HP Mukhyamantri Swavalamban Yojana 2022 – लाभ, दस्तावेज, पंजीकरण प्रक्रिया और योग्यता

HP Swavalamban Yojana 2022 | मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना | HP Mukhyamantri Swavalamban Yojana 2022 | हिमाचल मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना 2022 | himachal Swavalamban Yojana 2022 | हिमाचल प्रदेश स्वावलंबन योजना | himachal Swavalamban Yojana 2022 registration | Himachal Swavalamban Scheme 2022

HP Mukhyamantri Swavalamban Yojana 2022: जिस तरह बाकी के राज्य सरकारें अपने राज्य के निवासियों के कल्याण के लिए कई प्रकार की सरकारी योजनाएं चलाते रहते हैं ठीक उसी प्रकार हिमाचल प्रदेश सरकार ने भी अपने राज्य के निवासियों के कल्याण के लिए कई प्रकार की योजनाएं समय-समय पर चलाते रहती हैं और इसी कड़ी में उन्होंने हिमाचल प्रदेश मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना की शुरुआत किए हैं जिसके माध्यम से व्यपारियों को व्यवसाय के लिए ऋण लेने पर उस ऋण राशि पर 25% से लेकर 35% सब्सिडी राशि हिमाचल सरकार द्वारा दिया जाता है।

तो ऐसे में अगर आपने भी व्यापार शुरू करने के लिए किसी भी प्रकार के सरकार से ऋण लिए हैं, और उस ऋण राशि पर कुछ छूट प्राप्त करना चाहते हैं तो ऐसे में आप हिमाचल स्वावलंबन योजना के लाभ उठा करके सरकार से 25 फीसद से लेकर 35% फीसदी तक सब्सिडी राशि के रूप मे छूट प्राप्त कर सकते हैं। तो चलिए विस्तार से जानते हैं HP Mukhyamantri Swavalamban Yojana के माध्यम से ऋण पर सब्सिडी राशि प्राप्त करने की पूरी प्रक्रिया के बारे।

HP Mukhyamantri Swavalamban Yojana 2022 क्या है, और इसके लाभ

मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना हिमाचल सरकार द्वारा चलाए जा रहे एक ऐसी योजना है जिसके माध्यम से सभी व्यापारियों को जो अपना व्यापार सरकार से लोन/ऋण लेकर शुरू किए हैं उन्हें उस राशि पर सरकार द्वारा 25 फीसदी से लेकर 35 फीसदी तक सब्सिडी राशि दिया जाता है।

और इसके अलावा इस योजना के अंतर्गत 40 लाख रुपए से ऊपर तक के ऋण पर अतरिक्त तीन वर्ष तक ब्याज में 5% की छूट भी दिया जाता है, और साथ मे इस स्वावलंबन योजना के अंतर्गत ऋण रीपेमेंट पर 5 से 7 साल के अतरिक्त छूट भी दिया जाता है।

हिमाचल प्रदेश मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना के लाभ

हिमाचल सरकार द्वारा चलाये जा रहे मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना के माध्यम से हिमाचल के सभी व्यपारियों को बिजनेस ऋण राशि पर विभिन्न तरह के सुविधा सरकार द्वारा दिया जाता है।

HP Mukhyamantri Swavalamban Yojana 2022 benefits

  • इस योजना के माध्यम से सभी विधवा महिला व्यापारियों को व्यपार ऋण पर 35 फीसदी की सब्सिडी राशि सरकार द्वारा दिया जाता है।
  • और इसके अलावा पुरुष व्यापारियों को ऋण राशि पर 25% की छूट जबकि अन्य महिला व्यापारियों को 30% फीसदी की छूट सरकार द्वारा दिया जाता है।
  • और हिमाचल स्वावलंबन योजना के माध्यम से कोई भी छोटे और मध्यम वर्गीय हिमाचल राज्य के मूल निवासी व्यापारी अपने ऋण राशि पर सरकार से यह सब्सिडी राशि प्राप्त कर सकता है।
  • और इस योजना के माध्यम से ₹40 लाख से अधिक के ऋण राशि लेने पर ब्याज दर पर अतिरिक्त 5% प्रतिशत की छूट सरकार द्वारा दिया जाता है।

हिमाचल मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना के मुख्य उदेश्य

हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे स्वावलंबन योजना (HP Mukhyamantri Swavalamban Yojana 2022) को शुरू करने के पीछे का मुख्य उद्देश हिमाचल के सभी छोटे और मध्यम वर्गीय व्यापारियों को नया व्यापार शुरू करने के लिए बढ़ावा देना है, और साथ में उन सभी व्यापारियों को ऋण राशि पर सब्सिडी राशि के तौर पर कुछ आर्थिक सहायता प्रदान करना सरकार का मुख्य उद्देश्य है।

क्योंकि जैसा कि आप सभी जानते हैं कि जब कोई व्यापारी अपना व्यापार शुरू करने के लिए ऋण लेता है तो उसे उस ऋण राशि पर काफी ब्याज चुकाना होता है। और साथ में व्यापार में वृद्धि ना होने कारण कुछ व्यापारियों को काफी ज्यादा आर्थिक तंगी का भी सामना करना पड़ता है और इसी चीज को ध्यान में रखते हुए हिमाचल सरकार ने इस योजना के माध्यम से उन सभी व्यापारियों को ऋण राशि पर सब्सिडी राशि के तौर पर कुछ आर्थिक मदद पहुंचने देने के लिए इस स्वालंबन योजना की शुरुआत किये हैं।

हिमाचल मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना (HP Mukhyamantri Swavalamban Yojana 2022) से जुडी कुछ महत्वपूर्ण जानकारी

योजना का नामहिमाचल प्रदेश मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना 2022
सरकारहिमांचल प्रदेश सरकार द्वारा
लाभार्थीहिमांचल प्रदेश के सभी छोटे और मध्यम वर्गीय व्यपारी
मुख्य उद्देश्यहिमांचल प्रदेश के सभी व्यापारियों को व्यवसाय ऋण पर सब्सिडी राशि उपलब्ध करना
आरम्भ तिथि2 फरवरी 2019
हिमाचल प्रदेश मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना दस्तावेजव्यपारी के आधार कार्ड
हिमाचल के निवास प्रमाण पत्र
पैन कार्ड संख्या
जीएसटी संख्या
आय प्रणाम पत्र
लोन अप्रूवल के फोटो कॉपी
पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
बैंक पासबुक और खाता विवरण
मोबाइल नंबर और ईमेल id
ऑफिसियल पोर्टलhttp://mmsy.hp.gov.in/

मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना से जुड़े कुछ आंकड़े

हिमाचल मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना की शुरुआत साल 2019 में किया गया था और तब से लेकर अब तक की इस योजना के माध्यम से 9000 से भी ज्यादा लोगो को इस योजना का लाभ मिल चूका है जिसमे 5622 इकाइयों को भी मंजूरी प्रदान हुई है।और जिनमे 223 करोड़ रुपए का अनुदान राशि खर्च किया गया है। और इन सब के अलावा इस स्वावलंबन योजना के अंतर्गत बैंकों द्वारा 4397 और आवेदको के अप्लीकेशन को स्वीकृत किया गया है जिसमें 4693 करोड़ रुपए का ऋण भी शामिल किया गया है।

हिमाचल प्रदेश मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना सब्सिडी राशि के विवरण की जानकारी

स्वावलंबन योजना (himachal Swavalamban Yojana 2022) के माध्यम से लोगो को निचे दिए गए निम्नलिखित प्रकार के सब्सिडी राशि उनके द्वारा लिया गया ऋण राशि पर दिया जाता है।

लाभार्थीसब्सिडी राशि
विधवा महिला को35% फीसदी सब्सिडी राशि
समान्य महिला को30% फीसदी सब्सिडी राशि
पुरुषो को25% फीसदी सब्सिडी राशि
अतरिक्त सब्सिडी40लाख से अधिक के ऋण राशि पर 5% अतरिक्त सब्सिडी राशि

हिमाचल प्रदेश स्वावलंबन योजना के अंतर्गत किन बैंकों के ऋण पर प्रदान की जाएगी सब्सिडी

S.NBanks
1.पब्लिक सेक्टर बैंक
2.कॉपरेटिव बैंक
3.स्माल इंडस्ट्रीज डेवलपमेंट बैंक ऑफ इंडिया
4.रीजनल रूरल बैंक
5.प्राइवेट सेक्टर शेड्यूल्ड कमर्शियल बैंक

मुख्यमंत्री स्ववालमबन योजना 2022 के प्रमुख विशेषताएं

  • हिमाचल स्वावलंबन योजना की सबसे बड़ी प्रमुख विशेषता यह है कि इस योजना के माध्यम से 35 फ़ीसदी तक ऋण राशि पर सब्सिडी राशि सरकार द्वारा दिया जाता है।
  • और दूसरी विशेषता यह है की जब कोई व्यापारी 40लाख से अधिक का ऋण अपने व्यवहार के लिए लेता है तो उसे उसकी ब्याज दर पर 5% की अतिरिक्त छूट भी दिया जाता है।
  • इस स्ववालमबन योजना के अंतर्गत ₹60,00,000 तक के ऋण राशि पर सब्सिडी राशि दिया जाता है।
  • इस हिमाचल मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना के अंतर्गत लोन की रीपेमेंट के लिए अवधि 5 से 7 दिया जाता है। और इसके अंतर्गत राज्य सरकार द्वारा न्यू युवा व्यपारियों को 1% की दर से किराए पर जमीन प्रदान किया जाएगा।

हिमाचल मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना की पात्रता/ योग्यता मापदंड

अगर आप भी हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना के लाभार्थी बनना चाहते हैं तो इसके लिए आपके पास नीचे दिए गए निम्न दस्तावेज का होना आवश्यक है।

HP Mukhyamantri Swavalamban Yojana 2022 Eligibility Criteria

  • इस योजना के लभार्थी बनने के लिए आवेदक हिमाचल प्रदेश राज्य का मूल निवासी होना अनिवार्य है।
  • और इसके अलावा आवेदन करता के उम्र 18 वर्ष से अधिक और 45 वर्ष से कम होना आवश्यक है।
  • आवेदन कर्ता के पास अपने बिजनेस से संबंधित व्यपार ऋण /लोन लेने की अप्रूवल कागज होना आवश्यक है जिसमे ऋण राशि दर्ज हो।
  • और इस स्वावलंबन योजना का लाभ केवल उन्हीं व्यापारियों को दिया जाएगा जिन्होंने व्यापार शुरू करने के लिए किसी भी प्रकार से सरकारी या गैर सरकारी बैंकों से ऋण लिए हैं।

हिमाचल मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज

अगर आप भी हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना के लाभार्थी बनना चाहते हैं तो इसके लिए आपके पास नीचे दिए गए निम्न दस्तावेज का होना आवश्यक है।

HP Mukhyamantri Swavalamban Yojana Documents

  • व्यपारी के आधार कार्ड
  • हिमाचल के निवास प्रमाण पत्र
  • पैन कार्ड संख्या
  • जीएसटी संख्या
  • आय प्रणाम पत्र
  • लोन अप्रूवल के फोटो कॉपी
  • पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
  • बैंक पासबुक और खाता विवरण
  • मोबाइल नंबर और ईमेल id

हिमाचल प्रदेश मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना के तहत पंजीकरण करने की प्रक्रिया

  • इस योजना के अंतर्गत पंजीकरण करने के लिए सबसे पहले आपको हिमाचल प्रदेश मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
HP Mukhyamantri Swavalamban Yojana new Registration
  • और इसके बाद होम पेज पर ही आपको “अप्लाई ऑनलाइन फॉर मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना (Apply Online for Mukhyamantri Swavalamban Yojana)” के विकल्प दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें।
Swavalamban Yojana new Registration
  • और फिर आपके कंप्यूटर या मोबाइल स्क्रीन पर एक नया पेज खुल कर आएगा जिसमें आपसे आपके ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर, पासवर्ड, और फिर Personal Information के बारे मे भरने के लिए बोला जाएगा उसको भर देना है।
HP Mukhyamantri Swavalamban Yojana Registered
  • और उसके बाद नीचे दिए थेहुई कैप्चा कोड को भर करके रजिस्टर बटन पर क्लिक कर देना है। इस तरह आपका इस योजना के तहत रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी हो जाएगा।

Applicants Login करने की प्रक्रिया

  • अगर आप अपने पंजीकरण स्टेटस को चेक करना चाहते हैं तो इसके लिए नीचे दिए गए प्रक्रिया को फ़ॉलो कर सकते है।
  • हिमाचल प्रदेश मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना पंजीकरण स्टेटस जानने के लिए सबसे पहले आपको इस योजना के आधिकारिक वेबसाइट “http://mmsy.hp.gov.in/” पर जाना है।
  • और उसके बाद फिर से Apply Online for Mukhyamantri Swavalamban Yojana के विकल्प पर क्लिक करना है।
  • और उसके बाद एक न्यू पेज आपके सामने खुलेगा, उसमे इन्वेस्टर Login के विकल्प पर क्लिक करना है, और फिर ईमेल आईडी, पासवर्ड तथा कैप्चा कोड को दर्ज करके login करना है।

इसे भी पढ़े :

हिमाचल दूध गंगा योजना के लिए आवेदन कैसे करे, जाने पूरी प्रक्रिया

घर घर औषधि योजना राजस्थान के लाभ कैसे लें।

मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना सम्पर्क सूत्र

अगर आपके मन भी स्वावलंबन योजना से सम्बन्धित कोई भी शिकायत या सुझाव है तो आप निचे दिए गए हेल्पलाइन नंबर पर सम्पर्क कर सकते हैं, और शिकायत को इस योजना से जुड़े अधिकारिको के साथ साँझ कर सकते हैं।

Helpline Number- 0177-2813414
Email Id- mmsyhp2018@gmail.com

Leave a Comment