NABARD (Bank) Full Form in hindi | NABARD क्या है, और नाबार्ड का फुल फॉर्म क्या होता है।

NABARD Full Form | NABARD Full Form in hindi | नाबार्ड क्या है | NABARD Kya Hai | Full Form of NABARD | National Bank for Agriculture and Rural Development | DBT | नाबार्ड फुल फॉर्म | NABARD kaese Kam Krta hai

NABARD Full Form: अगर आप भी बैंकिंग सेक्टर से जुडी सरकारी नौकरी की तैयारी करते या फिर कृषि क्षेत्र मे कार्य करते हैं तो ऐसे मे आपने नाबार्ड शब्द का नाम जरूर सुना होगा, क्योंकि यह भारत में कृषि क्षेत्र में काम करने वाले सबसे प्रसिद्ध बैंकों में से एक है। तो ऐसे मे अगर आपको भी इस नाबार्ड शब्द के फुल फॉर्म के बारे में कोई भी जानकारी नहीं है और आप इस NABARD Word के Full Form बारे में जानना चाहते हैं तो आप आज के हिंदीवर्ल्ड के इस लेख को ध्यानपूर्वक अंत तक पढ़ सकते हैं।

और नाबार्ड के बारे मे सभी जानकारी जैसे की NABARD Kya Hota Hai, NABARD Full Form और NABARD Bank की तैयारी कैसे करें’ प्राप्त कर सकते हैं तो चलिए विस्तारपूर्वक नाबार्ड शब्द के बारे मे जानते हैं।

नाबार्ड के फुल फॉर्म क्या होता है – NABARD Full Form in Hindi

नाबार्ड का फुल फॉर्म अंग्रेजी भाषा मे “National Bank for Agriculture and Rural Development” होता है जबकि हिंदी भाषा मे NABARD Full Form “नेशनल बैंक फॉर एग्रीकल्चर एंड रूरल डेवलपमेंट” होता है, और यह भारत के कृषि क्षेत्र मे काम करने वाली सबसे प्रसिद्ध बैंक है।

NABARD Stands For: National Bank for Agriculture and Rural Development

N – National
B – Bank for
A – Agriculture
R Rural
D Development

नाबार्ड (NABARD) से जुडी कुछ महत्वपूर्ण जानकारी

बैंक का नामनाबार्ड (NABARD)
NABARD Full FormNational Bank for Agriculture and Rural Development
NABARD Full Form in Hindiनेशनल बैंक फॉर एग्रीकल्चर एंड रूरल डेवलपमेंट
नाबार्ड (NABARD) के स्थापना 12 July 1982
नाबार्ड बैंक के मुख्यालयमुंबई, महाराष्ट्र, भारत
नाबार्ड बैंक के CEO कौन हैं?गोविंदा राजुलु चिंताला (Govinda Rajulu Chintala)
नाबार्ड बैंक के Chairman कौन हैं?श्री सुचिन्द्र मिश्र (Shri Suchindra Misra)
नाबार्ड बैंक के शाखाएं6953 शाखाएं
NABARD Official Websitenabard

नाबार्ड (NABARD) क्या है?

नाबार्ड (NABARD) एक भारतीय सरकारी बैंक है जो खास तौर पर कृषि क्षेत्र में ऋण देने और विकास के कार्य करने के लिए जानी जाती है। और नाबार्ड का पूरा नाम नेशनल बैंक फॉर एग्रीकल्चर एंड रूरल डेवलपमेंट होता है।
अगर आसान भाषा में नाबार्ड के बारे में बात करें तो नाबार्ड भारतीय सरकार के द्वारा संचालित की जाने वाले मात्र एक ऐसे बैंक है जो खासतौर पर कृषि क्षेत्रों में ऋण उपलब्ध कराने के लिए और कृषि क्षेत्रों, लघु उद्योग क्षेत्र, कुटीर एवं ग्रामोद्योगों के विकास करने के लिए कार्य करती है।

नाबार्ड की स्थापना कब हुई थी ?

National Bank for Agriculture and Rural Development (राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक) यानि की नाबार्ड की स्थापना RBI के द्वारा 12 जुलाई 1982 में गई थी। और इसका मुख्यालय भारत की आर्थिक राजधानी मुंबई मे स्थिति है। एवं वर्तमान मे नाबार्ड (NABARD) के अध्यक्ष श्री सुचिन्द्र मिश्र (Shri Suchindra Misra) हैं।

नाबार्ड (NABARD) का प्रमुख उद्देश्य क्या है ?

दरसल नाबार्ड (NABARD) बैंक के स्थापना के पीछे का मुख्य उदेश्य भारत देश के कृषि क्षेत्र के लिए ऋण और अन्य विकास की सुविधाएं उपलब्ध करना है, और यह बैंक खासतौर पर ग्रामीण विकास, कृषि, कुटीर उद्योग एवं ग्रामीण उद्योग के विकास के लिए ऋण प्रवाह को आसान और सरल बनाता है। और भारतीय केंद्र और राज्य सरकार द्वारा ऐसी ढेर सरकारी योजनाओं की शुरुआत किया गया है जिसके लिए नाबार्ड बैंक ऋण उपलब्ध कर्ता है।

इसके अलावा आप सभी भी जानते हैं कि भारत में कई ऐसे गरीब किसान है जो कृषि कार्य के लिए बैंक से ऋण लेते हैं और अन्य बैंको से ऋण लेने मे काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है साथ में ब्याज दर भी ज्यादा देना पड़ता है और इन्हीं सब चीजों को ध्यान मे रखते हुए सरकार ने नाबार्ड की स्थापना की थी।

नाबार्ड (NABARD) के मुख्य कार्य

  • नाबार्ड खासतौर पर कृषि क्षेत्र और ग्रामीण क्षेत्रों के विकास के लिए संस्थाओं और इससे जुड़े लोगों ऋण उपलब्ध करता है।
  • नाबार्ड एकीकृत ग्रामीण विकास कार्यक्रम (आईआरडीपी) के तहत गठित की गई परियोजनाओं को उच्च प्राथमिकमा दिलाने का काम करता है।
  • यह प्रमुख रूप से गरीबी उन्मूलन कार्यक्रमों को बढ़ावा देने के लिए पूंजी की व्यवस्था करता है और साथ ही में एजेंसियों के लिए काम को आसान बनाता है।
  • यह सहकारी और क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों का निरीक्षण करता है और जब आवश्यकता होती है, तो उनके लिए दिशा-निर्देश भी जारी करता है।

नाबार्ड बैंक की प्रमुख सेवाएँ

तो चलिए अब नाबार्ड बैंक द्वारा दिए जाने वाले कुछ प्रमुख सेवाओं के बारे में जान लेते हैं जिसकी वजह से यह भारत का नंबर कृषि सरकारी बैंक है।

  1. कृषि विकास
  2. ग्रामीण विकास
  3. क्रेडिट योजना
  4. पुनर्वित्त
  5. क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों का पर्यवेक्षण
  6. शीर्ष सहकारी बैंकों का पर्यवेक्षण

NABARD Bank Customer Care Number

अगर आपके मन में भी नाबार्ड बैंक से संबंधित कोई भी शिकायत या सुझाव है तो आप नीचे दिए हुए टोल फ्री नंबर NABARD Bank के Customer Care से संपर्क कर सकते हैं।

NABARD bank customer Career: 022-26539895/96/99 

Adress: प्लॉट सी-24, जी ब्लॉक, बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स, बीकेसी रोड, बांद्रा पूर्व, मुंबई, महाराष्ट्र 400051


NABARD FAQ?

तो चलिए अब नाबार्ड (NABARD) शब्द से जुड़े कुछ सवालों के उत्तर के बारे मे जान लेते हैं जिसके बारे मे सभी लोगो को अक्सर जानना होता है।

Q. नाबार्ड का मतलब क्या होता है?

Ans: नाबार्ड का मतलब अंग्रेजी भाषा मे “National Bank for Agriculture and Rural Development” होता है जबकि हिंदी भाषा मे NABARD के मतलब “नेशनल बैंक फॉर एग्रीकल्चर एंड रूरल डेवलपमेंट” होता है।

Q. नाबार्ड के वर्तमान अध्यक्ष कौन हैं?

Ans: नाबार्ड के वर्तमान अध्यक्ष डॉ. जी. आर. चिंतला जिन्हे 27 मई 2020 को नाबार्ड के अध्यक्ष के रूप मे चुना गया था।

Q. नाबार्ड में भारत सरकार का कितना हिस्सा है?

Ans: नेशनल बैंक फॉर एग्रीकल्चर एंड रूरल डेवलपमेंट यानि की NABARD मे भारत सरकार (Indian Govt) की 99 फीसदी से भी अधिक की हिस्सेदारी है।

Q. नाबार्ड की स्थापना कब और क्यों की गई?

Ans: भारतीय रिज़र्व बैंक के द्वारा 12 जुलाई 1982 को नाबार्ड की स्थापना किया गया था, और जिसका मुख्य उदेश्य कृषि, कुटीर उद्योग और ग्रामीण उद्योग के विकास के लिए ऋण प्रवाह को आसान बनाना है। और यह बैंक खासतौर पर कृषि क्षेत्र मे कार्य करने के लिए जाना जाता है।

इसे भी पढ़े :

ICICI क्या है, और ICICI के फुल फॉर्म क्या होता है।

HDFC क्या है, और एचडीएफसी के फुल फॉर्म क्या होता है।

निष्कर्ष –

आज के hindiworld के इस लेख मे हमने आपको नाबार्ड शब्द के फुल फॉर्म, नाबार्ड क्या होता है और नाबार्ड बैंक की तैयारी कैसे करें इत्यादि विषय में जानकारी उपलब्ध कराई है। तो ऐसे हम उम्मीद कर सकते हैं कि इस लेख को पढ़ने के बाद आपको नाबार्ड से संबंधित सभी प्रकार की जानकारी मिल गया होगा।

इसके अलावा फिर भी अगर आपके मन मे इससे सम्बंधित कोई सवाल है, और आप उसका जवाब प्राप्त करना चाहते है, तो निचे दिए हुए कमेंट बाक्स मे कमैंट्स कर सकते हैं। धन्यवाद

Leave a Comment