KB MB GB TB क्या है, और 1 KB, 1 MB, GB, TB मे कितना यूनिट होता है।

KB MB GB TB Kya Hota Hai: अगर आप भी मोबाइल, कंप्यूटर या स्मार्टफोन इत्यादि उपयोग करते हैं तो आपने केबी एमबी जीबी टीबी इत्यादि के बारे में जरूर सुने होंगे लेकिन क्या आपको KB MB GB और TB क्या है और एक mb और gb मे कितना यूनिट स्टोरेज होता है इसके बारे मे कुछ पता है। अगर नहीं तो आज के इस लेख को ध्यानपूर्वक अंत तक पढ़ सकते हैं।

और Mobile, smartphone, Laptop या Computer में उपयोग की जाने वाले KB, MB, GB और TB इत्यादि के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं तो चलिए विस्तार से KB MB GB TB क्या होता है, और 1 KB, 1 MB, GB, TB मे कितना यूनिट होता है इत्यादि के बारे मे जानते हैं तो चलिए जानते हैं।

KB MB GB और TB क्या है?

अगर आपको भी केबी एमबी जीबी और टीबी इत्यादि क्या है इसके बारे में कुछ भी ज्यादा जानकारी नहीं है तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह एक प्रकार का कंप्यूटर मोबाइल स्मार्टफोन इत्यादि में उपयोग की जाने वाली स्टोरेज है जिसकी मदद से आप कोई भी वीडियो इमेज और अन्य डाक्यूमेंट्स इत्यादि फाइल कंप्यूटर मोबाइल इत्यादि में स्टोर करते हैं, और जहाँ जीबी का उपयोग मोबाइल स्मार्टफोन और टेबलेट इत्यादि में किया जाता है जबकि टीबी (TB) का उपयोग खासतौर पर कंप्यूटर और लैपटॉप इत्यादि में किया जाता है।

अगर आसान भाषा में बात करें तो केबी, एमबी, जीबी, टीबी इत्यादि के इस्तेमाल करके ही किसी भी प्रकार के इमेज, वीडियो, एप्लीकेशन या डॉक्यूमेंट फाइल को कंप्यूटर मोबाइल इत्यादि में स्टोर किया जाता है।

1 KB, 1 MB, GB, TB कितना होता है?

तो चलिए सबसे पहले जान लेते हैं की 1 KB, 1 MB, GB, TB मे कितना यूनिट होता है, और केबी, एम, जीबी और टीबी के फुल फॉर्म क्या होता है।

Kb, Mb, GB and Tb Full FormSymbolValues
ByteB8 Bits
KiloByteKB1024 Bytes
MegaByteMB1024 KB
GigaByteGB1024 MB
TeraByteTB1024 GB
PetaBytePB1024 TB
ExaByteEB1024 PB
ZettaByteZB1024 EB
YottaByteYB1024 ZB
BrontoByteBB1024 YB
GeopByteGB1024 BB
kb, mb, gb, tb chart

kb क्या है (KB Full Form)

केबी का पूरा नाम Kilobyte (kb) होता है, और यह byte के बाद दूसरी बड़ी यूनिट होती है जिसका इस्तेमाल से हीं mb, gb और tb इत्यादि स्टोरेज बनाये जाता हैं।

Mb क्या होता है (MB Full Form)

एमबी का पूरा नाम Megabyte (mb) होता है, और यह kb इत्यादि से बड़ी यूनिट होती है जिसका इस्तेमाल खासतौर पर बटन वाले मोबाइल या मेमोरी कार्ड इत्यादि के Storage मे किया जाता है, इसमें आपको एक एमबी मे कुल 1024Kb डाटा स्टोर करने के सुविधा मिलता है, और इसमें आप छोटे साइज के images से ले करके Documents इत्यादि स्टोर कर सकते हैं।

Gb क्या होता है (GB Full Form)

जीबी का पूरा नाम Gigabyte (gb) होता है, और यह एमबी, केबी इत्यादि से बड़ी यूनिट होती है जिसका इस्तेमाल खासतौर पर मोबाइल या टेबलेट इत्यादि के Storage मे किया जाता है, इसमें आपको एक जीबी मे कुल 1024MB डाटा स्टोर करने के सुविधा मिलता है।

TB क्या होता है (What is Tb)

टीबी का पूरा नाम Terabyte (Tb) होता है, और यह एमबी Gb (गीगाबाइट) इत्यादि से बड़ी यूनिट होती है जिसका इस्तेमाल खासतौर पर लैपटॉप या Computer का Storage मे किया जाता है, इसमें आपको एक टीबी मे कुल 1024GB डाटा स्टोर करने के सुविधा मिलता है।

1tb कितने GB के बराबर है?

अगर आपके मन में भी यह सवाल आ रहा है कि एक टीबी में कितने जीबी के बराबर होता है तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि एक 1TB में कुल 1024 जीबी होता है।

1TB1024

FAQs

तो चलिए अब इससे जुड़े कुछ सवालों के जवाब के बारे में जानते हैं जिसके बारे मे अक्सर लोग गूगल पर सर्च किया करते हैं।

Q. 1tb में कितने एमबी होते हैं?

Ans: एक टीबी मे 1024 gb होते हैं जबकि 1tb में कुल 1,048,576 megabytes यानि की mb होते हैं।

Q. 1 KB कितना होता है?

Ans: 1 Kb मे कुल 1024 Bytes होता है।

Q. KB का फुल फॉर्म क्या है?

Ans: KB का फुल फॉर्म हिंदी भाषा मे किलोंबाइटस होता है जबकि अंग्रेजी मे भी kb के Full Form “KiloByte” हीं होता है।

Q. टीबी या जीबी कौन सा बड़ा है?

Ans: अगर आपके मन मे भी यह सवाल आ रहा है की टीबी या जीबी कौन सा बड़ा है तो आपकी जानकारी के लिए बता दे की टीबी gb से बड़ा होता है, और 1 TB मे 1024gb होते हैं।

इसे भी पढ़े:

Vegetables Name In Hindi-English

निष्कर्ष –

आज के इस लेख मे हम लोगो ने KB MB GB TB क्या है, और 1 KB, 1 MB, GB, TB मे कितना वैल्यू होता है इत्यादि के बारे मे जाना है तो ऐसे में हम उम्मीद कर सकते हैं कि इस लेख को पढ़ने के बाद आपको केबी, एमबी, जीबी, टीबी इत्यादि से संबंधित सभी प्रकार की जानकारी मिल गया होगा।

बाकी ऐसे ही कई अन्य महत्वपूर्ण जानकारियों के बारे में पढ़ने और जानने के लिए hindiworld के vocabulary सेक्शन को एक बार जरूर चेक आउट करें। धन्यवाद

Leave a Comment