Gujarat Manav Garima Yojana 2022 – Online Apply, योग्यता, दस्तावेज, फॉर्म और लाभ

Gujarat Manav Garima Yojana 2022 | Manav Garima Yojana 2022 List | Manav Garima Yojana Online Apply | manav garima yojana in Hindi | मानव गरिमा योजना आवेदन | Gujarat Manav Garima Scheme | मानव गरिमा योजना 2022 डाउनलोड एप्लीकेशन फॉर्म पीडीएफ

गुजरात सरकार गरीब लोगो के हित में लगातार कई सारी योजनाए शुरू कर चुकी है। इन योजनाओ में एक योजना “मानव गरिमा योजना 2022” भी है। विशेषत: लोकडाउन के समय कई सारे लोगो के व्यापार और धंधे पर काफी बुरा प्रभाव पङा।

हालांकि जो लोग अमीर थे, उन्होने अपना व्यापार पुन: शुरु कर दिया लेकिन जो लोग गरीब थे। वे लोग अपने व्यापार पुन: शुरू नही कर पाए। ऐसे लोगो  की विवशता को देखते हुए , गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी जी द्वारा “मानव गरिमा योजना 2022” की शुरूआत की गई थी।

इस योजना का लाभ गुजरात राज्य के वे सभी नागरिक ले पाएंगे। जो अनुसूचित जाति, अनुसूचित जन जाति तथा अन्य पिछङा वर्ग से संबंधित है। Manav Garima Yojana 2022 की शुरूआत राज्य  के निम्न श्रेणी के लोगो की उद्यमशीलता को प्रोत्साहित करने तथा रोजगार में सुधार करने के लिए की गई है।

मानव गरीब योजना 202 गुजरात क्या है, उद्देश्य, पात्रता, मानव गरिमा योजना 2022 डाउनलोड एप्लीकेशन फॉर्म पीडीएफ तथा मानव गरिमा योजना Online Form आदि के बारें में इस लेख में आगे बताया जा रहा है।  इसके बारे में जानने के लिए इस लेख को पूरा अंत तक पढे।

मानव गरिमा योजना 2022 गुजरात क्या है (Manav Garima Scheme 2022 kyahai)

गुजरात राज्य की सरकार द्वारा अनुसूचित जाति के लोगो को रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए भारत के जनजातीय मामलो के मंत्रालय की मदद से Gujarat Manav Garima Yojana 2022 की शुरूआत की गई थी।

इस योजना का लाभ मुख्य रुप से SC वर्ग को दिया जाएगा। इसलिए एससी वर्ग के लोग इस योजना के लिए आवेदन कर सकते है। योजना के माध्यम से आय के स्तर को बढ़ाने के लिए सामाजिक रुप से पिछङे वर्ग को आवश्यक उपकरण भी प्रदान किए जाएंगे।

मानव गरिमा योजना 2022 गुजरात का मुख्य उद्देश्य गरीब लोगो को अपना व्यापार शुरू करने में मदद करके उनकी आर्थिक स्थिति को बढ़ावा देना है। इस योजना के लिए वे सभी लोग आवेदन कर सकते है, जो गरीबी रेखा से नीचे आते है। हालांकि योजना में आवेदन करने के लिए ग्रामीण परिवारो की वार्षिक आय तथा शहरी परिवारो की वार्षिक आय क्रमश: 47 हजार रुपये तथा 60 हजार रुपये से कम होनी चाहिए।

इस योजना के माध्यम से राज्य सरकार द्वारा योग्य नागरिको को 4,000 रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी। इसके अलावा ऐसे लोग जो नियमित रुप से सब्जी विक्रेताओ, बढ़ईगीरी और बागवानी में संलग्न है। उन्हे Manav Garima Yojana 2022 के तहत आवश्क उपकरण खरीदने के लिए भी आर्थिक मदद दी जाएगी।

All Details of Manav Garima Yojana 2022

महत्वपूर्ण बिंदुजानकारी
योजना का नाममानव गरिमा योजना
संबधित विभाग का नाम 
किसके द्वारा शुरू की गईगुजरात के मुख्यमंत्री श्री विजय रुपाणी द्वारा
योजना की श्रेणीराज्य सरकारी
राज्य का नामगुजरात
उद्देश्यनिम्न श्रेणी के लोगो को व्यवसाय शुरू करने के लिए प्रोत्साहन देना
लाभार्थीएससी वर्ग के लोग तथा बीपीएल
लाभआवश्यक उपकरण खरीदने के लिए 4,000 रुपये मिलेंगे
सहायता राशि4,000 रुपये
आवेदन का तरीकाऑनलाइन तथा ऑफलाइन
वर्ष2022
योजना की अधिकारिक वेबसाइटsje.gujarat.gov.in

गुजरात मानव गरिमा योजना 2022 का उद्देश्य

  • मानव गरिमा योजना 2022 को शुरू करने के पीछे सरकार का मुख्य उद्देश्य राज्य के सभी निम्न श्रेणी के लोगो को रोजगार प्रदान करना है।
  • इस योजना में कोरोना काल से प्रभावित गरीब वर्ग के लोगो को स्वंय के रोजगार शुरू करनें के लिए आवश्यक उपकरण भी प्रदान किए जाएंगे। इसमें मुख्य रुप से बागवानी, छोटे दुकानदार, बढ़ईगीरी, हाथ-गाङी ठेला चालक और हॉकर्स का काम करने वाले लोगो को शामिल किया गया है।
  • योजना के माध्यम से आर्थिक रुप से कमजोर श्रेणी वाले लोगो को आवश्यक उपकरण देकर उन्हे अपना स्वरोजगार शुरू करने के लिए सक्षम बनाया जाएगा।
  • मानव गरिमा योजना से स्थानीय व्यवसाय को बढ़ावा देकर स्थानीय नागरिको की आय में वृद्धि की जाएगी तथा राज्य के एसटी, एससी तथा ओबीसी वर्ग के जीवन स्तर का विकास किया जाएगा।

मानव गरिमा योजना गुजरात 2022 के मुख्य बिंदु

मानव गरिमा योजना गुजरात की कल्याणकारी योजनाओ में एक है। जो विशेष रुप से अनुसूचित जाति के लोगो के लिए शुरू की गई है। गुजरात सरकार ने इस योजना की शुरूआत राज्य के अनुसूचित जाति के लोगो को अपना व्यापार शुरू करने के लिए आर्थिक मदद देने के उद्देश्य से शुरू की गई।

अब हम ManavGarimaYojana2022 के कुछ महत्वपूर्ण बिंदुओ की चर्चा करेंगे। जिनके बारें में जानना आपके लिए जरुरी है-

  • इस योजना को अनुसूचित जाति के लोगो को स्वरोजगार तथा आत्मनिर्भर बनानें के उद्देश्य से शुरू किया गया है।
  • योजना के माध्यम से गरीबी रेखा से नीचे आने वाले लोगो को आर्थिक मदद दी जाएगी।
  • योजना के तहत लोगो को अपना एक छोटा सा व्यापार शुरू करने या स्वरोजगार करनें के लिए आर्थिक सहायता तथा उपकरण दिए जाते है।
  • योजना के तहत लाभार्थियो को आवश्यक उपकरण खरीदने के लिए 4000 रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है।

मानव गरिमा योजना 2022 का लाभ (Benefits of Gujarat Manav Garima Yojana 2022)

  • मानव गरिमा योजना का लाभ गरिब लोगो विशेष रुप से बीपीए (गरिबी रेखा से नीचे के लोगो) को मिलेगा।
  • योजना के माध्यम से प्रदेश के सभी अनुसूचित जाति (SC) श्रेणी के परिवारो को अपना स्वरोजगार शुरू करनें के लिए मदद मिलेगी।
  • मानव गरिमा योजना के तहत सभी योग्यताधारी को सरकार द्वारा आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।
  • योग्याताधारी लाभार्थियो को उपकरण खरीदने के लिए 4,000 रुपये की आर्थिक मदद दी जाएगी।
  • इस योजना में अनुसूचित जाति वर्ग के युवाओ के साथ साथ गृहणियां तथा अन्य बेरोजगार भी आवेदन कर सकते है।
  • योजना के तहत आर्थक मदद के लिए दी जाने राशि सीधे लाभार्थियो के बैंक खातो में DBT मोड के माध्यम से हस्तांतरित की जाएगी।

Manav Garima Yojana 2022 Kit List

No.ManavGarimaYojanaKit ListNo.ManavGarimaYojanaKit List
1Carpentry15Cobbler
2Beauty parlour16Tailoring
3Repairing electric appliances17Embroidery
4Laundry18Pottery Masonry
5Created broom supada19Sentencing work
6Milk-yogurt seller20Vehicle servicing and repairing
7Fish seller21Masonry
8Spice mill22Sentencing work
9Mobile repairing23Vehicle servicing and repairing
10Hair cutting24Different types of ferries
11Papad creation25Plumber
12Pickle making26Agricultural blacksmith / welding work
13Hot, cold drinks, snack sales27 
14Puncture kit28 

 

मानव गरिमा योजना के पात्रता (Manav Garima Yojana 2022 Eligibility)

गुजरात सरकार द्वारा मानव गरिमा योजना 2021-22 आवेदन पत्र पीडीएफ को भरने के लिए कुछ योग्यताए निर्धारित की गई है। आवेदक को आवेदन करने से पहले इन पात्राताओ को पूर्ण करना होगा।

  • आवेदन कर्ता गुजरात राज्य का स्थायी रहने वाला होना चाहिए।
  • योजना में अनुसूचित वर्ग से संबधित लोग ही आवेदन कर पाएंगे।
  • योजना के लिए गरीबी रेखा से नीचे आने वाले लोग आवेदन कर सकते है।
  • आवेदन करने वाले ग्रामीण परिवार की वार्षिक आय 47,000 रुपये तथा शहरी क्षैत्र को के लिए 60,000 रुपये होनी चाहिए।

मानव गरिमा योजना 2022 के आवश्यक दस्तावेज (Manav Garima Yojana Registration Required Documents)

मानव गरिमा योजना 2022 गुजरात के तहत आवेदन करने के लिए आवेदक के पास निम्न दस्तावेजो का होना  जरुरी है। यदि आप भी इस योजना में आवेदन करना चाहते है तो नीचे बताए गए सभी आवश्यक दस्तावेजो तैयार रखे-

  • आधार कार्ड
  • राशन कार्ड
  • आय प्रमाणपत्र
  • बैंक पासबुक
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • निवास प्रमाण पत्र
  • वोटर आईडी कार्ड
  • पहचान पत्र
  • मूल निवास प्रमाण पत्र
  • मोबाइनल नंबर
  • जाति प्रमाण पत्र
  • बीपीएल प्रमाण पत्र

मानव गरिमा योजना 2022 गुजरात में रजिस्ट्रेशन कैसे करें

यदि आपManav Garima Yojanaके तहत आवेदन करना चाहते है तो इससे पहले आपको इसके पोर्टल परRegistration करना होगा। योजना के पोर्टल में रजिस्ट्रेशन करने की प्रक्रिया नीचे बतायी जा रही है। कृप्या उसे ध्यान से पढे।

  • रजिस्ट्रेशन करने के लिए सबसे पहले आप सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग की अधिकारिक वेबसाइट पर जाए या दी गई लिंक पर क्लिक करे।
  • अब आपके सामनें वेबसाइट का होम पैज खुलेगा। यहां पर आपको “Registration Yourself” पर क्लिक करना है।
  • अब आपकी स्क्रीन पर एक रजिस्ट्रेशन फॉर्म खेलगा।
  • इसमे आप पूंछी गई सभी जानकारी को भर ले। जैसे- नाम, लिंग, जन्म तिथी, आधार कार्ड नंबर, जाति, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर, पासवर्ड तथा कैप्चर कोड आदि।
  • सारी जानकारी को फॉर्म में भर देने के बाद आप “Register” ऑप्शन पर क्लिक कर दे।
  • अब आपके सामनें एक नया पैज खुलेगा। यहां पर आपको “Confirm” पर क्लिक करना है। लेकिन क्लिक करने से पहले यह पुष्टि कर ले कि आपके द्वारा दी गई सभी जानकारी सही है।
  • कन्फर्म करने के बाद आपके द्वारा दिए गए मोबाइल नंबर पर एक ईमेल आईडी तथा पासवर्ड आएगा। जिसे आपको सेव करके रखना है।

मानव गरिमा योजना 2022 में ऑनलाइन आवेदन कैसे करे

यदि आप गुजरात मानव गरिमा योजना की सभी पात्रताओ को पूरा करते है तोइस योजना का लाभ लेनेके लिए आपको योजना की अधिकारिक वेबसाइट पर आवेदन करना होगा। मानव गरिमा योजना में ऑनलाइन आवेदन करनें की प्रक्रिया के बारें में नीचे बताया जा रहा है। उसे ध्यान से पढे।

  • ऑनलाइन आवेदन करने के लिए esamajkalyan.gujarat.gov.inयोजना की अधिकारिक वेबसाइट के होम पैज पर जाए।
  • यहां पर आपको “Citizen Login” के सेक्शन के अंदर जाकर यूजर आईडी, पासवर्ड तथा कैप्चर कोड दर्ज करके “Login” के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • अब आपके सामने एक नया पैज खुलकर आएगा। जिसमें आपको पूछी गई सभी जानकारी को भरकर अपनी फोटो अपलोड करनी है तथा उसके बाद “Update” के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • अब अगले पैज में आपको कुछ ऑप्शन दिखाई देंगे। इसमें से आपको “मानव गरिमा योजना” के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • अब एक बार फिर नया पैज खुलेगा। जिसमें आपको मानव गरिमा योजना से संबधित कुछ दिशा-निर्देश दिखाई देंगे। आवेदन करने से पहले एक बार इन दिशा-निर्देशो को जरुर पढ़े।
  • सभी दिशा-निर्देशो को ध्यानपूर्वक पढ लेने के बाद “Ok” के ऑप्शन पर क्लिक कर दे।
  • अब आपकी स्क्रीन पर एक आवेदन फॉर्म आएगा। जिसमे आपको पूंछी गई सारी जानकारी को सही भरना है।
  • इसी के साथ फॉर्म में मांगे गए सभी आवश्यक दस्तावेजो को भी अपलोड करना होगा। इतना करने के बाद आप आवेदन फॉर्म सबमिट कर दे।
  • इस तरह से आपकी मानव गरिमा योजना में ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

Manav Garima Yojana Application Status कैस चेक करे

यदि आपने Manav Garima Yojana के तहत ऑनलाइन आवेदन किया है तो आप अपने आवेदन की स्थिति को चैक भी कर सकते है। Manav Garima Yojana Application Statusचैक करने के लिए नीचे बताये जाने वाले स्टेप्स को फॉलो करे।

  • एप्लिकेशन का स्टेटस चैक करने के लिए योजना की अधिकारिक वेबसाइट के होम में जाए।
  • यहां पर आप “Your Application Status” के ऑप्शन पर क्लिक करे।
  • अगले पैज में आप अपना एप्लिकेशन नंबर तथा जन्म तिथि को दर्ज करे। उसके बाद “स्थिति देखें” के विकल्प पर क्लिक कर दे।
  • इस पर क्लिक करते ही आपके आवेदन की स्थिति से संबधित जानकारी आपकी स्क्रीन पर आ जाएगी।

मानव गरिमा योजना 2022 में ऑफलाइन आवेदन कैसे करे

कई लोगो को विशेष रुप से ग्रामीण क्षैत्र के लोगो को ऑनलाइन आवेदन करने में समस्या होती है। इस बात को ध्यान में रखते हुए सरकार ने नागरिको ऑनलाइन तथा ऑफलाइन दोनो तरीके से आवेदन करने की सुविधा दी है। गुजरात मानव गरिमा योजना में ऑफलाइन आवेदन करने के लिए नीचे बताए गए निम्न स्टेप्स को फॉलो करे-

  • मानव गरिमा योजना के तहत ऑफलाइन आवेदन करने के लिए आपको ManavGarimaYojana Application PDF Form Download करना होगा।
  • एप्लिकेशन फॉर्म डाउनलोड करने के लिए सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभागकी अधिकारिक वेबसाइट के होम पर जाए।
  • अब यहां पर आप “Online Form” के विकल्प पर क्लिक करे।
  • अब आपके सामने एक नया पैज खुलेगा। जिसमें आपको “ManavGarimaYojana Application Form”पर क्लिक करना है। अब कुछ ही देर में फॉर्म डाउनलोड हो जाएगा।
  • अब आप किसी ईमित्र से इस फॉर्म का प्रिंट आउट निकाल दे।
  • इसके बाद आप फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी को भरे तथा मांगे गए सभी दस्तावेजो की स्कैन कॉपी को फॉर्म के साथ अटैच करे।
  • इतना करने के बाद आप आवेदन फॉर्म को सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग से संबधित कार्यालय में जमा कर दे।
  • अब संबधित कार्यालय के अधिकारी आपके आवेदन पत्र की जांच करेंगे। इसलिए आवेदन में सभी जानकारी को सही से तथा ध्यान पूर्वक भरे।
  • अधिकारियो द्वारा आपके फॉर्म की सफल जांच होने के बाद योजना के तहत मिलने वाली वित्तीय राशि आपके बैंक अकाउंट में DBT के माध्यम से आ जाएगी।

Manav GarimaY ojana 2022 Contact Information

इस लेख में हमनें ManavGarimaYojana 2022 से संबधित सभी महत्वपूर्ण जानकारीयां आप तक पहुंचाने का प्रयास किया है। अगर आपको इस योजना से सबंधित कोई समस्या है या कोई प्रश्न है तो नीचे दिए गए नंबर पर कॉन्टेक्ट कर सकते है।

  • Department of Social Justice  & Empowerment
  • Block No.-5, 8th floor, Sachivalay,
  • Gandhinagar, Gujarat (India)Fax No+91 79 23254817

Manav Garima Yojana 2022 Important Links

No.ManavGarimaYoujana Important LinksLinks
1ManavGarimaYojana Official WebsiteClick Here
2Manavgarimayojana apply onlineClick Here
3सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभागकी अधिकारिक वेबसाइटClick Here
4ManavGarimaYojana Application StatusClick Here
5ManavGarimaYojana Application PDF FormClick Here
6अन्य योजनाओ के बारेंClick Here

NOTE:हमारा उद्देश्य आप तक अधिक से अधिक सही जानकारी पहुंचाना है किंतु सरकारी योजनाओ में समय समय पर बदलाव होता रहता है इसलिए आवेदन करने से पहले योजना की अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर योजना से संबधित जानकारी जरुर प्राप्त करे। योजना में किसी भी प्रकार का परिवर्तन होने पर हमारी टीम जिम्मेदार नही होगी।

Manav GarimaYojana FAQ?

Q. गुजरात मानव गरिमा योजना क्या है?

उत्तर: मानव गरिमा योजना गरीब लोगो के लिए शुरू की गई महत्पूर्ण योजना है। जिसमें अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति तथा अन्य पिछङा वर्ग से संबधित लोगो तथा गरीबी की रेखा से नीचे जीवन व्यापन कर रहे लोगो को रोजगार के अवसर प्रदान किए जाएंगे। इस योजना का मुख्य उद्देश्य गरीब बीपीएल परिवारो की आर्थिक स्थिति को बढ़ावा देना है।

Q. मानव गरिमा योजना किस राज्य की योजना है?

उत्तर: मानव गरिमा योजना गुजरात की एक योजना है। जिसे गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी द्वारा शुरू की गई थी।

Q. मानव गरिमा योजना के तहत कितने पैसे मिलेंगे?

उत्तर: मानव गरिमा योजना के तहत लाभार्थियो को उपकरण खरीदने के लिए 4,000 रुपये आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।

Q. मानव गरिमा योजना में कौन कौन आवेदन कर सकता है?

उत्तर: मानव गरिमा योजना में गुजरात राज्य के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति तथा अन्य पिछङा वर्ग से संबधित सभी लोग तथा गरीबी रेखा से नीचे अपना जीवन व्यापन कर रहे लोग आवेदन कर सकते है।

निष्कर्ष –

आज हमने इस लेख में मानव गरिमा योजना से संबधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी के बारें में जाना है। अगर आपके पास इस योजना से सबंधित कोई प्रश्न है ऊपर बताए गए कॉन्टेक्ट नंबर पर संपर्क कर सकते है।

इसी तरह की और योजनाओ के बारें में पढ़ने के लिए हमारी वेबसाइट पर समय समय पर विजिट करते रहे।

इसे भी पढ़े :

Mukhyamantri Mahila Utkarsh Yojana Gujarat 2022

Gujarat Vidhva Sahay Pension Yojana 2022

Leave a Comment