IIT Full Form In Hindi | आईआईटी क्या है, और IIT का फुल फॉर्म क्या होता है।

Full Form Of IIT | IIT Full Form | आईआईटी फुल फॉर्म | Full Form Of IIT in Hindi | IIT Full Form in Hindi | IIT Ke Full Form Kya Hota Hai | IIT Kya Hota Hai | आईआईटी क्या है | Top 10 IIT Colleges in India

IIT Full Form in hindi: अगर आप भी अभी पढ़ाई कर रहे हैं और आगे चलकर इंजीनियरिंग कॉलेज में पढ़ने का शौक रखते हैं तो ऐसे में आपने आईआईटी कॉलेज का नाम से जरूर सुना होगा क्योंकि इंजीनियरिंग करने वाले छात्रों के बीच आईआईटी कॉलेज काफी प्रसिद्ध होता है लेकिन क्या आपको आईआईटी के फुल फॉर्म क्या होता है इसके बारे में कोई भी जानकारी है।

अगर नहीं तो आप आज के इस लेख को ध्यान पूर्वक अंत तक पढ़ सकते हैं और आईआईटी के फुल फॉर्म (IIT Full Form) से लेकर आईआईटी कॉलेज मे दाखिला कैसे लिया जाता है इत्यादि के बारे मे विस्तारपूर्वक जानकारी को प्राप्त कर सकते हैं। तो चलिए IIT के बारे में जानते हैं।

आईआईटी के फुल फॉर्म क्या होता है – IIT Full Form in Hindi

IIT का फुल फॉर्म अंग्रेजी भाषा में “Indian institute of technology” होता है जबकि हिंदी भाषा मे आईआईटी का फुल फॉर्म “इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी” होता है। और यह भारत के प्रसिद्ध इंजीनियरिंग शिक्षण संस्थान है। जिस में दाखिला लेने के लिए jee mains और Advanced दोनों पास करना छात्रों के लिए अनिवार्य होता है।

IIT Stands For: Indian Institutes of Technology

I – Indian
I – Institutes of
T – Technology

आईआईटी (IIT) से जुडी कुछ महत्वपूर्ण जानकारी

Courseआईआईटी (IIT)
IIT Full FormIndian institute of technology
IIT Full Form in hindiइंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी
IIT Course Duration2-5 Years
IIT Eligibility10th & 12th with 75% (Mathematics, Physics & Chemistry) + (JEE MAINS + Advanced)
IIT entrance examsJEE MAINS
JEE Advanced
IIT Official siteIIT or IITs

IIT क्या है, और IIT college से इंजीनियरिंग कैसे करें?

अगर आपको भी आईआईटी (IIT) के बारे में कुछ भी जानकारी नहीं है तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आईआईटी भारत के प्रसिद्ध इंजीनियरिंग शिक्षण संस्थान है जिसमें दाखिला लेने के लिए छात्रों को जेईई मेंस और एडवांस दोनों एग्जाम को अच्छे अंकों के साथ क्वालीफाई करना अनिवार्य होता है। और आईआईटी कॉलेज के सभी शिक्षण संस्थान देखने में काफी सुंदर और आकर्षक होते हैं साथ में इसमें पढ़ाई भी अच्छे तरीके से होता है। एवं आईआईटी कॉलेज से पढ़ने वाले छात्रों की प्लेसमेंट अधिक होती है और उन्हें अधिक सैलरी वाली नौकरी मिलने में आसानी होता है।

अगर आसान भाषा में आईआईटी के बारे में बात करें तो आप अगर एक प्रसिद्ध और अच्छे इंजीनियरिंग शिक्षण संस्थान की तलाश कर रहे हैं तो आईआईटी इंजीनियरिंग कॉलेज आपके लिय एक बेहतर विकल्प है एवं यह भारत के प्रसिद्ध शिक्षण संस्थान है जहां से इंजीनियरिंग पढ़ने की सभी छात्रों का शौक होता है।

आईआईटी शिक्षण संस्थान की प्रमुख विशेषतायें

  • IIT न सिर्फ भारत के बल्कि दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित संस्थानों में से एक है। इन संस्थानों के माध्यम से देशभर के कई उच्च स्तरीय वैज्ञानिक, रिसर्चर, टेक्नोलॉजिस्ट और इंजीनियर निकलते है।
  • भारत का पहला आईआईटी संस्थान आईआईटी खड़गपुर था जिसे भारत सरकार ने 1951 में स्थापित किया था। आज भारत में कुल 23 IITs है जो देश के अलग-अलग राज्यों और हिस्सों में स्थित है। इन संस्थानों में लाखों विद्यार्थी स्टडी करते है।
  • जब इंजीनियरिंग करने की बात आती है तो आईआईटी का नाम सबसे पहले आता है क्योंकि यह भारत के सबसे प्रतिष्ठित संस्थान है और इन संस्थानों से लाखों कुशल और काबिल इंजीनियर बनकर निकलते है जो गूगल, माइक्रोसॉफ्ट और फेसबुक जैसी बड़ी कंपनियों में जॉब करते है।
  • सभी आईआईटी इंस्टिट्यूट ऑटोनोमस संस्थान है यानि इनके सारे कोर्स और नियम कायदे खुद IIT संस्थान के द्वारा ही बनाये जाते है।
  • सामान्यत: आईआईटी में प्रवेश बाहरवीं कक्षा के बाद लिया जाता है। इन संस्थानों में प्रवेश पाने के लिए दो entrance exams निकालने पड़ते है। इन exams को दुनिया के one of the toughest exam भी कहा जाता है।

भारत के टॉप आईआईटी के क्या नाम है?

तो चलिए अब भारत के कुछ प्रसिद्ध आईआईटी कॉलेजों के बारे मे जान लेते हैं जहाँ पर ज्यादा तर स्टूडेंटस को एडमिशन लेने की इक्षा होता है।

Top 10 IIT Colleges in India [Rank wise]

भारत के टॉप आईआईटी कॉलेजों में आईआईटी मद्रास, आईआईटी बॉम्बे और आईआईटी दिल्ली (IIT Delhi) का नाम सबसे ऊपर आता है इसके अलावा बाकि के नाम निचे दिया गया है।

IIT College NameRanks
IIT Madras1
IIT Delhi2
IIT Bombay3
IIT Kanpur4
IIT Kharagpur5
IIT Roorkee6
IIT Guwahati7
IIT Hyderabad8
IIT Dhanbad11
IIT Indore13
IIT (BHU) Varanasi14
IIT Ropar19
IIT Patna21
IIT Gandhinagar22
IIT Bhubaneswar28
IIT Mandi41
IIT Jodhpur43
Top 10 IIT Colleges in India

यहाँ सबसे जरूरी और ध्यान देने वाली बात यह है की पूरे भारतवर्ष में आईआईटी कॉलेजों की संख्या केवल 23 है।

आईआईटी (IIT) के लिए शैक्षणिक योग्यता – Education Qualification For IIT

अगर आईआईटी कॉलेजों में दाखिला लेने के लिए शैक्षणिक योग्यता के बारे मे बात करें तो ज़ब आप किसी भी मान्यता प्राप्त कॉलेज और स्कूल से 10 एवं 12वीं कक्षा पीसीएम सब्जेक्ट (PCM Subjects) के साथ पास होना अनिवार्य होता है। और साथ मे 12वीं कक्षा में आपका कम से कम 75 परसेंट मार्क्स होना अनिवार्य है।

आईआईटी (IIT) कैसे करें?

अगर आप भी 12वीं कक्षा पास करने के बाद आईआईटी कॉलेज से BE या B-Tech करना चाहते हैं, और इसके लिए आईआईटी की तैयारी कैसे करें इसके बारे में जानना चाहते हैं तो इसके लिए आपको नीचे दिए हुए प्रक्रिया को फॉलो करने की आवश्यकता है।

  • आईआईटी की तैयारी करने के लिए सबसे पहले आपको 12वीं कक्षा पीसीएम सब्जेक्ट के साथ एवं 75% अंको के साथ किसी भी मान्यता प्राप्त कॉलेज या हाई स्कूल से पास होना अनिवार्य होता है।
  • उसके बाद जब आप 12वीं कक्षा अच्छे अंकों के साथ पास कर लेते हैं तो सबसे पहले आपको अपने नजदीक की किसी भी कोचिंग संस्थान से जहाँ पर जे मेंस (Jee Mains) की तैयारी कराया जाता हों वहाँ से jee mains की तैयारी करना होता है।
  • और उसके बाद आपको साथ-साथ जेई एडवांस (Jee Advance) की भी तैयारी करना होता है, और ज़ब आप एक वर्षों में इसकी अच्छे से तैयारी कर लेते हैं तो आपको Jee Mains ke exam देना होता है।
  • और उसके बाद जब आप jee mains के cut-off को क्वालीफाई कर लेते हैं तो आपको फिर से jee advance की एग्जाम देना होता है, और जेई एडवांस के एग्जाम को अच्छे रैंको के साथ आपको पास करना अनिवार्य होता है।
  • और उसके बाद जब आप भी jee advance को अच्छे रैंको के साथ पास कर लेते हैं तो आपको भारत के किसी भी आईआईटी कॉलेज में दाखिला मिल जाता है।

IIT Colleges के अंतरगर्त पढ़ाई जाने वाली विषय

तो चलिए अब आईआईटी कॉलेज मे मिलने वाले विभिन्न प्रकार के इंजीनियरिंग कोर्स के बारे में जान लेते हैं जिसका चयन करने की अनुमति आईआईटी कॉलेज में पढ़ने वाले छात्रों को दिया जाता है।

B.Tech4 वर्षीय
M.Tech course2 वर्षीय
M.Arch course2 वर्षीय
B.Arch course5 वर्षीय
MCA course5 वर्षीय

नोट: यहां पर ध्यान देने वाली बात यह है कि जितना कोर्स आपको एनआईडी कॉलेज में पढ़ने को मिलता है उसके अलावा जब आप आईआईटी कॉलेज से पीजी डिग्री करते हैं तो यहां आपको पीजी कोर्स के लिए एनआईटी कॉलेज की अपेक्षा ज्यादा विषयों का विकल्प देखने को मिलता है।

IIT कॉलेज में एडमिशन की शर्तें

तो चलिए अब आईआईटी कॉलेज में दाखिला लेने के लिए तय किए गए कुछ शर्तों के बारे में जान लेते हैं जिसके बाद हीं किसी भी छात्र को आईआईटी कॉलेज में दाखिला दिया जाता है।

  • भारत के किसी भी आईआईटी कॉलेज में दाखिला लेकर इंजीनियरिंग करने के लिए सबसे पहले आपको किसी भी मान्यता प्राप्त स्कूल और कॉलेज से दसवीं और बारहवीं कक्षा अच्छे अंको के साथ पास होना अनिवार्य होता है।
  • यहाँ पर ध्यान देने वाली बात यह है की आपको 12वीं कक्षा में विषय के तौर तौर मैथमेटिक्स, फिजिक्स और केमिस्ट्री होना अनिवार्य है, एवं इन्हीं विषयों के साथ आपको 12वीं कक्षा पास करना होगा।
  • वहीं जो सीबीएसई बोर्ड से पढ़ने वाले छात्र और छात्राएं हैं उनका 12वीं कक्षा में 75% अंक होना अनिवार्य होता है।
  • इन सबके अलावा आईआईटी कॉलेज में इंजीनियरिंग के लिए दाखिला लेने के लिए आपका JEE Mains exam के साथ यही JEE Advanced exam को पास करना भी अनिवार्य है।
  • और ज़ब आप JEE Mains exam को पास करके JEE Advanced अच्छे अंको के साथ पास कर लेते हैं तो आपको आपके अंको के आधार पर आईआईटी कॉलेज में दाखिला मिल जाता है।

आईआईटी कॉलेज में पढ़ने के फायदे

तो चलिए अब आईआईटी कॉलेज में पढ़ने के कुछ प्रमुख फायदों के बारे में जान लेते हैं। जिसका लाभ एनआईटी कॉलेज में पढ़ने वाले छात्रों को नहीं मिलता है।

Benefits of IIT Colleges

  • आईआईटी कॉलेज से पढ़ने की सबसे बड़ी और प्रमुख फायदा यह है कि अगर आप इंजीनियरिंग की डिग्री IIT कॉलेज से प्राप्त करते है तो इसके मदद से आप आसानी से कही भी अच्छी कंपनी मे high paying salery वाला नौकरी प्राप्त कर सकते हैं।
  • अगर आपने आईआईटी कॉलेज से Engineering Course करने का दूसरा सबसे बड़ा फायदा यह है कि यहां आपको एनआईटी कॉलेज की अपेक्षा अच्छी और उच्चतम लेवल वाली इंजीनियरिंग की शिक्षा दी जाती है।
  • भारत के सभी आईआईटी कॉलेज के कैंपस और करिकुलम एनआईटी कॉलेज से काफी बेहतर और अच्छा होता है।
  • भारत में कुल 23 आईआईटी कॉलेज है जिसमें 16000 छात्रों को यूजी कोर्स को पूरा करने के लिए दाखिला में मिलता है।
  • आईआईटी कॉलेज में पढ़ने वाले इंजीनियरिंग के छात्रों का एनआईटी में पढ़ने वाले छात्र के अपेक्षा अच्छी और अधिक प्लेसमेंट होता है।

IIT FAQ?

तो चलिए अब हमलोग आईआईटी से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नों के उत्तर बारे में जान लेते हैं जिसके बारे में अक्सर सभी अभ्यार्थियों/ विद्यार्थियों को जानने की इच्छा होता है।

Q. भारत में कुल कितनी आईआईटी है?

Ans: भारत में कुल आईआईटी कॉलेज की संख्या 23 है जिनमे लगभग हर वर्ष 16000 छात्रों को दाखिला दिया जाता है।

Q. IIT का मतलब क्या होता है?

Ans:  IIT का मतलब अंग्रेजी भाषा मे “Indian Institutes of Technology” होता है जबकि हिंदी भाषा मे एनआईटी का मतलब”इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी” है।

Q. IIT और NIT में क्या अंतर है?

Ans: IIT और NIT में बेसिक अंतर यह है की सभी आईआईटी कॉलेज के कैंपस और करुूलम एनआईटी कॉलेज से काफी बेहतर होता है, और एनआईटी कॉलेज में दाखिला लेने के लिए छात्रों को केवल जेईई मेंस एग्जाम पास करना होता है जबकि आईआईटी कॉलेज में दाखिला लेने के लिए छात्रों को jee mains के साथ-साथ जेई एडवांस एग्जाम को भी पास करना होता है।

Q. आईआईटी में प्रवेश कैसे होता है?

Ans: आईआईटी कॉलेज में प्रवेश के लिए मान्यता प्राप्त कॉलेज और स्कूल से दसवीं और बारहवीं कक्षा पास करना होता है उसके jee mains की परीक्षा को क्वालीफाई करके जेईई एडवांस को अच्छे अंकों के साथ पास करना होता है। उसके बाद किसी भी छात्र को आईआईटी कॉलेज में प्रवेश मिलता है।

Q. आईआईटी में हर साल कितने छात्रों को एडमिशन मिलता है?

Ans: आईआईटी में हर साल लगभग 16 हज़ार से अधिक छात्रों का दाखिला लिया जाता है और उन्हें इंजीनियरिंग कोर्स करने का मौका दिया जाता है।

इसे भी पढ़े:

एनआईटी (NIT) क्या है, और NIT का फुल फॉर्म क्या होता है।

जेईई (jee) क्या होता है, और JEE की तैयारी कैसे करें।

निष्कर्ष –

आज के हिंदी वर्ल्ड के इस लेख में हम लोगों ने आईआईटी के फुल फॉर्म के बारे में जाना है, और हमने आपको बताया है कि आप आईआईटी क्या होता है और आईआईटी कॉलेज से इंजीनियरिंग पढ़ने के क्या फायदे होते हैं। तो ऐसे में हमें उम्मीद है कि इस लेख को पढ़ने के बाद आपको आईआईटी से संबंधित सभी प्रकार की जानकारी मिल गया होगा।

बाकी ऐसे ही शिक्षा से संबंधित अन्य शब्दों के फुल फॉर्म (Full Form) और उसके बारे में जानकारी पढ़ने के लिए हिंदी वर्ल्ड ब्लाग के फुल फॉर्म सेक्शन को एक बार जरूर चेक आउट करें। धन्यवाद

Leave a Comment