MD Full Form In Hindi | एमडी क्या है, और MD का फुल फॉर्म क्या होता है।

Full Form Of MD | MD Full Form | एमडी फुल फॉर्म | Full Form Of MD in Hindi | MD Full Form in Hindi | MD Ke Full Form Kya Hota Hai | MD Kya Hota Hai | एमडी क्या है | Difference Between MBBS and MD

MD Full Form: आपको भी जीवन में कभी न कभी किसी भी बीमारी को लेकर कोई ना कोई अस्पताल में डॉक्टरों को दिखाने के लिए जरूर जाना पड़ा होगा, और वहाँ पर आपको विभिन्न प्रकार के डॉक्टरों के नाम के आगे विभिन्न प्रकार के उपाधि जैसे की mbbs, MD इत्यादि लगे देखने को मिले होंगे। तो ऐसे में आपके मन में भी कभी ना कभी एमडी के फुल फॉर्म क्या होता है इसके बारे में जरूर जानने की इच्छा हुआ होगा। क्योंकि ज्यादातर लोगों को एमडी की फुल फॉर्म के बारे में जानकारी नहीं होता है।

तो ऐसे मे अगर आपको भी एमडी का फुल फॉर्म के बारे में कुछ भी जानकारी नहीं है और आप इसके फुल फॉर्म के बारे में जानना चाहते हैं तो आज की हिंदी वर्ल्ड के इस लेख को ध्यानपूर्वक अंत तक पढ़ सकते हैं और एमडी शब्द के फुल फॉर्म से लेकर एमडी की उपाधि डॉक्टरों को कैसे मिलता है इसके बारे में सभी प्रकार की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। तो चलिए विस्तारपूर्वक एमडी (MD) के बारे में जानते हैं।

MD के Full Form क्या होता है – MD Full Form in Hindi

MD का फुल फॉर्म अंग्रेजी भाषा मे “Doctor of Medicine” होता हैं जबकि हिंदी भाषा में एमडी के फुल फॉर्म ‘डॉक्टर ऑफ मेडिसिन’ होते हैं। और MD शब्द को “Medicinae Doctor‘ जैसे लेटीन भाषा से लिया गया हैं। और एमडी की डिग्री मेडिसिन यानि की मेडिकल के क्षेत्र में सबसे उच्चतम डिग्री होता है। और एमडी कोर्स करने वाले छात्र-छात्राओं के पास मेडिसिन से संबंधित बहुत अधिक जानकारी होता है।

MD Stands For: Doctor of Medicine

M – Medicine
D – Doctor

एमडी क्या है – What is MD in Hindi

अगर आपको भी एमडी क्या है इसके बारे में कुछ भी जानकारी नहीं है तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह एक मेडिकल के क्षेत्र में मास्टर डिग्री (Post Graduate) कोर्स है। जिसको करने के लिए किसी भी अभ्यर्थी का मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस पास होना अनिवार्य होता है। और एमडी की डिग्री को डॉक्टरी यानि की मेडिकल की क्षेत्र मे सबसे उच्चतम डिग्री माना जाता हैं।

और एक एमडी डिग्री प्राप्त किए हुए डॉक्टर के पास एमबीबीएस किए हुए डॉक्टर के अपेक्षा काफी ज्यादा दवाइयों का ज्ञान होता है। और इसलिए इन्हें डॉक्टर ऑफ़ मेडिसिन कहा जाता है।

एमडी (MD) से जुडी कुछ महत्वपूर्ण जानकारी

Courseएमडी (MD)
MD Full FormDoctor of Medicine
MD Full Form in hindiडॉक्टर ऑफ मेडिसिन
MD Course Duration3 Years
MD Eligibility10th & 12th with 75% (Biology, Physics & Chemistry) + (NEET Exam) + MBBS Degree
MD entrance examsMBBS Degree
NEET
NEET Official siteneet.nta.nic.in

एमडी कोर्स के लिए योग्यता?

तो चलिए अब एमडी कोर्स करने के लिए क्या योग्यता होना जरूरी होता है इसके बारे मे जान लेते हैं।

MD Course Eligibility Criteria

  • एमडी कोर्स करने के लिए आपका सबसे पहले किसी भी मान्यता प्राप्त कॉलेज से 12वीं कक्षा बायोलॉजी विषय के साथ पास होना अनिवार्य होता है।
  • और उसके बाद मेडिकल से जुड़े मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम (medical entrance exam) जैसे की NEET को पास करना होता है।
  • और उसके बाद जब आप नेट परीक्षा को पास कर लेते हैं तो आपको किसी भी मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस डिग्री के लिए एडमिशन लेना होता है।
  • और उसके बाद जब आप एमबीबीएस डिग्री प्राप्त कर लेते हैं तो आप किसी भी मेडिकल कॉलेज से एमडी की डिग्री प्राप्त करने के योग्य हो जाते हैं।

एमबीबीएस और एमडी में क्या अंतर होता है?

तो चलिए अब एमबीबीएस और एमडी में मुख्य अंतर क्या होता है इसके बारे में जान लेते हैं।

Difference Between MBBS and MD

  • एमबीबीएस और एमडी में बुनियादी अंतर यह होता है की एमबीबीएस डिग्री को हम बैचलर डिग्री इन मेडिकल कहते हैं जबकि एमडी को मास्टर डिग्री इन मेडिकल कहते हैं।
  • एमबीबीएस डिग्री करके डॉक्टर बनने वालें डॉक्टरों के पास एमडी पढ़कर बनने वाले डॉक्टरों से कम नॉलेज होता है।
  • एमडी को हम सब मेडिसिन ऑफ डॉक्टर यानी की दवाइयों के डॉक्टर के नाम से जानते हैं यानि की जो डॉक्टर एमडी किए होता है उसके पास दवाइयों का काफी ज्ञान होता है।
  • एमडी डिग्री प्राप्त करने के लिए आपका किसी भी मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस डिग्री प्राप्त करना अनिवार्य होता है उसके बाद ही आप किसी भी मेडिकल कॉलेज एमडी डिग्री (MD) प्राप्त कर पाएंगे।
  • एमडी डिग्री को डॉक्टरी के क्षेत्र में सबसे उच्चतम डिग्री माना जाता है। और मेडिकल पढ़ने वाले सभी छात्रों का एमडी डिग्री प्राप्त करने का सपना होता है।

एमडी कोर्स कैसे करें

अगर आप भी MD के कोर्स करना चाहते हैं और इसके प्रोसेस के बारे में जानना चाहते हैं तो इसके बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी नीचे दिया गया है।

MD Course Kaise Karen

  • MD कोर्स को करने के लिए सबसे पहले किसी भी मान्यता प्राप्त कॉलेज एवं स्कूल से आपका Physics, Chemistry, Biology विषय मे 12वीं कक्षा पास होना अनिवार्य होता है।
  • उसके बाद जब आप 12वीं कक्षा छह अंकों के साथ पास कर लेते हैं तो आपको कुछ सालों तक मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम जैसे की NEET की तैयारी करना होता है।
  • और उसके बाद नीट परीक्षा को अच्छे अंकों के साथ पास करके किसी भी मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस डिग्री के लिए दाखिला लेना होता है।
  • और उसके बाद आपको उस मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस डिग्री प्राप्त करने के लिए करीब साडे 5 साल तक एमबीबीएस की पढ़ाई करना होता है।
  • फिर जब आपको एमबीबीएस की डिग्री प्राप्त हो जाता है तो आप किसी भी अच्छे मेडिकल कॉलेज में जहां एमडी की पढ़ाई होता हो वहां दाखिला लेकर एमडी की डिग्री प्राप्त कर सकते हैं।

इसे भी पढ़े:

एमबीबीएस कैसे बने, एमबीबीएस के Full Form क्या होता है।

HIV क्या है, और इसका full form क्या होता है।

FAQs?

तो चलिए अब एक MD शब्द से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण सवालों के उत्तर के बारे में जान लेते हैं जिनके बारे में लोग अक्सर गूगल सर्च किया करते हैं।

Q. MD डॉक्टर का क्या काम होता है?

Ans: एमडी डॉक्टरों का काम किसी भी बीमारी का इलाज करके उसके बारे में उचित सलाह देना और उससे जुड़े सभी दवाइयों का नाम मरीज को बताना होता है। जिससे मरीज का वीमारी जल्द से जल्द ठीक हो सके।

Q. डॉक्टर की सबसे बड़ी डिग्री कौन सी है?

Ans: वही अगर डॉक्टर के क्षेत्र में मिलने वाले सबसे बड़ी डिग्री के बारे में बात करें तो इस क्षेत्र में एमडी डिग्री को सबसे बड़ा मेडिकल डिग्री माना जाता है। और इसलिए इसका पूरा नाम Doctor of Medicine (दवाइयों के डॉक्टर) होता है। और जिन डॉक्टरों के पास एमडी की डिग्री होती है उन्हें मेडिसिन से संबंधित काफी ज्यादा नॉलेज होता है।

Q. MD कैसे बनतें है?

Ans: अगर आप भी आगे भविष्य में चलकर एमडी बनने के लिए सोच रहे हैं तो इसके लिए आपको सबसे पहले एमबीबीएस डिग्री को प्राप्त करना होगा, उसके बाद आप किसी भी अच्छे मेडिकल कॉलेज से MD ki Degree प्राप्त कर सकते हैं।

Q. एमबीबीएस और एमडी में क्या फर्क है?

Ans: मेडिकल के क्षेत्र में एमबीबीएस की डिग्री बैचलर डिग्री होता है जबकि एमडी की डिग्री मास्टर डिग्री होता है, और एमबीबीएस कोर्स को पूरा करने के लिए साडे 5 वर्ष लगते हैं जबकि एमडी कोर्स को पूरा करने के लिए केवल 3 वर्ष लगते हैं। और एमबीबीएस कोर्स करने के बाद ही आप किसी भी कॉलेज से एमडी की डिग्री को प्राप्त कर सकते हैं।

निष्कर्ष –

आज के hindiworld के इस लेख में हम लोगों ने मेडिकल से संबंधित बहुत ही महत्वपूर्ण शब्द एमडी के फुल फॉर्म और एमडी कोर्स को करके डॉक्टर बनने की प्रक्रिया के बारे में जाना है तो ऐसे में हम उम्मीद कर सकते हैं कि इस लेख को पढ़ने के बाद आपको एमडी से संबंधित सभी प्रकार की जानकारी मिल गया होगा.

बाकी मेडिकल क्षेत्र से संबंधित या शिक्षा से संबंधित अन्य शब्दों के फुल फॉर्म के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए हिंदी वर्ल्ड ब्लॉग के फुल फॉर्म (Full Form) सेक्शन को एक बार जरूर चेक आउट करें। धन्यवाद

Leave a Comment