MCA Full Form Kya Hota Hai | एमसीए का फुल फॉर्म क्या होता है | MCA Full Form in hindi | MCA कोर्स कैसे करें | MCA Full Form | Career Option After MCA | Full Form of MCA
MCA Full Form in hindi: अंग्रेजी के बहुत ऐसे शब्द होते हैं जिसके फुल फॉर्म के बारे में सभी को जानकारी नहीं होता है और उन्हीं में से एक अंग्रेजी शब्द एमसीए है जिसका फुल फॉर्म अक्सर लोगो को नहीं पता होता है, और उन्हें इसके बारे मे जानने की इच्छा होती है।
तो ऐसे में अगर आपको एमसीए की फुल फॉर्म के बारे में कोई भी जानकारी नहीं है तो आप आज के इस लेख को ध्यान पूर्वक अंत तक पढ़ सकते हैं और एमसीए के फुल फॉर्म (MCA Full Form) से लेकर एमसीए कोर्स कैसे किया जाता है इत्यादि सभी के बारे मे जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। तो चलिए विस्तारपूर्वक MCA Course और इसके फुल फॉर्म के बारे में जानते हैं।
एमसीए के फुल फॉर्म (MCA Full Form) क्या होता है?
MCA का फुल फॉर्म अंग्रेजी भाषा में “Master of Computer Applications” होता है जबकि हिंदी भाषा मे एमसीए का फुल फॉर्म “मास्टर ऑफ़ कंप्यूटर एप्लीकेशन” होता है। और यह एक प्रकार का मास्टर डिग्री कोर्स होता है जो कि खासतौर पर BCA Course मे ग्रेजुएशन पास करने के बाद अभ्यर्थियों द्वारा किया जाता है और इसके अंतर्गत खासतौर पर आपको कंप्यूटर एप्लीकेशन की एडवांस जानकारी दी जाती है।
MCA Stands For: Master of Computer Applications
B – Master of
C – Computer
A – Applications
Course | एमसीए (MCA) |
MCA Full Form | Master of Computer Applications |
MCA Full Form in hindi | मास्टर ऑफ़ कंप्यूटर एप्लीकेशन |
MCA Course Duration | 2-3 Years |
MCA Eligibility | Graduate with 50% (Mathematics and BCA) |
MCA Course Fees | INR 20,000 – INR 2,00,000 |
MCA entrance exams | NIMCET. MAH CET MCA. BHU PET MCA. TANCET. WB JECA. |
MCA Course क्या है, और एमसीए कोर्स कैसे करें?
अगर आपको भी MCA Course के बारे में कोई भी जानकारी नहीं है तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि एमसीए भी एक प्रकार का मास्टर डिग्री कोर्स हीं होता है जैसे बाकि के “MA, MSC, M.Com” इत्यादि होता है, और इस कोर्स को BCA मे ग्रेजुएशन पास करने वाले अभ्यर्थियों द्वारा चुना जाता है और इसके अंतर्गत खासतौर पर कंप्यूटर एप्लीकेशन से संबंधित जानकारी अभ्यर्थियों को दिया जाता है।
और एमसीए कोर्स मे मास्टर डिग्री करने के लिए आपको एमएससी, एमए, एमकॉम इत्यादि से अधिक फीस देना पड़ता है, और जब आप एमसीए कोर्स को पूरी कर लेते हैं तो आपके पास कंप्यूटर से संबंधित एडवांस और काफी अधिक जानकारी हो जाता है। और जिसके बाद आप किसी भी IT सेक्टर कंपनी में जॉब के लिए आवेदन कर सकते हैं।
एमसीए पात्रता
एमसीए कोर्स पात्रता मानदंड नीचे उल्लिखित है
- एमसीए पाठ्यक्रम के लिए पात्र होने के लिए छात्रों को यूजी स्तर पर कम से कम 50% अंकों के साथ कंप्यूटर एप्लीकेशन, कंप्यूटर साइंस या संबंधित क्षेत्र में स्नातक होना चाहिए।
- छात्र के पास गणित होना चाहिए क्योंकि कक्षा 12 में एक विषय अनिवार्य है।
- यह पात्रता मानदंड का सिर्फ एक बुनियादी अवलोकन है, यह विभिन्न कॉलेजों में भिन्न हो सकता है। दिल्ली विश्वविद्यालय में, बैचलर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन में आवश्यक न्यूनतम प्रतिशत 60% है
MCA कोर्स कैसे करें?
अगर आप भी बीसीए में ग्रेजुएशन पास करने के बाद एमसीए कोर्स में मास्टर डिग्री करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको बहुत ज्यादा कुछ करने की जरूरत नहीं होता है इसके लिए केवल आपको 12वीं कक्षा पास करने के बाद ग्रेजुएशन में बीसीए विषय के साथ ग्रेजुएशन पास करना होता है उसके बाद आप किसी भी कॉलेज में जाकर एमसीए कोर्स के लिए आवेदन कर सकते हैं।
MCA Course करने की प्रक्रिया
- एमसीए कोर्स करने के लिए सबसे पहले आपको BCA मे ग्रेजुएशन करना जरूरी होता है एवं साथ मे अच्छे अंको के साथ पास करना भी जरूरी है।
- उसके बाद आप जिस भी कॉलेज से एमसीए कोर्स को पूरा करना चाहते हैं उसका चयन करना है। यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि अगर आप एमसीए कोर्स एक अच्छे कॉलेज से पास करते हैं तो आपको आईटी सेक्टर में नौकरी मिलने में आसानी होता है।
- उसके बाद ग्रेजुएशन पास करने के 1 महीने के भीतर अपने मन पसंद के कॉलेज में जा करके MCA कोर्स के आवेदन फॉर्म ( MCA course registration form) को भर देना है।
- Note: यहां पर ध्यान देने योग्य बात यह है कि बहुत से कॉलेजों में एमसीए में एडमिशन ले लेने के लिए एक टेस्ट होता है जिसको पास करने के बाद आपको कॉलेज में दाखिला दिया जाता है, वहीं ज्यादातर कॉलेजों में merit list के आधार पर दाखिल दिया जाता है।
- और उसके बाद जब आपका कॉलेज में दाखिला एमसीए कोर्स में हो जाता है तो उसके बाद अलग-अलग कॉलेजों के अनुसार फीस देना होता है, और एमसीए कोर्स की कम से कम 20 हज़ार से लेकर ₹1 लाख तक फीस होता है।
MCA Course के अंतरगर्त पढ़ाई जाने वाली विषय
जब आप एमसीए कोर्स में मास्टर डिग्री पूरी करने के लिए किसी भी कॉलेज में दाखिला लेते हैं तो वहां पर आपको कंप्यूटर एप्लीकेशन से संबंधित विभिन्न प्रकार के विषयों को पढ़ाया जाता है जिनमे c, c++, java, PHP आदि होता है। इनके अलावा और भी कई तरह की कंप्यूटर एप्लीकेशन के बारे में आपको जानकारी दी जाती है।
- ऑपरेटिंग सिस्टम
- संभाव्यता और संयोजन
- डीबीएमएस लैब
- डेटा प्रबंधन प्रणाली
- एआई और अनुप्रयोग
- नेटवर्क प्रोग्रामिंग
- अनुकूलन तकनीक
- सांख्यिकीय कंप्यूटिंग
- एआई और एप्लीकेशन लैब
- संगठनात्मक व्यवहार
MCA Course Ke Syllabus Hindi Mein
सेमेस्टर I | सेमेस्टर II | सेमेस्टर III | सेमेस्टर IV |
सी प्रोग्रामिंग कंप्यूटर संगठन और वास्तुकला उन्नत गणित व्यवसाय, लेखा और संचार मूल बातें | सी प्रोग्रामिंग में डेटा संरचनाएं डेटा संचार और कंप्यूटर नेटवर्क डेटाबेस मैनेजमेंट सिस्टम सूचना प्रणाली विश्लेषण | ऑपरेटिंग सिस्टम इंटेलिजेंट सिस्टम सांख्यिकीय विश्लेषण यूनिक्स और शेल प्रोग्रामिंग | डेटाबेस मैनेजमेंट सिस्टम II ऑपरेशनल रिसर्च तकनीक मल्टीमीडिया और ग्राफिक्स |
एमसीए कोर्स करने के क्या फायदे हैं?
अगर कोई विद्यार्थी एमसीए विषय में मास्टर डिग्री प्राप्त करना चाहता है तो उसको इसके फायदे के बारे में अवश्य जानना चाहिए। तो चलिए एमसीए कोर्स करने के कुछ प्रमुख फायदों के बारे में जानते हैं।
Benefits of MCA Course
- एमसीए कोर्स करने की सबसे बड़ी और प्रमुख फायदा यह है कि यह सामान्य मास्टर डिग्री से उच्च लेवल का मास्टर डिग्री कोर्स होता है जिसकी मदद से आप आसानी से कही भी IT सेक्टर मे नौकरी प्राप्त कर सकते हैं।
- अगर आपने अच्छी कॉलेज से MCA Course किया है तो आप आसानी से मल्टीनेशनल आईटी सेक्टर कंपनी में नौकरी प्राप्त कर सकते हैं।
- और जैसा की आप सबको पता है कि आज का यह दौर कंप्यूटर है, और ज्यादा होने वाला है और बहुत से काम ऑनलाइन किए जाते हैं तो ऐसे में आपके पास अगर कंप्यूटर से संबंधित अधिक जानकारी होता है तो वह आपके लिए एक बेहतर विकल्प होता है।
- एमसीए कोर्स में मास्टर करने के बाद आपके पास और भी कई करियर ऑप्शन खुल जाते हैं जिनमें आप अपने कैरियर बना सकते हैं।
एमसीए के बाद क्या करें (Career Option After MCA)
अगर आपने भी MCA विषय में मास्टर डिग्री पूरी किए हैं और आप इसे के बाद क्या करें इसके बारे में सोच रहे हैं तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि एमसीए कोर्स पूरी करने के बाद आप नीचे दिए गए निम्नलिखित Career Option का चुनाव कर सकते हैं।
- वेब डेवलपर
- कंप्यूटर साइंटिस्ट
- सॉफ्टवेयर डेवलपर
- कंसलटेंट
- सिस्टम एडमिनिस्ट्रेटर
- सॉफ्टवेयर पब्लिशर
- डाटा एनालिस्ट
- प्रोग्रामर
- डाटाबेस एडमिनिस्ट्रेटर
- एप्लीकेशन डेवलपर
- कंप्यूटर डिजाइनर
Best Career Option After MCA Course
जो कोई अभ्यार्थी एमसीए विषय में मास्टर डिग्री प्राप्त कर लेता है तो वह आसानी टेक्नोलॉजी और IT के क्षेत्र में अपना भविष्य बना सकता है।
और बाकियों के तुलना मे एमसीए डिग्री धारी अभ्यार्थियों को एक प्रसिद्ध मल्टी नेशनल आईटी सेक्टर कंपनी में आसानी से नौकरी अच्छी सैलेरी के साथ प्राप्त हो सकता है।
इसके आलवा वह चाहे तो और भी कंप्यूटर के विभिन्न क्षेत्रों में अपने कैरियर को बना सकता है।
इसे भी पढ़े :
बीसीए (BCA) क्या है, और BCA Course कैसे करें।
आईटीआई (ITI) का कोर्स कैसे करें, और आईटीआई (ITI) का फुल फॉर्म क्या होता है
MCA FAQ?
तो चलिए अब हमलोग MCA Course से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नों के उत्तर बारे में जान लेते हैं जिसके बारे में अक्सर सभी अभ्यार्थियों/ विद्यार्थियों को जानने की इच्छा होता है।
Q. एमसीए या एमबीए कौन सा बेहतर है?
Ans: अगर आपके मन में भी इस प्रश्न के उत्तर जानने की इच्छा हो रहा है तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि दोनों ही मास्टर डिग्री कोर्स होता है, और अगर आपका कंप्यूटर मे रूचि है तो आप MCA मे मास्टर कर सकते हैं वहीं अगर आपका बिजनेस में रूचि है तो आप MBA में मास्टर की पढ़ाई पूरी कर सकते हैं।
Q. एमसीए करने के बाद क्या बन सकते हैं?
Ans: एमसीए करने के बाद आप किसी भी मल्टीनेशनल आईटी सेक्टर में आसानी से बाकियों की तुलना में अच्छी सैलेरी वाली नौकरी प्राप्त कर सकते हैं इसके अलावा आप कंप्यूटर एप्लीकेशन डेवलपर, कंप्यूटर टेक्नीशियन, कंप्यूटर मेंटेनेंस इंजीनियर इत्यादि भी बन सकते हैं।
Q. MCA में कौन कौन से सब्जेक्ट होते हैं?
Ans: MCA course में हम लोगो को C language, c++, Programming language, database इत्यादि के अलावा और भी कई प्रकार की प्रोग्रामिंग लैंग्वेज की जानकारी दी जाती है।
Q. एमसीए में कौन सी पढ़ाई होती है?
Ans: जब आप MCA विषय में मास्टर की पढ़ाई करना शुरू करते हैं तो वहां आपको खासतौर पर कंप्यूटर एप्लीकेशन, और Programming language, database इत्यादि की पढ़ाई करवाई जाती है।
निष्कर्ष –
आज के हिंदी वर्ल्ड के इस लेख में हम लोगों ने एमसीए कोर्स के बारे में और इसके फुल फॉर्म के बारे में जाना है, और हमने आपको बताया है कि आप एमसीए कोर्स कैसे bca मे ग्रेजुएशन पास करने के बाद कर सकते हैं और उसके बाद कौन-कौन से करियर ऑप्शन आपके पास होता है। तो ऐसे में हमें उम्मीद है कि इस लेख को पढ़ने के बाद आपको एमसीए कोर्स से संबंधित सभी प्रकार की जानकारी मिल गया होगा। धन्यवाद