LCD Full Form in hindi | एलसीडी क्या है, और LCD का अविष्कार कब हुआ है?

LCD Full Form: अंग्रेजी भाषा में अनेकों ऐसे शब्द होते हैं जिसका नाम तो सभी लोगों को ज्ञात होता है लेकिन इसके फुल फॉर्म के बारे में अधिकतर लोगों को पता नहीं होता है और उन्हीं में से एक शब्द एलसीडी भी है जिसका उपयोग और नाम सब जानते हैं लेकिन इसके फुल फॉर्म के बारे में अधिकतर लोगों को पता नहीं होता है तो ऐसे में अगर आपको भी एलसीडी के फुल फॉर्म क्या होता है और एलसीडी क्या है, एलसीडी के अविष्कार कब हुआ है, इत्यादि के बारे में कोई जानकारी नही है।

तो ऐसे में आज के इस लेख को ध्यान पूर्वक अंत तक पढ़ सकते हैं और LCD ke Full Form, LCD Meaning in hindi और LCD Kya Hai इत्यादि के बारे मे विस्तार पूर्वक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं तो चलिए विस्तार से एलसीडी के बारे में जानते हैं।

एलसीडी के फुल फॉर्म क्या होता है? (LCD Full Form)

एलसीडी के फुल फॉर्म हिंदी भाषा मे “लिक्विड क्रिस्टल डिस्प्ले” होता है जबकि अंग्रेजी भाषा मे LCD Ke Full Form “Liquid Crystal Display” होता है। और यह एक प्रकार के डिस्प्ले है जिसका उपयोग आज के दौर मे सभी प्रकार के मोबाइल या स्मार्ट फोन, घड़ी, कैलकुलेटर और डिजिटल कैमरा इत्यादि में उपयोग किये जाते हैं।

LCD Full Form : Liquid Crystal Display

L – Liquid
C – Crystal
D – Display

एलसीडी क्या है (LCD Kya Hai) ?

अगर आपको भी एलसीडी क्या है इसके बारे मे कोई भी जानकारी नही है तो आपकी जानकारी के लिए बता दे की यह Liquid Crystal से भरा हुआ एक फ्लैट डिस्प्ले पैनल होता है जिसको रिफ्लेक्टर (Reflector) के सामने रख करके डिस्प्ले के तौर पर किसी भी मोबाइल डिवाइस, टीवी, स्मार्टफोन डिस्प्ले इत्यादि मे उपयोग किया जाता है।

अगर साधारण भाषा मे एलसीडी के बारे मे बात करें तो एक प्रकार का फ्लैट पैनल डिस्प्ले है जो ऑपरेशन के प्राथमिक रूप में लिक्विड क्रिस्टल का उपयोग करता है । और एलसीडी डिस्प्ले का उपयोग कंप्यूटर, लैपटॉप, स्मार्टफोन से ले करके अन्य कई डिजिटल कैमरा, घड़ी, कैलकुलेटर इत्यादि मे किये जाते है।

एलसीडी (LCD) से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण जानकारी

Post Nameएलसीडी
LCD Full FormLiquid Crystal Display
LCD Full Form in hindiलिक्विड क्रिस्टल डिस्प्ले
LCD History1962
LCD के खोजरिचर्ड्स विलियम्स (Richard Williams)

LCD कितने प्रकार के होते हैं?

तो चलीए अब एलसीडी कितने प्रकार के होते हैं इसके बारे में जान लेते हैं समानतः LCD चार प्रकार के होता है जिसके नाम के बारे मे जानकारी निचे दिया गया है।

  • Twisted Nematic
  • Vertical Alignment Panel
  • Advanced Fringe Field Switching
  • In Plane Switching

LCD का आविष्कार कब हुआ है?

LCD मे उपयोग की जाने वाली द्रव्य क्रिस्टलीय प्राकृति का खोज 1888 मे ययय ने किया था, उसके बाद साल 1904 मे पहली बार कककक ने द्रव्य क्रिस्टल के बारे मे कुछ लिखा, और फिर साल 1927 मे हहहह ने विद्युतय से शुरू और बन्द होने वाला प्रकाश बल्ब का बिकास किया, उसके बाद अंततः साल 1962 मे हहहह ने खोज किया की द्रव्य क्रिस्टलों मे रोचक विदयुत प्रकाशिय गुण है।

LCD के इस्तेमाल

  • एलईडी का इस्तेमाल आज के इस दौर मे विभिन्न चीजों जैसे की बल्ब, टीवी और अन्य उपकरणों के लिए किया जाता है। तो चलिए अब एलसीडी के कुछ प्रमुख उपयोग के बारे में जान लेते हैं।
  • विभिन्न प्रकार के डिस्प्ले में जैसे मोबाइल डिस्प्ले, टीवी डिस्प्ले, इत्यादि मे LCD Display के उपयोग किये जाते हैं.
  • अलार्म सेंसर और सिक्योरिटी डिवाइस बनाने में, और ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में भी एलसीडी के उपयोग किये जाते हैं।
  • वहीं इसका उपयोग कंप्यूटर मॉनिटर, डिजिटल कैमरा, Instrument Panel, सेलफोन,और Calculator में किया जाता है।
  • इन सब के अलावा और भी कई विभिन्न प्रकार के display के एलसीडी का उपयोग किया जाता है।

FAQ?

तो चलिए अब एलसीडी से संबंधित कुछ सवालों के जवाब के बारे में जानते हैं जिसके बारे में लोगो को अक्सर जानने की इच्छा होता है।

Q. एलसीडी का मतलब क्या होता है?

Ans: एलसीडी के मतलब हिंदी भाषा मे “लिक्विड क्रिस्टल डिस्प्ले” होता है जबकि अंग्रेजी भाषा मे LCD Ke meaning “Liquid Crystal Display” होता है।

Q. एलसीडी का दूसरा नाम क्या है?

Ans: एलसीडी का दूसरा नाम तरल क्रिस्टल डिस्प्ले या फिर Electronic Visual Display होता है, और इसका उपयोग सभी प्रकार के मोबाइल, स्मार्टफ़ोन और अन्य डिस्प्ले के लिए किया जाता है।

Q. कौन सा टीवी बेहतर एलसीडी या एलईडी है?

Ans: अगर आपके मन में भी इस प्रकार का सवाल आ रहा है कि कौन सा टीवी बेहतर होता है एलसीडी या एलईडी टीवी तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि एलइडी टीवी एलसीडी टीवी के अपेक्षा काफी बेहतर होता है।

इसे भी पढ़े:

निष्कर्ष –

आज के इस लेख में हम लोगों ने इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस में उपयोग किए जाने वाले डिस्प्ले एलसीडी के फुल फॉर्म और एलसीडी क्या होता है इत्यादि के बारे में जानना है। तो ऐसे में हम उम्मीद कर सकते हैं कि इस लेख को पढ़ने के बाद आपको एलसीडी से संबंधित सभी प्रकार की जानकारी मिल गया होगा।

बाकि ऐसे ही अन्य महत्वपूर्ण अंग्रेजी के संक्षिप्त शब्दों के फुल फॉर्म के बारे में जानने और पढ़ने के लिए हिंदी वर्ल्ड (Hindiworld) के फुलफॉर्म सेक्शन को एक बार जरूर चेक आउट करें। धन्यवाद

Leave a Comment