OBC Full Form in hindi | ओबीसी कैटेगरी में कौन-कौन सी जातियां आती हैं?

OBC Full Form: जैसा कि आप सभी जानते हैं कि भारतवर्ष में कई प्रकार की जातियां हैं जिन्हें चार कैटेगरी में मुख्यतः बांटा गया है, और उन्हीं में से एक कैटेगरी ओबीसी कैटेगरी भी है जिसके बारे में आज के इस लेख मे हम बताने वाले है, और हम आपको ओबीसी के फुल फॉर्म से ले करके इसके अंदर कौन कौनसी जाति आती है इन्हें सरकार द्वारा कितना आरक्षण आदि दिया गया है इन सभी चीजों के बारे में बताने वाले हैं।

तो ऐसे में अगर आपको भी ओबीसी के बारे में कोई भी जानकारी नहीं है और आप इसके बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो आज के इस लेख को ध्यान पूर्वक अंत तक पढ़ सकते हैं और OBC Kya hai, OBC meaning in hindi और OBC Full Form इत्यादि के बारे मे विस्तार पूर्वक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं तो चलिए विस्तार से ओबीसी के बारे में जानते हैं।

ओबीसी के फुल फॉर्म क्या होता है – OBC Full Form in hindi

ओबीसी के फुल फॉर्म हिंदी भाषा मे “अन्य पिछड़ा वर्ग” होता है जबकि अंग्रेजी भाषा मे OBC ka full form “Other Backword Class” होता है। और OBC एक प्रकार के जातियों के कैटेगरी (catogary) हैं जिसे other backword class भी कहा जाता हैं, और इसके अंदर बहुत सी जातियाँ आती है।

OBC Full Form: Other Backword Class

O – Other
B – Backword
C- Class

ओबीसी क्या है (OBC Kya Hai)

ओबीसी एक प्रकार के जातियों के वर्ग या कैटेगरी को कहा जाता है जिससे हिंदी में अन्य पिछड़ा वर्ग के नाम से जाना जाता है, और इस वर्ग में उन जातियों को शामिल किया गया है जो सामान्य वर्ग और SC/ST या अनुसूचित जाति जनजाति से ताल्लुक नहीं रखते हैं यानि की इन दोनों वर्गों के बीच में आने वाली सभी जातियों को ओबीसी कैटेगरी में रखा जाता है। और ओबीसी के अंदर भी 2 वर्ग आते हैं जिसमें BC 1 और BC 2 आते है।

ओबीसी में कौन कौन सी जाति के लोग आते हैं?

अगर आपको भी ओबीसी के अंदर कौन-कौन सी जातियां आते हैं इसके बारे में कोई भी जानकारी नहीं है तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इसके अंदर यादव, गडरिया, गुर्जर, बनिया, लोहार, ठाकुर, चौधरी इत्यादि के अलावा भी कई जातियाँ आते हैं जिसके बारे मे जानकारी निचे दिया गया है।

  • अहीर (यादव)
  • जांगिड़, खाती
  • बंजारा, लबाना, बलादिआ
  • चरण
  • डकौत, रंगासामी (अडभोपा), देशांतरी
  • दरोगा, दरोगा-राजोट
  • धाकड़
  • गडरिए (गडरी), घोषी
  • घांची
  • गुज्जर, गुर्जर
  • पटवा (फदल)
  • रावत
  • सतिया-सिंधी
  • तमोली (तम्बोली)
  • ठठेरा, भरावा, कंसारा
  • मोची
  • चूनगर
  • जनवा, सिरवी.
  • जुलाहा (हिन्दू & मुस्लिम)
  • कलाल (टक)
  • कंडेरा, पिंजरा, मंसूरी
  • किरार (किराड़)
  • लखेरा (लखारा), मनिहार
  • लोहार, पांचाल
  • माली सैनी, बागवान
  • मिरासी, धड़ी
  • नाइ, बैद नाइ, साइन
  • बरी
  • कसाई
  • राइ-सिख
  • सिंधी मुसलमान
  • दमामी, नगारची

ओबीसी वर्ग से जुड़े कुछ प्रमुख जानकारियां

ओबीसी वर्ग की सबसे बड़ी प्रमुख विशेषता यह है कि यह भारत में SC/ST वर्ग के बाद दूसरी ऐसी वर्ग है जिसे सरकार द्वारा कई प्रकार के आरक्षण के लाभ दिए जाते हैं।

ओबीसी कैटेगरी में आने वाले सभी जातियों को 27% आरक्षण दिया जाता है, और इसके अलावा कई प्रकार के आर्थिक आरक्षण के लाभ भी दिए जाते हैं।

ओबीसी की कुल जनसंख्या 42% हैं जिनके अंतर्गत अलग-अलग राज्यों के अलग अलग प्रकार के कई जातियां आते हैं।

भारत के संविधान में ओबीसी को सामाजिक व शैक्षिक क्षेत्र मे पिछडे वर्ग के‌ रुप में नामांकित किया गया है।

ओबीसी वर्ग को नौकरी में आरक्षण सबसे पहली बार साल 1990 में VP Singh की सरकार के सिफारिशों पर मंडल आयोग द्वारा दिया गया था।

FAQs?

तो चलिए अब ओबीसी से जुड़े कुछ सवालों के जवाब के बारे में जानते हैं जिसके बारे में लोग अक्सर गूगल में सर्च किया करते हैं।

Q. ओबीसी में कौन कौन सी जाति के लोग आते हैं?

Ans: ओबीसी जाति के अंतर्गत यादव, गडरिया, गुर्जर, बनिया, लोहार, ठाकुर, चौधरी इत्यादि के अलावा भी कई जातियाँ आते हैं।

Q. ओबीसी वर्ग है या जाति?

Ans: ओबीसी एक प्रकार के वर्ग या कटोगरी है जिसके अंतर्गत कई प्रकार की जातियाँ आते हैं।

Q. ओबीसी का पूरा नाम क्या होता है?

Ans: ओबीसी का पूरा नाम हिंदी भाषा मे “अन्य पिछड़ा वर्ग” होता है जबकि अंग्रेजी भाषा मे ओबीसी के नाम “Other Backword Class” होता है।

Q. OBC का हिंदी नाम क्या है?

Ans: ओबीसी का हिंदी नाम “अन्य पिछड़ा वर्ग” होता है, और अन्य पिछड़ा वर्ग में उन लोगों को शामिल किया गया है जो सामन्य वर्ग (upper classes) और अनुसूचित जाति जनजाति के बीच मे आने वाली कई जातियों को OBC की केटेगरी में शामिल किया गया है।

ये भी पढ़े:

निष्कर्ष –

आज के इस लेख में, मैने आपको OBC Full Form Kya Hai, इसके बारे में बताया है, और साथ ही ओबीसी क्या है, इसकी अंतर्गत कौन कौन से जाति आते हैं इत्यादि के बारे मे भी जानकारी साझा किए हैं तो ऐसे मे मुझे पुरी उम्मीद है कि आपको इस आर्टिकल की मदद से ओबीसी (OBC) से संबंधित सभी प्रकार के आवश्यक जानकारी मिल गयी होगी।

बाकि ऐसे हीं अन्य शब्दों के फुल फॉर्म के बारे मे पढ़ने के hindiworld के Full Form सेक्शन को एक बार जरूर चेकआउट करें।

2 thoughts on “OBC Full Form in hindi | ओबीसी कैटेगरी में कौन-कौन सी जातियां आती हैं?”

Leave a Comment