छत्तीसगढ़ पौनी पसारी योजना 2022 | Pauni Pasari Yojana Online Registration, Application Form

CG Pauni Pasari Yojana| Pauni Pasari Yojana CG 2022 | Pauni Pasari Yojana Chhattisgarh Form | Pauni Pasari Yojana 2022 in Hindi | पौनी पसारी योजना छत्तीसगढ़ ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

भारत देश के विभिन्न राज्यो की सरकार अपनें राज्य में बेरोजगारी की दर को कम करनें के लिए लगातार कार्यरत है। इसके लिए विभिन्न राज्यो की सरकार अपनें राज्यो में कई योजनाओ का संचालन करती है।इसी प्रकार छत्तीसगढ़ की सरकार द्वारा भी कई सारी योजना का संचालन किया जा रहा है। जिसमें से पौनी पसारी योजना 2022 छत्तीसगढ़ में से एक है।

छत्तीसगढ़ में पारंपरिक व्यवसाय को बढ़ावा और रोजगार के अवसर प्रदान करनें के लिए छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल जी द्वारा एक बार फिर से पौनी पसारी योजना की शुरूआत की गई है।

5 दिसंबर 2020 को एक विडियो कॉन्फ्रेंस में Pauni Pasari Yojana Chhattisgarh की घोषणा हुई। जिसके तहत प्रदेश के 12,000 से अधिक बेरोजगार नागरिको को रोजगार के साधन उपलब्ध करा रही है। इस योजना के तहत प्रदेश की कुशल महिलाओ को भी रोजगार के अवसर प्रदान किए जाएंगे।

पौनी पसारी योजना छत्तीसगढ़ क्या है, उद्देश्य, लाभ, विशेषता, पात्रता, आवेदन करनें का तरीका के बारें में तथा इस योजना का लाभ किन राज्यो के लोगो को मिलेगा आदि के बारें में जाननें के लिए इस लेख को पूरा अंत तक पढ़े।

पौनी पसारी योजना 2022 छत्तीसगढ़ क्या है

छत्तीसगढ़ में पारंपरिक व्यवसाय को बढावा देने तथा रोजगार के अवसर प्रदान करनें के लिए सरकार द्वारा पौनी पसारी योजना की शुरूआत की गई है। जिसके अंतर्गत 168 शहरी निकायो को शामिल किया गया है।

इस योजना के सफल रुप से क्रियान्वयन हेतु सरकार द्वारा तीन वर्ष के 73 करोङ रुपये का बजट बनाया गया है।

इस योजना को शुरू करनें का मुख्य उद्देश्य पारम्परिक व्यवसाय को बढ़ावा देना है। जिससें आपके पास रोजगार के साधन बने रहते है लेकिनसाथ में अन्य लोगो को भी रोजगार मिलता है।

इस योजना के माध्यम से प्रदेश के बेरोजगार युवाओ को बाजार में स्थान बना कर अपना स्वंय का व्यवसाय शुरू करनें के अवसर प्रदान किये जाएगें।

योजना के अंतर्गत प्रदेश के सभी निवेशको को सरकार द्वारा आर्थिक मदद तथा किराये पर अस्थायी दुकानें दी जाएगी। इसके अलावा योजना में 168 शहरी निकायो के बेरोजगार वर्ग को आय के साधन प्रदान किये जाएंगे।

योजना में हाथ से कार्य करनें वाले कुम्हार, लोहार, बंसोङ आदि को भी जोङा गया है। इसके अलावा योजना में योग्य व कुशल महिलाओ को भी शामिल किया गया है।

राज्य सरकार द्वारा इस योजना में 50 प्रतिशत महिलाएं व 50 प्रतिशत पुरूष आरक्षित किए गए है। इस योजना में दोनो समान रुप से आवेदन के पात्र रहेंगे।

इस योजना का लाभ प्राप्त करनें के लिए लोगो को ऑनलाइन आवेदन करना होगा तथा इसके लिए आपको कुछ निर्धारित योग्याताओ, दस्तावेजो को पूरा करना होगा। जिनके बारें में हम “छत्तीसगढ़ पौनी पसारी योजना 2022” के अंदर जानेंगे।


Pauni Pasari Yojana Chhattisgarh Overview

क्र.स.महत्वपूर्ण बिंदुजानकारी
1.नामपौनी पसारी योजना 2022 छत्तीसगरढ़
2.विभागश्रम रोजगार मंत्रालय
3.लाभार्थी राज्यछत्तीसगढ़
4.किसके द्वारा शुरू हुईछत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी द्वारा
5.लाभार्थीराज्य के सभी बेरोजगार नागरिक
6.लाभप्रदेश के 12,000 से अधिक नागरिको रोजगार प्रदान करना
7.उद्देश्यबेरोजगारी की दर को कम करना
8.वर्ष2022
9.आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
10.अधिकारिक वेबसाइटअभी जानकारी नही की गई है।

पौनी पसारी योजना 2022 उद्देश्य

आज के समय में मशीनों का विकास तेजी से हो रहा है। उससे काम करनें की गति बढ़ रही है तथा लोगो को सुविधा मिल रही है। लेकिन इसके साथ ही बेरोजगारी भी बढ़ी है।

मशीनो के आ जानें से हाथ से काम करनें वाले लोगो को काम करनें का अवसर नही मिल पाता है। नयी तकनीकी के आ जानें से आज कई सारे परिवारो की आय भी कम हो गयी है।

इन्ही बातो को ध्यान में रखते हुए छत्तीसगढ़ की सरकार द्वारा पौनी पसारी योजना 2022 शुरू की गई। जिसका उद्देश्य है-

  • इस योजना का मुख्य उद्देश्य परंपरागत व्यवसायो व उद्योगो को बढ़ावा देना है तथा बेरोजगारी की दर को कम करना है।
  • इस योजना के माध्यम से हाथ से कार्य करनें वाले लोगो को आर्थिक मदद देना है। जिससे उन्हे अपना व्यवसाय शुरू करने में मदद मिलेगी।
  • इस योजना के तहत हस्तशिल्पकारो को रोजगार प्राप्त करने तथा अपना हुनर निखारने के अवसर प्राप्त होगें।

पौनी पसारी योजना 2022 की विशेषताएं और लाभ

  • पौनी पसारी योजना छत्तीसगढ़ के अंदर प्रदेश के 12 हजार से अधिक बेरोजगार नागरिको को रोजगार के अवसर दिए जाएंगे।
  • जो कुशल कर्मिक अपना स्वंय का व्यवसाय शुरू करना चाहते है उन्हे इस योजना के तहत आर्थिक मदद दी जाएगी।
  • पौनी पसारी योजना में 50% महिलाएं और 50% पुरूष आरक्षित किए गए है। इस योजना में दोनो समान रुप से आवेदन के लिए पात्र होगें।
  • योजना को सफल बनाने के लिए सरकार द्वारा तीन वर्षो के लिए 73 करोङ का रुपये बजट तैयार किया गया है।
  • इस योजना में पारंपरिक व्यवसाय को शुरू करनें के लिए सरकार द्वारा लोगो को वित्तीय राशि दी जाएगी।
  • इस योजना के अंदर 168 शहरी निकायो को शामिल किया गया है। जिनमें 20 लाख रुपये की लागत से 255 बाजारो का निर्माण किया जाएगा।
  • प्लिंथ और शेड संबंधित रोजगार शुरू करने वालो को सरकार द्वारा अस्थायी रुप से किराए की सुविधा दी जाएगी तथा साथ में व्यवसाय को शुरू करनें के लिए सहूलियत भी प्रदान की जाएगी।

छत्तीसगढ़ पौनी पसारी योजना 2022 के लाभार्थी

Pauni Pasari Yojana Chhattisgarh का लाभ प्रदेश के सभी बेरोजगार नागरिको को प्रदान किया जाएगा। इनके अलावा निम्नलिखित पारंपरिक व्यवसाय को शुरू करनें वाले लोग भी इस योजना का लाभ ले सकते है।

क्रं.सं.व्यवसाय का नामक्रं.सं.व्यवसाय का नाम
1मिट्टी के बर्तन बनानें वाले- कुम्हार10सिलाई करने वाले- दर्जी
2धुलाई करनें वाले11विनिर्माण मैट
3लकङी का काम करने वाला12जौहरी
4जूता बनानें वाले- मोची13सौदर्य सामग्री बनाने वाले
5पशुओं को चराने वाले14फूल का व्यवसाय
6सब्जी उगाने वाले15पूजा की सामग्री बनानें वाला
7कंबल बनानें वाले16बाल काटने वाले- नाई
8मूर्तियां बनानें वाला17बांस की टोकरी बनाने वाले
9कपङे बुनने वाले  

Pauni Pasari Yojana Chhattisgarh के लिए पात्रता

  • आवेदक छत्तीसगढ़ का निवासी होना चाहिए।
  • इस योजना में आवेदन करनें के लिए केवल बेरोजगार युवा व महिलाएं ही पात्र है।
  • योजना का लाभ उन्हे मिलेगा जो स्वंय का छोटा-मोटा व्यवसाय शुरू करना चाहते है।
  • आवेदक के परिवार के किसी भी सदस्य की सरकारी नौकरी नही होनी चाहिए।

पौनी पसारी योजना छत्तीसगढ़ के लिए जरुरी दस्तावेज

छत्तीसगढ़ पौनी पसारी योजना में आवेदन करने के लिए आवेदन कर्ता के पास निम्न दस्तावेजो का होना जरुरी है। अन्यथा वह इस योजना के लिए आवेदन नही कर सकता है।

  • आवेदक का आधार कार्ड
  • राशन कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • अपना पासपोर्ट साइज फोटो
  • अपना मोबाइल नंबर

Pauni Pasari Yojana Online Registration Process

यदि आप पौनी Pauni Pasari Yojana Chhattisgarhके लिए निर्धारित सभी योग्यताओ को पूरा करते है तो आप इस योजना का लाभ ले सकते है।

किंतु हम आपको बता दें कि अभी तक सरकार द्वारा सिर्फ इस योजना को शुरूआत करनें की घोषणा की गई है। इसलिए अभी तक Pauni Pasari Yojana Online Registrationतथा योजना की अधिकारिक वेबसाइट से संबधित कोई जानकारी जारी नही की गई है।

लेकिन उम्मीद है कि जल्द ही सरकार द्वारा योजना के लिए आवेदन प्रक्रिया व अधिकारिक वेबसाइट से संबधित जानकारी सांझा की जाएंगे। जैसे ही छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा इस योजना के लिए आवेदन व अधिकारिक वेबसाइट से संबधित कोई जानकारी आती है तो हम सबसे पहले इस पोस्ट के माध्यम से आप तक पहुंचाएगें।

Pauni Pasari Yojana 2022 Important Links

Pauni Pasari Yojana FAQ ?

इन योजनओं को भी जानें –

CG Shakti Swarupa Yojana 2022

Mukhyamantri Mitan Yojana 2022

निष्कर्ष

हालांकि अभी तक यह PauniPasariYojana CG 2022 जारी नही की गई हैलेकिन यह बेरोजगारी की दर को कम करनें के लिए उठाया गया एक महत्वपूर्ण कदम है। इस योजना के सफल क्रियान्वयन से प्रदेश के 12 हजार से अधिक नागरिको को रोजगार प्रदान होगा।

तो आज हमनें इस लेख “छत्तीसगढ़ पौनी पसारी योजना 2022” में पौनी पसारी योजना क्या है, उद्देश्य, लाभ, विशेषताएं और ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के बारें में विस्तार से जाना। हालांकि अभी इस योजना को शुरू नही किया गया है लेकिन जब कभी भी इस योजना से संबधित कोई जानकारी आती है तो हम सबसे पहले इस पोस्ट के माध्यम से आप तक पहुंचाएंगे।

अगर आपको इस PauniPasariYojana2022 in Hindi से संबंधित कोई प्रश्न है तो आप हमें कमेंट बॉक्स के माध्यम से पूछं सकते है।

Leave a Comment