PSC Full Form in hindi – पीएससी क्या है, PSC Exam की तैयारी कैसे  करें ?

Full Form Of PSC | PSC Full Form | पीएससी फुल फॉर्म | Full Form Of PSC in Hindi | PSC Full Form in Hindi | PSC Ke Full Form Kya Hota Hai

PSC Full Form: अगर आप भी अभी पढ़ाई कर रहे हैं, और आगे चल करके सरकारी नौकरी की तैयारी करते हैं तो ऐसे में आपने भी PSC Exam के बारे मे जरूर सुने होंगे, क्योंकि सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों के बीच PSC, UPSC, SSC CGL, CHSL इत्यादि की परीक्षा में बहुत कॉमन होता है और ज्यादातर सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले अभ्यार्थी का सपना होता है की वह PSC Exam पास करें।

लेकिन उनमें से बहुत से ऐसे अभ्यर्थी भी हैं जिन्हें PSC Ka Full Form kya hota है, इसके बारे मे मालूम नहीं होता है तो ऐसे में अगर आपको भी पीएससी के फुल फॉर्म के बारे में कोई भी जानकारी नहीं है तो आप आज के इस लेख को ध्यान पूर्वक अंत तक पढ़ सकते हैं, और PSC exam kya hai, PSC Full Form, PSC Meaning in hindi इत्यादि के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। तो चलिए विस्तार पूर्वक एसएससी (PSC) के बारे में जानते है।

पीएससी फुल फॉर्म क्या होता है – PSC Full Form in Hindi

पीएससी का Full Form हिंदी भाषा मे “लोक सेवा आयोग” होता है जबकि अंग्रेजी भाषा मे PSC ka Full Form “Public Service Commission” होता है, और यह एक प्रकार का राज्य सरकार द्वारा नौकरशाही पदों मे सरकारी कर्मचारियों का चयन करने के लिए आयोजित की जाने वाली परीक्षा है।

PSC Stands For: Public Service Commission

P – Public
S – Service
C – Commission

पीएससी क्या है (PSC Kya Hai)

पीएससी एक प्रकार के सरकारी संस्था है जिसका पूरा नाम लोक सेवा आयोग है और यह सभी राज्यों में नौकरशाही पदों के लिए सरकारी कर्मचारियों के भर्ती के लिए परीक्षा आयोजित करने के लिए जाना जाता है। अगर उदाहरण के तौर पर बात करें तो JPSC, CGPSC, UPPSC इत्यादि है।

अगर आसान भाषा में पीएससी के बारे में बात करें तो जिस प्रकार यूपीएससी के माध्यम से आईएएस आईपीएस इत्यादि कर्मचारियों का चयन होता है ठीक उसी प्रकार स्टेट पीएससी के माध्यम से भी इन्हीं पदों के लिए सरकारी कर्मचारियों का चयन होता है।

PSC के अंतर्गत होने वाले परीक्षा

अगर किसी पीएससी यानि की कर्मचारी चयन आयोग के अंतर्गत होने वाले परीक्षाओं के बारे में बात करें तो इस पीएससी के अंतर्गत विभिन्न प्रकार के पदों के लिए कई प्रकार के परीक्षा आयोजित किये जाते हैं जिसके बारे मे जानकारी निचे दिया गया।

  • सिविल सर्विसेस परीक्षा
  • भारतीय वन सेवा परीक्षा (Indian Forest Service Examination)
  • भू-विज्ञान के लिए होने वाले परीक्षा 
  • विशेष वर्ग रेलवे प्रशिक्षु परीक्षा (Special class railway trainee exam)
  • मेडिकल सेवा परीक्षा (Combined Medical Services Examination)
  • इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा
  • सिविल सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा (Civil Services (Preliminary) Examination)
  • संयुक्त रक्षा सेवा परीक्षा (Combined Defense Services Examination)

PSC Eligibility Criteria

  • पीएससी परीक्षा (PSC Exam) में बैठने के लिए सबसे पहले आपका किसी भी मान्यता प्राप्त स्कूल से 12वीं कक्षा और मान्यता प्राप्त कॉलेज से किसी भी बिषय मे ग्रेजुएशन पास होना आवश्यक है।
  • उसके बाद अभ्यार्थी को जिस भी राज्य के psc exam देना है उसका मूल निवासी होना भी आवश्यक है।
  • और साथ मे psc परीक्षा में बैठने के लिए अभ्यार्थी का उम्र कम से कम 21 वर्ष और अधिक से अधिक 40 वर्ष से ज्यादा नहीं होना चाहिए।

FAQ?

तो चलिए अब पीएससी (PSC) से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण सवालों के जवाब के बारे में जानते हैं जिनके बारे में लोगों को जानना जरूरी है।

Q. पीएससी से क्या बन सकते हैं?

Ans: पीसीएस एग्जाम पास करके आप एसडीएम, डीएम, डीएसपी, SP, BDO, CO इत्यादि पदों के सरकारी नौकरी प्राप्त कर सकते हैं।

Q. पीएससी की परीक्षा कौन दे सकता है?

Ans: पीएससी की परीक्षा के लिए योग्यता कम से कम किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी और कॉलेज से किसी भी विषय में ग्रेजुएशन पास होना जरूरी है इसके साथ साथ आवेदन करता व्यक्ति की उम्र 21 वर्ष से कम और 35 वर्ष से ज्यादा नहीं होना चाहिए।

Q. PCS पास करने के बाद कौन सी नौकरी मिलती है?

Ans: पीसीएस परीक्षा पास होने के बाद अभ्यार्थी को विभिन्न उच्च पदों जैसे की एसडीएम (SDM), डीएसपी (DSP), एआरटीओ (ARTO), बीडीओ (BDO), जिला अल्पसंख्यक अधिकारी, जिला खाद्य विपणन अधिकारी, असिस्टेंट कमिश्नर व्यापार कर इत्यादि के लिए नियुक्त किया जाता है।

इसे भी पढ़े :

IPS कैसे बने, आईपीएस का Full Form क्या होता है?

DSP कैसे बने, डीएसपी का Full Form क्या होता है?

निष्कर्ष –

आज के हिंदी वर्ल्ड ब्लॉग के इस लेख में हम लोगों ने पीएससी क्या है, PSC Exam की तैयारी कैसे करें ? इत्यादि के बारे में जाना है तो ऐसे में हम उम्मीद कर सकते हैं कि इस लेख को पढ़ने के बाद आपको psc से संबंधित सभी प्रकार की जानकारी मिल गया होगा।

बाकी ऐसे हीं अंग्रेजी के अन्य शब्दों के फुल फॉर्म के बारे में पढ़ने और जानने के लिए hindiworld के फुल फॉर्म (Full Form) सेक्शन को एक बार जरूर चेक आउट करें। धन्यवाद

1 thought on “PSC Full Form in hindi – पीएससी क्या है, PSC Exam की तैयारी कैसे  करें ?”

Leave a Comment