NICU Full Form in hindi: एनआईसीयू क्या है?

NICU Kya Hai: चिकित्सा के क्षेत्र में बच्चों से लेकर बूढ़ों तक के लिए अनेकों प्रकार की सुविधाएं आज की दौर में उपलब्ध है और उन्हीं में से एक एनआईसीयू भी है जहाँ मुख्यतः नवजात बच्चे की देखभाल किया जाता है, और आज के इस लेख मे हम इसी के बारे मे बताने वाले हैं की एनआईसीयू क्या होता है, इसका पूरा नाम क्या है, और इसमें किन बच्चों की देखभाल किया जाता है। तो ऐसे मे अगर आपको भी एनआईसीयू के बारे में कोई भी जानकारी नहीं है और इसके बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं।

तो ऐसे में आज के इस लेख को ध्यान पूर्वक अंत तक पढ़ सकते हैं और NICU ke Full Form, NICU Meaning in hindi और NICU Kya Hai इत्यादि के बारे मे विस्तार पूर्वक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं तो चलिए विस्तार से एनआईसीयू के बारे में जानते हैं।

एनआईसीयू के फुल फॉर्म क्या होता है? (NICU Full Form)

एनआईसीयू के फुल फॉर्म हिंदी भाषा मे “नवजात गहन चिकित्सा इकाई” होता है जबकि अंग्रेजी भाषा मे NICU Ke Full Form “Neonatal Intensive Care Unit” होता है। और एनआईसीयू में मुख्यता नवजात बच्चों की देखभाल किया जाता है जिनको जन्म के समय कुछ परेशानियां होता है।

NICU Full Form : Neonatal Intensive Care Unit

N – Neonatal
I – Intensive
C – Care
U – Unit

एनआईसीयू क्या है (NICU Kya Hai)?

अगर आपको भी एनआईसीयू क्या होता है इसके बारे में कोई भी जानकारी नहीं है तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जब कोई बच्चा जल्दी या मुश्किल से जन्म लेता है तो उसके बाद कई प्रकार की समस्याओं का सामना उस बच्चे को करना पड़ता है, और उन्ही समस्याओ का देखभाल अस्पताल के एनआईसीयू में किये जाते हैं। और एनआईसीयू वार्ड में स्पेशलिस्ट चाइल्ड चिकित्सको की एक बच्चों की देखभाल के लिए से 24 घंटे उपलब्ध रहती है।

अगर आसान भाषा में एनआईसीयू के बारे में बात करें तो जिन नवजात बच्चों को जन्म के समय कुछ परेशानियां रहता है उनके एनआईसीयू वार्ड में भर्ती किया जाता है और वही पर उन बच्चों का स्पेशलिस्ट डॉक्टर द्वारा इलाज किया जाता है।

नवजात शिशु को NICU मे क्यों रखा जाता है?

  • जिन बच्चों का जन्म 34 सप्ताह से पहले हो जाता है उन नवजात बच्चों को डॉक्टरों द्वारा एनआईसीयू में रखने की सलाह दिया जाता है।
  • इसके अलावा जिन बच्चों को जन्म लेते समय कोई भी बीमारी या शारीरिक डेवलपमेंट की शिकायत रहता है उन बच्चों को भी एनआईसीयू में भर्ती करने की सलाह डॉक्टरों द्वारा दिया जाता है।
  • या फिर जिन बच्चों को जन्म लेने के तुरंत बाद सांस लेने मे दिकत होता है उन्हें भी एनआईसीयू में भर्ती किया जाता है।

एनआईसीयू (NICU) के प्रमुख विशेषताएं

एनआईसीयू की सबसे बड़ी प्रमुख विशेषता यह है कि इसमें नवजात शिशुओं का शारीरिक देखभाल से लेकर सभी बीमारियों का इलाज स्पेशलिस्ट डॉक्टरों द्वारा किया जाता है।

एनआईसीयू में खासतौर पर उन बच्चों की देखभाल किया जाता है जो 34 सप्ताह गर्व मे रहने से पहले जन्म ले लेते हैं या जिनकी शारीरिक विकास सही से नहीं हो पाता है।

पीआईसीयू और एनआईसीयू क्या है?

पीआईसीयू का पूरा नाम पीडियाट्रिक इंटेंसिव केयर यूनिट है, और यह वार्ड खासतौर पर ज़ब किसी बच्चे को कोई भी गंभीर बीमारी हो जाता है, और चिकित्सालय मे भर्ती करने का नौबत आता है तो उस स्थितियों में पीआईसीयू मे बच्चे को भर्ती किया जाता है। जबकि एनआईसीयू का पूरा नाम नियोनेटल इंटेंसिव केयर यूनिट होता है, एवं इसमें जन्मजात या नवजात शिशुओं की प्रारम्भिक इलाज किया जाता है।

इसे भी पढ़े :

आईसीयू (ICU) क्या है और आईसीयू की विशेषताएँ

MRI Test क्या है, और MRI Full Form क्या होता है.

FAQ?

Q. जब बच्चा एनआईसीयू में होता है तो आप क्या कहते हैं?

Ans: जब बच्चा एनआईसीयू में होता है तो डॉक्टरों और नर्स द्वारा उस बच्चे की माता पिता को बताया जाता है कि आपका नवजात बच्चा पूरी तरह सुरक्षित एवं ठीक है और इसे बहुत जल्द अस्पताल से ठीक करके आपको सौंप दिया जाएगा।

Q. बच्चे एनआईसीयू क्यों जाते हैं?

Ans: कोई भी बच्चे एनआईसीयू मे इसलिए जाते हैं क्योंकि उनका जन्म 9 महीने के पहले हो जाता है और उनकी वजन काफी कम होता है तो उन स्थितियों में कोई भी नवजात बच्चा एनआईसीयू में भर्ती होता है और वहां पर उसकी देखभाल की जाती है। और एनआईसीयू में सबसे ज्यादा अमेरिका के नवजात बच्चे भर्ती होते हैं

Q. एनआईसीयू में बच्चे कितने समय तक रहते हैं?

Ans: कोई भी बच्चा एनआईसीयू में तब तक भर्ती रहता है जब तक उसके साथ पूरी तरह से ठीक नहीं हो जाता है और समानतः बच्चे 1 से लेकर 2 दिन तक एनआईसीयू मे भर्ती रहते हैं लेकिन किसी किसी केस में कुछ बच्चों को कुछ घंटों में भी छुट्टी दे दिया जाता है।

निष्कर्ष –

Hindiworld blog के इस लेख में हम लोगों ने चिकित्सा से जुड़े महत्वपूर्ण शब्द एनआईसीयू के फुल फॉर्म क्या होता है और एनआईसीयू क्या है इत्यादि के बारे में जाना है। तो ऐसे में हम उम्मीद कर सकते हैं कि इस लेख को पढ़ने के बाद आपको एनआईसीयू से संबंधित कई प्रकार की जानकारी मिल गया होगा।

बाकी ऐसे ही चिकित्सा से जुड़े अन्य महत्वपूर्ण शब्दों के फुल फॉर्म के बारे में जानने और पढ़ने के लिए हिंदी वर्ल्ड ब्लॉग (Hindiworld) के फुल फॉर्म सेक्शन को एक बार जरूर देखें। धन्यवाद

Leave a Comment