KCC: किसान क्रेडिट कार्ड कैसे बनवाएं 2022 | Kisan Credit Card Scheme

Kisan Credit Card Scheme 2022 | PMKCC Yojna | किसान क्रेडिट योजना

किसान क्रेडिट कार्ड केंद्र सरकार के द्वारा शुरू की गई एक स्कीम है जिसमे किसानो को लोन दिया जाता है, जैसा की हम जानते है की वीते कुछ सालो में कोरोना महामारी के चलते किसानो को बहुत नुकशान हुआ है जिससे उनके पास नई फसल लगाने के लिए उन्हें केंद्र सरकार द्बारा PM Kisan Credit Card Scheme के तहत लोन दिया जा रहा है जिससे उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार होगा।

देश के किसानो को इस लोन से बहुत लाभ होने वाला है, वह लोन में मिले पेसो से अपने कृषि समन्धित दिक्कतों को दूर कर सकते है और नई फसल लगा सकते है, इसके साथ इस योजना के तहत किसानो को फसल बीमा भी दिया जाता है जिससे उनकी नस्ट फसल का मुआवजा प्रदान किया जा सके।

दोस्तों अगर आप भी PM Kissan Credit Card योजना का लाभ लेना चाहते है तो इस लेख को अंत तक जरूर पढ़े, यहां हम आपको बातएंगे की क्रेडिट कार्ड योजना के लिए आवेदन कैसे करे, KCC योजना के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए, और इसमें आवेदन के लिए जरूरी दस्तावेज क्या है।

तो चलिए जानते है किसान क्रेडिट कार्ड के बारे में।

किसान क्रेडिट कार्ड योजना क्या है ?

किसान क्रेडिट कार्ड योजना केंद्र सरकार द्बारा संचालित स्कीम है जिसमे खेती, पशु पालन और मछली पालन करने वाले किसानो को सिर्फ 4% की व्याज दर पर लोन दिया जा रहा है, इस योजना में बैंक अधिकारी कैंप लगा कर किसानो को KCC मोहिया करा रहे है, इसके साथ इस योजना में 1 लाख तक के लोन के लिए कोई जमीन गिरवी रखने की जरूरत नहीं है।

यह कार्ड किसानो की अल्पकालीन आवश्यकता को पूरा करने के लिए बनाया जाता है, जिससे किसान अपने खेतो में समय से खाद और बीज डाल सके और अच्छी पैदावार ले सके। इसके आलावा किसान इस योजना लाभ किसी कृषि यन्त्र खरीदने में भी ले सकता है।

Kisan Credit Card Scheme Details

योजना Kissan Credit Card
आधिकारिक वेबसाइट लिंकeseva.csccloud.in/KCC/Default.aspx
आवेदन फॉर्मpmkisan.gov.in/Documents/Kcc.pdf
आवेदन करने के तरिकेऑनलाइन/ऑफलाइन
योजना का उदेशदेश के किसानो को आर्थिक सहायता प्रदान करना
योजना की पेशकशकेंद्र सरकार द्बारा

क्रेडिट कार्ड स्कीम में आवेदन के लिए जरूरी दस्तावेज

इस स्कीम का लाभ लेने के लिए आपके पास कुछ जरूरी दस्तावेज होने चाहिए जिनके बारे में हमने निचे विस्तार से बताया है, यदि किसी किसान के पास इनमे से कोई भी दस्तावेज नहीं तो उससे लोन नहीं दिया जायगा।

क्रेडिट कार्ड स्कीम में आवेदन के लिए जरूरी दस्तावेजो की सूचि यहां साझा की गई है।

  1. किसान क्रेडिट कार्ड आवेदक के पर पहचान के लिए आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, बिजली का बिल, पहचान पत्र होना जरूरी है।
  2. पैन कार्ड
  3. खाता खतौनी
  4. मोबाइल नंबर
  5. पासपोर्ट साइज फोटो
  6. बैंक अकाउंट जो आधार से जुड़ा हो
  7. सबसे पहले किसान क्रेडिट कार्ड आवेदक भारत का मूल निवासी किसान होना चाहिए।

क्रेडिट कार्ड योजना का लाभ

किसान क्रेडिट कार्ड के फायदे:

  • क्रेडिट कार्ड योजना 2022 के तहत देश के 14 करोड़ किसानो को लाभ होगा।
  • इस योजना में किसानो को 1.60 लाख तक का लोन सिर्फ 4% की व्याज दर के हिसाब से दिया जायगा और इस लोन के लिए उम्मीदवार को अपनी जमीन गिरवी नहीं रखनी होती है।
  • किसान सम्मान निधि योजना का लाभ उठा रहे किसानो को भी क्रेडिट कार्ड दिया जायगा।
  • किसान को इस योजना में 3 साल तक के लिए ऋण दिया जायगा।
  • क्रेडिट कार्ड से किसान अपनी कृषि, पसु पालन और मछली पालन में सुधार कर सकेंगे।
  • PM KCC योजना में उम्मीदवार ऑनलाइन और ऑफलाइन आवेदन कर सकता है।
  • अगर किसान क्रेडिट कार्ड का व्याज समय से पहले भरता है तो उससे व्याज दर में छूट प्राप्त होगी या उससे सब्सिडी दी जायगी।
  • किसान क्रेडिट कार्ड लाभार्थी को फसलों का बिमा भी मिलता है, यदि किसी किसान की फसल नस्ट हो जाती है तो उससे मुआवजा मिलता है।
  • यदि किसान समय से इस लोन की भरपाई करता है तो उसकी हर साल क्रेडिट लिमिट 10% बढ़ा दी जाती है।
  • KCC प्राप्त करने वाले लाभार्थी को Rupay डेबिट कार्ड दिया जाता है जिसका इस्तमाल करके वह कभी भी पैसे निकल सकते है।

किसान क्रेडिट कार्ड योजना का उद्देश्य

केंद्र सरकार के किसानों को क्रेडिट कार्ड देने के पीछे का उद्देश्य इस प्रकार है:

  • वह इस लोन के जरिये किसानो की आर्थिक स्थिति में सुधार लाना चाहते है क्योकि किसान इस लोन के पैसे से अच्छी तरह खेती कर सकते है जिससे पैदावार अधिक होगी।
  • 2022 में PM KCC योजना का उद्देश्य है की कोरोना के चलते किसानो की आय में हुई कमी की भरपाई करना।
  • किसान क्रेडिट कार्ड योजना के तहत किसानो को मिलने वाले ऋण से वह अपनी खेत में अच्छी बीज की वूबाई कर सके जिससे उनकी पैदावार अच्छी हो और उन्हें उनकी फसल पर अच्छी कमाई हो।
  • Kisan Credit Card Scheme 2022 के तहत केंद्र सरकार चाहती है की किसान, पशु पालक, मछली पालक को अपने खेत और पशुओ की देख रख के लिए साहूकारो से ज्यादा ब्याज पर पैसे न लेने पड़े।

KCC योजना के लिए पात्रता

दोस्तों Kisan Credit Card Scheme 2022 का लाभ लेने के लिए कुछ पात्रता को पूर्ण करना होगा, केवल उन्ही किसानो को इस योजना का लाभ मिलेगा जो इस स्कीम के लिए अवशिकय पात्रता को पूरा कर सकते है, KCC योजना के लिए पात्रता बारे में हमने निचे जानकारी साझा की है।

  • किसान क्रेडिट कार्ड में आवेदन कर रहे व्यक्ति की आयु 18 से 75 वर्ष के बीच में होनी चाहिए।
  • 60 वर्ष से अधिक आयु वाले किसानो को आवेदन करने के लिए सह-आवेदक की जरूरत होती है।
  • किसानों को बैंक से ऋण तभी मिलता है जब वे शाखा संचालन के अंतर्गत आते हैं।
  • वह किसान इस योजना के योग्य है जिनके पास खेती करने के लिए पर्याप्त जमीन उपलब्ध है।
  • पशुपालन करने वाले किसान भी किसान क्रेडिट कार्ड योजना 2022 के लिए पात्र हैं
  • जो किसान दूसरे की जमीन पर खेती करते हैं, या किराए और हिस्से पर खेती करते हैं, वे भी किसान क्रेडिट कार्ड के लिए पात्र होंगे।
  • 2022 में पट्टेदार और काश्तकार किसानो को भी इस योजना का लाभ मिलेगा।
  • मत्स्य पालन करने वाले भी इस योजना के अंतर्गत लाभान्वित होंगी ।
  • किसान क्रेडिट कार्ड योजना के लिए देश के सभी छोटे और बड़े किसान पात्र होंगे।

क्रेडिट कार्ड योजना के अंतर्गत मिलने वाला ऋण

किसान क्रेडिट कार्ड योजना में किसानो को 3 लाख तक का लोन 7% के व्याज दर के हिसाब से दिया जायगा लेकिन अगर किसान क्रेडिट कार्ड लाभार्थी बैंक के द्बारा दी हुई समय तक ऋण जमा कर देता है तो उससे 3% तक की व्याज दर में छूट मिलेगी।

इसके आलावा 1 लाख से ऊपर के लोन के लिए किसान क्रेडिट कार्ड आवेदक को अपनी जमीन गिरवी रखनी होती है। दिए गई लोन में छूट तभी मिलेगी जब लाभार्थी समय से लोन का भुगतान करता है।

किसान क्रेडिट कार्ड देने वाले बैंक

यहां हमने उन बैंको को सूचीबद्ध किया है जो Kisan Credit Card Scheme 2022 के अन्तर्गत ऋण देते है।

KCC देने वाले बैंकKCC Loan आधिकारिक लिंक
State Bank of IndiaClick Here
Punjab National BankClick Here
Bank of BarodaClick Here
ICICI BankClick Here
Allahabad BankClick Here
Andhra BankClick Here
Sarva Haryana Gramin BankClick Here
Canara BankClick Here
Odisha Gramya BankClick Here
Bank of MaharashtraClick Here
HDFC BankClick Here
Axic BankClick Here

किसान इस योजना का लाभ लेने के लिए दो तरह से आवेदन सकते है, पहला ऑनलाइन और दूसरा ऑफलाइन, हमने निचे दोनों तरह से आवेदन करने की प्रक्रिया को साझा किया है। इसके आलावा सिर्फ ऊपर बताए हुई बैंक ही किसान क्रेडिट कार्ड योजना के तहत क्रेडिट कार्ड देते है। इन सभी बैंको में आप ऑनलाइन और ऑफलाइन तरह से इस योजना का लाभ ले सकते है।

चलिए अब जानते है की घर बैठे किसान क्रेडिट योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे कर सकते है।

किसान क्रेडिट योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे कर सकते है (KCC Apply Online 2022)

घर बैठे किसान क्रेडिट कार्ड ऑनलाइन अप्लाई दो तरह से किया जा सकता है, पहला बैंक की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से और दूसरा PM Kisan पोर्टल के माध्यम से।

लेकिन PM Kisan पोर्टल से आप तभी किसान क्रेडिट कार्ड ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है, यदि आप PM Kisan Samman Nidhi योजना के लाभार्थी हो।

अगर आप PM Kisan Samman Nidhi योजना के लाभार्थी है तो आप किसान पोर्टल से KCC के लिए अप्लाई कर सकते है लेकिन KCC अप्लाई करने के लिए आपके पास CSC ID होनी चाहिए, अगर आपके पास CSD ID नहीं है तो आप किसी जान सेवा केंद्र या CSC सेन्टर पर जाकर ऑनलाइन KCC के लिए आवेदन कर सकते।

सभी लोगो के पास CSC ID नहीं होती इसलिए हम यहां बैंक की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से किसान क्रेडिट कार्ड को अप्लाई करने की प्रक्रिया साझा कर रहे है, लेकिन इस प्रक्रिया को पूरा करने के लिए अंत में बैंक में जाना पड़ता है।

  • सबसे पहले आप जिस बैंक से लोन लेना चाहते है उसकी आधिकारिक वेबसाइट पर चले जाए, यहां हम SBI बैंक के माध्यम से किसान क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई कर रहे है। इसलिए हम https://sbi.co.in/ पर चले जाते है।
  • अब आपको वेबसाइट के होमपेज पर AGRICULTURAL & RURAL ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
  • इसके बाद आपके सामने बहुत सारे ऑप्शन खुल कर आएंगे आपको Kisan Credit Card विकल्प पर क्लिक कर देना है।
  • अब आपको Application Form बटन पर क्लिक कर देना है। लेकिन इससे पहले आपको किसान क्रेडिट कार्ड के बारे में दिए सभी दिशा निर्देशो को पढ़ लेना है।
  • जैसे ही आप Application Form बटन पर क्लिक करते है तो आपके सामने एक फॉर्म खुल कर आएगा उससे डाउनलोड करे और प्रिंटआउट निकाल कर, फॉर्म में पूछी सभी जानकारी भर दे।
  • Kisan Credit Card फॉर्म लिंक: Click Here
  • इस फॉर्म को भरने के बाद और सभी जरूरी दस्तावेज जोड़ने के बाद आपको SBI बैंक में जाना होगा, वहा जा कर आपको इस फॉर्म को जमा कर देना है।
  • अब बैंक अधिकारी आपके द्बारा दी हुई सभी डिटेल्स को सत्यापित करेंगे को, जैसी ही सभी दर्ज की हुई डिटेल्स की पुस्टि कर ली जाती है आपको किसान क्रेडिट कार्ड दे दिया जाता है।

चलिए अब जानते है की किसान क्रेडिट योजना के लिए ऑफलाइन आवेदन कैसे कर सकते है।

किसान क्रेडिट योजना के लिए ऑफलाइन आवेदन कैसे कर सकते है (KCC Apply Offline 2022)

ऑफलाइन किसान क्रेडिट कार्ड का आवेदन दो तरह से किया जा सकता है, पहला PM Kisan पोर्टल से KCC Application Form डाउनलोड करके और दूसरा KCC देने वाले बैंक में जा कर।

  • सबसे पहले सभी जरूरी दस्तावेज लेकर बैंक में जाना है।
  • फिर बैंक अधिकारी से KCC आवेदन फॉर्म लेना है।
  • अब उस फॉर्म को ध्यान से भर कर और उसके साथ सभी जरूरी दस्तावेज जोड़ कर बैंक में जमा कर देना है।

किसान क्रेडिट कार्ड हेल्पलाइन नंबर

केंद्र सरकार ने किसानो की सहायता के लिए किसान क्रेडिट कार्ड हेल्पलाइन चलु की है, जिसके माध्यम से किसान क्रेडिट कार्ड के संदर्भ में जानकारी प्राप्त कर सकते है।

किसान क्रेडिट कार्ड हेल्पलाइन नंबर011-24300606

निष्कर्ष

दोस्तों PM Kisan Credit Card Scheme 2022 के तहत देश में 30 मई तक अधिकारी गांव में पंचायत कर किसानो को किसान क्रेडिट कार्ड के बारे में जानकारी दे रहे है, इसके अलाबा किसान इस क्रेडिट कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन भी कर सकते है।

तो दोस्तों हम उम्मीद करते है की Kisan Credit Card Yojana से जुडी सभी जानकारी आपको इस लेख के माधयम से मिल गई होगी, अगर आपको इस लेख में साझा की हुई जानकारी अच्छी लगी तो इस लेख को अपने दोस्तों के साथ जरूर साझा करे और ऐसी योजनाओं की जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारी वेबसाइट पर अन्य लेख भी पढ़े।

ये भी पढ़े:

Kisan Credit Card Scheme 2022 से जुड़े कुछ प्रश्न:

#1. किसान क्रेडिट कार्ड के लिए कितनी जमीन चाहिए ?

यदि आप 1 लाख से ऊपर का लोन लेते है तो आपके पास 2 हैक्टर या उसे काम जमीन होनी जरूरी है लेकिन आपको 1 लाख से कम का लोन बिना जमीन के मिल जाता है।

#2. किसान क्रेडिट कार्ड लोन न चुकाने पर क्या होगा ?

यदि किसान इस क्रेडिट कार्ड को नहीं चुकता है तो उसे बैंक में डिफाल्टर की सूचि में डाल दिया जाता है , जिससे उसके बैंक अकाउंट को ब्लॉक कर दिया जाता है जिससे वह उस बैंक अकाउंट से कोई लेन देन नहीं कर सकता, इसके साथ उसके द्बारा गिरवी राखी गई जमीन की नीलामी कर दी जाती है।

Leave a Comment