Aadhaar Card Download | Aadhar Card | आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करें | Mask Aadhar Card Download
दोस्तों आज कल आधार कार्ड से जुड़े कामो के लिए घंटों लाइन में खड़े होने की जरूरत नहीं है क्योकि आधार से जुड़े काफी काम हम घर बैठे ऑनलाइन भी कर सकते है, जैसे e Aadhar Card Download Karna, आधार कार्ड पर नाम बदलना, आदि।
आज इस लेख में हम आपको बताएंगे कि ऑनलाइन आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करे (Aadhar card kaise download kare).
दोस्तों हम अपने आधार कार्ड को ऑनलाइन बहुत से तरीको से डाउनलोड कर सकते है, यहां हमने उन सभी तरीको के बारे में विस्तार से बताया है।
ई-आधार क्या होता है ? (E-Aadhar Kya Hota Hai)
ई-आधार एक मूल आधार की पासवर्ड से सुरक्षित इलेक्ट्रॉनिक कॉपी है जिससे हम डिजिटल आधार कार्ड भी बोलते है, इस आधार को कोई भी अपने मोबाइल या कंप्यूटर में ऑनलाइन डाउनलोड कर सकता है और यह मूल आधार कार्ड की तरह ही कही भी उपयोग में लिया जा सकता है।
आधार कार्ड डाउनलोड करने से पहले याद रखने वाली बातें
- अगर आपका आधार कार्ड मोबाइल नंबर से लिंक नहीं है तो आप ऑनलाइन आधार कार्ड डाउनलोड (Online Aadhar Card Download) नहीं कर सकते।
- अगर आपके पास आधार कार्ड से पंजीकृत फोन नंबर उपलब्ध नहीं है तो भी आप e-Aadhaar Card डाउनलोड नहीं कर सकते, क्योकि आधार कार्ड से जुड़े नंबर पर OTP आता है।
- e-Aadhaar Card निशुल्क डाउनलोड होता है और इसे कितनी बार भी डाउनलोड कर सकते है।
- आधार कार्ड डाउनलोड करने के बाद उसे खोलने के लिए पासवर्ड डालना होता है।
- ई-आधार PDF फॉर्मेट में डाउनलोड होता है उससे Print किया जा सकता है।
- ई-आधार (e Aadhaar Card) को मूल आधार कार्ड की तरह ही उपयोग में लिया जा सकता है।
चलिए अब जानते है की आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करे? How to download Aadhaar Card online?
#1. आधार नंबर द्वारा आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करें
दोस्तों आधार नंबर के द्वारा आधार कार्ड डाउनलोड करना सबसे आसान है, यहां हम कुछ आसान चरणों के जरिये बताएंगे की आधार नंबर के द्वारा Aadhaar Card kaise Download kare 2022.
- आधार नंबर द्वारा आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपको UIDAI की वेबसाइट पर जाना होगा (uidai.gov.in)
- वेबसाइट के होमपेज पर Get Aadhaar वाले सेक्शन में Download Aadhaar विकल्प पर क्लिक करे। (इसके अलाबा आप इस लिंक myaadhaar.uidai.gov.in पर भी क्लिक कर सकते है।
- अब आपके सामने बहुत से विकल्प खुल कर आएंगे आपको फिर से Download Aadhaar विकल्प पर क्लिक करना है।
- अब आपको अपने आधार कार्ड का नंबर दर्ज करना है और Captcha Code भर कर Send OTP बटन पर क्लिक कर देना है।
- अब आपके आधार कार्ड से जुड़े नंबर पर OTP जाएगा उसे यहां दर्ज करे और Verify & Download बटन पर क्लिक कर देना है।
- OTP verify होते ही आपका आधार कार्ड आपके फ़ोन या कंप्यूटर में डाउनलोड हो जाएगा।
#2. एनरोलमेंट नंबर का प्रयोग कर आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करें
दोस्तों Enrollment Number से आधार कार्ड डाउनलोड करना भी बहुत आसान है, अगर आपके पास Enrollment Number नहीं तो आप अपने आधार कार्ड पर देख सकते है, आधार कार्ड की फोटो पर Enrollment Number, और Aadhaar Number लिखा होता है।
एन्ट्रोलमेंट नंबर से आधार कार्ड डाउनलोड करने के स्टेप्स:
- Enrollment Number के जरिये आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपको UIDAI की वेबसाइट पर जाना होगा (uidai.gov.in).
- अब Get Aadhaar वाले सेक्शन में Download Aadhaar विकल्प पर क्लिक करना है।
- अब आपके सामने बहुत से विकल्प खुल कर आएंगे आपको फिर से Download Aadhaar विकल्प पर क्लिक कर देना है।
- अब आपको Enrollment ID विकल्प चुन कर अपना Enrollment Number दर्ज करना है और Captcha Code भर कर Send OTP बटन पर क्लिक कर देना है।
- अब आपके आधार कार्ड से जुड़े नंबर पर OTP प्राप्त होगा उसे दर्ज करे और Verify & Download बटन पर क्लिक कर देना है, अब आपका आधार कार्ड डाउनलोड होना प्रारंभ हो जाएगा।
#3. वर्चुअल आईडी द्वारा आधार डाउनलोड करने का तरीका
Virtual ID के जरिये आधार कार्ड डाउनलोड करने के स्टेप्स:
- Virtual ID के जरिये आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपको UIDAI की वेबसाइट पर जाना होगा (uidai.gov.in).
- फिर Get Aadhaar वाले सेक्शन में Download Aadhaar विकल्प पर क्लिक करना है।
- अब आपके सामने बहुत से विकल्प खुल कर आएंगे आपको फिरसे Download Aadhaar विकल्प पर क्लिक कर देना है।
- इस बार आपको Virtual ID विकल्प चुन कर अपनी Virtual ID दर्ज कर देनी है और Captcha Code भर कर Send OTP बटन पर क्लिक कर देना है।
- Send OTP बटन पर क्लिक करने के बाद आपके आधार कार्ड से जुड़े नंबर पर OTP भेजा जाएगा, उसे यहां दर्ज करे और Verify & Download बटन पर क्लिक करे।
- इस प्रोसेस के बाद आपका आधार कार्ड डाउनलोड होना शुरु हो जाता है।
#4. नाम, ईमेल और मोबाइल नंबर से आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करे
Mobile number se aadhar card kaise nikale इसके बारे में सभी जानना चाहते है, दोस्तों अगर आप भी मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी के माध्यम से आधार कार्ड डाउनलोड करना चाहते है तो आपको निचे दिए हुए चरणों का पालन करना होगा, यदि आपका आधार कार्ड गुम गया है तो आप इस तरिके से अपने आधार कार्ड को डाउनलोड कर सकते है।
इसमें पहले आपका Aadhaar Number या Enrolment ID आपके आधार से जुड़े नंबर पर भेजा जाता है और फिर उस Aadhaar Number या Enrolment ID के माध्यम से आधार कार्ड डाउनलोड होता है।
चलिए जानते है की नाम, ईमेल और मोबाइल नंबर से आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करे:
- सबसे पहले uidai.gov.in वेबसाइट पर जाए।
- अब Get Aadhaar वाले सेक्शन में Retrieve Lost or Forgotten EID/UID विकल्प पर क्लिक करे।
- अब आप Aadhaar Number या Enrolment ID में से किसी एक विकल्प को चुने और फिर अपना नाम, आधार कार्ड से जुड़ा मोबाइल नंबर या ईमेल दर्ज करके, Captcha Code भरे और Send OTP बटन पर क्लिक करे।
- बटन पर क्लिक करते ही आपके मोबाइल पर एक OTP जाएगा उसे यहां दर्ज करके Submit बटन पर क्लिक करे। अब आपके फ़ोन नंबर पर एक मैसेज आया होगा जिसमे आपका Aadhaar Number या Enrolment ID होगा।
- अब आपको इस लिंक पर क्लिक करना है myaadhaar.uidai.gov.in/genricDownloadAadhaar और अपने Aadhaar Number या Enrolment ID को दर्ज करके Captcha भर कर Send OTP बटन पर क्लिक कर देना है।
- अब आपके आधार कार्ड से जुड़े नंबर पर OTP जाएगा, उसे यहां दर्ज करके Verify & Download पर क्लिक कर देना है।
- इस प्रक्रिया को करने के बाद आपका ई-आधार PDF फॉर्मेट में डाउनलोड हो जाता है।
#5. उमंग एप द्वारा आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करें
Umang App और DigiLocker के माध्यम से आधार कार्ड डाउनलोड करने के बारे में यहां बताया गया है।
- सबसे पहले अपने फ़ोन में Umang App को डाउनलोड करे।
- App डाउनलोड होने के बाद उसे खोले और उसमे Register करे। ( रजिस्टर करने के लिए आप अपने मोबाइल नंबर का इस्तेमाल कर सकते है )
- Umang App में रजिस्टर करने के बाद आपको DigiLocker में Sign-Up करना होगा।
- DigiLocker में Aadhaar Number के जरिये Sign-Up किया जा सकता है।
- DigiLocker में Sign-Up करने के लिए आपको अपने आधार नंबर को दर्ज करना होगा और Next बटन पर क्लिक करना होगा।
- अब आपके आधार से जुड़े नंबर पर एक OTP भेजा जाता है उसे दर्ज करके Submit बटन पर क्लिक करना है।
- इसके बाद आपको अपना DigiLocker का Security PIN दर्ज करना है और फिर कुछ Permissions को Allow कर देना है।
- अब आप अपना आधार कार्ड और पैन कार्ड DigiLocker में देख सकते है और अपना ई-आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते है।
What Is Masked Aadhar In Hindi ?
जिस आधार कार्ड के नंबर में सुरु के 8 अंक छुपे होते है और अंतिम के 4 अंक दिखते है उसे मास्क्ड आधार कहते है। यह एक सुरक्षित ई-आधार है जो पासवर्ड से सुरक्षित होता हैं। आधार को और अधिक सुरक्षित बनाने के लिए UIDAI ने Masked Aadhaar की शुरुआत की थी।
Masked Aadhaar को Regular Aadhaar की तरह ही ऑनलाइन UIDAI की वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है।
मास्क्ड आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करें ? (How To Download Masked Aadhaar Card)
दोस्तों मास्क्ड आधार कार्ड एक सुरक्षित आधार कार्ड है, यहां हमने Mask Aadhar Card Download करने की प्रक्रिया को साझा किया है, लेकिन इस तरह के आधार को आप तभी डाउनलोड कर सकते है, अगर आपका आधार मोबाइल नंबर से जुड़ा होगा है क्योकि इस प्रक्रिया को पूरा करने के लिए आपके आधार से जुड़े नंबर पर OTP भेजा जाता है इसलिए अगर आपका आधार मोबाइल नंबर से जुड़ा हुआ हैं और वह मोबाइल नंबर आपके पास मौजूद है तो आप मास्क्ड आधार कार्ड को डाउनलोड कर सकते है।
- Masked Aadhaar Download करने के लिए सबसे पहले आपको myaadhaar.uidai.gov.in वेबसाइट पर आना होगा।
- अब यहां आपको अपने आधार से Login (Login with Aadhaar and OTP) करना होगा। इसके लिए आपको वेबसाइट पर दिख रहे Login बटन पर क्लिक करना है।
- अब आपको अपना Aadhaar Number दर्ज करना होगा और Captcha Code दर्ज करके Send OTP बटन पर क्लिक कर देना है। इसके बाद आपके आधार से जुड़े मोबाइल नंबर पर OTP जएगा, उसे यहां दर्ज करके Login बटन पर क्लिक कर देना है।
- Login करते ही आपके सामने आधार से जुड़ी कई सेवाएं खुल जाएंगी, आपको उनमें से Download Aadhaar पर क्लिक करना होगा।।
- जैसे ही आप Download Aaadhaar ऑप्शन पर क्लिक करेंगे आपके सामने आपकी आधार डिटेल खुल जाएगी, इस पेज पर आपको Do you want a masked Aadhaar? लिखा दिखेगा इसपर क्लिक करके आपको Download बटन पर क्लिक कर देना है।
- इस प्रक्रिया को करने के बाद आपका Masked Aaadhaar Card Download हो जाता है।
Benefits Of Masked Aadhar
- Masked Aadhar मूल आधार की तुलना में अधिक सुरक्षित होता है।
- Masked Aadhar में आपका आधार नंबर छुपा होता है।
- Masked Aadhar को मूल आधार की तरह इस्तमाल किया जा सकता है, लेकिन कुछ जगहों पर यह मान्य नहीं है।
Difference Between Regular Aadhaar And Masked Aadhaar
Regular Aadhaar | Masked Aadhaar |
---|---|
Regular Aadhaar में आपके आधार नंबर के 12 अंक दिखते है | Masked Aadhaar में केवल अंतिम 4 अंक दिखाई देते हैं जबकि शुरुआती 8 अंक छिपे होते हैं। |
यह Masked Aadhaar की तुलना में कम सुरक्षित होता है। | Masked Aadhaar अधिक सुरक्षित होता है। |
Regular Aadhaar को सभी जगह इस्तमाल किया जा सकता है। | Masked Aadhaar केवल आपकी सुरक्षा के लिया है, यह मूल आधार की तरह सभी जगह उपयोग में नहीं लिया जा सकता। |
डाउनलोड के बाद ई-आधार को प्रिंट कैसे करें
आपका आधार कार्ड वेबसाइट से PDF फॉर्मेट में डाउनलोड होता, E-Aadhaar Card को डाउनलोड करने के बाद जैसे ही आप PDF को खोलते है तो उसे खोलने के लिए Password की जरूरत होती है, इस PDF का Password आपके नाम के शुरुवाती 4 अक्षर और आपके जन्मवर्ष के 4 अंक होते है।
उदाहरण से समझे: अगर RAJESH ने अपना आधार कार्ड डाउनलोड किया है जिसका जन्म वर्ष 1994 है तो उसका पासवर्ड होगा “RAJE1994” (नाम के पहले 4 अक्षर और आपकी जन्मवर्ष).
जैसे ही आप अपने आधार कार्ड को खोल लेते है तो आप उसे ऑनलाइन Print कर सकते है, इसके लिए PDF के ऊपरी दाएं कोने पर Print Icon दिया हुआ होता है, आपको उस पर क्लिक करके अपना आधार कार्ड प्रिंट (e-Aadhaar Card Print) कर लेना है।
इसके आलावा आप अपने आधार कार्ड को डाउनलोड करके किसी जन सेवा केन्द्र पर Share करके भी Print करवा सकते है।
ये भी पढ़े:
निष्कर्ष
दोस्तों Aadhar card kaise download kare इसके बारे में हमने इस लेख में विस्तार से बताया है और आधार कार्ड डाउनलोड करने के बहुत से तरीको के बारे में भी बताया है। आधार कार्ड को डाउनलोड करने के सभी तरिके आपको निशुल्क ई-आधार कार्ड डाउनलोड करने की अनुमति देते है।
दोस्तों उम्मीद करते है की “आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करें ” इसके बारे में सम्पूर्ण और सटीक जानकारी आपको इस लेख के माध्यम से प्राप्त हुई होगी, यदि इस लेख में साझा की हुई जानकारी आपको महत्पूर्ण लगी तो इसे अपने दोस्तों के साथ साझा जरूर करे।