LLM Full Form In Hindi | एलएलएम क्या है और LLM Course कैसे करें?

LLM Full Form Kya Hota Hai | एलएलएम का फुल फॉर्म क्या होता है | LLM Full Form in hindi | एलएलएम कोर्स कैसे करें | LLM Full Form | Career Option After LLM | Full Form of LLM | LLM Meaning in hindi

LLM Full Form: शिक्षा के क्षेत्र में अनेकों ऐसे अंग्रेजी के संक्षिप्त उपयोग किए जाते हैं जिसके फुल फॉर्म के बारे में सभी लोगों को जानकारी नहीं होता है और उन्हीं में से एक शब्द एलएलएम भी है जिसके बारे में तो सब लोग जानते हैं लेकिन इसके फूल फॉर्म के बारे में बहुत कम ही लोगों को जानकारी होता है।

तो ऐसे अगर आपको भी LLM के Full Form के बारे में कोई भी जानकारी नहीं है और आप इसके बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो आज के इस लेख को ध्यानपूर्वक अंत तक पढ़ सकते हैं और एन एल एम की फुल फॉर्म से लेकर एलएलएम क्या होता है इसके बारे में सभी प्रकार की जानकारी विस्तार पूर्वक प्राप्त कर सकते हैं तो चलिए विस्तार से LLM Full Form, LLM Meaning in hindi और LLM Kya hota hai इसके बारे मे जानते हैं।

एलएलएम के फुल फॉर्म क्या होता है – LLM Full Form in Hindi

LLM के full form अंग्रेजी भाषा मे “Legum Magister” होता है, एवं यह एक लैटिन शब्द है, और आम बोल चाल के भाषा में  LLM का फुल फॉर्म “Master of Law” होता है, जिसे हिंदी भाषा मे “कानून में मास्टरी” कहते है। और यह डिग्री खासतौर पर उन अभ्यार्थीयों द्वारा किया जाता है जो LLB कोर्स मे ग्रेजुएशन डिग्री प्राप्त कर चुके होते है।

LLM Stands For: Master of Law

L – Legum
M- Magister

एलएलएम कोर्स क्या है (LLM Course Kya Hota Hai)

एलएलएम कोर्स एक प्रकार का पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री कोर्स है जैसे कि बाकी के master degree course होता है, और  यह कानून की पढ़ाई में सबसे उच्चतम और सर्वश्रेस्ट डिग्री है, जो खास तौर पर एलएलबी कोर्स (LLB Course) करने के बाद किया जाता है। और इस कोर्स में आपको कानून की उच्चतम और सर्वोत्तम पढ़ाई करने का मौका मिलता है।

अगर आसान भाषा में एलएलएम कोर्स के बारे में बात करें तो अगर आप कानून के क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं तो ऐसे में एल एल एम कोर्स आपके लिए एक बेहतर विकल्प हो सकता है क्योंकि इसको करने के बाद तहसील से लेकर जिला हाईकोर्ट में जज और सुप्रीम कोर्ट में वकील तक बन सकते हैं।

एलएलएम (LLM) से जुडी कुछ महत्वपूर्ण जानकारी

Courseएलएलएम (LLM)
LLM Full FormMaster of Law
LLM Full Form in hindiमास्टरी ऑफ़ लॉ
LLM Course Fees₹20000 से लेकर ₹300000
LLM Course Duration2 Year (अगर आप ग्रेजुएशन पास करने के बाद एलएलएम कोर्स करते हैं
LLM Education QualificationLLB Graduation
LLM Entrance ExamCLAT
AP PGLCET
ILICAT
AILET
LSAT India
TS PGLCET
MH CET Law
LLM Official Links

LLM Course करने की प्रक्रिया

  • चुकी यह एक मास्टर डिग्री कोर्स है तो ऐसे में सबसे पहले आपको इस कोर्स को करने के LLB (Bachelor of Law) डिग्री प्राप्त करना होगा।
  • उसके बाद आप आपको Entrance Exam जैसे की ILICAT, CLAT, AILET, को पास करना होता है।
  • और ज़ब आप अच्छे अंको के साथ एंट्रेंस एग्जाम पास कर लेते हैं तब जाके किसी अच्छे विश्वविद्यालय में LLM कोर्स के लिए दाखिला ले सकते है।

एलएलएम कोर्स के लिए शैक्षिक योग्यता

तो चलिए अब एलएलएम कोर्स के लिए क्या शैक्षिक योग्यता की जरूरत पड़ता है इसके बारे मे जान लेते हैं।

LLM Course Eligibility Criteria

एलएलएम कोर्स करने के लिए सबसे पहले आपको किसी भी मान्यता प्राप्त स्कूल और कॉलेज से दसवीं और बारहवीं कक्षा मिनिमम 50 अंकों के साथ पास करना जरूरी है।

उसके बाद मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से एलएलबी कोर्स में ग्रेजुएशन पास होना जरूरी है।

LLM Entrance Exam

जो छात्र एलएलएम डिग्री को प्राप्त करना चाहते हैं उन्हें सबसे पहले LLM Entrance Exam को पास करने की जरूरत होता है और इस कोर्स के लिए आयोजित की जाने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं के बारे में जानकारी नीचे दिया गया है।

All India Law Entrance Test
AP PGLCET
CLAT
ILICAT
AILET
LSAT India
TS PGLCET
MH CET Law

एलएलएम के बाद करियर विकल्प

क़ानून के क्षेत्र में करियर बनाने के लिए एलएलएमकोर्स सबसे उच्चतम और सर्वश्रेष्ठ डिग्रियों में से एक है जिसे करने के बाद आप कानून की क्षेत्र में अपना आसानी से अपनी करियर बना सकते हैं। तो चलिए विस्तार पूर्वक एलएलएम के बाद कौन कौन से करियर विकल्प खुल जाते हैं इसके बारे मे जान लेते हैं।

LLM का कोर्स करने वाले कोई भी अभ्यार्थी चाहे तो क़ानून के आगे की पढाई करने का विकल्प भी चुन सकते है और वह आगे M.Phil और Phd in Law तक की पढाई पूरी कर सकते है। इसके अलावा बाकि के करियर विकल्प के बारे मे जानकारी निचे टेबल मे दिया गया है।

  • Magistrate
  • Trustee
  • Advocate
  • Legal Consultant
  • Oath Commissioner
  • Legal Associate
  • Notary
  • Legal Document Reviewer
  • Professor Of Law
  • Legal Advisor

Top 10 LLM Colleges in India

तो चलीए अब भारत के कुछ प्रसिद्ध top LLM colleges के बारे में जान लेते हैं।

LLM Colleges NameCity Name
National Law School of India University (NLSIU)Bangalore
National Law University (NLU)Delhi
Nalsar University of law (NALSAR)Hyderabad
National Law Institute University (NLIU)Bhopal
Banaras Hindu University (BHU)Varanasi
National Law University (NLU)Jodhpur
ILS Law College (ILSLC)Pune
Symbiosis Law School (SLS)Noida

FAQ?

तो चलिए अब एलएलबी (LLB) से सम्बन्धित कुछ प्रश्नों के उत्तर के बारे मे जानते हैं जिसके बारे मे लोग अक्सर गूगल पर सर्च किया करते हैं।

Q. LLM का मतलब क्या होता है?

Ans: LLM का मतलब Legum Magister या फिर Master of law होता है, और यह एक प्रकार के master degree कोर्स है।

Q. एल एल एम कितने साल का होता है?

Ans: एल एल एम कुल 2 वर्षो का कोर्स होता है, एवं यह कोर्स llb के बाद किया जाता है, और एक प्रकार के लॉ मे मास्टर डिग्री कोर्स होता है।

Q. एल एल एम की फीस कितनी है?

Ans: एल एल एम की फीस सभी राज्यों के गवर्नमेंट और प्राइवेट कॉलेजो की अलग अलग होता है लेकिन समानतः देखा गया है की LLM Course की फीस 20 हज़ार से लेकर 3 लाख तक के आस पास होता है।

Q. LLM के लिए कितने प्रतिशत चाहिए?

Ans: अगर आप भी LLM Course करने के लिए सोच रहे हैं तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस कोर्स को करने के लिए आपको LLB मे या अन्य ग्रेजुएशन मे 50% अंक लाना अनिवार्य है।

इसे भी पढ़े :

एलएलबी (LLB) क्या है, और LLB Course कैसे करें।

बीसीए (BCA) क्या है, और BCA Course कैसे करें।

निष्कर्ष –

आज के इस लेख मे हम लोगो ने शिक्षा से जुड़े शब्द LLL के Full Form और एल एल एम क्या होता है इसके बारे मे जाना है तो ऐसे मे हम उम्मीद कर सकते हैं की इस लेख को पढ़ने के बाद आपको LLM से सम्बन्धित सभी प्रकार की जानकारी मिल गया होगा।

बाकी ऐसे ही शिक्षा से जुड़े अन्य शब्दों के फुल फॉर्म के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए hindiworld blog के full form सेक्शन को एक बार जरूर चेक आउट करें। धन्यवाद

Leave a Comment