PradhanMantri Shishu Vikas Yojana 2022 क्या है | क्या योजना Fake है – जानिए पूरी सच्चाई

प्रधानमंत्री शिशु विकास योजना 2022, अभी काफी ज्यादा सुर्खियों में चल रही है। आप तो जानते ही है कि भारत की अधिकतर जनसंख्या गरीब है, और इन परिवारों के बच्चों के पास अच्छे स्वास्थ्य और बेहतर शिक्षा के लिए सुविधाएं नही होती है।

भारत सरकार ऐसे बच्चों की सहायता के लिए अनेक योजनाएं भी चलाती हैं, लेकिन आजकल कुछ लोग Fake योजनाएं चला रहे है और गरीब लोगों से बेवजह पैसे वसूल रहे हैं। ऐसे गलत लोग गरीबों को ऑनलाइन, ऑफलाइन या सोशल मीडिया के द्वारा फसाते है।

हमारे लेख का टॉपिक “PradhanMantri Shishu Vikas Yojana (PMSVY)”है जिसे गरीब बच्चों की शिक्षा और स्वास्थ्य के लिए बनाया गया है। इस योजना के तहत बच्चों को स्वास्थ्य के लिए 2.5 लाख रूपयें और उच्च शिक्षा के लिए 5 लाख रूपयें दिए जाएंगे। लेकिन इस योजना की सच्चाई कुछ अलग ही है।

हम इस लेख में आपको सभी जानकारियां देंगे, जैसे ShishuVikasYojanaक्या है, PM ShishuVikasयोजना के लिए आवेदन कैसे करे, या ShishuVikasYojanaके लाभ क्या है इत्यादि।

प्रधानमंत्री शिशु विकास योजना 2022 क्या है (Shishu Vikas Yojana Hindi)

PM Shishu Vikas Yojana, जिसे 2019 में डॉ. बी.आर. अंबेडकर स्वयंसेवी समाज कल्याण और शैक्षिक सोसायटी के द्वारा शुरू किया गया था। इस योजना के तहत, केंद्र सरकार देश के गरीब बच्चों को उनकी उच्च शिक्षा और स्वास्थ्य के लिए वित्तीय सहयोग प्रदान करेगी।

इस शिशु विकास योजना के तहत गरीब असहाय बच्चों को उच्च शिक्षा के लिए 5 लाख रूपयें की सहयोग राशि और स्वास्थ्य के लिए 2.5 लाख रूपयें का बीमा प्रदान किया जाएगा। लेकिन हम आपको बता दे कि इस तरह की कोई भी योजना सरकार द्वारा नही चलाई गयी है।

प्रधानमंत्री शिशु विकास योजना को इस तरह पेश किया गया है कि कोई भी गरीब परिवार इस योजना में फंस सकता है। ऐसी फैक योजना से गलत लोग गरीब लोगों से आवेदन फॉर्म, डॉक्यूमेंट वैरिफिकेशन इत्यादि के बहाने पैसे वसूलते हैं।

PIB के आधिकारीक ट्विटर हैंडल ने एक ट्वीट से स्पष्ट कर दिया है कि केंद्र सरकार द्वारा PradhanMantri Shishu Vikas Yojana (PMSVY) नामक कोई भी योजना शुरू नही की गयी है। यह योजना पूरी तरह से Fake है, अत: इस योजना के लिए कोई भी आवेदन न करे और सावधान रहे।

चलिए हम आपको शिशु विकास योजना से संबंधित पूरी विस्तृत जानकारी देते हैं ताकि आपको पता चल सके कि यह योजना किस तरह से कामकरेगी। हालांकि यह योजना बिल्कुल Fake है, लेकिन इसे काफी होशियारी से बनाया गया है जिसे जानना आवश्यक है।

योजना का नामप्रधानमंत्री शिशु विकास योजना 2022
किसने व कब शुरू कीप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2019 में
लाभार्थीदेश के गरीब बच्चे
उद्देश्यगरीब बच्चों को उच्च शिक्षा और अच्छा स्वास्थ्य देना
आधिकारीक वेबसाइटwww.pmsvy-cloud.in
पंजीकरण वर्ष2022
द्वारा प्रमाणितकेंद्र सरकार
योजना स्टेट्सअभी लागू नही

PM Shishu Vikas Yojana 2022 के लाभ (Beneficiary)

प्रधानमंत्री शिशु विकास योजना से उम्मीदवारों को मिलने वाले लाभ निम्नलिखित प्रकार से थें-

  1. पीएम शिशु विकास योजना से देश के उन गरीब परिवारों के बच्चों को लाभ मिलता जो पढ़ना चाहते हैं।
  2. योजना के तहत शिशु विकास केंद्र द्वारा शिशुओं को पोस्टिक आहार प्रदान किया जाता।
  3. गरीब बच्चों को समय-समय पर टीका दिया जाता जिससे बच्चा किसी रोग से ग्रसित न हो।
  4. शिशु विकास योजना के तहत गरीब बच्चों को स्वास्थ्य के लिए 2.5 लाख रूपयें तक का जीवन बीमा कराया जाता।
  5. इस योजना के तहत गरीब बच्चों को उच्च शिक्षा के लिए 5 लाख रूपयें दिए जाते।
  6. इस योजना में लड़कियों को शिक्षा के लिए कक्षा 6 में प्रवेश के बाद 3000 रूपयें दिए जाते।
  7. लड़की के कक्षा 8 में प्रवेश के बाद 5000 रूपयें दिए जाते।
  8. लड़की के कक्षा 10वीं में प्रवेश के बाद 7000 रूपयें की राशि दी जाती।
  9. लड़की के कक्षा 12वीं में प्रवेश के बाद 8000 रूपयें की राशि दी जाती।
  10. अगर लड़की या लड़के की उम्र 21 वर्ष होती है, और वह कोई व्यवसाय खोलना चाहती है या चाहता है तो उसे सरकार 2 लाख रूपयें धनराशि भी देती।

लेकिन ध्यान दे कि यह योजना Fake है इसलिए यह लाभ अब किसी को भी नही मिलेंगे। हमने यह सिर्फ आपको जानकारी देने के लिए बताया हैं।

प्रधानमंत्री शिशु विकास योजना के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट (Documents)

PM Shishu Vikas Yojanaका लाभ लेने के लिए उम्मीदवारों को कुछ आवश्यक डॉक्यूमेंट देने भीजरूरी होते थे। इस योजना के आवेदन के लिए निम्नलिखित डॉक्यूमेंट की मांग की जाती थी-

  1. आधार कार्ड
  2. राशन कार्ड
  3. पहचान पत्र
  4. सक्रीय मोबाइल नंबर
  5. आय प्रमाण पत्र
  6. बच्चे का पासपोर्ट साइज़ फोटो
  7. बैंक पासबुक के खाता नंबर
  8. सभी स्कूल के छात्र/छात्रा इस योजना के लिए आवेदन कर सकते है
  9. आवेदन करने वाले परिवार की वार्षिक आय 5 लाख रूपयें से कम होनी चाहिए

PM ShishuVikas scheme 2022 के उद्देश्य

इस योजना के निम्नलिखित उद्देश्य बताए गये हैं-

  1. देश का हर गरीब बच्चा इस योजना के तहत उच्च शिक्षा प्राप्त कर सकता है।
  2. इस योजना के चलते कोई भी बच्चा कुपोषण का शिकार नही होगा।
  3. लड़कियों की शिक्षा पर अधिक जोर दिया जाएगा।
  4. बालिकाओं को आत्मनिर्भर बनाया जाएगा।
  5. खुद का व्यवसाय शुरू करने वाले को सरकार 2 लाख रूपयें आर्थिक सहायता देगी।
  6. यह योजना लड़का-लड़की के भेद-भाव को खत्म करेगी।

प्रधानमंत्री शिशु विकास योजना को वास्तविक रूप में लीगल पेश करने के लिए योजना को उपरोक्त उद्देश्य के साथ पेश किया जाता था।

इन उद्देश्य के कारण कोई भी व्यक्ति धोखा खा सकता है और योजना में पैसे लगा सकता है। अत: इस तरह के वादे वाली योजना को ध्यान से समझने की कोशिश करे और सावधान रहें।

शिशु विकास योजना और प्रधानमंत्री शिशु विकास योजना में अंतर

आपने इंटरनेट पर शिशु विकास योजना और प्रधानमंत्री शिशु विकास योजना दोनों के बारे सुना ही होगा। अब सवाल खड़ा होता है कि क्या यह दोनों योजना एक ही है या अलग-अलग है?

एक बात तो स्पष्ट है कि PradhanMantriShishuVikasYojana (PMSVY)पूरी तरह से Fake योजना है। अगर कोई आपको PM Shishu Vikas Yojana Online Apply करने के लिए कहे तो ऐसी योजना से सावधान रहे।

लेकिन अगर बात केवल शिशु विकास योजना की करे तो Ghaziaba, Uttar Pradeshमें एक छोटे पैमाने पर कन्याओं एवं बच्चों की सहायता के लिए एक प्राइवेट संस्थान द्वारा यह योजना चलाई जाती है। अत: यह योजना PM योजना से अलग है, और रियल है।

PM ShishuVikasYojana Online Apply की प्रक्रिया

इस Fake शिशु विकास योजना में आवेदन के लिए कुछ Fake Websites भी चलाई गयी है। इंटरनेट पर Shishu Vikas Yojana Registration के लिए एक ऑफिशियल वेबसाइट बतायी जा रही है जो बिल्कुल भी सरकारी वेबसाइट नही है।

Shishu Vikas Yojana official website: www.pmsvy-cloud.in

शिशु विकास योजना के लिए “pmsvy-cloud.in” एक Fake ऑफिशियल वेबसाइट बनायी गयी। इस वेबसाइट पर कई लोगों के आवेदन किए गये और उन लोगों के पैसे भी लुटे गए। इसके बाद यह वेबसाइट भी बंद कर दी गयी।

इसलिए सभी वेबसाइट सरकारी हो यह बिल्कुल भी जरूरी नही है। क्योंकि वर्तमान समय में वेबसाइट बहुत आसानी से बनायी जा सकती है। अत: प्रधानमंत्री शिशु विकास योजना के साथ-साथ Fake Websites से भी सावधान रहे।

नोट: लगभग सभी सरकारी वेबसाइट के डोमेन नेम में आखिरी एक्सटेंशन .gov.in होता है, और वह वेबसाइट लगभग सही होती है। अत: वेबसाइट को पूरी तरह अवश्य जांचे।

FAQs (PM ShishuVikasYojana)

चलिए अब हम आपको PradhanMantri Shishu Vikas Yojana से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण सवालों के जवाब देते हैं।

Q1. प्रधानमंत्री शिशु विकास योजना की आधिकारीक वेबसाइट कौनसी हैं?

उत्तर: पीएम शिशु विकास योजना के लिए “www.pmsvy-cloud.in” को आधिकारीक वेबसाइट के रूप में पेश किया गया है। आप इस वेबसाइट पर विजिट कर सकते है, लेकिन यह वेबसाइट भी योजना की तरह बिल्कुल Fake है।

Q2. यह योजना किसके लिए शुरू की गयी है?

उत्तर: यह योजना केंद्र सरकार द्वारा देश के सभी गरीब बच्चों के लिए शुरू की गयी है, जिसमें सभी बच्चों को उच्च शिक्षा और स्वास्थ्य बीमा दिया जाएगा। लेकिन यह योजना बिल्कुल असत्य है।

Q3. शिशु विकास योजना में बच्चों को कितने रूपयें का जीवन बीमा दिया जाएगा?

उत्तर: इस योजना के तहत बच्चों को स्वास्थ्य के लिए 2.5 लाख रूपयें का जीवन बीमा दिया जाएगा। हालांकि योजना Fake होने के कारण यह वादा भी Fake ही है।

Q4. PradhanMantri Shishu Vikas Yojana 2022 का उद्देश्य क्या है?

उत्तर: इस योजना का उद्देश्य है कि इस योजना के तहत गरीब परिवार के 3 से 5 वर्ष के बच्चों को शिक्षा देना और उन्हे पोषित आहार देना।

Q5. क्या प्रधानमंत्री शिशु विकास योजना Fake है?

उत्तर: हां, PM Shishu Vikas yojana बिल्कुल Fake योजना है, क्योंकि केंद्र सरकार ने अभी तक ऐसी एक भी योजना लॉंच नही की है। इसके अलावा PIB द्वारा फैक्ट चेक के ट्वीट में स्पष्ट बता दिया गया है कि यह योजना बिल्कुल Fake है।

इसे भी पढ़े :

प्रधानमंत्री कुसुम योजना पंजीकरण कैसे करें ?

प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना

Conclusion –

इस लेख में हमने आपको PradhanMantri Shishu Vikas Yojana (PMSVY), से संबंधित पूरी विस्तृत जानकारी दी हैं। देखने में यह योजना काफी असली लगती है लेकिन यह योजना सरकार द्वारा लॉंच नही की गयी है।

शिशु विकास योजना एक Fake योजना है जिसे केवल कुछ लोगों ने पैसे कमाने के उद्देश्य से बनाया है। देखने में तो यह योजना बिल्कुल असली लगती है, लेकिन PIB द्वारा फैक्ट चेक के ट्वीट में स्पष्ट कर दिया गया है कि यह योजना बिल्कुल Fake है। अत: आप भी ऐसी योजना से सावधान रहे और योजना में पैसे बिल्कुल भी न लगाए।

Leave a Comment