IBPS Full Form in hindi | आईबीपीएस क्या है, और IBPS Exam की तैयारी कैसे करें।

Full Form Of IBPS | IBPS Full Form | आईबीपीएस फुल फॉर्म | Full Form Of IBPS in Hindi | IBPS Full Form in Hindi | IBPS Ke Full Form Kya Hota Hai | IBPS Kya Hota Hai | आइबीपीएस क्या है?

IBPS Full Form: अगर आप भी सरकारी नौकरी की तैयारी करते हैं तो ऐसे में आपने कभी ना कभी आईबीपीएस परीक्षा का नाम जरूर सुना होगा जिसके माध्यम से सभी बैंक कर्मियों का चयन किया जाता है और अगर आप भी बैंकिंग सेक्टर में सरकारी नौकरी प्राप्त करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको आईबीपीएस का एग्जाम पास करना जरूरी होता है।

लेकिन क्या आपने कभी भी आईबीपीएस के फुल फॉर्म क्या होता है इसके बारे में जानने की कोशिश किए हैं और क्या आपको आईबीपीएस के फुल फॉर्म पता है अगर नहीं तो आज के इस लेख को ध्यान पूर्वक अंत तक जरूर पढ़ें। क्योंकि आज के इस लेख में हम आपको IBPS Full Form, IBPS Kya Hota Hai, IBPS PO की तैयारी कैसे करें से लेकर आईबीपीएस से संबंधित सभी प्रकार की जानकारी आप तक साँझा करने वाले हैं। तो चलिए विस्तारपूर्वक आईबीपीएस के बारे में जानते हैं।

IBPS Full Form क्या होता है?

IBPS ke Full Form अंग्रेजी भाषा मे “Institute Of Banking Personnel Selection” होता है जबकि हिंदी भाषा में आईबीपीएस का फुल फॉर्म “बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान” होता है। और यह भारतीय पब्लिक सेक्टर बैंकों में बैंक कर्मियों की चयन करने वाली संस्था है।

IBPS Stands For: Institute Of Banking Personnel Selection

I – Institute Of
B – Banking
P – Personnel
S – Selection

IBPS Kya Hota Hai – आइबीपीएस क्या है?

IBPS एक प्रकार के भारतीय स्वायत्त भर्ती निकाय है, जो भारत सरकार द्वारा संचालित किया जाता है एवं इसका मुख्य कार्य सार्वजनिक बैंकों के क्षेत्र (Public Sector Banks) में भारत के पढ़े-लिखे युवाओं को एग्जाम और साक्षात्कार के माध्यम से नियुक्ति करना होता है।

अगर आसान भाषा में आईबीपीएस के बारे में बात करें तो यह बैंकिंग क्षेत्रों में युवाओं के भर्ती लेने के लिए एग्जाम कंडक्ट करने वाली सरकारी संस्था है, और अगर आप बैंकिंग सेक्टर में नौकरी प्राप्त करना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको आईबीपीएस के एग्जाम को क्लियर करना होगा उसके बाद आपको सार्वजनिक बैंकिंग सेक्टर में नौकरी मिलता है। और इसके तहत बैंकिंग सेक्टर में सभी पदों जैसे की PO, Clerk, ररब के भर्ती के लिए एग्जाम कंडक्ट किया जाता है।

आईबीपीएस के इतिहास एवं स्थापना – IBPS History, Founder

वही अगर आईबीपीएस के इतिहास एवं स्थापना के बारे में बात करें तो इसका स्थापना पहली बार साल 1975 में A. S. Deshpande जी के द्वारा किया गया था, एवं उसके बाद साल 1984 मे यह एक स्वतन्त्र इकाई संस्था बनी, और वर्तमान मे इसका संचालन भारत सरकार द्वारा किया जाता है वह IBPS Chairman “Mr.Atanu Kumar Das” है, और डायरेक्टर “Shri Harideesh Kumar B” जी है। और आईबीपीएस का मुख्यालय (IBPS Headquarters) भारत की राजधानी दिल्ली मे है।

आईबीपीएस (IBPS) से जुडी कुछ महत्वपूर्ण जानकारी

केंद्र का नामआईबीपीएस (IBPS)
IBPS Full Form in hindiबैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान
IBPS Full FormInstitute Of Banking Personnel Selection
आईबीपीएस (IBPS) के स्थापना1975
आईबीपीएस (IBPS) के मुख्यालयनई दिल्ली, भारत
FounderA. S. Deshpande
डायरेक्टरShri Harideesh Kumar B
IBPS Official Websitehttps://www.ibps.in/

IBPS से जुडी कुछ महत्वपूर्ण बातें

  • आईबीपीएस पहली बार साल 1984 में अस्तित्व में आया था एवं यह संस्थान भारत के RBI, वित्त मंत्रालय और NIBM के अधीन आता है।
  • और यह भारत की मात्र एकलौती ऐसी संस्था है जो भारतीय युवाओं को पब्लिक सेक्टर बैंकों में नौकरी प्रदान करने के लिए एक परीक्षा आयोजित करती है।
  • आईबीपीएस के द्वारा लगभग में बैंकिंग सेक्टर में सभी पदों के लिए जैसे कि IBPS SO, IBPS PO, IBPS Clerk & IBPS RRB इत्यादि के परीक्षा आयोजित किए जाते हैं।
  • IBPS प्रत्येक वर्ष कई सत्रों के माध्यम से सैकड़ों एग्जाम आयोजित करती है।

IBPS के अंतर्गत कौन सी परीक्षाएं आती है?

आईबीपीएस प्रत्येक वर्ष बैंकिंग सेक्टर के विभिन्न पदों के लिए विभिन्न प्रकार के परीक्षाओं का आयोजन करती है जिसके बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी नीचे दिया गया है।

IBPS SO Exam

आईबीपीएस के द्वारा सबसे पहले ibps so के लिए एग्जाम लिए जाते हैं जिसके माध्यम से “Specialist Officers” की नूयक्ति की जाती है। और इस एग्जाम को भी आईबीपीएस के द्वारा प्रत्येक वर्ष में एक बार आयोजित किया जाता है जिसके माध्यम से विभिन्न क्षेत्रों के लिए स्पेशलिस्ट ऑफिसरओं की नियुक्ति की जाती है।

और IBPS SO के लिए आपको प्रेलिमिनरी, मैंस और इंटरव्यू तीन स्टेज के exam से गुजरना होता है, और उसके बाद IBPS SO के लिए सिलेक्शन लिया जाता है।

IBPS PO Exam

उसके बाद आईबीपीएस के द्वारा ibps po के एग्जाम भी आयोजित किए जाते हैं जिसके माध्यम से सभी बैंको के लिए PO यानि की Probationary Officer की नूयक्ति की जाती है। और इसमें मुख्यतः दो परीक्षाएँ होती हैं, जिसमे सबसे पहला IBPS PO Preliminary exam और दूसरा IBPS PO Mains exam होता है।

और ज़ब कोई अभ्यार्थी दोनो परीक्षा को पास कर लेता है तो उसका Interview लिया जाता है। और उसके बाद इस पद के लिए उसका फाइनल सिलेक्शन किया जाता है।

इस पद के लिए आवेदन करने के लिए परीक्षार्थी का कम से कम किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में ग्रेजुएशन पास होना जरुरी है। और जो परीक्षार्थी ibps po exam को पास कर लेता है उसका सिलेक्शन Probationary Officer के रूप में या फिर Assistant Manager (AM) के रूप पर नियुक्त किया जाता है।

IBPS Clerk Exam

आईबीपीएस के द्वारा क्लर्क की भर्ती करने के लिए भी आईबीपीएस क्लर्क (IBPS Clerk) परीक्षा का आयोजन प्रत्येक वर्ष किया जाता है, और इसके भी अभ्यार्थी का कम से कम मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन पास होना अनिवार्य होता है।

IBPS RRB

इन सबके अलावा आईबीपीएस के द्वारा आईबीपीएस आरआरबी (IBPS RRB) के लिए भी प्रत्येक वर्ष परीक्षा का आयोजन किया जाता है।

IBPS Exam के लिए योग्यता

अगर आप भी आईबीपीएस के एग्जाम में बैठना चाहते हैं तो इसके लिए सरकार द्वारा तय किए गए पात्रता मापदंडों को जान लेना आवश्यक है जिसके बारे में जानकारी नीचे दिया गया है।

IBPS Eligibility Criteria

  • आईबीपीएस के परीक्षा में बैठने के लिए आवेदन कर्ता की उम्र कम से कम 20 वर्ष से अधिक और 30 वर्ष से कम होना अनिवार्य होता है।
  • इसके बाद आवेदन करता अभ्यार्थी के किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से किसी भी विषय में 50% से अधिक अंकों के साथ ग्रेजुएशन पास होना अनिवार्य होता है।
  • जो अभ्यार्थी आईबीपीएस एग्जाम में बैठना चाहते हैं उनका भारतीय नागरिक या नेपाल या भूटान देश के नागरिक होना अनिवार्य होता है।

आईबीपीएस (IBPS exam) के लिए तैयारी कैसे करें?

निम्नलिखित बिंदु आपको IBPS परीक्षा के लिए तैयारी में हैल्प कर सकते हैं

करंट अफ़ैयर्स बैंकिंग, वित्त उद्योग से जुडी जानकारी रखनी चाहिए।
उचित समय प्रबंधन करना होगा और अप-टू-डेट रहना होगा। आपको उचित प्लांनिंग्स से एग्जाम की तैयारी करनी होगी।
सभी विषयों को एक निश्चित समय में हल करने की प्रैक्टिस रखनी होगी।
बैंक की परीक्षा में सामान्य ज्ञान से आप ज्यादा अंक प्राप्त कर सकते है। इसके लिए आप सामान्य ज्ञान की Books और रोज़ अख़बार पढ़ें।
IBPS परीक्षा में अच्छे अंक लाने के लिए आप IBPS प्रैक्टिस टेस्ट और मॉक टेस्ट की मदद लें और पिछले साल के प्रश्न पत्र भी हल करें।
उचित आहार लें, उपयुक्त नींद ले और चिंता मुक्त रहकर पढ़ें। इससे आप ढंग से पढ़ पाएंगे।
आईबीपीएस बैंक परीक्षा की तैयारी हिंदी में करें।
ये भी कुछ ऐसे तरीके हैं जिनको अगर आप करते हैं तोनिश्चित रूप से आप इस परीक्षा में उत्तीर्ण हो जाते हैं। किंतु आपको यहाँ पर ध्यान लगा कर पढ़ना बहुत जरूरी होता हैं। जितना ज्यादा हो सके आप बहुत सारे मॉक टेस्ट पेपर हल करें।

IBPS के लिए आवेदन कैसे करें?

IBPS kya hai जानने के साथ-साथ आवेदन कैसे करना है यह जानना भी आवश्यक है, जो इस प्रकार है:

आवेदन करने के लिए IBPS की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएँ।
होम पेज पर IBPS PO/क्लर्क भर्ती नोटिफिकेशन पर प्रोवाइड किए गए लिंक पर क्लिक करें।
नया रजिस्ट्रेशन बटन पर क्लिक करें और सभी आवश्यक जानकारी जैसे नाम, पता, पिता का नाम, जन्मतिथि, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी आदि डालें।
अपनी फोटो और हस्ताक्षर जोड़ें।
पुनः अपनी मार्कशीट, आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र जैसे दस्तावेज अपलोड करें, और सबमिट बटन पर क्लिक करें।
कुछ समय के बाद रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड आपकी ईमेल आईडी पर भेजे जाएंगे।
अब परीक्षा केंद्र का चुनाव करें।
उसके बाद एग्जाम फीस जमा करें। आपका आवेदन सफलतापूर्वक जमा हो गया है।

FAQs?

तो चलिए आप IBPS से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण और जरूरी सवालों के जवाब के बारे में जान लेते हैं जिनके बारे मे जानना सभी अभ्यार्थी के लिए आवश्यक है।

Q. आईबीपीएस की स्थापना कब किया गया है?

Ans: आईबीपीएस संस्था की स्थापना भारत A. S. Deshpande द्वारा साल 1975 में किया गया था, और यह स्वतन्त्र संस्था साल 1984 मे बनी थीं, और तब से लेकर अब तक इसका संचालन भारत सरकार द्वारा किया जाता है।

Q. आईबीपीएस की योग्यता क्या है?

Ans: आईबीपीएस की परीक्षा में बैठने के लिए आवेदन कर्ता का किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में 50% अंकों के साथ ग्रेजुएशन पास होना अनिवार्य होता है।

Q. आईबीपीएस का कोर्स कितने साल का होता है?

Ans: आईबीपीएस का कोर्स केवल 1 वर्षों का होता है अगर आप एक वर्ष अच्छे से आईबीपीएस परीक्षा की तैयारी करते हैं तो आप आसानी से इस परीक्षा को पास करके बैंक में अधिकारी बन सकते हैं।

Q. आईबीपीएस में कितने एग्जाम होते हैं?

Ans: IBPS मे सबसे पहले Preliminary exam होता है और उसके बाद जो परीक्षार्थी इस परीक्षा को पास कर लेते हैं उन्हें दूसरा IBPS Mains exam देना होता है। और उसके बाद साक्षात्कार के माध्यम से उनका फाइनल सिलेक्शन लिया जाता है।

इसे भी पढ़े:

एसएससी (SSC) क्या होता है और एसएससी की तैयारी कैसे करें।

यूपीएससी (UPSC) क्या होता है यूपीएससी की तैयारी कैसे करें, पूरी जानकारी

निष्कर्ष –

आज के हिंदी वर्ल्ड ब्लॉक के इस लेख में हम लोगों ने आईबीपीएस शब्द से संबंधित सभी प्रकार की जानकारी जैसे की “IBPS Full Form, IBPS Kya Hota Hai, IBPS PO की तैयारी कैसे करें, IBPS Exam Form kaise bharen” इत्यादि साँझा किये हैं। तो ऐसे में hindiworld की टीम उम्मीद कर सकता है कि इसलिए को पढ़ने के बाद आपको आईबीपीएस से संबंधित सभी प्रकार की जानकारी मिल गया होगा।

बाकी ऐसे ही बैंकिंग सेक्टर या अन्य एजुकेशन सेक्टर से संबंधित अन्य अंग्रेजी के शब्दों के फुल फॉर्म के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए हिंदी वर्ल्ड ब्लॉक के फुल फॉर्म (Full Form) सेक्शन को एक बार जरूर चेक आउट करें। धन्यवाद

Leave a Comment