HMV Full Form in hindi – एचएमवी क्या है, और HMV License कैसे बनता है?

HMV Full Form: जैसा कि आप सभी जानते हैं कि भारत में सभी वाहनों के लिए अलग-अलग प्रकार के ड्राइविंग लाइसेंस बनाए जाते हैं और उनमें से एक HMV ड्राइविंग लाइसेंस भी होता है जिसके बारे में आज के इस लेख मे हम आपको बताने वाले हैं। तो ऐसे में अगर आपको भी एचएमवी लाइसेंस के बारे में कोई भी जानकारी नहीं है और इसके बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं।

तो आप आज के इस आर्टिकल को ध्यान पूर्वक अंत तक पढ़ सकते हैं, और HMV kya hai, HMV Full Form, HMV Meaning in hindi इत्यादि के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। तो चलिए विस्तार से एचएमवी (HMV) के बारे में जानते है।

एचएमवी फुल फॉर्म क्या होता है – HMV Full Form in Hindi

एचएमवी का Full Form हिंदी भाषा मे “हैवी मोटर व्हीकल” होता है जबकि अंग्रेजी भाषा मे HMV ka Full Form “Heavy Motor Vehicle” होता है, और यह एक प्रकार का भारी मोटर वाहन के नाम है और इस नाम का उपयोग खास तौर पर हैवी वाहनों के ड्राइविंग लाइसेंस बनाने के वक़्त किया जाता है और यह लाइसेंस रखनेवाला व्यक्ति बस, ट्रक, ट्रेलर और लॉरी जैसे सभी भारी वाहन को चला सकता है।

HMV Stands For: Public Service Commission

H – Public
M – Service
V – Commission

एचएमवी क्या होता है – HMV Kya Hai

यह एक प्रकार का भारी मोटर वाहन के नाम है जिस नाम का उपयोग खास तौर पर हैवी वाहनों के ड्राइविंग लाइसेंस बनाने के वक़्त किया जाता है और एचएमवी लाइसेंस रखनेवाला व्यक्ति बस, ट्रक, ट्रेलर और लॉरी इत्यादि जैसे सभी भारी वाहन को चला सकता है।

अगर आसान और सधारण भाषा मे बात करें तो यह एक प्रकार के ड्राइविंग लाइसेंस के प्रकार है जिसके अंतर्गत खासतौर पर हैवी वाहनों के लाइसेंस बनाये जाते हैं।

भारत में ड्राइविंग लाइसेंस कितने प्रकार के होते हैं?

भारत में कुल 4 प्रकार के ड्राइविंग लाइसेंस होते हैं जिसका जिक्र हमने निचे किया हैं। तो आइये जानते हैं भारत में कुल ड्राइविंग लाइसेंस के कितने प्रकार होते हैं इसके बारे में

  • लर्नर ड्राइविंग लाइसेंस
  • परमानेंट ड्राइविंग लाइसेंस
  • कमर्शियल ड्राइविंग लाइसेंस
  • इंटरनेशनल ड्राइविंग परमिट

हैवी लाइसेंस के क्या फायदे हैं?

अगर आपके पास हैवी लाइसेंस है तो आप कहीं भी बस, ट्रक, ट्रेलर और लॉरी जैसे सभी भारी वाहन को चला सकते है।

इसके अलावा अगर आपके पास हैवी ड्राइविंग लाइसेंस है तो अगर आर्मी मे भर्ती होने जाते हैं तो वहाँ पर भी आपको पांच अंक की छूट दी जाती है। 


हैवी लाइसेंस में कौन कौन सी गाड़ी चला सकते हैं?

अगर आपके पास भी हैवी लाइसेंस है और आप जानना चाहते हैं कि की मदद से कौन-कौन सी गाड़ियां चला सकते हैं देश के बारे में जानकारी नीचे दिया गया है.

  • बस
  • ट्रक
  • ट्रेलर
  • जेसीबी, क्रेन

हैवी मोटर व्हीकल (HMV) लाइसेंस का उपयोग आप ट्रांसपोर्ट में इस्तेमाल होने वाले सभी भारी वाहनों जैसे बस, ट्रक, ट्रेलर को चलाने के लिए उपयोग कर सकते है। और HMV लाइसेंस का इस्तेमाल केवल कमर्शियल उपयोग के लिए हीं किया जा सकता है।

FAQs?

तो चलिए अब एचएमवी (HMV) से सम्बन्धित कुछ सवालों के उत्तर के बारे में जानते हैं जिसके बारे में लोगों को जानना आवश्यक है।

Q. सबसे हैवी लाइसेंस कौन सा होता है?

Ans: सबसे हैवी लाइसेंस HMV को हीं माना जाता है जिसमे बड़ी वाहनों का लाइसेंस बनाया जाता है।

Q. हैवी लाइसेंस की वैलिडिटी कितनी होती है?

Ans: किसी भी हैवी लाइसेंस की वैलिडिटी सामान्य 215 से लेकर 20 साल तक होता है उसके बाद उस ड्राइविंग लाइसेंस को फिर से रिनुअल करने की आवश्यकता होता है।

Q. ड्राइविंग लाइसेंस कितने प्रकार के बनते हैं?

Ans: मुख्य का ड्राइविंग लाइसेंस चार प्रकार के बनते हैं जिसने पहला लर्नर्स लाइसेंस, दूसरा परमानेंट ड्राइविंग लाइसेंस, तीसरा कमर्शियल ड्राइविंग लाइसेंस और चौथा इंटरनेशनल ड्राइविंग लाइसेंस होता है

इसे भी जरूर पढ़े:

आरटीओ (RTO) क्या है, आरटीओ की फुल फॉर्म क्या होता है?

फस्साई (FSSAI) क्या है, और इसका लाइसेंस कैसे लिया जाता है

निष्कर्ष –

आज के hindiworld ब्लॉग के इस लेख में हम लोगों ने HMV kya hai, HMV Full Form, HMV Meaning in hindi इत्यादि के बारे मे जाना है तो ऐसे में हम उम्मीद कर सकते हैं इस लेख को पढ़ने के बाद आपको एचएमवी से संबंधित सभी प्रकार की जानकारी मिल गया होगा।

Leave a Comment