PGDM Full Form in hindi | पीजीडीएम क्या है, और PGDM Course कैसे करें।

Full Form Of PGDM | PGDM Full Form | पीजीडीएम फुल फॉर्म | Full Form Of PGDM in Hindi | PGDM Full Form in Hindi | PGDM Ke Full Form Kya Hota Hai | PGDM Kya Hai | पीजीडीएम क्या है | Top PGDM Colleges in India

PGDM Full Form: अगर आपने भी अपना ग्रेजुएशन पूरी कर लिए हैं और आगे पोस्ट ग्रेजुएशन मैनेजमेंट कोर्स में करना चाहते हैं तो ऐसे में आपने पीजीडीएम कोर्स का नाम जरूर सुना होगा क्योंकि यह एमबीए के बाद मैनेजमेंट कोर्स में सबसे प्रसिद्ध कोर्स में से एक है।

लेकिन क्या आपने कभी भी PGDM ke Full Form क्या होता है इसके बारे में जानने की कोशिश किए हैं और आपको क्या पीजीडीएम के फुल फॉर्म के बारे में पता है अगर नहीं तो आज के इस लेख को ध्यानपूर्वक अंत तक पढ़ सकते हैं और पीजीडीएम के फुल फॉर्म से लेकर पीजीडीएम कोर्स करने की विधि तक के बारे में संपूर्ण जानकारी विस्तार पूर्वक प्राप्त कर सकते हैं तो चलीए विस्तार से पीजीडीएम कोर्स (PGDM Course) के बारे में जानते हैं।

पीजीडीएम के फुल फॉर्म क्या होता है – PGDM Full Form in Hindi

PGDM का फुल फॉर्म अंग्रेजी भाषा में “Post Graduate Diploma in Management” होता है जबकि हिंदी भाषा मे पीजीडीएम का फुल फॉर्म “पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन मैनेजमेंट” होता है। और यह एक दो वर्षीय पोस्ट ग्रेजुएशन डिप्लोमा कोर्स है।

PGDM Full Form: Post Graduate Diploma in Management

P – Post
G – Graduate
D – Diploma
M – Management

पीजीडीएम क्या होता है – PGDM Full Form in Hindi

अगर आपको भी पीजीडीएम क्या है इसके बारे में कोई भी जानकारी नहीं है तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह एक पोस्ट ग्रेजुएशन डिप्लोमा कोर्स है जिसे हम लोग पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन मैनेजमेंट के नाम से जानते हैं। और यह दो वर्षीय पाठ्यक्रम है।
तो अगर आप भी प्रबंधन विषय में पोस्ट ग्रेजुएशन करने के लिए सोच रहे हैं तो ऐसे में पीजीडीएम कोर्स आपके लिए एक बेहतर विकल्प हो सकता है एवं जिसके बाद आगे करियर में कई जॉब के विकल्प खुल जाते हैं।

अगर आसान भाषा में पीजीडीएम कोर्स के बारे में बात करें तो अगर आपके पास एमबीए डिग्री लेने के लिए पैसा नहीं है तो ऐसे में आप पीजीडीएम डिग्री से पोस्ट ग्रेजुएशन कर सकते हैं। और पीजीडीएम की पाठ्यक्रम संरचना और विषय लगभग एमबीए (मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन) पाठ्यक्रम के समान हैं। 

पीजीडीएम (PGDM) से जुडी कुछ महत्वपूर्ण जानकारी

Courseपीजीडीएम (PGDM)
PGDM Full FormPost Graduate Diploma in Management
PGDM Full Form in hindiपोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन मैनेजमेंट
PGDM Course Fees₹100000 से लेकर ₹1200000
PGDM Course Duration2 Years
PGDM Eligibilityग्रेजुएशन
PGDM Entrance ExamsCAT
MAT
GMAT 
CMAT
XAT 
NMAT 
ATMA
PGDM Top CollegesIIM Kolkata, NMIMS, SPJIMR etc.

पीजीडीएम के लिए पात्रता मानदंड

तो चलिए अब पीजीडीएम कोर्स करने के लिए शिक्षण संस्थाओं द्वारा तय किए गए पात्रता मापदंडों के बारे में जान लेते हैं।

PGDM Course Eligibility Criteria

  • पीजीडीएम कोर्स करने के लिए सबसे पहले आपको मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थान से दसवीं और बारहवीं कक्षा पास होना अनिवार्य होगा।
  • उसके बाद पीजीडीएम Course को करने के लिए आवेदक छात्र छात्राओं के एक मान्यता प्राप्त कॉलेज या विश्वविद्यालय से सबसे पहले स्नातक पास होना अनिवार्य है।
  • इसके अलावा आवेदन कर्ता का ग्रेजुएशन में कम से कम 50 प्रतिशत marks होना भी अनिवार्य है उसके बाद ही पीजीडीएम कोर्स के लिए उसका किसी भी शिक्षण संस्थान में दाखिला हो पाएगा।

पीजीडीएम पाठ्यक्रम में विषयों की सूची

तो चलिए अब पीजीडीएम पाठ्यक्रम (PGDM course) के बारे मे जान लेते हैं जिसको पीजीडीएम पाठ्यक्रम में विषय के तौर पर पढ़ाया जाता है।

  • PGDM in Marketing
  • Finance
  • PGDM in Human resources
  • PGDM in Information Technology
  • PGDM in Operations management
  • Accounting
  • Supply Chain Management,

Top 10 Institutes offering PGDM courses in India

तो चलिए अब भारत के टॉप 10 शिक्षण संस्थाओं के बारे में जान लेते हैं जहां से आप पीजीडीएम कोर्स (PGDM courses) को पूरी कर सकते हैं।

S.NInstitutes Name
1.Management Development Institute, Gurgaon
2.Xavier’s Labour Relation Institute, Jamshedpur
3.Indian Institute of Management, Kolkata
4.Faculty of Management Studies, New Delhi
5.SP Jain Institute of Management and Research, Mumbai
6.International Management Institute, New Delhi
7.Narsee Monjee Institute of Management Studies, Mumbai.
8.Indian Institute of Foreign Trade, Delhi
9.Indian Institute of Management, Bangalore

एमबीए और पीजीडीएम में क्या अंतर है?

तो चलिए अब एमबीए और पीजीडीएम डिग्री के बीच प्रमुख अंतर क्या होते हैं इसके बारे में जान लेते हैं।

Difference Between MBA and PGDM

  • यहाँ सबसे जरूरी यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि एमबीए और पीजीडीएम दोनों ही पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स है लेकिन दोनों के विषयों और डिग्री में काफी कुछ अंतर है।
  • सबसे पहले पीजीडीएम एक डिप्लोमा कोर्स है, जबकि एमबीए एक प्रकार की डिग्री कोर्स है।
  • इसके अलावा एमबीए पीजीडीएम के बीच दूसरी सबसे बड़ी अंतर यह है कि एमबीए कोर्स यूनिवर्सिटी के द्वारा कराया जाता है जबकि पीजीडीएम कोर्स एक ऑटोनॉमस बॉडी के द्वारा कराया जाता है।
  • वहीं तीसरी सबसे बड़ी अंतर यह है कि आपको एमबीए कोर्स में मैनेजमेंट के बारे में थ्योरी में पढ़ाया जाता है जबकि पीजीडीएम कोर्स में आपको मैनेजमेंट सिस्टम प्रैक्टिकल करके बताया जाता है।

FAQs?

तो चलिए पीजीडीएम कोर्स से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण सवालों के जवाब के बारे में जान लेते हैं जिसके बारे में पीजीडीएम कोर्स करने वाले छात्रों को अक्सर जानने की इच्छा होता है।

Q. क्या पीजीडीएम कोर्स अच्छा है?

Ans: अगर आप पीजीडीएम कोर्स को एक अच्छे और प्रसिद्ध शिक्षण संस्थान से पूरी करते हैं तो यह आपके करियर के लिए एक अच्छा बेहतर विकल्प हो सकता है। क्योंकि पीजीडीएम कोर्स मे आपको ग्रूमिंग प्रोग्राम, मेंटरशिप और इंडस्ट्री एक्सपोजर इत्यादि के बारे मे बेहतर शिक्षा दी जाती है, और अच्छे Institutes से पीजीडीएम कोर्स करने पर आपको प्लेसमेंट की भी सुविधा दी जाती है।

Q. पीजीडीएम कितने साल का होता है?

Ans: क्योंकि यह पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स है इसलिए इसके कोर्स ड्यूरेशन 2 वर्षों का है यानी कि पीजीडीएम कोर्स 2 सालों का होता है।

Q. पीजीडीएम की फीस कितनी है?

Ans: वही अगर पीजीडीएम कोर्स करने की फीस के बारे में बात करें तो अगर आप एक अच्छे शिक्षण संस्थान से पीजीडीएम कोर्स करते हैं तो वहां आपको ₹2000000 तक पैसे खर्च करने पड़ सकते हैं जबकि साधारणत: पीजीडीएम कोर्स करने के लिए ₹100000 से लेकर ₹2000000 तक के बीच में खर्च आता है।

इसे भी पढ़े:

एमबीए (MBA) क्या है, और MBA Course कैसे करें।

एम्स (AIIMS) क्या है, और एम्स के फुल फॉर्म क्या होता है।

निष्कर्ष –

आज के हिंदीवर्ल्ड के इस लेख मे हम लोगो ने पीजीडीएम कोर्स के फुल फॉर्म और पीजीडीएम कोर्स करने की विधि इत्यादि के बारे में जाना है। तो ऐसे में हम उम्मीद कर सकते हैं कि इस लेख को पढ़ने के बाद आपको पीजीडीएम से संबंधित सभी प्रकार की जानकारी मिल गया होगा।

बाकी ऐसे हीं शिक्षा से जुड़े अन्य शब्दों के फुल फॉर्म के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए hindiworld ब्लॉग के full form वाले सेक्शन को एक बार जरूर विजिट करें। धन्यवाद

Leave a Comment