NHRC Full Form in hindi: एनएचआरसी क्या है, एवं इसके मुख्य कार्य

Full Form Of NHRC NHRC Full Form | एनएचआरसी फुल फॉर्म | Full Form Of NHRC in Hindi | NHRC Full Form in Hindi | NHRC Kya Hai

NHRC Full Form: जैसा की आप सभी जानते हैं की भारत सरकार द्वारा भारतीय के हितो के रक्षा करने के लिए कई प्रकार के आयोग बनाये हैं, और उन्ही मे से एक आयोग “राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग” भी है जिसको संक्षिप्त NHRC कहा जाता है।

तो ऐसे में अगर आपको भी एनएचआरसी क्या है इसके फुल फॉर्म क्या होता है इसके बारे में कोई भी जानकारी नहीं है तो आप आज के इस लेख को ध्यान पूर्वक अंत तक पढ़ सकते हैं, और NHRC kya hai, NHRC Full Form, NHRC Meaning in hindi इत्यादि के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। तो चलिए विस्तार पूर्वक एनएचआरसी के बारे में जानते है।

NHRC Full Form in hindi – एनएचआरसी फुल फॉर्म क्या होता है?

एनएचआरसी के फुल फॉर्म हिंदी भाषा मे “ राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग” होता है जबकि अंग्रेजी भाषा मे NHRC Ke Full Form “National Human Rights Commission India” होता है। और यह एक प्रकार के सरकारी आयोग है जो खासतौर पर मानव अधिकार से संबंधित मुद्दे को सरकार तक पहुंचाने के लिए या उठाने के लिए जाना जाता है।

NHRC Full Form : National Human Rights Commission India

N National
H Human
R – Rights
C – Commission India

एनएचआरसी क्या है (NHRC Kya Hai)

राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (NHRC) एक भारतीय केन्द्रीय मानवाधिकार संस्था या आयोग है जो मुख्यतः मानवाधिकार से जुड़े मुद्दों को वर्तमान सरकार और कोर्ट को परामर्श देने के लिए जाना जाता है।

राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग का काम और विशेषतायें

मानवाधिकारों से जुड़े किसी भी मामले को जांच करने के लिए nhrc आयोग जाना जाता है।

और साथ मे मानवाधिकार से जुड़े सभी मुद्दों को वर्तमान सरकार और कोर्ट तक पहुंचाना भी इस आयोग का मुख्य कार्य है।

एनएचआरसी के पास मानवाधिकारों के उल्लंघन से जुड़े सभी मामलों में हस्तक्षेप करके उसकी जांच करने का अधिकार होता है।

इन सब के अलावा भारत के विभिन्न जेल का दौरा कर उसमे रह रहे कैदियों की स्थिति का निरीक्षण करने का अधिकार भी एनएचआरसी आयोग के पास होता है।

एनएचआरसी के इतिहास और इसके अध्यक्ष

तो चलिए अब एनएचआरसी के इतिहास और इसके अध्यक्ष के नाम इत्यादि के बारे मे जानते हैं।

NHRC History

एनएचआरसी के गठन मानवाधिकार सरक्षण अधिनियम, 1993 के अन्तर्गत साल 12 अक्टूबर 1993 मे किया गया था, और इसका मुख्यालय दिल्ली मे स्थिति है और वर्तमान मे न्यायमूर्ति “श्री अरुण कुमार मिश्र”राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (National Human Rights Commission) के अध्यक्ष हैं । और उन्हें इस पद पर 2 जून, 2021 को चुना गया था।

और एनएचआरसी मे एक अध्यक्ष व पांच सदस्य होते हैं, एवं साथ मे इसके अध्यक्ष को खासतौर पर सेवानिवृत्त मुख्य न्यायाधीश को हीं नूयक्त किया जाता है। और साथ मे एक सदस्य भी उच्चतम न्यायालय में कार्यरत अथवा सेवानिवृत्त न्यायाधीश होना जरूरी है।

FAQ?

तो चलिए अब एनएचआरसी से जुड़े कुछ सवालों के जवाब के बारे मे जानते हैं जिनके बारे मे लोगो को जानना आवश्यक है।

Q. राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग का मुख्यालय कहाँ स्थित है?

Ans: वर्तमान समय मे राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग का मुख्यालय नई दिल्ली मे स्थित है।

Q. NHRC के सदस्यों का कार्यकाल कितने वर्ष का होता है?

Ans: NHRC के सदस्यों का कार्यकाल समानतः 3 वर्षो का होता है।

Q. राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग का काम क्या है?

Ans: राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग का काम खासतौर पर मानवाधिकार से जुड़े मुद्दों पर वर्तमान सरकार को परामर्श देना होता है।

Q. एनएचआरसी के मतलब क्या होता है?

Ans: एनएचआरसी के मतलब हिंदी भाषा मे “राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग” होता है जबकि अंग्रेजी भाषा मे NHRC ke meaning “National Human Rights Commission” होता है।

इसे भी पढ़े:

 UGC  क्या है, यूजीसी (UGC) पुरे भारत में क्यों प्रसिद्ध है?

ST क्या है, एसटीएफ (STF) के गठन कब हुआ है?

निष्कर्ष –

आज के Hindiworld ब्लॉग के इस लेख में हम लोगों ने जाना है कि एनएचआरसी क्या है, और NHRC के Full Form क्या होता है? तो ऐसे मे हम उम्मीद कर सकते हैं कि इस लेख को पढ़ने के बाद आप को एनएचआरसी से संबंधित सभी प्रकार की जानकारी मिल गया होगा।

बाकि ऐसे हीं अंग्रेजी भाषा के अन्य किसी भी संक्षिप्त शब्द के फुल फॉर्म के बारे मे जानने और पढ़ने के लिए हिंदीवर्ल्ड ब्लॉग के full form सेक्शन को एक बार जरूर चेकआउट करें।

Leave a Comment