MDH Full Form – एमडीएच क्या है, और MDH मसाला के नाम

MDH Full Form | एमडीएच क्या है? | एमडीएच का मतलब क्या है | MDH Full Form in Hindi | एमडीएच के फुल फॉर्म | MDH meaning in Hindi

भारत में सभी घरों में विभिन्न प्रकार के सब्जी बनाने मसाले के उपयोग किए जाते हैं और उन सभी मसाले में सबसे प्रसिद्ध भारत की एमडीएच मसाला है लेकिन क्या आपको एमडीएस के फुल फॉर्म क्या होता है, और एमडीएच मसाला कंपनी की शुरुआत कैसे हुई है इसके बारे में कोई भी जानकारी है अगर नहीं

तो ऐसे में आज के इस लेख को ध्यान पूर्वक अंत तक पढ़ सकते हैं और MDH Kya Hai, MDH Meaning in hindi, और MDH ke Full Form इत्यादि के बारे मे जानकारी प्राप्त कर सकते हैं तो चलिए जानते हैं एमडीएच के बारे मे

एमडीएच का फुल फॉर्म – MDH Full Form in hindi

एमडीएच का फुल फॉर्म हिंदी भाषा मे “महाशियां दी हट्टी” होता है जबकि अंग्रेजी भाषा मे भी MDH ke Full Form “Mahashian Di Hatti” हीं होता है। और यह एक प्रकार के मसाले की कंपनी के नाम है.

MCB Full Form : Mahashian Di Hatti

M – Miniature
CCircuit
B – Breaker

एमडीएच से जुडी कुछ महत्वपूर्ण जानकारी

Postएमडीएच (MDH)
MDH Full FormMashian Di Hatti
MDH Full Form in hindiमहाशियां दी हट्टी
MDH Founded1919
MDH Owner NameMahashay Dharampal Gulati
Rajeev Gulati
Types of MDH MasalaDeegi Mirch
Chana masala
Kitchen King
Chunky Chaat Masala
Meat Masala
Kasoori Methi
Garam masala
Rajmah masala
Shahi Paneer Masala
Dal Makhani Masala
Sabzi Masala

एमडीएच क्या है (MDH Kya Hai)

अगर आसान और सरल भाषा में एमडीएच के बारे में बात करें तो यह एक प्रकार का भारत के प्रसिद्ध मसाला कंपनी है जिसकी शुरुआत सियालकोट के एक दुकान से साल 1919 मे किया गया था, और यह मसाला कंपनी भारत में गरम मसाला, सब्जी मसाला और विभिन्न प्रकार के मसाले बनाने के लिए प्रसिद्ध है।

एमडीएच मसाला के नाम – MDH Masala Ke Name

एमडीएच मसाला कंपनी द्वारा बनाए जाने वाले मसाले की जानकारी नीचे दिया गया है जिसमें सबसे प्रसिद्ध मसाला एमडीएस गरम मसाला है जिसको आज हर घर में उसे किया जाता है.

  • दीगी मिर्च मसाला
  • चना मसाला
  • किचन किंग मसाला
  • चुनकी चाट मसाला
  • मीट मसाला
  • कसूरी मेथी
  • गरम मसाला
  • राजमहल मसाला
  • शाही पनीर मसाला
  • दाल माखनी मसाला
  • सब्ज़ी मसाला

एमडीएच मसाला से जुडी कुछ प्रमुख जानकारीयाँ

  • एमडीएच मसाला की शुरुआत आज से सेकड़ो वर्ष पूर्व साल 1919 में पंजाब के सियालकोट शहर में एक छोटे से दुकान से किया गया था.
  • और वर्तमान समय में इस मसाला कंपनी का टर्नओवर और नेट वर्थ ₹4.2 billion से भी ज्यादा है.
  • एमडीएच मसाला कंपनी के पूर्व मालिक के नाम धर्मपाल गुलाटी है, जिन्होंने इसकी शुरुआत की थी. और धर्मपाल की मृत्यु साल 2020 मे 97 वर्ष की उम्र मे हुआ था.
  • एमडीएच भारत के सबसे बड़े मसाला उत्पादक और विक्रेता में से एक है। इसका न केवल भारत में बल्कि विदेशों में भी उपयोगकर्ता है.

एमडीएच मसाला कंपनी के इतिहास (MDH History)

एमडीएच मसाला कंपनी के इतिहास और इसके मालिक का नाम के बारे मे बात करें तो इस कंपनी की शुरुआत साल 1919 में पंजाब के सियालकोट जगह से एक छोटी सी दुकान से धर्मपाल गुलाटी (Dharampal Gulati) जी के द्वारा किया गया था, और उसके बाद इस कंपनी की पहली फैक्ट्री साल 1959 में लगाया गया था,

और वर्तमान मे इस कंपनी के 15 फैक्ट्रीज हैं जहाँ पे गरम मसाला, सब्जी मसाला इत्यादि से लेकर कई प्रकार के मसाले बनाए जाते हैं.

FAQs

Q. एमडीएच क्या करता है?

Ans: एमडीएच एक प्रकार के भारत के प्रसिद्ध मसाला कंपनी है जो कि भारत में सब्जी मसाला, गरम मसाला से लेकर अनेको प्रकार की मसाला निर्माण करने के लिए प्रसिद्ध है.

Q. MDH का पूरा नाम क्या है?

Ans: एमडीएच मसाले का पूरा मतलब या नाम ‘महाशियां दी हट्टी’ है, जबकि अंग्रेजी मे MDH ke meaning “Mahashian Di Hatti” हीं होता है, और यह कंपनी मलासों की दुनिया में सबसे बड़ा मुकाम हासिल कर चुकी है।

Q. एमडीएच किसने खरीदा?

Ans: एमडीएच को महाशियान दी हट्टी प्राइवेट लिमिटेड- द्वारा हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड (एचयूएल) द्वारा खरीदने के झूठा खबर फैला था लेकिन यह कंपनी को अभी तक सेल नहीं किया गया है.

Q. MDH का मालिक कौन है?

Ans: एमडीएच मसाला कंपनी के मालिक का नाम धर्मपाल गुलाटी (Dharampal Gulati) है, और इसकी मसाला कंपनी की स्थापना साल 1937 मे किया गया था.

इसे भी पढ़े:

 एमसीबी क्या है, एमसीबी के फुल फॉर्म क्या होते हैं?

 एसआईएस क्या है, SIS के फुल फॉर्म क्या होते हैं?

निष्कर्ष –

आज के इस लेख मे हमने आपको मसाला की दुनिया में सबसे प्रसिद्ध कंपनियों में शुमार एमडीएच के फुल फॉर्म और एमडीएच कंपनी की शुरुआत कैसे हुई है इसके बारे में बताया है तो ऐसे में हम उम्मीद कर सकते हैं कि इस लेख को पढ़ने के बाद आपको एमडीएच से संबंधित सभी प्रकार की जानकारी मिल गया होगा. धन्यवाद.

Leave a Comment