IFS Full Form in hindi | आईएफएस कैसे बने, IFS का Full Form क्या होता है।

IFS Full Form 2022 | आईएफएस का फुल फॉर्म | IFS Full Form in hindi | आईएफएस का फुल फॉर्म 2022 | IFS Officer कैसे बने? | IFS Officer Kaise Bane 2022

IFS Full Form in hindi 2022: अगर आप भी संघ लोक सेवा आयोग (UNION PUBLIC SERVICE COMMISSION) परीक्षा की तैयारी करते हैं या करने के लिए सोच तो आपने आईएफएस, आईपीएस और आईएएस का नाम जरूर सुना होगा, क्योंकि यूपीएससी परीक्षा की तैयारी करने वाले अभ्यार्थियों के बीच यह तीनों जॉब (आईएफएस, आईपीएस और आईएएस) केटेगरी काफी प्रसिद्ध होता है, और सभी upsc exam की तैयारी करने वाले अभ्यार्थी इसी नौकरी के लिए इस परीक्षा की तैयारी करता है, एवं उनकी पहली चॉइस इन्ही तीनों मे से एक होता है।

और इन्हीं अभ्यार्थियों में बहुत से ऐसे भी नई परीक्षार्थी होते हैं जिनको आईएफएस का फुल फॉर्म क्या होता है इसके बारे मे कुछ भी मालूम नहीं होता है तो ऐसे मे अगर आप भी upsc की तैयारी कर रहे हैं लेकिन अभी तक आपको आईएफएस की फुल फॉर्म (IFS Full Form) के बारे में कुछ भी पता नहीं है तो आप इस लेख को ध्यान से अंत तक पढ़ सकते हैं और IFS ke Full Form से लेकर आईएफएस बनने की पूरी प्रक्रिया, आईएफएस को मिलने वाला सुविधा और IFS salary के बारे मे सभी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। तो चलिए विस्तारपूर्वक आईएफएस जॉब पोस्ट के बारे मे जानते हैं।

IFS Full Form क्या होता है।

आईएफएस का फुल फॉर्म अंग्रेजी भाषा में “इंडियन फॉरेन सर्विस (Indian Foreign Service)” होता है जबकि हिंदी भाषा मे “IFS ka full formभारतीय विदेश सेवा” होता है। और एक आईएफएस अधिकारी हीं भारत के विदेशी संबंधों के प्रबंधन के लिए जिम्मेदार होते हैं। और जिसे हम सब भारतीय राजनयिक के नाम से भी जानते हैं।

IFS Stands For: Indian Foreign Service

I – Indian
F – Foreign
S – Service

IFS क्या है और IFS Officer कैसे बने?

IFS एक प्रकार उच्च स्तरीय ब्यूरोक्रेट्स की नौकरी है जो संघ लोक सेवा के माध्यम से आयोजित की जाने वाली परीक्षा को पास करने के बाद मिलता है। अगर आम भाषा मे Indian Foreign Service (IFS) के बारे मे बात करें तो यह विदेश मंत्रालय के तहत भारत सरकार की राजनयिक सेवा और केंद्रीय सिविल सेवा है। और जिसका उच्चतम पोस्ट प्रमुख विदेश सचिव (Foreign Secretary) होता है यह पोस्ट भारतीय विदेश सेवा मे कई सालों तक राजनयिक के नौकरी करने के बाद मिलता है।

और फिलहाल भारतीय विदेश सेवा (IFS) के अधिकारी दुनिया भर में 162 से अधिक भारतीय राजनयिक मिशनों और अंतर्राष्ट्रीय संगठनों में सेवा करते हैं। और यह Indian Foreign Service (IFS) भारत सरकार के विदेश मंत्रालय के अधीन कार्य करता है।

IFS Officers की प्रमुख विशेषतायें

  • भारत के बाहर होने वाले सभी काम काजो को एक IFS Officers के द्वारा हीं मैनेज/संचालित किया जाता है, और यह पद भी काफी जिम्मेवारी वाले पदों में से एक है।
  • Indian Foreign Service (IFS) भारत सरकार के विदेश मंत्रालय के अधीन कार्य करने वाला पद है। और इसका देख रेख का जिम्मा Indian foreign Ministry का होता है।
  • एक IFS Officers को हम लोग राजनयिक के नाम से भी जानते हैं, और जिसका उच्चतम रैंक प्रमुख विदेश सचिव (Foreign Secretary) होता है।

IFS Officer कैसे बने, जाने पूरी प्रक्रिया

अगर आप भी एक आईएफएस ऑफिसर बनना चाहते हैं और आपको आईएफएस ऑफिसर बनने की प्रक्रिया के बारे में कोई भी जानकारी नहीं है तो इसके लिए आपको नीचे दिए गए प्रोसेस को फॉलो करने की जरूरत हैं और जिसके बाद आप एक सफल आईएफएस ऑफिसर (IFS Officer) बन सकते हैं।

IFS Officer Kaise Bane 2022

  • एक आईएफएस (IFS) अधिकारी बनने के लिए सबसे पहले आपको किसी भी विषय में स्नातक तक की पढ़ाई पूरी करनी है।
  • उसके बाद आप जब आप स्नातक अच्छे अंको के साथ पास कर लेते हैं तो उसके आपको संघ लोक सेवा आयोग (UNION PUBLIC SERVICE COMMISSION) परीक्षा के कुछ वर्षों तक अच्छे से किसी कोचिंग माध्यम से या self Study करके तैयारी करना है।
  • और उसके बाद जब आपकी उम्र 21 वर्ष पूरी हो जाता है या फिर ज़ब भी आपकी परीक्षा की तैयारी पूरी हो जाते हैं तो फिर उसके बाद आप यूपीएससी परीक्षा के पहले attampts दे सकते हैं।
  • और अगर आपकी upsc exam की तैयारी अच्छे से हुआ है तो आप पहले अटैम्पट मे परीक्षा पास करके एक IFS अधिकारी बन सकते हैं।

ध्यान देने योग्य बातें: यहां सबसे जरूरी ध्यान देने योग्य बात यह है कि आपको upsc exam पास करने के लिए काफी कठिन परिश्रम करना होता है, और उसके बाद आपको यूपीएससी परीक्षा के 3 चरणों (Prelims, Mains or Interview) से गुजरना पड़ता है। और ज़ब आप इन तीनों चरणों को पास कर लेते हैं तो आप एक Indian Foreign Service Officers बन सकते हैं।

वैसे ज्यादा तर अभ्यार्थियों upsc परीक्षा अपने पहले अटैम्पट मे पास नहीं कर पाते हैं बहुत कम हीं ऐसे यूपीएसी परीक्षार्थी होते हैं जो यह कारनामा कर लेते हैं। आपको upsc परीक्षा पास करने के लिए कम से कम दो से तीन अटैम्पट देना पड़ सकता है।

आईएफएस ऑफिसर बनने के लिए योग्यता

अगर आप भी आईएफएस अधिकारी बनना चाहते हैं तो इसके लिए सबसे पहले आपको यूपीएससी द्वारा तय किए गए कुछ पात्रता मापदंडों को जान लेना आवश्यक है। जिसके बारे मे जानकारी निचे दिया गया है।

IFS Officer Eligibility Criteria

  • एक आईएफएस अधिकारी बनने के लिए सबसे पहले आपको यूपीएससी परीक्षा को कम से कम अच्छे रैंको के साथ पास करना अनिवार्य होता है।
  • और यूपीएससी परीक्षा में बैठने के लिए आपका किसी भी विषय के साथ ग्रेजुएशन पास होना अनिवार्य होता है।
  • एक IFS Officer बनने के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता intermediate एवं ग्रेजुएशन रखा गया है।
  • Upsc परीक्षा मे बैठकर आईएफएस ऑफिसर बनने के लिए आप इसके परीक्षा को अधिकतम 6 बार दे सकते हैं उसके बाद आप यूपीएससी परीक्षा मे बैठने के लिए योग्य नहीं होते हैं।

IFS Officer बनने की उम्र सीमा

अगर आप upsc exam को पास करके आईएफएस अधिकारी बनना चाहते हैं तो इसके संघ लोक सेवा आयोग यानि की upsc द्वारा कुछ उम्र सीमा (Age Limit) को तय किया गया है जिसके बारे में जरूरी जानकारी नीचे दिया गया है।

UPSC IFS Age Limit

IfS Officer बनने के लिए अगर आप General Caste से ताल्लुक रखते हैं तो आपकी उम्र 32 वर्ष से अधिक नहीं होना चाहिए, और आप 32 साल के उम्र तक यूपीएससी परीक्षा को दे करके IFS officer बन सकते हैं, वहीं अगर आप obc caste से ताल्लुक रखते हैं तो आपको 35 वर्ष तक यूपीएससी परीक्षा में बैठने की अनुमति upsc द्वारा दीया जाता है इसके अलावा अन्य Schedule caste यानि की SC/ST वर्ग से ताल्लुक रखने वाले अभ्यार्थी को 37 वर्ष तक इस परीक्षा में बैठने की अनुमति दी जाती है।

तो चलिए अब टेबल के माध्यम से UPSC IFS Age Limit के बारे मे जान लेते हैं।

Category (Caste)UPSC Age Limit
समान्य वर्ग32 वर्ष
ओबीसी35 वर्ष
Schedule Caste or SC/ST Category37 वर्ष
UPSC IFS Age Limit

IFS Officer बनने के लिए UPSC exam कितने बार परीक्षा दे सकते हैं।

एक आईएफएस अधिकारी बनने के लिए General Caste से तालुक रखने वाले अभ्यार्थी अधिकतम 6 बार upsc की एटेम्पट दे सकते हैं जबकि पिछड़ा वर्ग के यूपीएस अभ्यार्थी अधिकतम 9 बार ईस परीक्षा में बैठ सकते हैं। वहीं अति पिछड़ा वर्ग यानि की sc/st जाती से तालुक रखने वाले अभ्यार्थी कई बार (unlimited) इसकी परीक्षा के एटेम्पट को दे सकते हैं।

Category (Caste)UPSC Attempt Limit
समान्य जातीMax 6 Attempt
पिछड़ा जातीMax 9 Attempt
अति पिछड़ा जातीUnlimited 9 Attempt
UPSC IFS Attempt Limit

IFS बनने के लिए कितना रैंक चाहिए

अगर आपके मन में भी यह सवाल आ रहा है कि एक आईएफएस ऑफिसर बनने के लिए यूपीएससी परीक्षा में कितने रैंक लाना होता है तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आईएफएस अधिकारी बनने के लिए अलग अलग जाती अनुसार रैंक लाना होता है जैसे की अगर आप जनरल वर्ग के जाति से ताल्लुक रखते हैं तो आपको यूपीएस परीक्षा में कम से कम 300 रैंक या उससे निचे लाना अनिवार्य होता है। तब जा करके आपको एक आईएफएस अधिकारी बन सकते है।

वही अगर आप अन्य वर्ग जैसे की पिछड़ा, अति पिछड़ा या फिर SC, ST इत्यादि से ताल्लुक रखते हैं तो आपको 500 से नीचे का रैंक लाना होता है उसके बाद आप आईएफएस अधिकारी बनने के योग्य होते है।

IFS Officer की सैलरी

अगर आप भी आईएफएस ऑफिसर बनना चाहते हैं और आईएफएसऑफिसर की सैलरी के बारे में जानना चाहते हैं तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ज़ब कोई नया आईएफएस अधिकारी बनता है तो उसकी शुरुआती प्रति महीना सैलेरी 56000 रूपये के आस पास होता है।

और उसके बाद जैसे-जैसे उसकी रैंकिंग इत्यादि बढ़ता है तो उसकी सैलरी भी लाख रूपये से ले करके ढाई लाख रुपए तक पहुंच जाता है। और एक Foreign Secretary रैंक के आईएफएस ऑफिसर की सैलरी दे ₹150000 के आसपास होती है जबकि विदेश सेवा की उच्चतम रैंक प्रमुख विदेश सचिव (Foreign Secretary) की सैलरी ₹250000 के आसपास होती है।

इन सबके अलावा आपकी सैलरी इस बात पर भी निर्भर करता है कि आप भारत देश के अलावा किसी अन्य देश में नौकरी करते हैं। और अगर आप राजनईक के तौर पर दूसरे देशों में काम करते हैं तो आपकी सैलरी डॉलर में होता है जोकि इंडिया के मुताबिक काफी ज्यादा होता है।

आईएफएस ऑफिसर को मिलने वाले प्रमुख सुविधाएं

एक आईएफएस ऑफिसर को लाखों रुपए के सैलरी के अलावा और कई विभिन्न विभिन्न प्रकार के सरकारी सेवाएं उपलब्ध कराया जाता है जिसके बारे मे जानकारी निचे दिया गया है।

Major facilities of an IFS officer?

  • आईएफएस ऑफिसर को ₹56000 की शुरुआति सैलेरी से लेकर ₹250000 तक प्रति महीना सैलेरी दिया जाता है एवं प्रमुख विदेश सचिव (Foreign Secretary) रैंक के ऑफिसरो को तो ₹250000 से भी अधिक के सैलेरी दिया ज्यादा होता है।
  • इसके अलावा एक आईएफएस ऑफिसर को एक सरकारी आवास/घर और आने जाने के लिए कम से कम दो से चार गाड़ियां हमेसा उपलब्ध रहता है।
  • वहीं एक आईएफएस ऑफिसर (IFS Officer) को उच्चतम लेवल की सुरक्षा भी पुलिस गार्ड के द्वारा उपलब्ध कराया जाता है।
  • इन सब के अलावा अन्य प्रकार की मुफ्त सरकारी सुविधाएं जैसे कि मुफ्त बिजली, पानी, चिकित्सा और साथ में आवास की साफ सफाई और खाना बनाने के लिए 4 से 5 अतरिक्त नौकरों को दिया जाता है।
  • इस प्रकार एक आईएफएस ऑफिसर (IFS Officers) को लाखों रूपये सैलरी के अलावा और भी अन्य कई प्रकार की मुफ्त सरकारी सेवाएं भी सरकार द्वारा दिया जाता है।

FAQ?

तो चलिए अब आईएफएस (IFS) से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नों के उत्तर के बारे में जानते हैं जिनके बारे में लोगों को अक्सर जानने की इक्षा होता है। और वह इसके बारे मे अक्सर गूगल पर सर्च किया करते हैं।

Q.IFS कितने साल का कोर्स है?

Ans: दरअसल IFS बनने के लिए आपको यूपीएससी परीक्षा की तैयारी कम से कम एक साल तक कठिन परिश्रम के साथ करना होता है, और उसके बाद आप यूपीएससी परीक्षा पास करके एक आईएफएस ऑफिसिर बन सकते है।

Q. आईएफएस का दूसरा नाम क्या है?

Ans: आईएफएस का दूसरा नाम भारतीय विदेश सेवा और एक IFS ऑफिसर ही आगे चलकर देश के प्रमुख विदेश सचिव (Foreign Secretary) होता है।

Q. आईएफएस बनने के लिए क्या क्या करना पड़ता है?

Ans: आईएफएस बनने के लिए आपको UPSC exam को सबसे पहले कम से कम 300+ रैंको के साथ पास करना होता। उसके बाद आप आईएफएस ऑफिसर बनते हैं।

Q.12वीं के बाद आईएफएस ऑफिसर बनने के लिए क्या करना पड़ता है?

Ans: 12वीं कक्षा के बाद ifs officers बनने के लिए सबसे पहले आपको किसी भी विषय मे ग्रेजुएशन पास करना अनिवार्य होता है उसके बाद आपको यूपीएससी के कुछ दिनों की तैयारी करने के बाद आप आईएफएस ऑफिसर बन सकते हैं।

इसे भी पढ़े :

IPS कैसे बने, IPS का Full Form क्या होता है।

DIG का फुल फॉर्म क्या होता है, और DIG कैसे बनते हैं।

निष्कर्ष-

आज के हिंदी वर्ल्ड के इस लेख में हम लोगों ने आईएफएस का फुल फॉर्म (IFS Full Form) क्या होता है और आईएफएस कैसे बनते हैं इन सबके बारे में जाना है तो ऐसे मे hindiworld की टीम उम्मीद करता है कि इस लेख को पढ़ने के बाद आपको आईएफएस से संबंधित सभी प्रकार की जानकारी मिल गया होगा।

बाकी ही ऐसे ही अन्य शब्दों के Full Form और मीनिंग के बारे में पढ़ने के लिए हिंदी वर्ल्ड के फूल फॉर्म सेक्शन को एक बार जरूर चेक आउट करें। धन्यवाद

Leave a Comment