निक्षय पोषण योजना 2022 | निक्षय पोषण योजना रजिस्ट्रेशन | पीएम निक्षय पोषण योजना आवेदन | Nikshay Poshan Yojana | Nikshay Poshan Scheme Payment 2022 | Nikshay ID Check
आज के समय में टीबी सबसे घातक जानलेवा बीमारियो में से एक है। जिसके चलते कई सारे लोगो की मृत्यु तक हो जाती है। एक रिपोर्ट के अनुसार टीबी के सबसे अधिक मरीज भारत में ही पाए जाते है। हालांकि आज के समय में टीबी से लङने की सारी दवाई उपलब्ध है किंतु इस बीमारी से लङने के लिए सिर्फ दवाईयां पर्याप्त नही है।
टीबी से लङने के लिए दवाईयो के साथ पोषण युक्त भोजन भी जरुरी है लेकिन गरीब लोग कमजोर आर्थिक स्थिति के कारण पोषण युक्त भोजन नही खा पाते है। इसी बात को ध्यान मे रखते हुए भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा “निक्षय पोषण योजना” की शुरूआत की गई है। जिसके तहत टीबी के मरीजो को प्रतिमाह 500 रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी।
इस लेख में हम पीएम निक्षय योजना 2022 क्या है, उद्देश्य, विशेषताए, लाभ, पात्रता, आवश्यक दस्तावेज और निक्षय पोषण योजना में आवेदन कैसे करे आदि के बारे में बताने वाले है। इसलिए इस लेख को पूरा पढ़े।
क्या है निक्षय पोषण योजना
WHO (World Health Organized) द्वारा प्रकाशित “ग्लोबल ट्यूबरकुलोसिस रिपोर्ट 2022” अनुसार पूरे विश्व में तपेदिक अर्थात टीबी के सबसे अधिक मरीज (26 फीसदी मामले) भारत के है। यह रिपोर्ट कहती है कि पूरी दुनिया में मिलने वाला हर चौथा टीबी का मरीज भारतीय है।
भारत में टीबी के मरीज सबसे अधिक पाए जाते है। उसके बाद टीबी मरीजो के मामले में दुसरे स्थान पर इंडोनेशिया और तीसरे स्थान पर चीन आता है। इसलिए भारत के माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा “टीबी मुक्त भारत अभियान (TB Free India Campaign)” की शुरूआत की गई थी।
जिसमें भारत सरकार द्वारा 2025 तक टीबी को जङ से खत्म करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था। टीबी के फैलना का मुख्य कारण गरीबी के कारण मरीजो को पोषण न मिल पाना भी है। मरीजो को पर्याप्त पोषण न मिलने के कारण मरीज टीबी से लङ नही पाते है। इसलिए भारत सरकार द्वारा अप्रेल 2018 को “निक्षय पोषण योजना” की शुरूआत की गई।
इस योजना के तहत भारत के सभी टीबी मरीजो को इलाज के दौरान 500 रुपये प्रति माह आर्थिक सहायता के रुप में दिए जाएंगे। इन पैसो से मरीज पौष्टिक आहार खा पाएगा। जिसके कारण टीबी के से होने वाली मौतो में कमी आएगी।
भारत सरकार द्वारा PM Nikshay Poshan Yojana के सफल क्रियान्वयन हेतु हर साल 600 करोङ रुपये का बजट तैयार किया जाता है। इस योजना के माध्यम से देश के 13 लाख से अधिक टीबी के मरीजो को लाभ पहुंचाया जाएगा।
Nikshay Poshan Scheme 2022 Review in Hindi
मुख्य बिंदु | जानकारी |
स्कीम का नाम | प्रधानमंत्री निक्षय पोषण योजना 2022 |
योजना से संबधित विभाग | स्वास्थ्य एवं कल्याण विभाग |
कब की गई | अप्रेल 2018 को |
योजना की शुरुआत | भारत सरकार द्वारा (भारत के माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी) |
योजना का उद्देश्य | टीबी के मरीजो को पौष्टिक आहार प्रदान करना |
लाभार्थी | देश के सभी टीबी ग्रसित मरीज |
योजना का लाभ | टीबी ग्रसित मरीजो को प्रतिमाह 500 रुपये मिलेंगे |
वर्ष | 2022 |
कुल लाभार्थी | 13 लाख टीबी ग्रसित मरीज |
योजना की श्रेणी | केंद्र सरकारी योजना |
ऑफिशियल वेबसाइट | https://nikshay.in/ |
हेल्पलाइन नंबर | 1800116666 |
निक्षय पोर्टल क्या है (What is Nikshay Portal)
- निक्षय पोर्टल एक केंद्रीकृत और एकीकृत सूचना प्रबंधन और निगरानी प्रणाली है। जिससे भारत के सभी टीबी मरीजो, स्वास्थ्य सेवा प्रदाता और संबधित स्वास्थ्य रिकॉर्ड को ट्रैक करने का काम किये जाते है।
- इस पोर्टल में नीजि और सार्वजनिक दोनो क्षैत्र के स्वास्थ्य सेवा प्रदाताओ के लिए एक यूनिफाइड इंटरफेस है।
- इस पोर्टल के माध्यम से भारत के सभी टीबी ग्रसित रोगियो का रिकार्ड सुरक्षित रखा जाता है।
पीएम निक्षय पोषण योजना क्यो शुरू की गई
टीबी एक बहुत ही खतरनाक और जानलेवा बीमारी है। डॉक्टर्स का कहना है कि टीबी के मरीजो को टीबी से लङने के लिए दवाईयो के साथ पोष्टिक भोजन की भी आवश्यकता होती है।
लेकिन टीबी के दौरान मरीजो को पर्याप्त पौष्टिक भोजन नही मिल पाता है। जिसके कारण वे टीबी बीमारी से लङ नही पाते है और कई सारे लोगो की मृत्यु तक हो जाती है।
इन बातो को ध्यान में रखते है केंद्र सरकार द्वारा अप्रेल 2018 को निक्षय पोषण योजना की शुरुआत की गई। जिसके तहत टीबी के मरीजो 500 रुपये प्रतिमाह आर्थिक सहायता के रुप में दिए जाएंगे। यह आर्थिक सहायता मरीजो को सही होने तक दिया जाता है।
निक्षय पोषण योजना की मुख्य विशेषता
- Nikshay Poshan Scheme 2022 के अंतर्गत 13 लाख से अधिक टीबी के मरीजो को लाभ दिया जाएगा।
- केंद्र सरकार और संबधित विभाग द्वारा योजना के तहत नामांकन करने वाले मरीजो के डेटा को रिकार्ड करने के लिए आवश्यक निर्णय लिए जाएंगे।
- टीबी के सभी रोगियो के लिए आवश्यक रिकॉर्ड तैयार करने के लिए केंद्र सरकार द्वारा निक्षय पोषण योजना के अंतर्गत एक डेटाबेस तैयार किया गया है।
- इस योजना को टीबी ग्रसित मरीजो को मदद देने के लिए एक विशेष मेडिकल योजना के तहत लागू किया गया है। यह राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत आती है।
- अगर किसी टीबी ग्रसित मरीज का स्वंय के नाम से कोई बैंक अकाउंट नही है तो उस स्थिति में वह किसी अन्य व्यक्ति के बैंक अकाउंट की मदद से पैसे प्राप्त कर सकता है लेकिन इसके लिए लाभार्थी का स्वंय द्वारा प्रमाणित सहमति पत्र देना आवश्यकता होता है।
- यदि कोई नया मरीज या उसका औपचारिक रुप से ईलाज किया जा रहा है तो ऐसे लोगो को 2 महिने के लिए अतिरिक्त उपचार एवं थेरेपी कराने हेतु 1000 रुपये दिए जाएंगे। यानि कि मरीज को इलाज कराने के लिए प्रतिमाह 500 रुपये दिए जाएंगे।
निक्षय पालन योजना के लाभार्थियो से सबंधित कुछ महत्वपूर्ण बाते
- इस योजना के तहत प्रत्येक लाभार्थी को एक बेनिफिशियरी आईडी दी जाती है। जिससे मरीज की आसानी से पहचान की जा सकती है।
- मरीजो को निक्षय पोषण योजना में आवेदन करने के लिए अपने बैंक की जानकारी भी देनी होगी। जैसे- बैंक का नाम, ब्रांच का नाम, ब्रांच आईडी, आईएफएससी कोड, बैंक अकाउंट नंबर आदि।
- इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए लाभार्थियो को पीएफएमएस के साथ रजिस्ट्रेशन कराना जरुरी है।
- पीएफएमएस द्वारा लाभार्थी को एक यूनिक आईडी दी जाती है। जिसे लाभार्थी को पंजीकरण के दौरान जमा करना होता है।
निक्षय पालन योजना के तहत प्राप्त होने वाले लाभ
- इस योजना के तहत लाभार्थी को 500 रुपये प्रतिमाह सहायता दी जाती है।
- लाभार्थी इस लाभ राशि की मदद से पौष्टिक आहार प्राप्त कर पाएगा।
- जिसके कारण लाभार्थी से टीबी से लङने में सक्षम बनेंगे।
- प्रधानमंत्री निक्षय पोषण योजना के तहत 13 लाख से अधिक टीबी मरीजो को लाभ प्रदान किया जाएगा।
- निक्षय पोषण योजना से टीबी के मरीजो की संख्या में और टीबी से होने वाली मृत्यु दर में भी कमी आएगी।
- इस योजना के तहत छिपे हुए टीबी के मरीजो का पता लगाने के लिए कई सारे अभियान भी चलाए जाते है। इसके अंतर्गत छिपे हुए मरीजो का पता लगाने वालो को पुरस्कार भी प्रदान किया जाएगा।
निक्षय पोषण योजना के तहत लाभार्थी को लाभ का सर्जन
- Nikshay Poshan Yojanaके तहत लाभार्थी को डीटीओर द्वारा यूजर आईडेंटिफाइड एस यूनिक का स्टेटस अपलोड करने के बाद लाभ प्रदान किया जाएगा।
- लाभार्थी को नोटिफिकेश के दौरान एक हजार रुपये दिए जाएंगे।
- मरीज को टीबी के ईलाज के 56 दिन बाद 500 रुपये प्रतिमाह दिए जाते है।
- योजना के तहत टीबी के मरीजो को 167 दिनो तक ही लाभ प्रदान किया जाता है।
- अगर किसी टीबी के मरीज का ईलाज 167 दिन के बाद किया जा रहा है तो विभाग को इसकी जानकारी दी जाती है।
- ऐसे मरीज जो ट्राईबल एरिया में रहते है, उन्हे ट्रांसपोर्ट सपोर्ट के लिए 750 रुपये दिए जाएंगे।
- निक्षय पोषण योजना के तहत उपचार समर्थक को 1000-1500 रुपये की राशि प्रदान की जाती है।
पीएम निक्षय पोषण योजना से जुङे कुछ महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश
- लाभार्थियो को योजना का लाभ लेने के लिए अपने बैंक अकाउंट सबंधित जानकारी प्रदान करनी होगी।
- अपने बैंक अकाउंट की जानकारी को सावधानीपूर्वक और सही जानकारी देनी है।
- लाभार्थी को अपने बैंक अकाउंट की पासबुक की फोटो कॉपी भी जमा करानी होगी।
- यदि किसी लाभार्थी का स्वंय के नाम से कोई बैंक अकाउंट नही है और वह किसी दुसरे व्यक्ति के बैंक अकाउंट से पैसे प्राप्त करना चाहता है तो इसके लिए लाभार्थी को एक डिक्लेरेशन दर्ज करने की आवश्यकता पङती है।
- लाभार्थी को योजना का लाभ लेने के लिए अपना आधार नंबर भी दर्ज कराना होगा।
निक्षेय पालन योजना में आवेदन के लिए पात्रता (Eligibility For Nikshay Poshan Scheme)
- प्रधानमंत्री निक्षय पोषण योजना का लाभ केवल टीबी से ग्रसित मरीजो को ही प्रदान किया जाएगा।
- इस योजना के लिए वे मरीज पात्र है, जिन्होने अधिकारिक निक्षय पोर्टल पर पंजीकरण करवा लिया है।
- इस योजना का लाभ उन मरीजो को भी दिया जाएगा, जो पहले से टीबी का इलाज करवा रहे है।
- योजना का लाभ लेने के लिए लाभार्थी के लिए लाभार्थी के पास डॉक्टर द्वारा प्रमाणित मेडिकल प्रमाण पत्र होना जरुरी है।
- योजना का लाभ लेने के लिए लाभार्थी द्वारा आवेदन पत्र जमा करना जरुरी है। इसके अलावा लाभार्थी के पास बैंक अकाउंट पास भी होना जरुरी है।
निक्षय पोषण योजना के लिए मांगे जाने वाले दस्तावेज (Required Documents for Nikshay Poshan Yojana)
निक्षय पोषण योजना 2022 का लाभ लेने के लिए आपको मुख्य रुप से सिर्फ दो दस्तावेजो की ही आवश्यकता पङेगी। जो निम्न है-
- डॉक्टर्स द्वारा प्रमाणित मेडिकल प्रमाण पत्र
- आवेदक का आवेदन पत्र
- बैंक अकाउंट पासबुक
निक्षय पोषण योजना 2022 में ऑनलाइन आवेदन कैसे करे (Nikshay Poshan Yojana Apply)
पीएम निक्षय पोषण योजना का लाभ लेने के लिए भारत का कोई भी टीबी ग्रसित नागरिक आवेदन कर सकता है। Nikshay Poshan Yojana Online Registrationकरने के लिए आपको निम्न स्टेप्स को फॉलो करना होगा-
- योजना में आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले Ministry of health & Family Welfare Government of India की ऑफिशियल वेबसाइट जाना होगा।
- अब आपकी स्क्रीन पर योजना का होम पेज ऑपन हो जाएगा। यहां पर आप “Login to Nikshay” के अंतर्गत “NEW HEALTH FACILITY REGISTRATION” के ऑप्शन पर क्लिक करे।
- इस पर क्लिक करते ही आपकी स्क्रीन पर New Health Facility Registration Form ऑपन हो जाएगा।
- यहां पर आपको पूछी गई जानकारी दर्ज करनी है। जैसे- सेलेक्ट फैसिलिटी लेवल, स्टेट, डिस्ट्रिक्ट, फैसिलिटी नेम, गवर्नमेंट रजिस्ट्रेशन नंबर, कॉन्टेक्ट पर्सन नेम, मोबाइल नंबर, ईमेल, आईडी, पता और सर्विस प्रोवाइडेड में हां और ना के ऑप्शन में टिक लगाना आदि।
- आपको पूछी गई सारी जानकारी भर देने के बाद आपको “Continue” के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- अब आपको यूनिक आईडी का कोड मिलता है। जिसे आपको सुरक्षित रखना है और याद रखना है।
- इसके बाद आपको लॉगिन के ऑप्शन पर क्लिक करना है तथा User Name और Password दर्ज करके लॉगिन करना है।
- इस तरह से आप पीएम निक्षय पोषण योजना में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते है।
निक्षय पोर्टल में लॉगिन कैसे करे (Nikshay Portal login Process)
- निक्षय पोर्टल में लॉगिन करने के लिए सबसे पहले निक्षय पोषण योजना की अधिकारिक वेबसाइट पर जाए।
- अब आपकी स्क्रीन पर वेबसाइट का होम पैज ऑपन होगा। इसमें आपको “Login” के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- इस पर क्लिक करते ही आपके सामने Loin Form ऑपन हो जाएगा। जिसमें आपको अपना यूजर नेम और पासवर्ड दर्ज करके “Login” के बटन पर क्लिक करना है।
- इस तरह आपका निक्षय पोर्टल में लॉगिन कंप्लीट हो जाएगा।
निक्षय पोषण योजना में ऑफलाइन आवेदन कैसे करे
अगर आपके पास निक्षय पोषण योजना 2022 में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए कोई साधन उपलब्ध नही है या आपको योजना में ऑनलाइन आवेदन करने में कोई समस्या आ रही है तो आप हेल्थ केयर सेंटर से ऑफलाइन आवेदन भी कर सकते है। योजना में ऑफलाइन आवेदन करने के लिए निम्न स्टेप्स को फॉलो करे-
- योजना में आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले Ministry of health & Family Welfare Government of India की ऑफिशियल वेबसाइट जाना होगा।
- अब आपकी स्क्रीन पर योजना का होम पेज ऑपन हो जाएगा। यहां पर आप “Login to Nikshay” के अंतर्गत “NEW HEALTH FACILITY REGISTRATION” के ऑप्शन पर क्लिक करे।
- इस पर क्लिक करते ही आपकी स्क्रीन पर New Health Facility Registration Form ऑपन हो जाएगा।
- यहां पर आपको पूछी गई जानकारी दर्ज करनी है। जैसे- सेलेक्ट फैसिलिटी लेवल, स्टेट, डिस्ट्रिक्ट, फैसिलिटी नेम, गवर्नमेंट रजिस्ट्रेशन नंबर, कॉन्टेक्ट पर्सन नेम, मोबाइल नंबर, ईमेल, आईडी, पता और सर्विस प्रोवाइडेड में हां और ना के ऑप्शन में टिक लगाना आदि।
- आपको पूछी गई सारी जानकारी भर देने के बाद आपको “Continue” के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- अब आपको यूनिक आईडी का कोड मिलता है। जिसे आपको सुरक्षित रखना है और याद रखना है।
- इसके बाद आपको लॉगिन के ऑप्शन पर क्लिक करना है तथा User Name और Password दर्ज करके लॉगिन करना है।
- इस तरह से आप पीएम निक्षय पोषण योजना में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते है।
निक्षय पोषण योजना में पंजीकरण करने से पहले ध्यान देने योग्य बाते-
- लाभार्थी को योजना का लाभ लेने के लिए सबसे पहले निर्धारित प्रक्रिया से आवेदन करना होगा।
- योजना के तहत दी जाने वाली लाभ राशि सीधे लाभार्थी के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर की जाएगी।
- अगर किसी व्यक्ति का स्वंय के नाम से कोई बैंक अकाउंट नही है तो वह अपने किसी परिवार के सदस्य के बैंक अकाउंट में लाभ राशि प्राप्त कर सकता है।
- योजना का लाभ लेने के लिए प्रत्येक लाभार्थी का अलग अलग बैंक अकाउंट होना चाहिए। अर्थात एक अकाउंट से दो लाभार्थी लाभ राशि नही प्राप्त कर सकते है।
- लाभार्थी द्वारा दी गई बैंक अकाउंट की जानकारी विभाग द्वारा वेलिडेट की जाती है।
- लाभार्थियो के बैंक खाते की डिटेल्स डीटीओ द्वारा अप्रूव किया जाता है।
लाभार्थी का आवेदन अस्वीकृत होने के कारण
- लाभार्थी का प्रकार पीएफएमएस में उपलब्ध न होने पर योजना का लाभ नही मिलेगा।
- डुप्लीकेट लाभार्थी का नाम या बैंक अकाउंट होने की स्थिति में लाभ प्राप्त नही होगा।
- लाभार्थी का बैंक खाता संख्या या बैंक अकाउंट डिटेल्स गलत होने पर लाभ नही दिया जाएगा।
- यदि लाभार्थी का आधार नंबर गलत या न होने है की स्थिति में योजना का लाभ नही मिलेगा।
- बैच आईडी गलत पर भी।
निक्षय पोषण योजना के तहत कितनी लाभ राशि मिलेगी-
पीएम निक्षय पोषण योजना 2022 के तहत मरीजो को तीन श्रेणियो में बांटा गया है। इस योजना में मिलने वाली लाभ राशि भी अलग अलग श्रेणियो के मरीजो के लिए अलग अलग निर्धारित की गई है। जिनके बारे में हम नीचे सारणी में जानने वाले है-
मरीजो की श्रेणी | प्रथम प्रोत्साहन | द्वितीय प्रोत्साहन | तृतीय प्रोत्साहन | चतुर्थ प्रोत्साहन |
नये रोगी | नामांकन के साथ | आईपी फॉलो-अप एग्जामिनेशन के पश्चात 2 महीने के लिए | फॉलो-अप एग्जामिनेशन के पश्चात 6 महीने के लिए | NA |
औपचारिक रुप से मरीजो का इलाज | नामांकन के साथ | आईपी फॉलो-अप एग्जामिनेशन के बाद 3 महीने के लिए | ईलाज के पश्चात5 महीने के लिए | फॉलो-अप क्लिनिकल एग्जामिनेशन के पश्चात 8 महीने के लिए |
टीबी ग्रसित व्यक्ति | नामांकन के साथ | फॉलो-अप एग्जामिनेशन के 2 महीने के लिए | क्लिनिकल एग्जामिनेशन के पश्चात 4 महीने के लिए | फॉलो-अप सेशन के दौरान 6 महीने के लिए |
निक्षय पोषण योजना में मरीजो की सूची निर्माण समयावधि (Timeline)
टीबी के प्रेषण का निक्षय में एंट्री और फोलोअप जानकारी | उसी दिन |
लाभार्थी सूची बनाने का समय | माह की एक तारीख को |
लाभार्थी सूची जांच करने का समय | माह की तीन तारीख को |
लाभार्थी सूची के प्रसारित करने समय | माह की पांच तारीख को |
भुगतन करने का समय | माह की 7 तारीख को |
Nikshay Poshan Yojana 2022 Contact Details
अगर आपको प्रधानमंत्री निक्षय पोषण योजना में आवेदन या कोई अन्य समस्या आती है तो आप इस योजना के जारी किए गए टॉल फ्री नंबर पर संपर्क करके अपनी समस्या का समाधान कर सकते है।
- 1800116666
IMPORTANT LINKS: Nikshay Poshan Yojana
No. | Important Details | Links |
1 | NikshayPoshan Scheme Payment 2022 official Website | Click Here |
2 | NikshayPoshanYojana Apply Form | Click Here |
3 | Nakhay Portal Login | Click Here |
Nikshay Poshan Scheme Payment 2022 FAQ?
Q. निक्षय पोषण योजना में लाभार्थी को कितने पैसे मिलते है?
उत्तर: निक्षय पोषण योजना के तहत लाभार्थी को प्रतिमाह 500 रुपये दिए जाते है।
Q. प्रधानंत्री निक्षय पोषण योजना का लाभ किसको मिलेगा?
उत्तर: प्रधानमंत्री निक्षय पोषण योजना का लाभ केवल टीबी ग्रसित मरीजो को ही दिया जाएगा।
Q. पीएम निक्षय पोषण योजना का हेल्पलाइन नंबर क्या है?
उत्तर: निक्षय पोषण योजना के लिए जारी टॉल फ्री नंबर 1800-11-6666 है।
Q. निक्षय पोषण योजना 2022 की अधिकारिक वेबसाइट कौनसी है?
उत्तर: प्रधानमंत्री निक्षय पोषण योजना की अधिकारिक वेबसाइट https://nikshay.in/ है।
निष्कर्ष –
निक्षय पोषण योजना भारत सरकार द्वारा टीबी को जङ से खत्म करने के लिए शुरू की गई महत्वपूर्ण योजना है। जिसके बारे में हमने आज इस लेख में विस्तार से जाना।
हम उम्मीद करते है कि आप भी प्रधानमंत्री निक्षय पोषण योजना का लाभ उठाएंगे और दुसरे जरुरतमंद टीबी ग्रसित मरीजो को भी इस योजना के बारे में बताएंगे।