लघु पशु बचाव योजना गोवा | Goa Small Animal Rescue Scheme

Goa Small Animal Rescue Scheme: छोटे-छोटे पशुओं में भी जीवन होता है, और ये पर्यावरण की दृष्टि से काफी उपयोगी होते हैं। सरकार इन छोटे जानवरों को बचाने की कोशिश कर रही है और इसलिए सरकार ने पशुओं के बचाव के लिए अनेक तरह की योजनाएं शुरू की है, जिसमें से एक योजना “लघु पशु बचाव योजना गोवा” है।

यह योजना गोवा सरकार द्वारा छोटे जानवरों के बचाव के उद्देश्य से शुरू की गयी है, और यह योजना 2014 में शुरू की गयी थी।

इस लेख में, मैं आपको गोवा लघु पशु बचाव प्रबंधन योजना के बारे में पूरी जानकारी दूंगा, जैसे गोवा लघु पशु बचाव योजना क्या है, उद्देश्य, परिचय, पात्रता, आवेदन प्रक्रिया, अधिकतम यूनिट कीमत इत्यादि।

गोवा लघु पशु बचाव प्रबंधन योजना क्या है

यह योजना गोवा की सरकार के द्वारा गोवा में शुरू की गयी है, मुख्य उद्देश्य लघु पशुओं को बचाना है। एक सर्वे किया गया जिसमें मोटे तौर पर अनुमान लगाया गया कि इस राज्य में लगभगल 30,000 आवार कुत्ते हैं। इन कुत्तों में से अनेक कुत्तों की देखभाल नहीं की गयी है, अत: ये कुत्ते या तो घायाल है या फिर विभिन्न बीमारियों से पीड़ित हैं।

गोवा की सरकार इन बीमार और घायल कुत्तों की वजह से चिंतित है, और साथ ही आवारा कुत्तों की आबादी को कम करने की भी चिंता है। और इन्ही समस्याओं के हल के लिए इस योजना को शुरू किया गया है। कुत्तों में अनियंत्रित प्रजनन के परिणामस्वरूप सड़को और समुद्री तटों पर संख्या में बहुत ज्यादा बीमार और भूखे कुत्ते के पिल्ले हो गये हैं।

Small Animal Rescue Scheme Goa एक बहुत अच्छी योजना है, जो निगम, नगर पालिका और पंचायत राज्य में पशु कल्याण संगठन के साथ मिलकर काम करेगी। इस योजना के तहत आवार कुत्तों की संख्या को वैज्ञानिक रूप से कम किया जाएगा, और उन्हे स्टरलाइज़ करके रेबीज के खिलाफ टीकाकरण की व्यवस्था की जाएगी।

इस योजना की मदद से आवारा कुत्तों की आबादी पर नियंत्रण रखा जाएगा, और साथ ही साथ उन्हे रेबीज से भी बचाया जाएगा। अगर कुत्तों को एक बार रेबीज का टीका दे दिया जाए तो मनुष्यों में भी रेबीज के मामले कम हो जाएंगे।

पशु क्रूरता निवारण अधिनियम 1960 और  इस अधिनियम के तहत बनाये गये नियमों के आधार पर GSARMS Yojana2022 कार्य कर रही है। गोवा में सरकार ने Animal Birth Control(ABC) योजनाको भी लागू किया है, जो इस योजना के माध्य से क्रियान्वित की जा रही है। इस योजना के तहत एक व्यापक नसबंदी कार्यक्रम चालाया जाएगा, ताकि आवारा कुत्तों की आबादी को कंट्रोल किया जा सके।

योजना का नामगोवा लघु पशु बचाव प्रबंधन योजना
योजना की शुरूआत2014 में
योजना किसने शुरू कीगोवा राज्य सरकार ने
योजना का उद्देश्यआवारा कुत्तों को स्टरलाइज्ड करना और रेबीज से मुक्त करना
योजना का लाभलघु पशुओं की आबादी नियंत्रित हो जाएगी
ऑफिशियल वेबसाइटhttps://ahvs.goa.gov.in/node/151
वर्तमान स्टेटसचालू

Goa Small Animal Rescue Scheme का उद्देश्य

यह योजना मुख्य रूप से छोटे पशुओं के लिए शुरू की गयी है। ताकि उन्हे बीमारियों से बचाया  जा सके और उनके प्रजनन को नियंत्रित किया जा सके। इसे योजना के निम्न उद्देश्य हैं-

  1. GSARMS Yojana 2022 के द्वारा आवारा कुत्तों की आबादी को कम किया जा सकता हैं।
  2. इस योजना के माध्यम से यह सुनिश्चित किया जा सकता है कि आवारा कुत्ते रेबीज से सुरक्षित है और रेबीज के वाहक नही है। ताकि यह रोग मनुष्यों में न फैल सके।
  3. लघु पशु बचाव योजना गोवा के माध्यम से नागरीकों को सुरक्षा दी जा सकती है। क्योंकि इस योजना आवारा कुत्तों की संख्या नियंत्रित हो जाएगा और रेबीज की बीमारी भी कम हो जाएगी।

गोवा लघु पशु बचाव प्रबंधन योजना के लिए पात्रता

आप इस योजना के लिए आवेदन कर सकते है ताकि आपके इलाके में लघु पशु बचाव का कार्य किया जा सके। आप इस योजना का लाभ तभी प्राप्त कर सकते है, जब आपके संगठन के पास उपयुक्त पात्रताएं हो। ध्यान दे कि आपको इस योजना में आवेदन के लिए आपके पास अपना एक संगठन होना चाहिए, जो लघु पशु बचाव में कार्य कर सके।

आवदेन के लिए लिए निम्न पात्रताओं की आवस्यकता होगी-

  1. नगर निगम, नगर परिषद और पंचायत के पास समझौता ज्ञापन होना चाहिए, जिस पर नगर निगम, नगर परीषद और पंचायत ने स्थानीय पशु कल्याण संगठनों के साथ समझौता किया हो।
  2. आपका पशु कल्याण संगठन अनिवार्य रूप से स्थायी गोवां में पंजीकृत हो, और पिछले 3 वर्षों से गोवा में कार्यरत हो।
  3. इस योजना के लिए अंतर्राष्ट्रीय पशु संगठन भी भारतीय पशु कल्याण बोर्ड के द्वारा आवेदन कर सकता है।
  4. ऐसे संगठन, जिन्होने भारतीय पशु कल्याण बोर्ड से आवेदन किया है, उन्हे इस योजना के तहत समान अनुदार नही दिया जाएगा।

GSARMS Yojana2022 के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट

इस योजना में आवनेद के लिए निम्नलिखित डॉक्यूमेंट की आवस्यकता होगी।

  1. दो पक्षों के बीच समझौता ज्ञापन पत्र (MOU) की आवश्यकता
  2. आवेदक संगठन का उपयुक्त प्राधिकारी के तहत पंजीकरण प्रमाण पत्र
  3. वैधानिक प्राधिकरण से अनापत्ति प्रमाण पत्र (NOC)
  4. नोटरी युक्त हलफनामा (Affidavit) की आवश्यकता
  5. आधार कार्ड
  6. कम से कम 10 वर्ष या उससे अधिक के लिए परिसर का स्वामित्व दस्तावेज, या परिसर का Ownership Document की आवश्यकता
  7. आपको इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए भूमि का फॉर्म 1 और 14 की आवश्यकता होगी, और साथ ही वैधानिक प्राधिकरण (Statutory Authority) से अनापत्ति प्रमाण पत्र (NOC) की आवश्यकता होगी।

गोवा लघु पशु बचाव योजना का सहायता पैटर्न

इस योजना के द्वारा पशुओं और नगारिकों दोनों को अनेक तरह से लाभ मिलते हैं, जैसे-

  1. इन आवारा कुत्तों को सड़क सड़क के किनारों से पड़ा जाता है , जिसके लिए एक वाहन की आवश्यकता होती है। इस योजना के तहत 90% का अनुदान, वाहन लेने के लिए दिया जाता है, और योजना से सह पशु पकड़ने वाले चालक को वेतन 100% अनुदान के साथ दिया जाता है।
  2. अब इन जानवरो को एक निश्चित स्थान पर ले जाते है, जहां एक पशु चिकित्सा सर्जन द्वारा उनका इलाज, संचालन और टीकाकरण होता है। इस योजना के तहत सर्जरी, पशुओं को खिलाने और दवा के खर्च के लिए 100% अनुदान दिया जाता है। सर्जन को मासिक वेतन के भूगतान में 100% दे दिया जाता है।
  3. इन लघु जानवरो को सर्नरी से पहले और बाद में पिंजरो में रखा जाता हैं। इन पिंजरो में कम से कम 3 दिन के लिए आवारा जानवरों को रखा जाता है। इन पिंजरो और सरंचना के लिए भी अनुदान दिया जाता है।
  4. इन कुत्तों को जब सर्जरी से पहले और बाद में 3 दिनों के लिए रखा जाता है तब खाना भी देना पड़ता है, जिसके लिए योजना की तरफ से 100% का अनुदान दिया जाता है।
  5. इन आवारा कुत्तों की नसबंदी की के लिए एनेस्थीसिया, सर्जिकल सामग्री, दवा और अन्य आवश्यकताएं का भी खर्च होता है। जिसका 100% अनुदान योजना से मिलता है।
  6. जब इन कुत्तो को स्टरलाइज़ कर दिया जाता है तो इसके बाद इन कुत्तों को पहचानने के लिए ईयर टैग, माइक्रोचिप या नोचिंग का इस्तेमाल करते है, जिसके खर्च का अनुदान भी इस योजना से मिलता है।
  7. जब आवारा कुत्तो की एक बार सर्जरी हो जाती है तो उसके बाद AWO इन कुत्तों के अंगो को सत्यापन और विकृति के लिए स्थानीय पशु चिकित्सा अधिकारी या स्थानीय सहायक निदेशक के पास भेजगा। जिसके बाद स्थानीय अधिकारी अंगी की गणना का प्रमाण पत्र जारी करेगा। और यह प्रमाण पत्र तब काम आते है जब योजना के तहत सब्सिडी जारी की जाती है।

योजना के तहत मिलने वाली लागत

इस योजना के तहत स्थानीय संगठन यानी नगर निगम, नगर पालिका और पंचायत, को कार्य करने पर उपयुक्त लागत और अनुदान दिया जाता है। यह लागत निम्नप्रकार से दी जाती हैं।

1.लघु पशु को पकड़ने वाले वेहिकल के लिए 90% अनुदानवाहन के लिए 3 लाख रूपयें तक का अनुदान मिलेगा।
2.सड़को के किनारे वाले कुत्तों को पकड़ने वाले चालक की सैलेरीचालक की सैलेरी 10 हजार रूपयें प्रति माह होगी।
3.स्टरलाइज़ेशन के लिए लागतस्टरलाइजैशन के लिए प्रति पशु पर 900 रूपयें खर्च होंगे।
4.कुत्तों को स्टरलाइज करने से पहले व बाद में रखने के लिए शेडों के निमार्ण की लागतशैड के निर्माण में 5000 रूपयें प्रति वर्ग मीटर पर खर्च होंगे।
5.कुत्तों को रखने के लिए पिंजरों की लागतकुत्तों को पड़ने वाले पिंजरो के लिए प्रति पिंजरा पर 5000 रूपयें खर्च होंगे।
6.तीन दिनों तक कुत्तों को रखने पर, उनके खाने पीने की लागत3 दिन के खाने के लिए 75 रूपयें खर्त होंगे, और प्रति कुत्ते पर दिन के लिए 25 रूपयें का खर्च होगा।
7.रेबीज टीकाकरण के लिए लागतटीकाकरण के लिए प्रति कुत्ते पर 50 रूपयें खर्च होंगे।
8.पशु चिकित्सा सर्जन डॉक्टर के काम की लागतVeterinary surgeon की सैलेरी प्रति माह तीस हजार रूपये होगी।
9.इसके अलावा अन्य प्रकार के खर्च मरे हुए कुत्तों का निपटान करने का खर्चसभी आवारा कुत्तों का सर्वेक्षण करने का खर्चनागरिकों के लिए प्रचार व जागरूकता में खर्चमाइक्रोचिप, ईयर टैग के लिए खर्चआकस्मिकताआवारा कुत्तों के सर्वेक्षण के लिए लिए प्रति कुत्ते पर 5 रूपयेंमृत कुत्तों के निपटान के लिए प्रति कुत्ते पर 500 रूपयेंमाइक्रोचिप या ईयर टैग के लिए प्रति कुत्ते पर 200 रूपयेंउपरोक्त सभी से ज्यादा की लागतइसमें 2 लाख रूपयें तक का खर्च

नोट: अधिक जानकारी के लिए आप आधिकारीक PDF को डाउनलोड कर सकते हैं।

गोवा लघु पशु बचाव प्रबंधन योजना में आवेदन की प्रक्रिया

इस योजना में आवेदन के लिए आपको निम्न प्रक्रिया को फॉलो करना होगा।

  1. GSARMS Yojana 2022 में आवेदन करने के लिए एक संगगठन के रूप में “Goaonline.gov.in” पर पंजीकरण करना होगा।
  2. इसके लिए आपको इस आधिकारीक वेबसाइट पर जाना होगा, जिसके होम पेज पर सबसे ऊपर “Registration”और “Login” का विकल्प मिलेगा, जिसमें से आपको Registration पर क्लिक करना है।
  3. रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको सबसे पहले ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर देने होंगे।
  4. अब आपको मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा, उसे दर्ज करे।
  5. OTP को दर्ज करने पर आपको अपना नाम और आधार कार्ड देना होगा, और Registrationबटन पर क्लिक करना है।
  6. अब आपका रजिस्ट्रेशन हो चुका है, लेकिन आवेदन नही हुआ है। इसके लिए आपको योजना की वेबसाइट (atvs.goa.gov.in) पर जाना है, क्लिक करें।
  7. अब आपको दायें तरफ फोटो के नीचे “Apply Online” का विकल्प मिलेगा, उसे क्लिक करें।
  8. क्लिक करने पर आपको अन्य डिटेल्स दी जाएगी, जिसे आप पढ़ सकते है, और उसके बाद “Proceed to Apply” पर क्लिक कर सकते है।
  9. अब आपको “Login” बटन पर क्लिक करना है, और यूजर नेम या ईमेल एवं पासवर्ड के द्वारा लॉगइन करना है। लॉगइन करने के लिए आपको कैप्चा डालन होगा, लेकिन आप कैप्चा नही डाल पा रहे है तो OTP की मदद से लॉगिन कर सकते है।
  10. अब आपके सामने आवेदन का फॉर्म खुलेगा, जिसमें आवश्यक सभी भरने हैं।
  11. इसके बाद आपको कुछ आवश्यक डॉक्यूमेंट संलग्न करने हैं।
  12. अब आपको आवेदन Applyपर क्लिक करना है, और आपका आवेदन जमा हो जाएगा।
  13. आवेदन जमा होने पर आपको Acknowledgement नंबर को नोट करके रखना है। या आप फॉर्म की प्रिंट आउट भी निकाल कर सुरक्षित रख सकते है।

नोट: आप Acknowledgement नंबर की मदद से अपनी एप्लिकेशन का स्टेट्स ट्रेक कर सकते है।

FAQs – Small Animal Rescue Scheme Goa

इस लेख में हमने गोवा लघु पशु बचाव प्रबंधन योजना पर विस्तृत चर्चा की हैं। चलिए अब हम GSARMS Yojana2022 से संबंधित कुछ FAQs पर चर्चा करते हैं।

Q1. गोवा लघु पशु बचाव प्रबंधन योजना क्या है?

उत्तर: यह योजना 2014 में गोवा सरकार द्वारा लघु पशुओं के लिए शुरू की गयी है। इस योजना के द्वारा घायल और विभिन्न बीमारियों से पीड़ित कुत्तों को नियंत्रित किया जा सकता है। एवं कुत्तों की बहुत ज्यादा संख्या और रेबीज बीमारी को नियंत्रित किया जा सकता है।

Q2. Small Animal Rescue Scheme Goa का उद्देश्य क्या है?

उत्तर: इस योजना के मुख्य तीन उद्देश्य हैं-
आवारा कुत्तों की नसबंदी द्वारा आबादी को कम करना
यह सुनिश्चित करना की आवारा कुत्ते रेबीज से सुरक्षित है या नही, और क्या वे रेबीज के वाहक तो नही है।
लघु पशुओं से नगारिकों को सुरक्षा देना।

Q3. गोवा लघु पशु बचाव प्रबंधन योजना में आवेदन कैसे करें?

उत्तर: अगर आपका कोई एक गोवा का स्थानीय संगठन (नगर निगम, नगर पालिका और पंचायत) हैं, तो आप आवेदन कर सकते है। इसके लिए आपको आधिकारी वेबसाइट पर जाना होगा और पंजीकरण करना होगा।

इसे भी पढ़े :

बरसरी योजना गोवा क्या है, लाभ, योग्यता और पंजीकरण प्रक्रिया

निष्कर्ष –

इस लेख में, मैने आपको “गोवा लघु पशु बचाव प्रबंधन योजना” के बारे में विस्तृत जानकारी दी है। इसके अलावा इस लेख में, मैने आपको Small Animal Rescue Scheme Goa के आवेदन की प्रक्रिया भी बताई है।

उमीद है कि आपको GSARMS Yojana2022 से संबंधित दी गयी जानकारीयां पसंद आयी होगी। अगर ऐसी बात है कि आपको आर्टिकल पसंद आया है तो आप इस आर्टिकल को आगे जरूर शेयर करें। इसके अलावा अधिक जानकारी के लिए आप ऑफिशियल वेबसाइट पर जा सकते है अन्यथा आप गोवा लघु पशु बचाव प्रबंधन योजना की आधिकारीक PDFको डाउनलोड कर सकते है।

Leave a Comment