इसे लेना चाहता है, लेकिन उन्हें यह नहीं पता होता की इसे कैसे बनाया जाता है इसलिए हम यहां पीवीसी आधार कार्ड कैसे बनाये इसके बारे में step by step बतएंगे।

जरूरी सुचना: दोस्तों आपको बता दे की PVC Aadhaar Card को बनाने के लिए 50 रुपए का शुल्क लिया जाता है और यह फीस आपको ऑनलाइन देनी होती है।

निचे पीवीसी आधार कार्ड अप्लाई करने के आसान स्टेप्स साझा किये गए है:

  • Pvc Aadhar Card Online Order करने के लिए सबसे पहले आपको uidai.gov.in वेबसाइट पर जाना होगा।
  • इसके बाद आपको Get Aadhaar वाले सेक्शन में Order Aadhaar PVC Card ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • अब आपके सामने एक पेज खुल कर आएगा जिसमे आधार सेवा से जुड़े बहुत सारे विकल्प उपलब्ध होंगे, उसी पेज पर आपको आधार से Login करने का ऑप्शन दिखेगा आपको Login पहले कर लेना है।
  • Login करने के लिए आधार नंबर और कॅप्टचा दर्ज करके Send OTP बटन पर क्लिक करे, अब आपके आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर पर एक OTP जाएगा उसे यहां दर्ज करके Login पर क्लिक कर दे। अब आप इस वेबसाइट में Login हो जाते है।
  • Login करने के बाद आपको उस पेज पर दिख रहे विकल्पों में से Order PVC Aadhaar Card विकल्प पर क्लिक कर देना है।
  • अब आपके सामने उस व्यक्ति की आधार कार्ड की डिटेल्स खुल कर आयेंगी जिसके आधार से आपने Login किया है। प्लास्टिक आधार कार्ड ऑनलाइन बनाने के लिए आपको Next बटन पर क्लिक कर देना है।
  • अब आपके सामने Payment पेज खुल जायगा, आपको PVC Aadhaar Card की पेमेंट कर देनी है। पेमेंट करने के बाद आपका Pvc Aadhar Card Online Order हो जाता है और आपको SRN नंबर मिल जाता है।

दोस्तों इस तरिके के आप पीवीसी आधार कार्ड तभी आर्डर कर सकते है अगर आपका आधार मोबाइल से लिंक होता, यदि आपका आधार मोबाइल के लिंक नहीं है या आपके पास आधार रजिस्टर नंबर नहीं है तो आप दूसरे माध्यम से Pvc Aadhar Card Order कर सकते है।

रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के बिना पीवीसी आधार कार्ड कैसे अप्लाई करे ?

दोस्तों अगर आपके आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर आपके पास उपलब्ध नहीं है तो भी आप अपना Pvc Aadhar Card Online Order कर सकते है, हमने यहां आपको रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के बिना पीवीसी आधार कार्ड कैसे अप्लाई करे इसके बारे में विस्तार से बताया है।

निचे रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के बिना पीवीसी आधार कार्ड अप्लाई करने के आसान स्टेप्स साझा किये है:

  • बिना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के पीवीसी आधार ऑर्डर करने के लिए सबसे पहले आपको uidai.gov.in वेबसाइट पर जाना होगा।
  • इसके बाद Get Aadhaar वाले सेक्शन में Order Aadhaar PVC Card ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
  • अब आपके सामने एक फॉर्म खुल कर आएगा जिसमे आपको अपना आधार नंबर या एनरोलमेंट आईडी दर्ज करके कॅप्टच कोड भर “My mobile number is not registered” इस पर टिक करके और मोबाइल नंबर दर्ज करके Send OTP बटन पर क्लिक कर देना है।
  • अब आपके दर्ज किये हुए मोबाइल नंबर पर एक OTP जाएगा उसे यहां दर्ज करके और Terms & Conditions पर टिक करके Submit बटन पर क्लिक कर देना है।
  • अब आपको Pvc Aadhaar Card की पेमेंट करके अपना प्लास्टिक आधार कार्ड आर्डर कर देना है।
  • अब आपके पास SRN नंबर जाता है इससे आप अपने Pvc Aadhaar Card का Status चेक कर सकते है।

चलिए अब जानते है की पीवीसी आधार कार्ड का स्टेटस ऑनलाइन कैसे जांचें।

How To Check Pvc Aadhaar Card Status Online? (Pvc Aadhar Card Status Srn Number)

जब आप Online PVC Aadhaar Card Order करते है तो आपको SRN नंबर मिलता है जिसकी मदद से आप Pvc Aadhar Card Status चेक कर सकते है, यहां हम आपको बताएंगे की ऑनलाइन आधार पीवीसी कार्ड का स्टेटस कैसे चेक करे।

  • PVC Aadhar Card Status Check करने के लिए आपको सबसे पहले UIDAI की वेबसाइट पर जाना होगा।
  • इसके बाद Get Aadhaar वाले सेक्शन में Check Aadhaar PVC Card Status विकल्प पर क्लिक करना है।
  • अब आप myaadhaar.uidai.gov.in के पेज पर पहुंच जायेंगे, यहां आपको Check Aadhaar PVC Card Order Status ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • अब आपको SRN नंबर और कॅप्टचा कोड दर्ज करके Submit बटन पर क्लिक कर देना है।
  • इसके बाद आप अपने PVC आधार कार्ड का स्टेटस देख सकते है।

पीवीसी आधार कार्ड कितने दिनों में आता है ? (PVC Aadhar Card Kitne Din Mein Aata Hai)

Pvc Aadhar Card Online Order करने के बाद आपको एक Air Way Bill Number दिया जाता है उस AWB नंबर के जरिये आप Logistic Partner की वेबसाइट पर अपने पीवीसी आधार कार्ड को ट्रैक कर सकते है और जान सकते है की आपका प्लास्टिक आधार कार्ड कहा है और कितने दिन में आपके घर आएगा।

पीवीसी आधार कार्ड आने में लगभग 10 से 15 दिन का समय लगता है।

ये भी पढ़े:

निष्कर्ष

दोस्तों यहां Pvc Aadhar Card Online Order कैसे करे इसके बारे में बताया है और इसके साथ PVC Aadhar Card Status कैसे चेक करे इसके बारे में भी बताया है। हमे उम्मीद है की आपको इस लेख में बताई हुई सभी जानकारी सही लगी होगी, यदि आपको यह लेख पसंद आया तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर साझा करे और हमारी वेबसाइट के अन्य लेख भी पढ़े।

पीवीसी आधार कार्ड से जुड़े कुछ प्रश्न:

#1. क्या आर्डर किये हुए पीवीसी आधार कार्ड को ऑनलाइन ट्रैक कैसे करें?

हाँ, आर्डर किये हुए पीवीसी आधार कार्ड को ऑनलाइन ट्रैक कैसे करें, इसे ट्रैक करने के लिए आपको पहले अपने Aadhaar PVC Card Status जानना होगा फिर उसका AWB नंबर के जरिये ट्रैक करना होगा।

#2. आधार पीवीसी कार्ड ऑर्डर करने पर कितना खर्चा आता है?

आधार पीवीसी कार्ड ऑर्डर करने में सिर्फ 50 रुपए का खर्चा आता है

#3. प्लास्टिक आधार Pvc कार्ड ऑर्डर करने के लिए कौनसे दस्तावेज चाहिए?

प्लास्टिक आधार कार्ड ऑर्डर करने के लिए सिर्फ आपको आधार नंबर या एनरोलमेंट नंबर की जरूरत होती है।

#4. आधार पीवीसी कार्ड कितने दिन में डिलीवर हो जाता है?

आधार पीवीसी कार्ड लगभग 10 से 15 दिन में डिलीवर हो जाता है।

#5. क्या PVC आधार कार्ड फ्री में आर्डर किया जा सकता है?

नहीं, PVC आधार कार्ड फ्री में नहीं आर्डर किया, इसे आर्डर करने के लिए 50 रुपए का शुल्क लिया जाता है।

Leave a Comment