MCQ Full Form – एमसीक्यू क्या है, एवं MCQ के फुल फॉर्म क्या होता है? 

Full Form Of MCQ | MCQ Full Form | एमसीक्यू फुल फॉर्म | Full Form Of MCQ in Hindi | MCQ Full Form in Hindi | MCQ Meaning in hindi | MCQ Ke Full Form Kya Hota Hai | MCQ Kya Hai | एमसीक्यू क्या है.

MCQ Full Form: अगर आप भी किसी भी प्रकार के सरकारी नौकरी या अन्य किसी एग्जाम की तैयारी करते हैं तो ऐसे में आपने एमसीक्यू कर नाम जरूर सुना होगा, तो ऐसे में आपके मन में भी कभी न कभी एमसीक्यू के फुल फॉर्म क्या होता है इसके बारे में जानने की इच्छा जरूरत हुआ होगा क्योंकि ज्यादातर छात्रों को एमसीक्यू के नाम तो पता होता है लेकिन इसके full form के बारे मे नहीं पता होता है।

तो ऐसे में अगर आपको भी एमसीक्यू के फुल फॉर्म के बारे में कोई भी जानकारी नहीं है और आप इसके फुल फॉर्म के बारे में जानना चाहते हैं तो आज के इस लेख को ध्यान पूर्वक अंत तक पढ़ सकते हैं, और MCQ kya hota hai, MCQ ke Full Form और MCQ Meaning in hindi इत्यादि के बारे मे विस्तार पूर्वक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। तो चलिए विस्तार से एमसीक्यू के बारे में जानते हैं।

एमसीक्यू का फुल फॉर्म क्या होता है – MCQ Full Form in Hindi

एमसीक्यू का फुल फॉर्म हिंदी भाषा मे “मल्टीपल च्वाइस क्वेश्चन” या “बहुविकल्पी प्रश्न” होता है जबकि अंग्रेजी भाषा मे MCQ Ke Full FormMultiple-Choice Question” होता है। और यह एक प्रकार के प्रश्नों के प्रकार होता है जिसमें आपको किसी भी एक प्रश्न के चार विकल्प दिए जाते हैं जिसमे से आपको उस प्रश्न के सही विकल्प यानि की सही उत्तर का चुनाव करना होता है।

MCQ Full Form : Multiple Choice Question

M – Multiple
C – Choice
Q – Question

एमसीक्यू क्या होता है – MCQ Kya Hota hai

अगर आपको एमसीक्यू क्या होता है इसके बारे में कोई भी जानकारी नहीं है तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह एक प्रकार का किसी भी प्रश्न का प्रकार है जिसमें आपको किसी भी एक प्रश्न के चार विकल्प दिए जाते हैं और उसमें से आपको उस प्रश्न के सही उत्तर के रूप में एक विकल्प का चुनाव करना होता है और इसी प्रकार के प्रश्न को हम सब एमसीक्यू प्रश्न यानि की “Multiple Choice Question” कहते हैं।

FAQ?

तो चलिए अब एमसीक्यू से संबंधित कुछ सवालों के जवाब के बारे में जानते हैं जिनके बारे में सभी लोगों को अक्सर देने की इच्छा होता है, और वो इसके जवाब के बारे में अक्सर गूगल सर्च किया करते हैं।

Q. एमसीक्यू का मतलब क्या होता है?

Ans: एमसीक्यू का मतलब हिंदी भाषा मे “मल्टीपल च्वाइस क्वेश्चन” या “बहुविकल्पी प्रश्न” होता है, और यह एक प्रकार के किसी भी सवाल का प्रकार होता है जिसमें आपको किसी भी एक प्रश्न के चार विकल्प दिए जाते हैं उसमें आपको एक विकल्प उस प्रश्न के उत्तर के रूप में चुनने के लिए होता है।

Q. एमसीक्यू प्रश्नों को कैसे हल करें?

Ans: एमसीक्यू प्रश्नों को हल करने के लिए आपको किसी भी प्रश्न के उत्तर को बार-बार रिवीजन करने की जरूरत होता है जिससे वह प्रश्न आपके दिमाग में अच्छे से बैठ जाये, और आप उस प्रश्न का हाल अपने दिमाग में हीं करके दिए हुए प्रश्न के विकास में से उसके सही उत्तर का चुनाव कर सकें।

Q. कंप्यूटर में एमसीक्यू क्या है?

Ans: कंप्यूटर में भी एमसीक्यू एक प्रकार का प्रश्न ही होता है जिसमें आपको पुनः किसी भी एक प्रश्न के तीन या चार विकल्प दिए जाते हैं जिसमें से आपको सही विकल्प का चुनाव करना होता है।

इसे भी पढ़े:

एनआईआईटी (NIIT) क्या है, और एडमिशन के लिए योग्यता

आरबीआई (RBI) क्या है, एवं आरबीआई के फुल फॉर्म क्या होता है।

निष्कर्ष –

आज के हिंदीवर्ल्ड ब्लॉग के इस लेख में हम लोगों ने एमसीक्यू की फुल फॉर्म और एमसीक्यू क्या होता है इत्यादि के बारे में जाना है, तो ऐसे में हम उम्मीद कर सकते हैं कि इस लेख को पढ़ने के बाद आपको एमसीक्यू से संबंधित सभी प्रकार की जानकारी मिल गया होगा।

बाकी ऐसे ही शिक्षा से संबंधित अन्य किसी भी संक्षिप्त शब्द के फुल फॉर्म के बारे में पढ़ने और जानने के लिए हिंदीवर्ल्ड ब्लॉग के फुल फॉर्म (Full Form) सेक्शन को एक बार जरूर चेक आउट करें। धन्यवाद

Leave a Comment