NIIT Full Form | NIIT Full Form in hindi | NIIT क्या है | NIIT Kya Hai | Full Form of NIIT | National Institute of Information Technology | NIIT Entrance Exam Registration
दोस्तों आपने कहीं ना कहीं अपने NIIT के बारे में जरूर सुना होगा, लेकिन क्या आप जानते है की NIIT क्या है, NIIT Full Form In Hindi और NIIT में Admission कैसे ले अगर नहीं तो इस लेख को अंत तक जरूर पढ़े, यहां हम NIIT के बारे में विस्तार से जानकारी देने वाले है।
दोस्तों जब हम अपना करियर की सुरुबात करते है तो हमें नहीं पता होता है कि हमें कौन सा कोर्स करना चाहिए ऐसे में NIIT हमारी मदद करता है यह हमें एक अच्छा करियर और एक अच्छी नौकरी पाने के योग्य बनता है। नीट के जरिए आप कोई भी कोर्स करके किसी अच्छी मल्टीनेशनल कंपनी में नौकरी पा सकते हैं। चलिए NIIT के बारे में विस्तार से जानते है।
NIIT Full Form In Hindi
NIIT का फुल फॉर्म है नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी और इंग्लिश में NIIT Full Form National Institute of Information Technology होती है। हिंदी में इसका अर्थ है राष्ट्रीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान होता है।
NIIT Stands For : National Institute of Information Technology
N – National
I – Institute
I – Information
T – Technology
NIIT क्या है? (What is PCS in Hindi)
NIIT(National Institute of Information Technology) एक Global Education Oriented Company है जो multinational educational institution चलाती है जो सुचना और कंप्यूटर टेक्नोलॉजी पर केंद्रित है।
NIIT का मुख्यालय भारत के राज्य हरयाणा के जिले गुडगाँव में स्थित है। यह मुख्य रूप से अपने IT training के लिए जाना जाता है और साथ साथ यह कॉर्पोरेट आईटी समाधान भी देता है। भारत में कंप्यूटर शिक्षा देने में NIIT शीर्ष पर है।
एनआईआईटी की स्थापना 1981 में आईआईटी दिल्ली के ग्रेजुएट विजय के. थडानी और राजेंद्र सिंह पवार ने की थी, इस संस्थान ने 1986 में सॉफ्टवेयर इंडस्ट्री में अपनी यात्रा शुरू की और शुरुआत में इनसॉफ्ट लेबल के सॉफ्टवेयर बेचने शुरू किये।
NIIT ने फिर बड़ी कंपनियों को सलाह और परामर्श देना शुरू कर दिया, जिसमे ये कंपनियों को तकनीकी का लाभ कैसे उठाया जाये और अपने आईटी निवेश का बेहतरीन उपयोग किस प्रकार किया जाये इसके संबंधित जानकारी देते थे।
NIIT कौन सा कोर्स कराता है?
NIIT व्यक्तियों, कंपनियों और संस्थानों को ट्रेनिंग और विकास समाधान प्रदान करता है। NIIT कंप्यूटर और सॉफ्टवेयर से संबंधित कार्यक्रमों की एक विस्तृत श्रृंखला प्रदान करता है।
- B.Tech Program में: कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग, बायोटेक्नोलॉजी, इलेक्ट्रॉनिक्स, कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग, डाटा साइंस, साइबर सिक्योरिटी।
- योग्यता: कक्षा 10 में न्यूनतम 60% अंक, तथा कक्षा 12 में (पीसीएम/पीसीबी) तथा JEE mains/BITSAT/SAT/NEET/अन्य राज्य स्तरीय एंट्रेंस एग्जाम का स्कोर देखा जायेगा।
- Integrated M.Tech में: कंप्यूटर साइंस और इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रॉनिक्स और कम्युनिकेशन, बायोटेक्नोलॉजी, एजुकेशनल टेक्नोलॉजी, भौगोलिक सूचना प्रणाली।
- BBA: फाइनेंस, बैंकिंग, और इन्शुरन्स, डिजिटल मार्केटिंग, बिज़नेस एनालिटिक्स, फॅमिली मैनेजमेंट बिज़नेस।
- योग्यता: कक्षा 10 में न्यूनतम 50% अंक, तथा कक्षा 12 में किसी भी स्ट्रीम से पास।
- iMBA: डिजिटल मार्केटिंग एंड मार्केटिंग एनालिटिक्स,एन्त्रेप्रेनेऊरशिप, वित्त बैंकिंग और फिनटेक, बिज़नेस एनालिटिक्स, कम्युनिकेशन एंड मीडिया स्टडीज , डिजिटल एंड सोशल मीडिया मार्केटिंग।
- योग्यता: कक्षा 10 में न्यूनतम 50% अंक, तथा कक्षा 12 में किसी भी स्ट्रीम से पास।
- Ph.D: बायोटेक्नोलॉजी, कंप्यूटर साइंस, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन्स, एजुकेशनल टेक्नोलॉजी, जोसपाटिअल इनफार्मेशन सिस्टम, मैनेजमेंट साइंसेज, मैथमेटिक्स एंड बेसिक साइंसेज।
- योग्यता: साइंस/इंजीनियरिंग/टेक्नोलॉजी/मैनेजमेंट/सोशल साइंसेज/कॉमर्स की मास्टर्स डिग्री किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से।
- M.Tech: जियोग्राफिक इनफार्मेशन सिस्टम, एजुकेशनल टेक्नोलॉजी।
- योग्यता: न्यूनतम 50% मार्क्स जुड़े हुए फील्ड की B.E अथवा B.Tech डिग्री में।
NIIT के सभी कोर्सेज के बारे में अधिक जानकारी लेने के लिए NIIT ऑफिसियल वेबसाइट ज़रूर चेक करे।
NIIT में एडमिशन के लिए योग्यता
एनआईआईटी में एडमिशन के लिए निम्न योग्यता होनी चाहिए:
- अंडर ग्रेजुएट प्रोग्राम्स के लिए स्टूडेंट 10+2 पास होना चाहिए.
- बी.टेक, इंटीग्रेटेड म.टेक और इंटीग्रेटेड एमएससी के लिए स्टूडेंट का JEE mains/BITSAT/SAT/NEET/अन्य राज्य स्तरीय एंट्रेंस एग्जाम का स्कोर देखा जायेगा।
- जो विद्यार्थी ऊपर उल्लिखित में से कुछ भी नहीं रखते हो वो NIIT के एंट्रेंस एग्जाम एनआईआईटी यूनिवर्सिटी एप्टीट्यूड टेस्ट (NUAT) के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
- B.B.A, और एकीकृत M.B.A. में प्रवेश के लिए NAUT क्विज और छात्र के साथ व्यक्तिगत बातचीत करता है।
- पीएच.डी. कोर्स के लिए छात्र के पास किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए और पीएच.डी. प्रवेश परीक्षा और साक्षात्कार के माध्यम से पाठ्यक्रम में प्रवेश की पुष्टि की जाती है।
*Note: वो विद्यार्थी जिनके पास GRE/ GMAT/ JRF/ CSIR/ NET का अच्छा स्कोर हो, वो भी पीएच.डी कोर्स के लिए अप्लाई कर सकते हैं.
NIIT के लिए एंट्रेंस एग्जाम
जैसा की ऊपर भी उल्लिखित है की NIIT में एडमिशन के लिए NIIT का एंट्रेंस एग्जाम भी दिया जा सकता है जिसका नाम NIIT University Aptitude Test (NAUT) है। इसके लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों रूप से आवेदन किया जा सकता है .
पेमेंट भी ऑनलाइन ऑफलाइन दोनों ही मोड में स्वीकार की जाती है, टेस्ट पैटर्न कुछ इस प्रकार है:
- क्विज
- एनयूएटी एप्टीटुड टेस्ट
- छात्र का इंटरव्यू
- छात्र के माता पिता के साथ बात चित
NIIT का मानना है की माता/पिता/गार्डियन/ छात्र के सिलेक्शन में अहम् भूमिका निभाते है जिनके बिना एडमिशनअधूरा रहता है।
NIIT में फीस स्ट्रक्चर
विभिन्न प्रोग्राम्स की फीस निम्नलिखित है-
- 3 साल का बी.बी.ऐ. प्रोग्राम की फीस: 7.26 लाख रुपए
- 5 साल का बी.टेक. प्रोग्रामकी फीस: 12.70 लाख रुपए
- 4 साल का ऍम.बी.ऐ. प्रोग्रामकी फीस: 10.27 लाख रुपए
- 4 साल का ऍम.एस.सी.प्रोग्रामकी फीस: 11.50 लाख रुपए
- 5 साल का ऍम.टेक. प्रोग्रामकी फीस: 13.40 लाख रुपए
NIIT में एडमिशन के लिए अप्लाई कैसे करे?
कुछ आसान स्टेप्स को फॉलो करते हुए बहुत आसानी से NUAT (NIIT University Aptitude Test) के लिए अप्लाई किया जा सकता है।
स्टेप 1. एनआईआईटी की आधिकारिक वेबसाइट से आवेदन पत्र डाउनलोड करें या किसी भी एनआईआईटी नामित प्रवेश कार्यालय में जाकर आवेदन करें। आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन या एनआईआईटी गुरुग्राम के पक्ष में डिमांड ड्राफ्ट/चेक द्वारा किया जा सकता है।
स्टेप 2. प्रवेश पत्र भरने के बाद इसे अन्य आवश्यक दस्तावेजों के साथ ऑनलाइन या ऑफलाइन डाक से भेजें।
स्टेप 3. अपने निकटतम NU-AIP स्थान और आपके लिए सबसे सुविधाजनक समय स्लॉट का चयन करके NU-AIP को ऑनलाइन शेड्यूल करें। यदि आपको NU-AIP के निर्धारण में सहायता की आवश्यकता है, तो संबंधित प्रवेश कार्यालय से संपर्क किया जा सकता है।
स्टेप 4. प्रवेश के लिए प्रस्ताव प्राप्त होने पर, चयनित उम्मीदवारों को प्रवेश प्रस्ताव पत्र प्राप्त होने के 5 कार्य दिवसों के भीतर 15,000 रुपये के गैर-वापसी योग्य स्वीकृति शुल्क(Non-Refundable Acceptance Fee) के साथ उनके और उनके माता-पिता या अभिभावक द्वारा विधिवत हस्ताक्षरित स्वीकृति पत्र जमा करना होगा।
स्टेप 5. एनयू प्रवेश द्वारा प्राप्त होने के 5 दिनों के भीतर बारहवीं कक्षा के परिणामों की सूचना के बाद स्वीकृत प्रस्ताव के प्रस्ताव को ईमेल के माध्यम से अंतिम प्रवेश प्रस्ताव दिया जाता है।
ये भी पढ़े:
निष्कर्ष:
आज के इस लेख में हमने NIIT का फुल फॉर्म, NIIT क्या है, NIIT में एडमिशन लेने के लिए योग्यता, NIIT कौन सा कोर्स कराता है और NIIT के लिए एंट्रेंस एग्जाम के बारे में जाना। दोस्तों अब हम उम्मीद करते हैं कि इस लेख में शेयर की हुई जानकारी आपको पसंद आई होगी।
बाकी ऐसे ही शिक्षा से संबंधित अन्य शब्दों की फुल फॉर्म के बारे में जानने और पढ़ने के लिए hindiworld ब्लॉग के फुल फॉर्म (Full Form) सेक्शन को एक बार जरुर विजिट करें। धन्यवाद