12 Months Name In Hindi – English | महीनों के नाम हिंदी और इंग्लिश मे

Months Name: वैसे तो सभी लोगों को महीनों का नाम जरूर पता होता है लेकिन अगर हिंदी महीनों के नाम के बारे में बात करें तो बहुत कम लोगों को ही हिंदी महीनों के नाम के बारे में जानकारी होता है। तो ऐसे में अगर आपको भी हिंदी महीनों के नाम के बारे में कोई भी जानकारी नहीं है, और आप इसके बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो आज के इस लेख को ध्यानपूर्वक अंत तक पढ़ सकते हैं।

और महीनों के नाम हिंदी और इंग्लिश दोनों मे जान सकते हैं तो चलिए विस्तारपूर्वक “Months Name In Hindi and English” के बारे मे जानते हैं।

12 Months Name In Hindi and English

जैसा कि आप सभी को भी पता होगा हीं की एक साल में कुल महीनों की संख्या 12 होते है। और इन महीनों मे फरवरी माह 28 या 29 दिनों का, जबकि बाकि के 11 महीना 30 या 31 दिन के होते है, और बारहों महीनों के नाम अलग-अलग होते हैं जिनके बारे मे जानकारी निचे दिए हुए Months chart मे दिया हुआ है। 

Months name chart

Months NameMonths Name In EnglishMonths Name In Hindi
जनवरीJanuaryचैत्र (मार्च से अप्रैल तक)
फरवरीFebruary वैशाख (अप्रैल से मई तक)
मार्चMarchज्येष्ठ (मई से जून तक)
अप्रैलAprilआषाढ़ (जून से जुलाई तक)
मईMayश्रावण (जुलाई से अगस्त तक)
जूनJuneभाद्रपद (अगस्त से सितम्बर तक)
जुलाईJulyआश्विन (सितम्बर से अक्टूबर तक)
अगस्तAugustकार्तिक (अक्टूबर से नवंबर तक)
सितम्बरSeptemberमार्गशीर्ष (नवंबर से दिसंबर तक)
अक्टूबरOctoberपोष (दिसंबर से जनवरी तक)
नवम्बरNovemberमाघ (फरवरी से मार्च तक)
दिसंबरDecemberफाल्गुन (मार्च से अप्रैल तक)
months name chart

महीनों मे आने वाले ऋतू/मौसम के नाम

तो चलिए अब इन 12 महीनों मे कुल ऋतू/मौसम की संख्या कितने होते हैं, और इनके नाम क्या क्या होते है इसके बारे मे जान लेते हैं।

  • ग्रीष्म ऋतू
  • वर्षा ऋतू
  • बसंत ऋतू
  • शिशिर ऋतू
  • शरद ऋतू
  • हेमंत ऋतू

फरवरी महीना 28 दिन के क्यों होते हैं?

क्योंकि जिस कैलेंडर का इस्तेमाल हम करते हैं उसकी शुरुआत रोमन के पहले किंग के द्वारा किया गया था, और उस समय इसमें केवल 10 महीने मार्च से दिसंबर हीं होते थे, जिसमे बाद मे बदलाव करके दो जनवरी और फरवरी महीने को जोड़ करके कुल 12 महीने किये गए, जिसके चलते कुल दिनों की संख्या 367 हों गए, और चुकी पृथ्वी को सूरज के चक्कर लगाने में 365 दिन 6 घंटे लगते हैं और इसी चीज को देखते हुए इसमे से दो दिन कम कर दिए गए, और यह दो दिनों को फरवरी महीने से कटकर के फरवरी महीने को 28 दिनों के बना दिया गया।

महीनों के नाम हिंदी में (12 Months Name In Hindi)

महीनों के नाम अंग्रेज मे तो सभी को पता होता है लेकिन हिंदी महीनों के नाम के बारे में ज्यादातर लोगों को पता नहीं होता है और ऐसे बहुत कम ही लोग होते हैं जिन्हें हिंदी महीनों के बारे में कुछ भी जानकारी होता है। तो ऐसे में अगर आप भी हिंदी महीनों के नाम के बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो इसके बारे में जानकारी नीचे दिया गया है।

चैत्र मार्च से अप्रैल तक
वैशाखअप्रैल से मई तक
ज्येष्ठमई से जून तक
आषाढ़जून से जुलाई तक
श्रावण जुलाई से अगस्त तक
भाद्रपद अगस्त से सितम्बर तक
आश्विनसितम्बर से अक्टूबर तक
कार्तिकअक्टूबर से नवंबर तक
मार्गशीर्ष नवंबर से दिसंबर तक
पोष दिसंबर से जनवरी तक
माघ फरवरी से मार्च तक
फाल्गुन मार्च से अप्रैल तक

महीनों के नाम इंग्लिश मे (12 Months Name In Hindi)

  • जनवरी (January)
  • फरवरी (February)
  • मार्च (March)
  • अप्रैल (April)
  • मई (May)
  • जून (June)
  • जुलाई (July)
  • अगस्त (August)
  • सितम्बर (September)
  • अक्टूबर (October)
  • नवम्बर (November)
  • दिसम्बर (December)

FAQ?

तो चलिए अब इससे जुड़े कुछ सवालों के जवाब के बारे में जानते हैं जिनके बारे में लोग अक्सर गूगल पर सर्च किया करते हैं और उन्हें इसके उत्तर के बारे में अक्सर जानने की इच्छा होती है।

Q. 12 महीने में दिन कितने होते हैं?

Ans: 12 महीने कुल 365 दिन होते है, जहाँ फरवरी 28 से 29 दिनों का और बाकि के प्रत्येक महीना 30 या 31 दिनों का होता है।

Q. हिंदी में महीनों के नाम क्या है?

Ans: हिंदी में महीनों के नाम “चैत्र, वैशाख, ज्येष्ठ, अषाढ़, श्रावण, भाद्रपद, अश्विन, कार्तिक, अगहन, पौष, माघ और फाल्गुन” कुछ इस प्रकार होता है।

Q. साल में हर 4 महीने को क्या कहते हैं?

Ans: साल में हर 4 महीने को त्रिवार्षिक कहा जाता है ।

इसे भी पढ़े:

1 से 100 तक के गिनती हिंदी और इंग्लिश मे

2 से 10 तक के पहाड़ा हिंदी और इंग्लिश मे

निष्कर्ष –

आज के हिंदी वर्ल्ड की इस लेख में हम लोगों ने महीनों के नाम के बारे में जाना है तो ऐसे में हम उम्मीद कर सकते हैं कि इस लेख को पढ़ने के बाद आपको Months Name In Hindi – English के बारे में सभी जानकारी मिल गया होगा।

बाकि ऐसे अन्य महत्वपूर्ण और जरूरी जानकारीयों के बारे मे पढ़ने के लिए hindiworld के Vocabulary सेक्शन को एक बार जरूर चेकआउट करें। धन्यवाद

Leave a Comment