LLB Full Form – एलएलबी क्या है, और LLB Course कैसे करें।

LLB Full Form Kya Hota Hai | एलएलबी का फुल फॉर्म क्या होता है | LLB Full Form in hindi | एलएलबी कोर्स कैसे करें | LLB Full Form | Career Option After LLB | Full Form of LLB | LLB Meaning in hindi

LLB Full Form in hindi: अंग्रेजी के अनेको ऐसे शब्द होते हैं जिसके फुल फॉर्म के बारे में ज्यादा तर लोगों को जानकारी नहीं होता है और उन्हीं में से एक अंग्रेजी शब्द एलएलबी है जिसका नाम तो सब जानते हैं लेकिन इसके फुल फॉर्म के बारे मे ज्यादातर लोगों को पता नहीं होता है।

तो ऐसे में अगर आपको एलएलबी की फुल फॉर्म के बारे में कोई भी जानकारी नहीं है, एवं आप इसके फुल फॉर्म के बारे में जानना चाहते हैं तो आप आज के इस लेख को ध्यान पूर्वक अंत तक पढ़ सकते हैं और एलएलबी के फुल फॉर्म (LLB Full Form) से लेकर एलएलबी कोर्स कैसे किया जाता है इत्यादि सभी के बारे मे जानकारी को प्राप्त कर सकते हैं। तो चलिए विस्तारपूर्वक LLB Course और इसके फुल फॉर्म इत्यादि के बारे में जानते हैं।

एलएलबी के फुल फॉर्म (LLB Full Form) क्या होता है?

LLB Ka Full Form अंग्रेजी भाषा में “Bachelor of Laws” होता है जबकि हिंदी भाषा मे एलएलबी का फुल फॉर्म “बैचलर ऑफ़ लॉस” या फिर ‘लॉ मे स्नातक’ होता है। और यह भी एक प्रकार का स्नातक डिग्री होता है जो कि 12वीं कक्षा पास करने के बाद अभ्यर्थियों द्वारा किया जाता है और इसके अंतर्गत खासतौर पर आपको क़ानून की जानकारी दी जाती है।

LLB Full Form : Bachelor of Laws

LLB Course क्या है, और एलएलबी कोर्स कैसे करें?

अगर आपको भी LLB Course के बारे में कोई भी जानकारी नहीं है तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि एलएलबी भी प्रकार का स्नातक डिग्री कोर्स हीं होता है जैसे बाकि के “BA, BSC, B.Com, BBA” इत्यादि होता है, और इस कोर्स को भी 12वी कक्षा पास करने के बाद ग्रेजुएशन यानि स्नातक में एक विषय के तौर पर अभ्यर्थियों द्वारा चुना जाता है और इसके अंतर्गत खासतौर पर क़ानून से संबंधित जानकारी अभ्यर्थियों को दिया जाता है।

और एलएलबी कोर्स मे स्नातक करने के लिए आपको बाकि के साधारण स्नातक कोर्स जैसे की बीए, बीएस, बीकॉम इत्यादि से अधिक फीस देना पड़ता है, और जब आप एलएलबी कोर्स को पूरी कर लेते हैं तो आपके पास क़ानून से संबंधित काफी जानकारी हो जाता है। और जिसको करने के बाद आप एक सरकारी या गैर सरकारी वकील इत्यादि बन सकते हैं।

अगर आसान भाषा में एलएलबी के बारे में बात करें तो अगर आपको आगे चल करके वकील या वकालत क्षेत्र में अपना करियर बनाना है तो ऐसे में आपको एलएलबी कोर्स करने की जरूरी होता है, और यह एक प्रकार का ग्रेजुएशन डिग्री कोर्स है जो खासतौर पर उन अभ्यर्थियों द्वारा किया जाता है जो कानून में रुचि रखते हैं।

एलएलबी (LLB) से जुडी कुछ महत्वपूर्ण जानकारी

Courseएलएलबी (LLB)
LLB Full FormBachelor of Laws
LLB Full Form in hindiबैचलर ऑफ़ लॉ
LLB Course Fees₹40000 से लेकर ₹500000
LLB Course Duration5 Year ( अगर आप बारहवीं कक्षा के बाद एलएलबी कोर्स करते हैं)
3 Years (अगर आप ग्रेजुएशन पास करने के बाद एलएलबी कोर्स करते हैं)
LLB Education Qualification10th 12th Or Graduation
LLB Entrance ExamClat
LLB Official Links

एलएलबी कोर्स के लिए योग्यता

अगर एलएलबी कोर्स करने के लिए शैक्षणिक योग्यता इत्यादि के बारे में बात करें तो इसके बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी नीचे दिया गया है।

LLB Course Eligibility Criteria

  • एलएलबी कोर्स करने के लिए सबसे पहले आपको भारत देश के किसी भी राज्य के स्थाई निवासी होना जरूरी है।
  • उसके बाद आपका 12वीं कक्षा किसी भी विषय में मान्यता प्राप्त कॉलेज और स्कूल से पास होना जरूरी है।
  • और साथ में आपका 12वीं कक्षा में कम से कम मिनिमम 50% मार्क्स होना जरूरी है।
  • इसके अलावा इस LLB कोर्स को ग्रेजुएशन पास करने वाले अभ्यार्थी भी कर सकते हैं और इसके उनका ग्रेजुएशन मे मिनिमम 50% मार्क्स होना जरूरी है।

LLB कोर्स कैसे करें?

अगर आप भी 12वीं कक्षा पास करने के बाद एलएलबी कोर्स में स्नातक करने के लिए सोच रहे हैं तो इसके लिए सबसे पहले आपको 12वीं कक्षा किसी भी मान्यता प्राप्त स्कूल और कॉलेज से किसी भी विषय के साथ पास करना जरूरी है और फिर उसके बाद नीचे दी हुई प्रक्रिया को फॉलो करना हैं।

LLB Course करने की प्रक्रिया

  • एलएलबी कोर्स करने के लिए सबसे पहले आपको किसी भी विषय में 12वीं कक्षा कम से कम 50% अंको के साथ पास करना जरूरी है।
  • उसके बाद आपको Clat exam की तैयारी करना होता है, और फिर एग्जाम को पास करना होता है।
  • उसके बाद आप जिस भी कॉलेज से एलएलबी कोर्स को पूरा करना चाहते हैं उसका चयन करना है। यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि अगर आप एलएलबी कोर्स एक अच्छे कॉलेज से करना चाहते हैं तो आपको Clat exam अच्छे अंको के साथ पास करना जरूरी है।
  • उसके बाद जैसे ही आपको आपके हिसाब से अच्छा कॉलेज मिल जाता है तो फिर वहाँ आपको आप किस कोर्स मे LLB करना चाहते हैं उसका चयन करना होता है।
  • और उसके बाद आपको उस कॉलेज के हिसाब से जितना फीस होता है उसे चुकाना होता है, आमतौर पर एक अच्छे प्राइवेट कॉलेज से एलएलबी कोर्स को पूरा करने के लिए ₹200000 से लेकर ₹400000 तक के खर्च आ जाते हैं।

इस तरफ ऊपर दिए गए इन कुछ साधारण स्टेप्स को फॉलो करके एलएलबी कोर्स को पूरा कर सकते हैं और अपनी करियर कानून के क्षेत्र में बना सकते हैं।

LLB Course के अंतरगर्त पढ़ाई जाने वाली विषय

जब आप एलएलबी कोर्स में स्नातक पूरी करने के लिए किसी भी कॉलेज में दाखिला लेते हैं तो वहां पर आपको एलएलबी के लिए कई कोर्स ऑफर किए जाते हैं जिसके बारे में जानकारी नीचे दिया गया है

  • क्रिमिनल लॉ (Criminal Law)
  • अंतरराष्ट्रीय कानून (International Law)
  • सिविल और प्राइवेट क़ानून
  • बिज़नेस लॉ (Business Law)
  • European Law
  • Legal Laws Studies
  • Public Laws
  • Tax & Labor Laws
  • Patent और Intellectual Laws

एलएलबी कोर्स करने के क्या फायदे हैं?

अगर कोई विद्यार्थी एलएलबी विषय में स्नातक डिग्री प्राप्त करना चाहता है तो उसको इसके फायदे के बारे में अवश्य जानना चाहिए।

Benefits of LLB Course

  • एलएलबी कोर्स करने की सबसे बड़ी और प्रमुख फायदा यह है कि यह सामान्य ग्रेजुएशन की डिग्री से उच्च लेवल का ग्रेजुएशन डिग्री होता है जिसमे आपको कानून और उसके नियम के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी पढ़ने का मौका मिलता है।
  • अगर कड़ी मेहनत और अच्छी से LLB Course करते है तो आपके पास भारत के प्रसिद्ध वकील और जज बनने का मौका होता है।
  • और जैसा की आप सबको पता है कि आज गांव से लेकर शहर तक के लोगों को किसी न किसी जगह पर क़ानून की मदद लेना हीं पड़ता हैं तो ऐसे में कानूनी सलाहकार के तौर पर भी अपनी करियर बना सकते हैं।

LLB Course Duration

अगर एलएलबी कोर्स ड्यूरेशन के बारे में बात करें तो अगर आप एलएलबी कोर्स 12वीं कक्षा पास करने के बाद करते हैं तो आपको इस कोर्स को 5 वर्षों के लिए करना होगा वही अगर आप ग्रेजुएशन पास करने के बाद एलएलबी कोर्स करते हैं तो आपको यह कोर्स 3 वर्षों के लिए करना होगा।

12वी कक्षा के बाद LLB Course करने पर5 साल
स्नातक के बाद LLB Course करने पर3 साल

एलएलबी के बाद क्या करें (Career Option After LLB)

अगर आपने भी एलएलबी विषय में स्नातक डिग्री पूरी किए हैं और आप इसे के बाद क्या करें इसके बारे में जानना चाहते हैं तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि एलएलबी कोर्स पूरी करने के बाद आप नीचे दिए गए निम्नलिखित करियर ऑप्शन का चुनाव आप आगे चल करके कर सकते हैं।

Best Career Option After LLB Course

  • जब कोई अभ्यार्थी एलएलबी विषय में स्नातक डिग्री प्राप्त कर लेता है तो वह आसानी कानूनी क्षेत्र में अपना भविष्य बना सकता है।
  • और एक बेहतर सरकारी या गैर सरकारी वकील बन सकता है, और बड़ी-बड़ी केस को लड़ करके अच्छा खासा पैसा कमा सकता है।
  • और जैसा की आप सभी को पता है कि भारत के प्रसिद्ध वकील एक एक कोर्ट के सुनवाई के लिए लाखों रूपये चार्ज करते हैं तो ऐसे मे आप भी आगे चलकर प्रसिद्ध वकील बन के लाखों रुपए एक एक सुनवाई के कमा सकते हैं।
  • इन सबके अलावा आप चाहे तो कानूनी सलाहकार के तौर पर भी बड़ी कंपनियों के साथ काम कर सकते हैं।

इसे भी पढ़े :

बीसीए (BCA) क्या है, एवं BCA के फुल फॉर्म क्या होता है।

एमसीए क्या है, और MCA Course कैसे करें।

LLB FAQ?

तो चलिए अब हमलोग LLB Course से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नों के उत्तर बारे में जान लेते हैं जिसके बारे में अक्सर सभी अभ्यार्थियों/ विद्यार्थियों को जानने की इच्छा होता हैविषय होते हैं।

Q. एलएलबी में कितने विषय होते हैं?

Ans: एलएलबी में ‘क्रिमिनल लॉ (Criminal Law), अंतरराष्ट्रीय कानून (International Law), सिविल और प्राइवेट क़ानून, बिज़नेस लॉ (Business Law), Legal Laws Studies” विषय होते हैं।

Q. एलएलबी करने से क्या फायदा होता है?

Ans: एलएलबी करने से आपको कानून और उसके नियम के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी पढ़ने का मौका मिलता है।

Q. एलएलबी का पूरा नाम क्या है?

Ans: एलएलबी का पूरा नाम अंग्रेजी भाषा में “Bachelor of Laws” होता है।

Q. एलएलबी में कौन सी पढ़ाई होती है?

Ans:

निष्कर्ष –

आज के हिंदी वर्ल्ड (hindiworld)के इस लेख में हम लोगों ने एलएलबी कोर्स के बारे में और इसके फुल फॉर्म (LLB Ke Full Form) के बारे में जाना है, और हमने आपको बताया है कि आप एलएलबी कोर्स कैसे बारहवीं कक्षा पास करने के बाद कर सकते हैं और उसके बाद कौन-कौन से करियर ऑप्शन आपके पास होता है।

तो ऐसे में हमें उम्मीद है कि इस लेख को पढ़ने के बाद आपको एलएलबी कोर्स से संबंधित सभी प्रकार की जानकारी मिल गया होगा। धन्यवाद

Leave a Comment