MNREGA Job Card 2022 – नया जॉब कार्ड कैसे बनवाएं, आवेदन प्रक्रिया और Job Card List

MGREGA Job Card List 2022 | मनरेगा जॉब कार्ड | NREGA Job Card Yojana 2022 | NREGA Job Card | नरेगा जॉब कार्ड योजना  2022

MNREGA Job Card 2022: देश की सरकार गरीबी के स्तर को कम करने के लिए लगातार प्रयास कर रही है तथा इसके लिए कई सारी योजनाए भी शुरु करती रहती है. जिनमें देश के बेरोजगार लोगो को रोजगार दिया जाता है, इसी लक्ष्य की प्राप्ति करने के लिए मनरेगा जोब कार्ड योजना की शुरुआत की गयी.

जिसमें सभी योग्य नागरिको 100 दिनो के लिए गांरटीयुक्त कार्य दिया जाता है. जिन मजदुरो का नाम मनरेगा जॉब कार्ड लिस्ट में शामिल होता है. उन्हे उस योजना के अंतर्गत लाभ प्रदान किया जाता है.
NREGA Job Card के बारें में इतना सुनने के बाद में आपके मन में यह सवाल जरुर आया होगा कि ये MNREGA Job Card List 2022 क्या है?”, “मनरेगा जॉब कार्ड के लिए आवेदन कैसे करे?”, “नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट में अपना नाम कैसे चैक करे” तथा “MGREGA Job Card List 2022″ लाभ क्या है?” इत्यादि.
आज हम इस लेख में MNREGA Job Card 2022 के बारें में विस्तार से जानेंगे. अंत: इस लेख को अंत तक पढ़े.

मनरेगा जॉब कार्ड 2022 क्या है?

ग्रामीण विकास मंत्रालय (The Ministry of Rural Development of Government of India) का दुसरा मनरेगा (MNREGA) भी है. महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम 2005 के तहत गांव के लोगो को मनरेगा जॉब कार्ड प्रदान करता है. और इस कार्ड में धारक के कार्य का पूर्ण विवरण रहता है. इस योजना के तहत गांव के लोगो 100 दिनो के लिए गांरटीकृत रोजगार प्रदान किया जाता है.

अर्थात NREGA Job Card एक ऐसा कार्ड है, जिसमें व्यस्क बेरोजगारो को 100 दिनो का रोजगार प्रदान करते है. जो व्यक्ति काम करने के लिए इच्छुक होता है, उनको ये कार्ड दिया जाता है.
इस कार्ड में जॉब कार्ड नम्बर, व्यक्ति का नाम, पता, राज्य तथा जिला, गांव, तहसील तथा बैंक खाता संबधी सूचनाएं लिखी होती है. जिन लोगो का नाम MNREGA Job Card List में शामिल होता है, उन्हे विभिन्न सरकारी योजनाओ का लाभ मिलता है.
इस योजना का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षैत्र के उन लोगो को रोजगार प्रदान करना है, जिनके पास आजिविका का कोई भी अन्य साधन नही है तथा गांव के सभी नागरिको को नरेगा से जोङना है.
यदि आप व्यस्क है तो आप भी अपना मनरेगा जॉब कार्ड बना सकते है. हर साल कई सारे लोगो के नाम मनरेगा जॉब कार्ड लिस्ट में जोङा जाता है तथा हटाया भी जाता है.

MGNREGA Job Card 2022 Overview

योजना का नामनरेगा जॉब कार्ड लिस्ट 2022
सरकारकेंद्र सरकार द्वारा
लाभार्थीलाभार्थी देश के सभी व्यस्क नागरिक
मुख्य उद्देश्यघर के नजदीक में मजदूरी का काम उपलब्ध करना
मनरेगा योजना दस्तावेजआधार कार्ड
पहचान पत्र
निवास प्रमाण पत्र
बैंक खाता की जानकारी
मोबाइल नंबर
पासपोर्ट साइज फोटो
ऑफिसियल पोर्टलnrega

विभाग का नाम ग्रामीण विभाग सरकार मंत्रालय
नरेगा की अधिकारिक वेबसाइट https://nrega.nic.in

Bonus Points

  • नरेगा जॉब कार्ड की वैधता सिर्फ एक वर्ष के लिए होती है.
  • हर वर्ष एक नया कार्ड बनता है. जिसे अधिकारिक वेबसाइट पर आसानी से डाउंलोड किया जा सकता है.
  • मनरेगा योजना की अधिकारिक वेबसाइट nrega.nic.in है.
  • नागरिको को 100 दिनो के लिए काम मिलता है.

मनरेगा योजना (महात्मा गांधी नरेगा योजना) का इतिहास

मनरेगा योजना का सर्वप्रथम प्रस्तुतिकरण पी.वी. नरसिम्हा राव सरकार द्वारा 1991 में की गया था. उस दौरान इस योजना को दोनो पार्लियामेंट में मंजूरी मिली थी और तब इसे भारत के 625 जिलो में लागू किया गया.
वर्ल्ड डेवलपमेंट रिपॉर्ट 2014 के अनुसार इस योजना के तहत भारत के अकुशल नागरिको को रोजगार के बेहतरीन अवसर दिए जाते है.
वर्ल्ड बैंक ने नरेगा योजना को ग्रामीण विकास के लिए एक उत्कृष्ट प्रयास के रुप में बताया है. इस योजना के कारण कई सारे बेरोजगार नागरिको को रोजगार प्राप्त हुआ है.

Bonus Points

  • इस योजना की शुरुआत 1991 में हुई थी.
  • ● मनरेगा योजना के तहत लोगो रोजगार दिलानें में छत्तीसगढ़ सबसे आगे है.

नरेगा योजना शुरू करने का उद्देश्य क्या है?

वैसे हर किसी सरकारी योजना को शुरु करने के पीछें एक बङा उद्देश्य होता ही है, ठीक उसी प्रकार नरेगा योजना के भी कई सारे उद्देश्य है. जो निम्न है-
● MNREGA Job Card 2022 का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षैत्र के बेरोजगार लोगो को रोजगार प्रदान करना है.
● इस योजना के जरिए ग्रामीण क्षैत्र के व्यस्क नागरिको को 100 दिन के लिए गारंटीड रोजगार प्रदान किया जाता है.
● इस योजना का उद्देश्य ग्रामीण क्षैत्र के लोगो की आर्थिक स्थिति को सुधारना तथा उन्हे आत्मनिर्भर बनाना भी है.
● गांव के पिछङे लोगो को नरेगा से जोङना.

मनरेगा जॉब कार्ड (MNREGA) की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध सुविधाएं

नरेगा योजना सें संबधित जानकारी प्राप्त करने के लिए वेबसाइट भी बनायी गयी है. नरेगा योजना की अधिकारिक वेबसाइट पर निम्न सुविधाए उपलब्ध है-
● NREGA की अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आप NREGA Job Card के लिए आवेदन कर सकते है.
● यहां पर आप अपना मनरेगा जॉब कार्ड को डाउंलोड भी कर सकते है
● इस वेबसाइट की मदद से आप अपने कार्ड का स्टेटस आसानी चैक भी कर सकते है.
● इस वेबसाइट की मदद से आप नरेगा योजना के अंतर्गत किए जाने वाले सभी कार्यो की सुचना तथा जानकारी प्राप्त कर सकते है.
● कोई भी श्रमिक अपने भुगतान से संबधित सभी जानकारीयो को प्राप्त कर सकता है.
● नरेगा का कोई श्रमिक अपनी शिकायत को इस वेबसाइट की मदद से दर्जा करा सकता है. इसके लिए हेल्प नम्बर भी जारी किए गए है.

MGNREGA Job Card बनाने के लिए योग्यताए

हालांकि ग्रामीण क्षैत्र का कोई व्यस्क व्यक्ति MGNREGA Job Card के लिए आवेदन कर सकता है. किंतु इसके लिए भारत सरकार द्वारा कुछ योग्यताए तय की गई है.
जो व्यक्ति तय योग्यताओ को पूरा करता है, वही मनरेगा जॉब कार्ड बनाने के लिए समर्थ होगें तथा अन्य सभी व्यक्ति इसके असमर्थ होगें.

सरकार द्वारा तय पात्रता निम्नलिखित है-

  • आवेदन करने वाला भारत का मूल निवासी होना चाहिए.
  • आवेदन करने वाले की आयु 18 वर्ष या इससे अधिक होनी चाहिए.
  • आपके पास राशन कार्ड तथा आधार कार्ड बना होना चाहिए.
  • आवेदक काम में कुशल तथा इच्छुक होना चाहिए.
  • आवेदक के मोबाइल नम्बर
  • पासपोर्ट साइज के दो फोटो
  • आवेदक का मूल निवास प्रमाण पत्र
  • बैंक खाता नंबर
  • आय प्रमाण पत्र तथा जाति प्रमाण पत्र
  • आयु प्रमाण पत्र

मनरेगा मोबाइल एप्प डाउंलोड करनें की प्रक्रिया

यह नरेगा जोब कार्ड से संबधित एप्प है। जिसे जॉब कार्ड धारको के लिए लोंच किया गया है। इसे आप निम्न स्टेप्स को फोलो करके जनमनरेगा मोबाइल एप्प को डाउंलोड कर सकते है-
● जनमनरेगा मोबाइल एप्प को डाउंलोड करनें के लिए प्ले स्टोर को ऑपन करे।
● अब प्ले स्टोर के सर्च बार में Janmanrega लिखकर सर्च करे।
● अब आपके सामनें कुछ एप्प की लिस्ट आएगी। उसमें से आप सबसे पहले एप्प पर क्लिक करे।
● अब आपको उस ए्प्प के आइकन के सामनें इंस्टोल का विकल्प दिखाई देगा। आप उस पर क्लिक करके इस एप्प को आसानी से इंस्टोल कर सकते है।

MNREGA Job Card List संबंधित जानने योग्य महत्वपूर्ण तथ्य

ग्रामीण क्षैत्र के सभी गरीब परिवारो को मनरेगा जॉब कार्ड वितरण के लिए ग्रामीण विकास मंत्रालय, भारत सरकार जिम्मेदार होता है.

  • नरेगा जॉब कार्ड के लिए आवेदन तथा कार्ड को डाउंलोड करने की सुविधा अधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है.
  • मनरेगा जॉब कार्ड लिस्ट 2022 को वेबसाइट से डाउंलोड कर सकते है.
  • मनरेगा जॉब कार्ड लिस्ट के जरिए धारक अपने कार्य के कार्यकाल की सूचना प्राप्त कर सकता है.
  • यदि सरकार जॉब कार्ड धारक को आवेदन की 15 दिनो के भीतर कार्य देने में असमर्थ होती है तो उसे रोजगार भत्ता प्रदान किया जाता है.
  • कोई भी श्रमिक देश के किसी भी हिस्से में रहकर मनरेगा की अधिकारिक वेबसाइट से जानकारी प्राप्त कर सकता है.
  • मनरेगा जॉब कार्ड की मदद से श्रमिक अपने भुगतान से संबधित जानकारी भी प्राप्त कर सकता है.
  • नरेगा जॉब कार्ड की मदद से आप अपने कार्य करनें की जगह के बारें में भी जान सकते है.

NREGA के अंतर्गत किए जाने वाले कार्य कौन-से हैं?

अब हम नीचे की ओर कुछ ऐसे कार्यो का वर्णन कर रहे जो इस योजना के तहत जॉब कार्ड धारको द्वारा किए जाते है.
● आवास निर्माण का कार्य
● सङक निर्माण करने का कार्य
● गौशाला निर्माण करनें का कार्य
● सिंचाई करनें का कार्य
● वृक्षारोपण का कार्य
● चकबंदी का कार्य जैसे आदि कार्य.

नरेगा मेट कौन है तथा क्या काम करता है?

क्या आपके मन में ये सवाल आ रहा है कि नरेगा जॉब कार्ड धारको को काम पर कौन लगाता है? तो इसका जवाब है नरेगा मेट. नरेगा मेट वह व्यक्ति होता है, जो जोब कार्ड धारको को कार्य प्रदान करता है.
इसका संबध ग्राम पंचायत से होता है. ग्राम पंचायत इसके सभी कार्यो को आगे बढ़ाती है तथा यह सुनिश्चित करता है कि श्रमिको काम के दौरान सभी आवश्यक सुविधाए प्राप्त हो.

नरेगा मेट का चयन कैसे होता है?

  • नरेगा मेट का चयन बङे अधिकारियो द्वारा किया जाता है. जो अपनें जिला स्तर पर नरेगा मेट की भर्ती के लिए विज्ञापन जारी करते है.
  • नरेगा मेट के पद के लिए आये सभी आवेदनो को ग्राम पंचायत में जमा किया जाता है.
  • ग्राम पंचायत में आए सभी आवेदनो का सत्यापन किया जाता है तथा उसके बाद भर्ती की जाती है.

Bonus Point

  • चयनित नरेगा मेट की संख्या ग्राम पंचायत में कार्यरत श्रमिको की संख्या पर निर्भर करती है.

नरेगा मेट बनने के लिए योग्यताए

नरेगा मेट वही बन सकता है, जो स्थानीय स्तर पर रहता है. जो हर समय मजदुरो के पास उपस्थित रहे.
● पुरुष नरेग मेट को आठवी कक्षा पास होना चाहिए.
● महिला नरेगा मेट भी आठवी पास होनी चाहिए. महिला नरेगा मेट पांचवी पास भी हो सकती है.
● नरेगा मेट के पद के लिए बीपीएल, परित्यक्ता, विधवा, एकल, विकलांग, एससी, एसटी तथा पिछङे वर्ग को प्राथमिकता दी जाएगी.

नरेगा मेट के कार्य

  • नरेगा नेट नरेगा जॉब कार्ड धारको को कार्य देने की जिम्मेदारी होती है.
  • ● वह सुनिश्चित करता है कि श्रमिको को काम के दौरान सभी सुविधाए प्राप्त हो.
  • ● नरेगा मेट कार्यो की गुणवत्ता का भी ध्यान रखता है.
  • ● श्रमिक द्वारा किए जाने वाले कार्यो का विवरण रखता है.
  • ● यह पंचायत हो रहे सभी कार्यो का रिकॉर्ड भी रखता है.

NREGA ROJGAR Card 2022 के क्या लाभ हैं?

अगर आप अपना मनरेगा जॉब कार्ड बनाते है तो उससे पहले आपको उनसे होने वाले फायदो के बारें भी जानना चाहिए.

NREGA Job Card के निम्न फायदे है-

  • इस योजना का फायदा देश का कोई भी व्यस्क बेरोजगार व्यक्ति उठा सकता है.
  • नरेगा जॉब कार्ड 2022 का सबसे बङा फायदा यह है कि अब आपको रोजगार के लिए भटकनें की आवश्यकता नही है.
  • NREGA ROJGAR Card के कारण बेरोजगारी की दर में कमी हुई है.
  • श्रमिक को आवेदन के 15 दिनों के अंदर काम नही मिलनें पर रोजगार भत्ता भी मिलता है.
  • नरेगा जॉब कार्ड की वैधता एक वर्ष की होती है, जिसके बाद पुन: नया कार्ड बनाया जाता है.
  • इससे रोजगार मिलता है तथा परिवार की आर्थिक स्थिति में सुधार होता है.

नरेगा जॉब कार्ड ऑनलाइन आवेदन कैसे करे

अगर आप बेरोजगार है तथा मनरेगा जॉब कार्ड की पात्रता को पूरा करते है तो आप नरेगा जॉब कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है.
● नरेगा जॉब कार्ड के लिए आवेदन करनें के लिए निम्न स्टेप्स को फोलो करे-
● नरेगा जॉब कार्ड आवेदन करनें के लिए अधिकारिक वेबसाइट nrega.nic.in के होम पैज पर जाए.
● वेबसाइट के होम पैज पर State Data Entry के विकल्प पर क्लिक कर दे.
● जिसके बाद आपको सभी राज्यो की लिस्ट दिखाई देती है. आपको इसमें से अपनें राज्य को चुनना है.
● अब आपके सामनें STATE LOGIN का फॉर्म आता है. जिसमें आप अपना Financial Year, Role, User ID, Password, Security Code दर्ज करके Login के विकल्प पर क्लिक कर दे.
● आपके सामनें एक नया पैज आएगा, जिसमें आपको “Registration & Job Card” के विकल्प पर क्लिक कर देना है.
● इसके बाद “BPL Data” के ऑप्शन पर क्लिक कर दे. जिसके बाद आपकी स्क्रीन पर आवेदन फॉर्म आता है.
● अब आपको उसमें पूछी गई जानकारी जैसे नाम, गांव का नाम, नंबर, वर्ग, जिला आदि को दर्ज करके Save के विकल्प पर क्लिक कर दे.
● अब आपको एक रजिस्ट्रेशन नंबर मिलता है, जिसके बाद आपको अपनी पासपोर्ट साइज फोटो अपलोड करनी होगी.
● इस तरह से आप मनरेगा जॉब कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है.

नरेगा जॉब कार्ड बनवाने की ऑफलाइन प्रक्रिया

अगर आप ऑनलाइन प्रक्रिया से नरेगा जॉब कार्ड के लिए आवेदन नही कर पा रहे है तो आप ऑफलाइन तरीके से भी आवेदन कर सकते है.
ऑफलाइन आवेदन करनें की प्रक्रिया निम्न प्रकार से है-
● ऑफलाइन आवदेन करनें के लिए आप अपनें ग्राम प्रधान के पास जाए.
● ग्राम प्रधान की मदद से आवेदन करनें के लिए आवेदन फॉर्म प्राप्त करे.
● अब आवेदन फॉर्म में पूंछी गयी जानकारीयो को भरे तथा उस फॉर्म के साथ आवश्यक सभी दस्तावेजो को जोङे.
● अब इस फॉर्म को अपनें ग्राम प्रधान के पास वापस जमा करा दे.
● इस प्रकार आप ऑफलाइन तरीके से भी आवेदन कर सकते है.

जॉब कार्ड स्टेटस कैसे चैक करे?

  • अपनें MGNREGA Job Card की जानकारी प्राप्त करनें के लिए सबसे पहले Nrega Official Website पर जाए.
  • अब वैसाइट के होम पैज पर जाए तथा वहां पर रिपोर्ट्स सेक्शन के जॉब कार्ड के लिंक पर क्लिक करे.
  • अब क्लिक करते ही आपके सामनें सभी राज्यो की सूची आती है, जिसमें से आपको अपने राज्य का चुनाव करना है.
  • अब आपके सामनें एक नया पैज आएगा, जिसमें आपको फाईनेंशिय ईयर, जिला, ब्लोक तथा पंचायत को चुने. इसके बाद “Proceed” के विकल्प पर क्लिक करे.
  • अब आपके सामनें एक नया पैज खुलता है, जिसमें आप अपने जॉब कार्ड नंबर पर क्लिक करे.
  • जिसके बाद आपके सामनें आपके कार्ड सें संबधित पूरी जानकारी आ जाएगी.

नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट 2022 ऑनलाइन कैसे देखें ?

“Mnrega Job Card List 2022 कैसे देखें” तथा “Mnrega Job Card List 2022 में अपना नाम कैसे देखे?” दोनो प्रश्नो का उत्तर एक ही है. आप निम्न स्टेप्स को फोलो करके नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट में अपना नाम देख सकते है-
● नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट देखनें के लिए नरेगा की अधिकारिक वेबसाइट के होम पैज पर जाए.
● अब Reports सेक्शन के अंदर Job Card के ऑप्शन पर क्लिक कर दे.
● अगले पैज पर आपको State Wise का विकल्प दिखाई देगा. आपको इस पर क्लिक करना है.
● इस ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपकी स्क्रीन पर सभी राज्यो की एक लिस्ट आ जाती है. आपको अपनें राज्य को चुनना है.
● अब एक नया पैज खुलेगा, यहां पर पूंछी जानें वाली सभी जानकारीयो को दर्ज करे तथा Proceed के ऑप्शन पर क्लिक कर दे.
● अगले पैज में आप Job Card Number/ Employed Registration कर दे.
● इसके बाद अपना नाम खोज कर नाम के आगे कार्ड नंबर पर क्लिक कर दे.
● जॉब कार्ड नंबर पर क्लिक करनें पर आपके सामनें आपकी पूरी जानकारी आ जाती है.
● इस प्रकार आप मनरेगा जॉब कार्ड लिस्ट 2022 को देख तथा डाउंलोड कर सकते है.

मनरेगा सें सबंधित अन्य सभी महत्वपूर्ण प्रक्रियाए-

1. प्रक्रिया का नाम प्रक्रिया

नरेगा जॉब कार्ड की पेमेंट करने की प्रोसेस क्या है? (NREGA Job Card Payment Process)
अगर आपनें भी अपना नरेगा जॉब कार्ड बनवाया है तो आपके लिए यह जानना बेहद जरुरी हो जाता है कि nrega job card आपको आपके कार्य के लिए भुगतान किसी प्रकार से करेगा.
नरेगा जॉब कार्ड की पेमेंट करनें की दो प्रोसेस है-

● नरेगा कार्ड श्रमिको को भुगतान उनके बैंक खाते की मदद से करता है. हालांकि इसके लिए जॉब कार्ड धारक का किसी बैंक या पोस्ट ऑफिस खाता बना हुआ होना चाहिए.

● नरेगा अपना भुगतान कार्य ग्राम प्रधान के माध्यम से भी करता है. जिसमें ग्राम प्रधान कैश के माध्यम से श्रमिको को भुगतान करता है. यह प्रोसेस उस जगह उपयोगी है, जहां पर किसी भी प्रकार की बैंक की सुविधा न हो.

2 Geo मनरेगा कैसे देखे? (Geo मनरेगा देखने की प्रक्रिया)

  • Geo को देखनें के लिए नरेगा की अधिकारिक वेबसाइट की होम पैज पर जाए.
  • होम पैज पर जाकर GeoMGNREGA के विकल्प पर क्लिक करे.
  • अब आपके सामनें एक नया पैज खुलेगा, जिसमें आपको स्टेज, फाइनेंशियल ईयर, स्टेट, डिस्ट्रिक्ट, ब्लोक, पंचायत, कैटेगिरी तथा सबकेटेगिरी दर्ज करनी होगी. अब आप “View” के ऑप्शन पर क्लिक कर दे.
  • आपके सामनें एक नया पैज ऑपन हो जाएगा. जिसमें आपको Geo MGNREGA से संबधित सभी जानकारी उपस्थित होती है.

3 FTO Generate करनें की प्रक्रिया (How to Generate FTO)

  • FTO बनानें के लिए सबसे पहलें आप नरेगा की अधिकारिक वेबसाइट के होम पैज पर जाए.
  • होम पैज से Status FTO Entry के ऑप्शन पर क्लिक करे.
  • अब आपके सामनें सभी राज्यो की सूची आ जाएगी. जिसमें से आपको अपना राज्य के लिंक को चुनना है.
  • अब आपके सामनें एक नया पैज खुलकर आएगा. जिसमें आपको अपना यूजर आईडी, पासवर्ड, सिक्योरिटी कोड को दर्ज करके Login के ऑप्शन पर क्लिक कर दे.
  • अब आप सीधा Generate FTO के लिंक पर क्लिक कर दे.
  • इस प्रकार से आपका FTO Generate हो जाता है.


4 FTO/ बैंक रिस्पांस पेंडिंग फोर प्रोसेसिंग रिपोर्ट कैसे देखे?

  • बैक रिस्पांस पेंडिंग फोर प्रोसेसिंग रिपोर्ट देखनें के MGNREGA की अधिकारिक वेबसाइट पर जाए.
  • अब होम पैज पर जाकर FTO/ बैंक रिस्पांस पेंडिंग फोर प्रोसेसिंग के ऑप्शन पर क्लिक करे.
  • अब आपके सामनें एक नया पैज खुलता है, जिसमें आपको पूछीं गई जानकारी दर्ज करनी होगी.
  • अब आप अपनी स्क्रीन पर FTO/ बैंक रिस्पांस पेंडिंग फोर प्रोसेसिंग रिपोर्ट आसानी से देख सकते है.

5 FTO ट्रैक कैसे करे?

  • FTO ट्रैक करनें के लिए एक बार फिर अधिकारिक वेबसाइट के होम पैज पर जाए.
  • वहां पर आपको ट्रैक FTO के ऑप्शन पर क्लिक कर दे.
  • क्लिक करनें पर आपकें सामनें एक नया पैज खुलकर आ जाएगा.
  • यहां पर आपको अपना नाम या रेफरेंस नंबर या ट्रांजेक्शन नंबर लिखकर सर्च करना है.
  • इतना करनें पर FTO Status आपकी स्क्रीन दिखाई देने लगेगा.

6 शिकायत (ग्रीवेंस) कैसे दर्ज करे?

  • मनरेगा से संबधित शिकायत को दर्ज करनें के लिए अधिकारिक वेबसाइट के होम पैज पर जाए.
  • वहां जाकर लॉज ग्रीवेंस के लिंक पर क्लिक करे.
  • अब आपको अपने राज्य को चुनना है.
  • जिसके बाद आपकी स्क्रीन पर एक नया पैज खुलेगा. जिसमें जिले नाम, ब्लोक का नाम, गांव का नाम तथा अपनी शिकायत दर्ज करे.
  • सभी जानकारी दर्ज करनें के बाद सेव के ऑप्शन पर क्लिक कर दे.
  • Bonus Points
  • जब शिकायत दर्ज होनें के अंत में एक रेफरेंस नंबर दिया जाता है, जिसका इस्तेमाल अपनी शिकायत स्टेटस चैक करने में किया जाता है.

7 कंप्लेट डिटेल्स कैसे चैक करे या कंप्लेंट स्टेटस चैक कैसे करे?

  • अपनी शिकायत की स्थिति चैक करनें के लिए अधिकारिक वेबसाइट के होम पैज पर जाए.
  • अब होम पैज के गिरि व्यास के अंतर्गत “चेक रेर्ससाल ऑफ ग्रीवेंस” के ऑप्शन पर क्लिक करे.
  • अब अगले पैज आप अपनी कंप्लेंट आईडी दर्ज करे तथा Proceed के ऑप्शन पर क्लिक करे.

8 Payment Performance Dashboard कैसे देखे?

  • पैमेंट परफोर्मेंस डेशबोर्ड देखनें के लिए फिर से नरेगा की अधिकारिक वेबसाइट के होम पैज पर जाए.
  • होम पैज में जाकर Citizen के सेक्शन पर क्लिक करे.
  • आपके सामनें एक नया पैज खुलेगा, यहां पर रिपॉर्ट के सेक्शन में जाकर Payment Performance Dashboard ऑप्शन पर क्लिक करे.
  • अब आपकी स्क्रीन पर पेमेंट परफोर्मेंस डेशबोर्ड का लॉगइन पैज खुलता है.
  • यहां पर आपको अपना मोबाइल नंबर, पासवर्ड तथा सिक्योरिटी कोड दर्ज करके Login पर क्लिक करना होगा.
  • जिसके बाद आपकी स्क्रीन पर Payment Performance Dashboard दिखाई देता है. जिसमें आपको पैमेंट से संबधित सभी जानकारी मिल जाती है.

9 नरेगा में हाजिरी कैसे चेक करें ?

अगर आप भी नरेगा जॉब कार्ड धारक है तथा अपनी हाजिरी चैक करना चाहते है तो आप निम्न स्टेप्स को फोलो करके आसानी से नरेगा की अधिकारिक वेबसाइट पर देख सकते है.
● मनरेगा जॉब कार्ड में अपनी हाजिरी चैक करनें के लिए सबसे पहले इसकी अधिकारिक वेबसाइट पर जाए.
● अब आप रिपॉर्टस सेक्शन में जाए तथा उसके बाद जॉब कार्ड के ऑप्शन पर क्लिक कर दे.
● अब अगले पैज में राज्यो की लिस्ट दिखाई देगी. इसमें से आप अपनें राज्य को चुने.
● अब आपके सामनें एक नया पैज खुलता है, जिसमें आपको अपने जिले का नाम, ब्लोक का नाम तथा पंचायत का नाम दर्ज करना होगा.
● सभी जानकारी दर्ज करनें के बाद Proceed के ऑप्शन पर क्लिक करे.
● अब आपकी स्क्रीन पर जॉब कार्ड संख्या तथा नाम की लिस्ट खुल जाएगी.
● इन सबमें से आपको अपने जॉब कार्ड संख्या पर क्लिक करना है.
● अब आप Requested Period of Employment के ऑप्शन पर क्लिक कर दे.
● जैसे ही आप इस विकल्प पर क्लिक करते है, आपके सामनें आपके काम की डिटेल्स आ जाती है.
● इस तरह आप आसानी से अपनी हाजरी चैक कर सकते है.

MGNREGA Job Card Helpline Number

किसी व्यक्ति की मनरेगा जॉब कार्ड से संबधित सभी समस्याओ के समाधान हेतू एक हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है. जिसकी मदद से मनरेगा योजना का लाभार्थी उनसे संपर्क कर अपनी समस्या का समाधान कर सकता है. मनरेगा द्वारा जारी हेल्पलाइन नंबर 1800 111 555 है.

Mnrega Yojana FAQs

Conclusion

हम उम्मीद करते है कि आपको हमारा लेख “मनरेगा जॉब कार्ड लिस्ट 2022 – Mnrega Yojna” पसंद आया होगा.
आपको इस लेख में इससे संबधित सभी प्रश्नो जैसे “मनरेगा जॉब कार्ड लिस्ट 2022 क्या है”, “मनरेगा जॉब कार्ड के लिए आवेदन कैसे करे”, “नरेगा जॉब कार्ड के लिए पात्रता” के उत्तर मिल चुके होंगे.
अगर आपके मन में इससे संबधित कोई सवाल है तो आप उसे हमें कमेंट बोक्स में लिखकर जरुर बताए या फिर आप इसके लिए सरकार द्वारा जारी हेल्पलाइन नंबर की भी मदद ले सकते है.

Leave a Comment