LIC Full Form – एलआईसी क्या है, और नया LIC कैसे खोलें?

LIC Kya Hai: अगर आप भी विभिन्न प्रकार के इन्शुरन्स, जीवन बीमा इत्यादि करवाने मे रूचि रखते हैं तो ऐसे में आपने कभी ना कभी एलआईसी के बारे में जरूर सुना होगा, लेकिन क्या आपको एलआईसी के फुल फॉर्म क्या होता है और एलआईसी क्या है, एलआईसी कैसे खोलें, इत्यादि के बारे में कोई जानकारी है अगर नहीं।

तो ऐसे में आज के इस लेख को ध्यान पूर्वक अंत तक पढ़ सकते हैं और LIC ke Full Form, LIC Meaning in hindi और LIC Kya Hai इत्यादि के बारे मे विस्तार पूर्वक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं तो चलिए विस्तार से एलआईसी के बारे में जानते हैं।

एलआईसी के फुल फॉर्म क्या होता है? (LIC Full Form)

एलआईसी के फुल फॉर्म हिंदी भाषा मे “भारतीय जीवन बीमा निगम” या “लाइफ इन्शुरन्स कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया” होता है जबकि अंग्रेजी भाषा मे LIC Ke Full Form “Life Insurance Corporation of India” होता है। और यह यह एक के भारत के लोगो को जीवन बीमा उपलब्ध करवाने वाली कंपनी है जो पिछले कई दशकों से लोगो को विभिन्न प्रकार की जीवन बीमा उपलब्ध करा रही है।

LIC Full Form : Life Insurance Corporation of India

L – Life
I – Insurance
C – Corporation of India

एलआईसी क्या है (LIC Kya Hai)

एलआईसी का पूरा नाम भारतीय जीवन बीमा निगम होता है एवं इसके नाम से हीं पता चल रहा है की यह विभिन्न प्रकार के जीवन बीमा उपलब्ध कराने वाली कंपनी है।

अगर सरल भाषा मे बात करें तो जो भी व्यक्ति एलआईसी के पॉलिसी खरीदता है उस व्यक्ति की मृत्यु होने पर या किसी आकाशमिक दुर्घटना होने पर उसके परिजनों को एलआईसी कंपनी की ओर से मुआवजा प्रदान किया जाता है।

एलआईसी से जुडी कुछ महत्वपूर्ण जानकारी

Post Nameएलआईसी
LIC Full FormLife Insurance Corporation of India
LIC Full Form in hindiभारतीय जीवन बीमा निगम
एलआईसी के खोज 1 September 1956
एलआईसी के Products
Life insurance
Health insurance
Investment management
Mutual fund
एलआईसी के chairmanM R Kumar
LIC Official Websitehttps://licindia.in/

एलआईसी के विभिन्न पॉलिसी और प्रोडक्ट्स

एलआईसी अपने ग्राहकों को विभिन्न तरह के बीमा, एन्शुरन्स और निवेश करने के विकल्प देती है, जिसमें जीवन बीमा, इंश्योरेंस प्लान, हेल्थ प्लान पेंशन प्लान, और एफडी प्लान शामिल हैं।

  • Life insurance
  • Health insurance
  • Investment
  • management
  • Mutual fund

एलआईसी के प्रमुख विशेषतायें और लाभ

  • एलआईसी के सबसे बड़ी प्रमुख विशेषता यह है की इसमें आपको विभिन्न प्रकार के पॉलिसी जैसे की इंश्योरेंस प्लान, पेंशन प्लान, हेल्थ प्लान और FD इत्यादि के करवाने की विकल्प दी जाती है।
  • और दूसरी सबसे बड़ी प्रमुख विशेषता यह है कि इसमें आप जो भी पैसा बीमा या अन्य किसी चीज में निवेश करते हैं वह पूरी तरह सुरक्षित होता है क्योंकि यह कंपनी भारत सरकार के अधीन काम करता है।
  • एलआईसी कंपनी में किसी भी प्रकार की बीमा पॉलिसी, इन्शुरन्स और एफडी इत्यादि कराने की प्रक्रिया काफी सरल है और इसके लिए कई एलआईसी एजेंट जगह पर कार्य करते हैं।
  • और आप अपनी उपयोगिता और आवश्यकता के अनुसार कोई भी एलआईसी पॉलिसी का चुनाव कर सकते हैं।
  • एलआईसी पॉलिसी करवा करके आप अपने पुरे परिवार को जीवन बीमा की खबर प्रदान कर सकते हैं और बिपप्ति के स्थिति मे अपने परिवार को आर्थिक सहयोग प्रदान कर सकते हैं।

एलआईसी कंपनी के मुख्य उद्देश्य

अगर एलआईसी कंपनी के मुख्य उद्देश्य के बारे में बात करें तो इस कंपनी का मुख्य उद्देश भारत देश के ग्रामीण इलाकों में रहने वाले लोगों को जीवन बीमा के बारे में जागरूक करना और उन्हें जीवन बीमा कवर प्रदान करना मुख्य उद्देश है जिससे विपत्ति के स्थिति में उन्हें किसी भी प्रकार के आर्थिक तंगी का सामना ना करना पड़े।

एलआईसी पॉलिसी करवाने की प्रक्रिया

अगर आप भी किसी भी प्रकार की एलआईसी पॉलिसी करवाने के लिए सोच रहे हैं और इसके प्रक्रिया के बारे में जानना चाहते हैं तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि एलआईसी पॉलिसी करवाने की प्रक्रिया बहुत ही सरल है। और इसके बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी निचे दिया गया है।

एलआईसी पॉलिसी कराने के लिए सबसे पहले आपको एलआईसी द्वारा उपलब्ध कराने वाली विभिन्न प्रकार के बीमा प्लान, इन्शुरन्स इत्यादि में से किसी एक का चुनना करना होता है।

उसके बाद आपको अपने नजदीकी एलआईसी ऑफिस या एलआईसी एजेंट के पास संपर्क करना होता है।

और फिर जब आप एलआईसी ऑफिस या एलआईसी एजेंट के पास जाते हैं तो वहाँ पर आपको इससे संबंधित सभी प्रकार की जानकारी उपलब्ध करा दिया जाता है।

उसके बाद आपको lic form दिया जाता है जिसमें आपसे बेसिक जानकारी और आपके बारे में पूछा जाता है।

उस फॉर्म को भर करके, और साथ मे उसकी प्रीमियम पैसे जितना कि आप एलआईसी करा रहे हैं उसके साथ उसी एलआईसी एजेंट या lic office में जमा कर देना होता है।

नोट: यहां पर ध्यान देने वाली बात यह है कि अगर आपको एलआईसी स्किम के बारे में कोई भी जानकारी नहीं है तो आपको सबसे पहले किसी भी एलआईसी एजेंट से इसके बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी प्राप्त कर लेना है, और उसके बाद ही आपको किसी भी प्रकार की एलआईसी स्कीम में आकउंट खोलवाना है।

एलआईसी से जुड़े कुछ रोचक बातें

  • एलआईसी कंपनी भारत देश के अलावा और कई देशों मे सेवायें प्रदान करती है जिनमे ऑस्ट्रेलिया, बेल्जियम जैसे प्रसिद्ध देशों के नाम भी शामिल है।
  • एलआईसी कंपनी अपने ग्राहकों के बीमा और इन्शुरन्स के पैसे को अलग अलग बिजनेस में लगाता है, और कंपनी के लिए पैसा जमा करता है।
  • एलआईसी कंपनी की स्थापना 1956 में हुआ था और यह भारत सरकार के अधीन काम करने वाली बीमा कंपनी है।
  • एलआईसी कंपनी में लगातार आपको कम से कम 20 से 21 वर्षों तक निवेश करना होता है उसके बाद आपको किसी भी प्रकार की प्रोफिट एलआईसी कंपनी द्वारा दिया जाता है।

FAQ?

तो चलिए अब एलआईसी से संबंधित कुछ सवालों के जवाब के बारे में जानते हैं जिसके बारे में लोगो को अक्सर गूगल किया करते हैं।

Q. LIC को हिंदी में क्या बोलते हैं?

Ans: LIC को हिंदी में भारतीय जीवन बीमा निगम या फिर लाइफ इन्शुरन्स कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया, बोलते हैं, और यह भारत देश की सबसे बड़ी जीवन बीमा कंपनी है जो भारत सरकार के अधीन काम करती है।

Q. LIC का पैसा कितने दिन में आता है?

Ans: कुछ सधारण डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन प्रक्रिया पूरी करने के बाद एक हफ्ते के अंतर मे आपका पैसा दी हुई बैंक खाते में जमा कर दिया जाता है और साथ मे आपके मोबाइल पर एक मैसेज भी एलआईसी के द्वारा भेज दिया जाता है।

Q. एलआईसी का मालिक कौन है?

Ans: अगर आपके मन में भी इस प्रकार के सवाल आ रहा है कि एलआईसी का मालिक कौन है तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि एलआईसी भारत सरकार के अधीन काम करने वाली कंपनी है और इसके चेयरमैन ‘M R Kumar’ हैं।

Q. LIC कितने परसेंट ब्याज देती है?

Ans: एलआईसी एफडी स्कीम के अंतर्गत एक साल के लिए जमा की हुई राशि पर 5.15 परसेंट और सीनियर सिटीजन को 5.4 परसेंट ब्याज देती है, इसके अलावा 1 साल 5 महीने 30 दिन की fd करवाने पर 5.5 परसेंट और सीनियर सिटीजन को 5.75 परसेंट ब्याज देती है।

Q. LIC में कितना पैसा सुरक्षित है?

Ans: अगर आपके मन मे भी यह सवाल आ रहा है की LIC Scheme के अंतर्गत पैसा कितना सुरक्षित रहता है तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि एलआईसी स्कीम के तहत कोई भी पैसा जमा करने पर या जीवन बीमा करने पर 100% सुरक्षित रहता है।

Q. LIC का सबसे बढ़िया प्लान कौन सा है?

Ans: एलआईसी विभिन्न प्रकार के पॉलिसियों को अपने ग्राहकों को उपलब्ध कराती है जिनमें सबसे Best LIC Policy जीवन उमंग पॉलिसी (LIC Jeevan Umang Policy) है। वैसे आपकी उपयोगिता के अनुसार कोई भी पॉलिसी बीमा अच्छा या खराब होता है तो आपको जिस भी एल आई सी पॉलिसी की आवश्यकता है उसे ही करवाना चाहिए

इसे भी पढ़े:

निष्कर्ष –

आज के हिंदी वर्ल्ड ब्लॉग के इस लेख में हम लोगों ने भारत के सबसे प्रसिद्ध जीवन बीमा उपलब्ध करवाने वाली कंपनी एलआईसी के फुल फॉर्म और एलआईसी क्या होता है इसके बारे में जाना है तो ऐसे में हम उम्मीद कर सकते हैं कि इस लेख को पढ़ने के बाद आपको एलआईसी से संबंधित सभी प्रकार की जानकारी मिल गया होगा।

बाकी ऐसे ही अंग्रेजी के अन्य जरूरी और महत्वपूर्ण शब्दों के फुल फॉर्म के बारे में पढ़ने और जानने के लिए हिंदी वर्ल्ड (hindiworld) के फुल फॉर्म सेक्शन को एक बार जरूर चेक आउट करें। धन्यवाद

Leave a Comment