Link Aadhaar With Bank Account Online/Offline | Aadhar Bank Link Process in Hindi | Aadhar Se Bank Account Link Kaise Kare | बैंक खाते से आधार लिंक कैसे करे
दोस्तों आज के समय में आपका आधार कार्ड आपके सभी बैंक अकाउंट से लिंक होना जरूरी है, अगर आपका आधार बैंक खाते से जुड़ा हुआ है तो आपको बहुत लाभ होता है जैसे किसी भी सब्सिडी का पैसा सीधे आपके बैंक अकाउंट में आता है, सरकार द्बारा भेजा जा रहा कोई भी पैसा आपको सीधे आपके बैंक अकाउंट में मिलता है जैसे की PM Kisan Samman Nidhi Yojana का पैसा किसानो को उनके बैंक अकाउंट में मिलता है।
इसलिए आपको अपने सभी बैंक अकाउंट को आधार से लिंक कर लेना चाहिए, लेकिन क्या आपको पता है की बैंक खाते से आधार लिंक कैसे करे अगर नहीं तो इस लेख को अंत तक जरूर पढ़े, यहां हम अलग अलग तरीको से बताएंगे की आप अपने किसी भी बैंक से आधार को कैसे लिंक कर सकते है।
तो चलिए जानते है की बैंक खाता से आधार लिंक कैसे करे।
बैंक खाते से आधार लिंक कैसे करे (Aadhar Bank Link Process in Hindi)
दोस्तों आप अपने बैंक खाते से आधार लिंक (Aadhar Link To Bank Account) दो तरह से कर सकते है, पहला ऑनलाइन और दूसरा ऑफलाइन। यहां हमने आपको दोनों तरह से बैंक अकाउंट को आधार से लिंक करने के बारे में बताया है।
ऑनलाइन और ऑफलाइन माध्यम से भी आप बहुत से तरीको से अपने किसी भी बैंक को आधार से लिंक कर सकते है।
ऑफलाइन तरिके से बैंक खाते को आधार से कैसे लिंक करे ?
ऑफलाइन अपने आधार को बैंक खाते से लिंक करने के लिए बहुत से तरिके है हमने कुछ कारगर और महत्पूर्ण तरीको को इस लेख में साझा किया है उनमे बताई निम्न प्रक्रिया का ध्यान से पालन करे।
#1. ATM से बैंक खाता आधार से कैसे लिंक करे?
बैंक के अलावा आप एटीएम से भी अपना खाता आधार से लिंक कर सकते हैं। अपने आधार कार्ड को एटीएम के जरिये बैंक अकाउंट से लिंक करने के लिए ATM Aadhar Bank Link Process का पालन करे।
लेकिन दोस्तों इस प्रक्रिय को आप तभी पूरा कर सकते है अगर आपका आधार मोबाइल नंबर से लिंक होता है, क्योकि वेरिफिकेशन के लिए आधार से जुड़े नंबर पर OTP आता है।
- जिस बैंक में आपका खाता है उस बैंक के नजदीकी एटीएम में जाए। अगर आपको नजदीकी एटीएम नहीं पता है तो आप गूगल मैप से ढूंढ सकते हैं।
- आप अपने डेबिट कार्ड से एटीएम मशीन के जरिए अपना आधार लिंक कर सकते हैं। इसके लिए एटीएम में अपना डेबिट कार्ड डालकर पिन नंबर डालिये।
- स्क्रीन पर आये विकल्पों में से Aadhar Card Link Bank Account विकल्प चुनिए।
- फिर आपको अपना आधार नंबर वहा दर्ज करना है और Enter बटन दबा देना है। (कन्फर्मेशन के लिए वहा आपको दोबारा आपका आधार नंबर पहुंचा जा सकता है)
- फिर आपका आधार जिस नंबर से जुड़ा हुआ होता है उस नंबर पर OTP भेजा जाता है वहा OTP दर्ज करे और Enter बटन पर क्लिक करे, अब आपका Aadhar Card Bank Link हो जाएगा।
ऊपर दी गयी प्रक्रिया का पालन कर के आप ATM की मदद से अपना आधार कार्ड बैंक खाते से लिंक कर सकते है ।
#2. बैंक के जरिये अपना आधार बैंक खाते से कैसे लिंक करे ?
बैंक अकाउंट में आधार को जोड़ना बहुत आसान है, इस काम को खाता धारक बैंक में जाकर करा सकता है, यदि को इस तरिके की जानकरी नहीं है तो हमने निचे आपको विस्तार से बताया है की कैसे आप बैंक में जा कर अपना बैंक अकाउंट आधार से लिंक कर सकते है।
अपने आधार कार्ड को अपने बैंक एकाउंट से लिंक करने के लिए निम्न प्रक्रिया का पालन करे:
- सबसे पहले जिस बैंक में आपने बैंक अपना अकाउंट खोला है, उस बैंक में जाये या उसकी कोई निकटतम शाखा में जाये।
- अपने साथ अपना मूल आधार कार्ड या ई- आधार ले जाये, किसी भी बैंक खाता आधार से लिंक करना है तो आपका आधार कार्ड आपके पास होना जरूरी है।
- अब बैंक में जाकर एक विनंती पत्र लिखे। आप विनंती पत्र अंग्रेज़ी, हिंदी या अपनी स्थानीय भाषा मैं भी लिख सकते हैं। विनंती पत्र में अपना नाम, अकाउंट नंबर और आधार कार्ड नंबर तथा कोई और जानकारी जो बैंक अधिकारी द्वारा पूछी गयी हो वह भर दे।
- अपना फॉर्म और आधार कार्ड की कॉपी बैंक में जमा करें। (जमा करने से पहले अपने विनंती पत्र एक बार और देख ले कि आपकी जानकारी सही है या नहीं)
- वेरीफिकेश प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद शाखा आपका आधार आपके बैंक खाते से लिंक करवा देगा । अगर आपके द्वारा दिए गए दस्तावेज या जानकारी सही नहीं हुई तो बैंक आपका अकाउंट आधार से लिंक नहीं कर पाएगा।
ऊपर बताईं गयी प्रक्रिया का पालन कर आज ही अपना आधार कार्ड अपने बैंक खाते से लिंक करवाये। आशा करते हैं कि आपका जो सवाल है Aadhar Se Bank Account Link Kaise Kare उसका जवाब मिल गया होगा।
#3. SMS के द्वारा बैंक एकाउंट में आधार कार्ड कैसे लिंक करे ?
आप अपने आधार कार्ड को एसएमस द्वारा भी अपने किसी भी बैंक एकाउंट से लिंक करवा सकते है। लेकिन सभी बैंक यह सुविधा नही देती है। एसएमएस का फॉरमेट और एसएमएस भेजने का नंबर सभी बैंकों के लिए विभिन्न होता है।
हम यहाँ आपको State Bank of India का फॉरमेट और नंबर की जानकारी दे रहे है।
तो एसएमएस द्वारा अपने बैंक खाते से आधार लिंक करवाने के लिए निम्न प्रक्रिया का पालन करे:
- अपने फ़ोन में मैसेज इनबॉक्स खोले और SMS को निम्न फॉरमेट में लिखिए। UID<space>Aadhaar number<space>Account number और इस नंबर पर भेज दे 567676 ।
- उसके बाद आपको एक कन्फर्मेशन का मैसेज आएगा जिसमे लिखा होगा कि आपकी विनंति स्वीकार कर ली गयी है ।
- अब बैंक UIDAI की मदद से दी हुई जानकारी को जाँचेगी ।
अब आपके द्बारा दी हुई जानकरी को वेरीफाई किया जायगा अगर आपके द्बारा दी हुई जानकारी UIDAI की वेबसाइट से वेरीफाई हो जाती है तो आपके बैंक खाते से आधार लिंक हो जाता है, लेकिन अगर आपका वेरिफिकेशन असफल रहा तो आपको एक मैसेज आएगा जिसमे आपको आपकी नज़दीक की बैंक शाखा मे जाने को कहेगे आपके ओरिजिनल आधार कार्ड के साथ।
दोस्तों अब हम जानेंगे की कैसे अप्प घर बैठे ऑनलाइन आधार बैंक से लिंक कर सकते है।
ऑनलाइन आधार बैंक से लिंक कैसे करे?
अगर आपको भी अपना आधार को बैंक से ऑनलाइन लिंक करने है तो आप अपने बैंक के मोबाइल अप्प या नेट बैंकिंग की मदद से कर सकते है, लेकिन यह Aadhar Bank Link Process तभी पूरा हो सकता है अगर आपका आधार मोबाइल नंबर से लिंक होता है, क्योकि वेरिफिकेशन के लिए आपके आधार से जुड़े नंबर पर OTP आता है।
मोबाइल अप्प से बैंक अकाउंट आधार से लिंक करने के लिए आपको मोबाइल अप्प में अपना मोबाइल बैंकिंग का अकाउंट खोलना होगा। उसके अंदर आपको आधार लिंक करने का ऑप्शन मिल जाएगा।
वहां पर आप अपना आधार कार्ड नंबर डालकर और ओटीपी की सहायता से अपना आधार कार्ड लिंक कर सकते हैं। Aadhaar link with bank account का ऑप्शन आपको सभी बैंक के मोबाइल अप्प में मिल जाएगा।
जैसे अगर आपको “अपना SBI का अकाउंट को ऑनलाइन आधार से लिंक (Link Aadhar number with SBI Bank account online)” करना है तो आप SBI Yono App की मदद से कर सकते हैं, इसके आलावा आप SBI की नेट बैंकिंग के माध्यम से भी अपना आधार बैंक अकाउंट से लिंक कर सकते है।
चलिए जानते है की बैंकिंग मोबाइल अप्प और नेट बैंकिंग के माध्यम से बैंक एकाउंट में आधार कार्ड कैसे लिंक करे।
#1. मोबाइल अप्प के माध्यम से बैंक एकाउंट में आधार कार्ड कैसे लिंक करे ?
आप अपना आधार कार्ड मोबाइल एप्प के जरिये भी अपने बैंक एकाउंट से लिंक कर सकते है । मोबाइल एप्प के जरिये आधार कार्ड को लिंक करने के लिए निम्न प्रक्रिया का पालन करें।
- अपने बैंक के मोबाइल एप्प में लॉगिन करे।
- अब My Account सेक्शन में जाये ‘Service Tab’ के नीचे ‘View / Update Aadhar Card Details’ ऑप्शन पर क्लिक करे।
- अब अपना आधार नंबर को यहां 2 बार भरने के बाद ‘Submit’ बटन पर क्लिक करे।
- अब आपकी स्क्रीन पर “आपका आधार कार्ड सफलतापूर्वक लिंक हो गया है” यह मैसेज आ जायेगा।
इस तरह से आप अपना आधार कार्ड बैंक के मोबाइल एप्प के जरिये अपने बैंक खाते से लिंक करवा सकते है ।
#2. नेट बैंकिंग के माध्यम से बैंक एकाउंट में आधार कार्ड कैसे लिंक करे?
आप अपने आधार कार्ड को नेट बैंकिंग के द्वारा भी लिंक करवा सकते है । नेट बैंकिंग द्वारा आधार कार्ड बैंक से लिंक करवाने के लिए निम्न प्रक्रिया का पालन करे।
- अपने बैंक के इंटरनेट बैंकिंग में लॉगिन करने के लिए अपना ‘User ID’ और ‘Password’ वहां पर दाले और Login कर ले।
- अब ‘My Account’ सेक्शन के नीचे ‘Update Aadhar With Bank Account’ ऑप्शन पर क्लिक करे।
- आधार रेजिस्ट्रेशन के लिए ‘Profile Password’ दर्ज करे।
- फिर अपना आधार नंबर दर्ज करे और ‘ Submit’ बटन पर क्लिक करे।
- आपको एक मैसेज आएगा जिसमे लिखा होगा कि “आपका आधार सफलतापूर्वक आपके बैंक खाते से लिंक हो गया है”।
तो इस प्रकार आप नेट बैंकिंग के माध्यम से अपना बैंक एकाउंट आधार कार्ड से लिंक कर सकते है।
चलिए अब जानते है की कैसे पता करे की आपका आधार किसी बैंक से लिंक है या नहीं।
आपका आधार बैंक से लिंक है या नहीं कैसे चेक करे ?
दोस्तों आप घर बैठे यह भी देख सकते है की आपका आधार बैंक से लिंक है या नहीं, यदि आपका बैंक आधार से लिंक है तो आपको उसे दुबारा लिंक करने की जरूरत नहीं है, यहां हमने आपको आधार बैंक से लिंक है या नहीं चेक करने की प्रक्रिया साझा की है।
अगर आप इस तरिके के जानना चाहते है की आपका आधार और बैंक अकाउंट लिंक है के नहीं तो इसके लिए आपका आधार मोबाइल नंबर से जुड़ा होना चाहिए, क्योकि इस प्रोसेस में आधार से जुड़े मोबाइल नंबर पर OTP आता है।
- आपका आधार बैंक से लिंक है या नहीं यह जानने के लिए सबसे पहले आपको UIDAI की वेबसाइट पर जाना होगा।
- इसके बाद आपको Aadhaar Services पर क्लिक करना होगा।
- अब आप Avail Aadhaar Services वाले पेज पर पहुंच जायंगे, यहां आपको Aadhaar Linking Status पर क्लिक करना है।
- अब आपको अपना आधार नंबर और कॅप्टचा कोड दर्ज करके Send OTP बटन पर क्लिक कर देना है।
- अब आपके आधार से लिंक मोबाइल नंबर पर OTP जायेगा उसे यहां दर्ज करे और Submit बटन पर क्लिक करे।
जैसे ही आप Submit बटन पर क्लिक करते है तो आपके सामने उस बैंक की डिटेल होती है जो आधार से लिंक होता है, यदि आपका कोई भी बैंक आधार से लिंक नहीं है तो वहा कोई बैंक नज़र नहीं आएगा।
ये भी पढ़े:
UIDAI हेल्पलाइन नंबर
अगर आपको आधार कार्ड लिंक संबंधी कुछ भी मदद की जरूरत हो तो आप निम्न हेल्प लाइन नंबर पर बात कर सकते हैं या उन्हें ईमेल भी कर सकते है ।
UIDAI टोल-फ्री नंबर | 1800-300-1947 |
UIDAI ई-मेल आईडी | SSLsupport@uidai.gov.in |
निष्कर्ष
दोस्तों इन सभी तरीको से आप अपने आधार को किसी भी बैंक अकाउंट से लिंक कर सकते हो, इनमे से कुछ तरिके तो आपको घर बैठे आधार से बैंक अकाउंट लिंक करने की अनुमति देते है, तो दोस्तों हमे उम्मीद है की इस लेख में साझा की हुई जानकारी आपको सही लगी होगी।
बैंक खाते से आधार लिंक करने संबंधी कुछ प्रश्न:
#1. क्या क्रेडिट कार्ड और पर्सनल लोन एकाउंट को भी आधार कार्ड से लिंक करवाना जरूरी है?
नही, क्रेडिट कार्ड और पर्सनल लोन एकाउंट को भी आधार कार्ड से लिंक करवाना जरूरी नही है।
#2. मेरा आधार बैंक से लिंक है या नही ये कैसे जाने ?
आपका आधार बैंक से लिंक है या नही ये UIDAI की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते है।
#3. क्या मैं अपने आधार को अन्य कई बैंकों से लिंक करवा सकता हु ?
हा , आप अपने आधार को अन्य कई बैंकों से लिंक करवा सकते है।
#4. कैसे पता करे की आपका कोनसा बैंक आधार से लिंक है ?
- सबसे पहले UIDAI की वेबसाइट पर जाये।
- वेबसाइट में Aadhaar Services पर क्लिक करे।
- अब Aadhaar Linking Status पर क्लिक करे।
- अपनी आधार डिटेल्स दर्ज करे और Send OTP बटन पर क्लिक करे।
- अब OTP दर्ज करे और Submit बटन पर क्लिक करे।
- इसके बाद आप आधार से लिंक बैंक अकाउंट देख सकते है।
#5. बैंक खाते को आधार से ऑफलाइन लिंक कैसे लकड़े बैंक के माध्यम से ?
- अपने बैंक की नजदीक की शाखा पर जाए और वह पर आधार लिंकिंग ऍप्लिकेश फॉर्म को भरे।
- आधार लिंकिंग ऍप्लिकेश फॉर्म में अपने बैंक एकाउंट और अपने आधार कार्ड की सारी जानकारी ठीक से भरे।
- अब आधार लिंकिंग ऍप्लिकेश फॉर्म के साथ आधार कार्ड की एक कॉपी जोडें।
- यह फॉर्म काउंटर पर जमा कर दे, वहा आपको आपके आधार कार्ड की ओरिजिनल कॉपी के लिए भी पूछा जा सकता है उसे दिखा दे ।
- अब आपका फॉर्म वेरीफाई किया जाएगा और कम-से कम 2 दिन में आपका आधार बैंक से लिंक हो जाएगा।
- इस तरह आप ऑफलाइन मोड़ से अपना आधार बैंक एकाउंट से लिंक करवा सकते है।