NDA Full Form in Hindi | एनडीए क्या है, और NDA की तैयारी कैसे करें

NDA Full Form in hindi | NDA Full Form Kya Hota hai | Full Form of NDA | NDA Meaning in Hindi |  एनडीए फुल फॉर्म |  एनडीए क्या है | What Is NDA in Hindi | NDA की तैयारी कैसे करें  | एनडीए रजिस्ट्रेशन फॉर्म

NDA Full Form: अंग्रेजी भाषा में अनेक ऐसे शब्द होते हैं जिसके फुल फॉर्म के बारे में सभी को जानकारी नहीं होता है और उन्हीं में से एक शब्द NDA भी है जिसके Full Form के बारे में ज्यादातर लोगों को जानकारी नहीं होता है। तो ऐसे में अगर आपको भी NDA शब्द के फूल फॉर्म के बारे में कोई भी जानकारी नहीं हैं, तो आज के इस लेख को आप ध्यान पूर्वक अंत तक पढ़ सकते हैं और NDA से जुड़ी हुई सभी प्रकार की जानकारी को प्राप्त कर सकते हैं। तो चलिए विस्तारपूर्वक एनडीए (NDA) के बारे में जानते हैं।

NDA का Full Form क्या होता है, और NDA kya hai

NDA का Full Form अंग्रेजी भाषा मे “National Defence Academy” होता है एवं हिंदी भाषा में एनडीए का full form “राष्ट्रीय रक्षा अकादमी” होता है, और यह भारत की एक प्रतिष्ठित सैन्य Academy संस्थान है। जहाँ से हीं भारत के तीनों सेनाओं मे खास तौर पर ऑफिसर पदों के लिए भर्ती किया जाता है।

NDA Stands For: National Defence Academy

N National
D Defence
A Academy

एनडीए क्या होता है – NDA Kya Hai 2022

एनडीए एक प्रकार की संयुक्त रक्षा अकादमी है जिसके माध्यम से भारत के तीनों सेनाओं में छात्र-छात्राओं की भर्ती किया जाता है, एवं एनडीए के माध्यम से ज्यादातर भारतीय सेना में ऑफिसर पद को पूरा करने के लिए भर्ती किया जाता है।
और NDA का मुख्यालय पुणे में स्थित है जहाँ विद्यार्थियों को एनडीए पास करने के बाद “भारतीय थल सेना (Indian army) , जल सेना (Indian Navy) और वायु सेना (Indian Airforce)” इत्यादि के लिए परीशिक्षित किया जाता है। और यह पुरे विश्व की सबसे पहली त्रिकोणीय संयुक्त रक्षा अकादमी है।

तो ऐसे में अगर आप भी भारतीय सेना में ऑफिसर रैंक पर भर्ती होना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको एनडीए परीक्षा को पास करना होगा उसके बाद आप इंडियन डिफेंस अकादमी में ट्रेनिंग पूरी करके भारतीय सेना में ऑफिसर रैंक पर भर्ती हो सकते हैं।

एनडीए (NDA) की प्रमुख विशेषताएं

  • इंडिया की सबसे बड़ी प्रमुख विशेषता यह है कि या आपको एक ऐसा मंच देता है जिसके माध्यम से आप भारतीय सेना में डायरेक्ट ऑफिसर पद पर भर्ती हो सकते हैं।
  • एनडीए परीक्षा की तैयारी आप केवल 12वीं कक्षा पास करने के बाद कर सकते हैं और एनडीए एग्जाम पास करके भारतीय सेना में जा सकते हैं।
  • एनडीए एग्जाम को पास करने के लिए सभी छात्र छात्राओं को तीन मौका दिया जाता है, और वह 12वीं कक्षा पास करने के बाद से हीं एनडीए परीक्षा को दे सकते हैं।
  • एनडीए की परीक्षा भारत की सबसे प्रमुख संस्था यूपीएससी के द्वारा कंडक्ट किया जाता है। और इस परीक्षा को हर वर्ष 2 बार लिया जाता है।
  • जो कोई छात्र-छात्राएं NDA परीक्षा पास करके नेशनल डिफेंस अकादमी में दाखिला लेते हैं तो उसके बाद उन्हें ऑफिसर रैंक पद पर डायरेक्ट भर्ती का मौका मिलता है।

एनडीए (NDA) से जुड़ी कुछ खास बातें

NDA यानि की National Defence Academy के द्वारा हर वर्ष मे दो बार एनडीए परीक्षा आयोजित किया जाता है। जिसमें पास करने वाले अभ्यर्थियों को नेशनल डिफेंस अकादमी में दाखिला मिलता है और उसके बाद उन्हें कुछ वर्षों की पढ़ाई करने के बाद योग्यता अनुसार किसी भी सेना में ऑफिसर रैंक पर भर्ती कर दिया जाता है।

यदि आपका भी सपना 10वीं एवं 12वीं कक्षा पास करने के बाद भारत की तीनों सेनावों में से किसी एक भारतीय सेना बल में शामिल होने का है तो ऐसी परिस्थिति में NDA आपके लिए एक अच्छा और बेहतर विकल्प यानि की ऑप्शन हो सकता है जिसकी परीक्षा पास करके आप डायरेक्ट भारतीय सेना में भर्ती हो सकते हैं।

वैसे तो एनडीए आपको भारतीय सेना में जाने का एक बेहतर विकल्प प्रदान करता है लेकिन एनडीए की परीक्षा भारत की कठिन परीक्षाओं में से एक होता है जिसे पास करना थोड़ा मुश्किल होता है।

जब आप एनडीए परीक्षा देते हैं तो साथ में आपको इंटरव्यू की भी तैयारी करना होता है क्योंकि फाइनल सिलेक्शन एनडीए लिखित परीक्षा पास करने के बाद इंटरव्यू भी पास करने पर लिया जाता है।

परीक्षा का नामNDA (National Defence Academy)
NDA Full Formराष्ट्रीय रक्षा अकादमी (National Defence Academy)
परीक्षा संचालन निकायसंघ लोक सेवा आयोग, यूपीएससी
एनडीए परीक्षा की अवधिसाल में दो बार (एनडीए 1 और एनडीए 2)
चयन प्रक्रियालिखित परीक्षा और सक्षात्कार
परीक्षा का तरीकाऑफलाइन (पेन और पेपर मोड)
एनडीए परीक्षा में कुल पेपरगणित
General Ability Test (GAT)
एनडीए परीक्षा के कुल अंककुल: 900 अंक
गणित: 300 अंक
GAT: 600 अंक
प्रश्नों की कुल संख्यागणित: 120
GAT: 150
Negative Markingगणित: -0.83
GAT: -1.33 marks
परीक्षा अवधिगणित: 2 Hours 30 Minutes
GAT: 2 Hours 30 Minutes

एनडीए (NDA) परीक्षा के लिए पात्रता एवं योग्यता मापदंड

अगर आप भी भारतीय सेना में भर्ती होने के लिए एनडीए परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं तो इसके लिए सबसे पहले आपको एनडीए की योग्यता मापदंडों को जान लेना आवश्यक होता है।

NDA Eligibility Criteria

  • जो अभ्यार्थी एनडीए परीक्षा को देना चाहता है उसे सबसे पहले दसवीं और बारहवीं कक्षा अच्छे अंकों के साथ पास होना अनिवार्य होता है।
  • आवेदन कर्ता अभ्यार्थी कम से कम 12 वीं कक्षा विज्ञान विषय से पास जरूर हुआ हो।
  • आवेदन कर्ता छात्र-छात्राओं की उम्र 16.5 वर्ष से कम और 19 वर्ष से ज्यादा नहीं होना चाहिए।
  • अगर कोई अभ्यार्थी शारीरिक और मानसिक रूप से पूर्णतः फिट नहीं है तो उन उम्मीदवारों को इस परीक्षा में शामिल होने की अनुमति नहीं दिया जाता है।
  • आवेदन कर्ता अभ्यार्थी की हाइट कम से कम 157 सेंटीमीटर से ज्यादा होना अनिवार्य होता है।

कौन से छात्र-छात्राएं एनडीए परीक्षा नहीं दे सकती हैं?

नीचे दिए गए निम्नलिखित छात्र-छात्राओं को एनडीए परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दिया जाता है।

  • अगर आवेदन कर्ता अभ्यार्थी की उम्र 16 वर्ष से कम या 19 वर्ष से ज्यादा हो रहा है तो वह एनडीए एग्जाम के लिए ऑनलाइन आवेदन नहीं कर सकता है।
  • अगर कोई छात्र-छात्राएं 12वीं कक्षा विज्ञान विषय से पास नहीं हुए हैं तो उन छात्र-छात्राओं को एनडीए परीक्षा फॉर्म भरने की अनुमति नहीं होता है।
  • जो छात्र छात्राएं पूरी तरह से फिजिकली और मानसिक रूप से फिट नहीं होते हैं और जिनके शरीर में किसी भी प्रकार की स्थाई बॉडी टैटू मौजूद होता है उन्हें एनडीए परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं होता है।
  • अगर कोई आवेदन कर्ता भारत देश का किसी भी राज्य का मूल निवासी नहीं है तो वह भी एनडीए परीक्षा के लिए आवेदन फॉर्म नहीं भर सकता है।

एनडीए (NDA) परीक्षा के लिए दस्तावेज

अगर आप भी भारतीय सेना में भर्ती होने के लिए एनडीए परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं तो इसके लिए आपके पास नीचे दिए गए निम्नलिखित दस्तावेजों का होना आवश्यक है उसके बाद ही आप इसके लिए आवेदन फॉर्म भर पाएंगे।

NDA documents required

  • आवेदन कर्ता छात्र के आधार कार्ड
  • 10वीं कक्षा के पास सर्टिफिकेट व मार्कशीट
  • 12वीं कक्षा के पास सर्टिफिकेट व मार्कशीट
  • पासपोर्ट साइज दो फोटो
  • मोबाइल नंबर

साल 2023 मे एनडीए ज्वाइन (NDA Join Kaise Kare) कैसे करें?

अगर एनडीए ज्वाइन करने के लिए सोच रहे हैं तो आप नीचे दिए गए प्रोसेस को फॉलो करके एनडीए ज्वाइन (NDA Join Kaise Kare) कर सकते हैं।

How to Join NDA

12वीं कक्षा मे साइंस विषय का चुनाव करें: एनडीए ज्वाइन करने का सबसे पहला कदम है कि आपको दसवीं कक्षा पास करने के बाद 12वीं कक्षा में साइंस विषय का चुनाव करना चाहिए अगर आप खासतौर पर NDA के माध्यम से एयरफोर्स और नेवी सेना में जाना चाहते हैं। वैसे अगर आप इंडियन आर्मी में जाना चाहते हैं तो आप किसी भी विषय का चुनाव कर सकते हैं लेकिन साइंस विषय आपके लिए एक अच्छा विकल्प होगा।

अच्छे अंकों के साथ 10वीं और बारहवीं कक्षा पास करें: दूसरा सबसे महत्वपूर्ण कदम यह है कि जब आप 10वीं और 12वीं कक्षा में पढ़ रहे हो तो उस समय ध्यान देकर पढ़ें और खास तौर पर 12वीं कक्षा में कम से कम 60% से अधिक अंकों के साथ पास करें।

बारहवीं कक्षा के फाइनल एग्जाम देने से पहले एनडीए के लिए अप्लाई करें: तीसरा सबसे महत्वपूर्ण कदम यह है कि जब आप 12वीं कक्षा के फाइनल एग्जाम लिख रहे हो तो उसी समय एनडीए का पहला अटेम्प्ट देने के लिए आवेदन करें। क्योंकि एनडीए के लिए आप केवल तीन बार एग्जाम दे सकते हैं उसके बाद आप इस एग्जाम को नहीं दे सकते हैं।

उम्र का ध्यान दें: जैसा कि हमने आपको ऊपर में भी बताया है कि एनडीए की परीक्षा में बैठने के लिए आपकी उम्र 16.5 वर्ष से कम और 19 वर्ष से अधिक नहीं होना चाहिए तो ऐसे में आपको अपनी उम्र का भी ख्याल करते हुए एनडीए परीक्षा देना है।

एनडीए के तैयारी के कोचिंग करें: अगर आपका 10वीं और 12वीं कक्षा में बेस ज्यादा मजबूत नहीं हुआ है तो ऐसे में आपको एनडीए की बेहतर तैयारी करने के लिए अपने नजदीकी किसी भी अच्छे कोचिंग संस्थान में कोचिंग लेना चाहिए। जिससे आपका जल्द से जल्द तैयारी पूरी हो सके।

NDA Exam Syllables & Pattern

एनडीए के परीक्षा पैटर्न को भारत के प्रसिद्ध संस्था यूपीएससी द्वारा निर्धारित किया जाता है। और प्रत्येक वर्ष एनडीए परीक्षा केवल 2 बार आयोजित की जाती है।
और NDA exam को मुख्यतः दो भागों में बांटा गया है जिसमे सबसे पहले लिखित परीक्षा लिया जाता है, और उसके बाद पास करने वाले अभ्यार्थियों के साक्षात्कार के माध्यम से फाइनल सेलेक्शन होता है।

PapersSubjectMark per questionNo. of QuestionsMaximum marksDuration
Paper 1Mathematics2.5 marks1203002 hours 30 minutes
Paper 2GAT4 marks1506002 hours 30 minutes
Total2709005 hours

NDA Exam Papers & Marks

एनडीए के लिखित परीक्षा में दो पेपर मैथ्स और जनरल एबिलिटी टेस्ट (GAT) के लिए जाते हैं, और जिसमें गणित का कुल 300 अंकों का पेपर होता है जबकि जनरल एबिलिटी टेस्ट का 600 अंकों का पेपर होता है, और इस तरह कुल 900 अंकों का लिखित परीक्षा लिया जाता है।

NDA Syllabus In Hindi

अगर आपको भी एनडीए का सिलेबस मालूम नहीं है तो आप नीचे दिए गए एनडीए सिलेबस को ध्यान पूर्वक पढ़ सकते हैं और इसके अनुसार एनडीए की तैयारी कर सकते हैं।

General Ability Test (GAT)
सेक्शन विषयअंक
Par A अंग्रेज़ी200
Part B भौतिक विज्ञान100
रसायन शास्त्र60
सामान्य विज्ञान40
वर्तमान घटनाएं40
इतिहास80
भूगोल80
कुल अंक600
MATHEMATICS (गणित)
विषयप्रश्नों की कुल संख्या
Matrices and Determinants30
Quadratic Equations15-20
Complex Number10-15
Trigonometry30
Probability10
Calculus20-25
Total Marks300

NDA Syllabus डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें – Click Here

12वीं पास करने के बाद NDA Exam की तैयारी कैसे करें?

अगर आप भी 12वीं पास करने के बाद एनडीए एग्जाम की तैयारी करने के लिए सोच रहे हैं तो इसके लिए आप नीचे दिए गए प्रोसेस को फॉलो कर सकते हैं।

NDA Coaching Institutions Join Karen: अगर आपकी दसवीं और बारहवीं कक्षा का बेस काफी मजबूत नहीं है तो सबसे पहले आपको अपने नजदीक किसी भी अच्छे एनडीए कोचिंग संस्थान को ज्वाइन करना चाहिए। चुकी एनडीए एग्जाम के लिए केवल 19 वर्ष तक की अधिकतम उम्र दिया जाता है तो ऐसे में आपका कोचिंग संस्थान ज्वाइन करने से काफी समय बचत होगा।

NDA Syllabus के अनुसार हीं पढ़े: किसी भी कम्पटीशन एग्जाम को पास करने के लिए उसके सिलेबस के अनुसार पढ़ना बहुत जरूरी होता है तो ऐसे में आपको एनडीए एग्जाम को क्वालीफाई करने के लिए एनडीए सिलेबस (NDA Syllabus) के अनुसार पढ़ना बहुत जरूरी होता है।

एनडीए विषय को अच्छे से समझे और ज्यादा से ज्यादा रिवीजन करें : किसी भी एग्जाम को पास करने के लिए विषय की समझ और उसके बार बार रिवीजन करके जवाब को याद रखना बहुत जरूरी होता है तो ऐसे में अगर आप भी एनडीए एग्जाम को पास करना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको एनडीए विषय को अच्छे से समझने की जरूरत है और उसके बाद ज्यादा से ज्यादा रिवीजन करने की जरूरत है।

पिछले 5 से 10 वर्ष के एनडीए एग्जाम पेपर को हल करें: अगर आप एनडीए की परीक्षा में 100% सफलता चाहते हैं तो इसके लिए इसकी अच्छी तैयारी के साथ साथ आपको पिछले 5 से 10 वर्षों के एनडीए एग्जाम पेपर को हल करना बहुत जरूरी होता है जिससे आपको एग्जाम में आने वाले question पैटर्न के बारे में अच्छे से जानकारी हो जाता है।

NDA FAQs?

तो चलिए अब NDA से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नों के उत्तर के बारे में जानते हैं जिनके बारे में अक्सर छात्र छात्राओं को जानने की इच्छा होती है।

Q. एनडीए से क्या बनते हैं?

Ans:  एनडीए पास करने वाले अभ्यार्थी भारतीय थल सेना वायु सेना, जल सेना में भर्ती होते हैं।

Q.एनडीए के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए?

Ans: एनडीए परीक्षा देने के लिए आपका 12वीं कक्षा साइंस विषय के साथ पास होना अनिवार्य होता है, और साथ में आपकी उम्र 16 वर्ष से कम और 19 वर्ष से अधिक नहीं होना चाहिए।

Q. एनडीए में कितने सब्जेक्ट होते हैं?

Ans: एनडीए परीक्षा को दो भागों में विभाजित किया गया है जिसमे पहला लिखित परीक्षा और दूसरा साक्षात्कार होता है, एवं लिखित परीक्षा में आपसे 10वीं और 12वीं कक्षा के गणित और जनरल एबिलिटी (समान्य ज्ञान) से संबंधित सवाल पूछे जाते हैं।

इसे भी पढ़े :

CBI कैसे बने, CBI का Full Form क्या होता है।

DSP कैसे बने, DSP का Full Form क्या होता है।

निष्कर्ष-

आज के हिंदी वर्ड के इस लेख में हम लोगों ने एनडीए शब्द के Full form के बारे में जानना है, और साथ में हमने आपको यह भी बताया है कि एनडीए क्या होता है और एनडीए एग्जाम कैसे देख सकते हैं। तो ऐसे में हम उम्मीद कर सकते हैं कि इस लेख को पढ़ने के बाद आपको एनडीए से जुड़े सभी जानकारी मिल गया होगा।

इसके अलावा ऐसे ही अन्य महत्वपूर्ण शब्दों के फुल फॉर्म और उसके बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए hindiworld blog के फुल फॉर्म वाले एक्शन को एक बार जरूर चेक आउट करें। धन्यवाद


Leave a Comment