GNM Full Form in Hindi | GNM क्या है और GNM कोर्स कैसे करे

G N M Ka Full Form | जीएनएम की फुल फॉर्म| GNM Full Form in Hindi | G N M Ka Full Form In Hindi | GNM Kya Hota Hai | GNM Course Kaise Kre

दोस्तों क्या आप नर्सिंग में रूचि रखते है यदि हाँ तो आप जीएनएम जैसा कोर्स कर सकते है, आज के इस लेख में हम जीएनएम की फुल फॉर्म हिंदी में, GNM क्या है और GNM कोर्स कैसे करे इसके बारे में विस्तार से जानकारी साझा करेंगे।

GNM Full Form in Hindi (जीएनएम की फुल फॉर्म)

G N M Ka Full Form In Hindi में जनरल नर्सिंग एंड मिडवाइफरी यानि सामान्य नर्सिंग और दाई कह सकते है जिसका अर्थ होता है दाई की तरह देखभाल करने वाली नर्से। जीएनएम की फुल फॉर्म इंग्लिश में General Nursing and Midwifery होता है।

G N M Ka Full Form: General Nursing and Midwifery

G – General

N – Nursing

M – Midwifery

GNM क्या है (GNM Kya Hota Hai)

GNM एक कोर्स है, जनरल नर्सिंग एंड मिडवाइफरी नर्सिंग कोर्स एक ऐसा क्षेत्र है जो देखभाल की आवश्यकता वाले व्यक्तियों, परिवारों और समुदायों को कई प्रकार की सेवाएं प्रदान करता है।

इसमें क्लीनिकल स्किल की एक विस्तृत सीरीज शामिल है, जैसे कि चिकित्सा स्थितियों का निदान और मूल्यांकन, उपचार का प्रबंध करना, क्लीनिकल प्रोसेस में सहायता करना और स्वास्थ्य सुधार और शिक्षा प्रदान करना शामिल है।

कुछ नर्सें नवजात या जराचिकित्सा देखभाल जैसे कुछ क्षेत्रों में स्पेशलिस्ट होती हैं, सामान्य नर्सिंग को पूर्ण देखभाल प्रदान करने के लिए नॉलेज और एक्सपेरियन्स के व्यापक आधार की आवश्यकता होती है।

GNM कोर्स कैसे करे? (GNM Course Kaise Kre)

जनरल नर्सिंग एंड मिडवाइफरी एक लोकप्रिय कोर्स है, जो इस क्षेत्र में काम करने के लिए चिकित्सा ज्ञान, जुनून और प्रतिबद्धता आवश्यक है।

  • जीएनएम कोर्स को करने के लिए कैंडिडेट को 12वी कक्षा में फिजीक्स, केमेस्ट्री, बायोलॉजी और इंग्लिश सब्जेक्ट में पास होना चाहिए। GNM करने के लिए इन विषयों से पास होना जरूरी है क्योंकि GNM की परीक्षाओ में इन्ही विषयो से सम्बंधित प्रश्न पूछे जाते है।
  • 12वी कक्षा पास करने के बाद किसी भी अच्छे कॉलेज में जीएनएम के लिए एडमिशन ले सकते है।
  • जीएनएम एक डिप्लोमा कोर्स है और यह कोर्स 3 वर्ष की अवधि का होता है। इसके अतिरिक्त कोर्स के बाद 6 महीने के लिए इंटर्नशिप करना अनिवार्य है। इंटर्नशिप के समय को मिलाकर यह कोर्स कुल साढ़े तीन साल का हो जाता है।
  • भारत के टॉप जीएनएम कॉलेजो में इसकी औसतन कॉलेज फीस लाखो में होती है। लेकिन आमतौर पर यह अन्य कॉलेजो में फीस 25000 से शुरू होती है और ये अधिकत 250000 तक हो सकती है।

चलिए अब जानते है की G.N.M कोर्स करने के लिए आवश्यक योग्यता क्या होनी चाहिए।

G.N.M कोर्स करने के लिए आवश्यक योग्यता

GNM कोर्स को करने के लिए आवश्यक बुनियादी कौशल निम्नलिखत है-

  • जीएनएम कोर्स को करने के लिए अभ्यार्थी की उम्र कम से कम 17 बर्ष होनी चाहिए।
  • जीएनएम उम्मीदवार 12वीं कक्षा में PCB स्ट्रीम से किसी भी मान्यता प्राप्त स्कूल की ओर से पास होना चहिये।
  • किसी भी कॉलेज में एडमिशन लेने के लिए अभ्यर्थी का 12वी में 45% अंक होना चहिये।
  • रोगियों के साथ व्यवहार या कोई भी गतिविधि करते समय, नर्स को रोगियों के साथ सहानुभूति रखने का कौशल होना चहिये।
  • डॉक्टरों, रोगियों और अन्य अस्पताल कर्मियों के साथ काम करते समय नर्स में अच्छी कम्युनिकेशन स्किल होनी चहिये।
  • एक नर्स को चिकित्सा शब्दावली आनी चहिये और आम आदमी बातचीत करने में कुशल होना चहिये।

GNM कोर्स में एडमिशन कैसे ले सकते है।

भारत के विभिन्न जीएनएम कॉलेजो में 12वी कक्षा के अंकों के आधार पर एडमिशन होते है। इन कॉलेजो में प्रवेश पाने के लिए 12वी में कम से कम 45% से अधिक अंकों से अभ्यर्थी का पास होना जरूरी है।

हालांकि कुछ संस्थाएं या कॉलेज 12वी के अंकों के आधार पर एडमिशन न लेकर अपनी प्रवेश परीक्षा आयोजित करते हैं या फिर राज्य स्तरीय डिप्लोमा प्रवेश परीक्षाओं के आधार पर छात्रों को कॉलेज में एडमिशन देते है।

प्रवेश परीक्षा में पास करने वाले अभ्यर्थीयो को ही कॉलेजेस में एडमिशन दिया जाता है। GNM प्रोग्राम के लिए भारत की कुछ प्रसिद्ध प्रवेश परीक्षाएँ हैं-

  • AIMS नर्सिंग एंट्रेंस ऐसा
  • बीएचयू नर्सिंग एंट्रेंस एग्जाम
  • JIPMER नर्सिंग एंट्रेंस एग्जाम
  • PGIMER नर्सिंग एंट्रेंस एग्जाम
  • MGM CET नर्सिंग एंट्रेंस एग्जाम
  • IGNOU Opennet नर्सिंग एंट्रेंस एग्जाम
  • RUHS नर्सिंग एंट्रेंस एग्जाम

जीएनएम में कितने सब्जेक्ट होते हैं?

जीएनएम डिप्लोमा कोर्स तीन वर्षों के लिए होता है। इसके पहले वर्ष और दूसरे वर्ष दोनों में कुल पांच-पांच विषय होते है। वही तीसरे वर्ष को दो हिस्सों में अलग कर दिया जाता है, पहले सेमेस्टर के 6 महीने में तीन विषय होते है और दूसरे सेमेस्टर में चार विषय पढ़ाये जाते है। जीएनएम कोर्स के तीनो वर्षो का पाठ्यक्रम हमने निचे साझा किया है।

GNM कोर्स का सिलेबस क्या है?

#1. जीएनएम फर्स्ट ईयर सिलेबस

  • शरीर रचना विज्ञान और शरीर विज्ञान
  • कीटाणु-विज्ञान
  • मनोविज्ञान
  • समाज शास्त्र
  • नर्सिंग की मूल बातें
  • प्राथमिक चिकित्सा
  • नर्सिंग फाउंडेशन-
  • प्रैक्टिकल
  • सामुदायिक स्वास्थ्य नर्सिंग
  • सामुदायिक स्वास्थ्य नर्सिंग
  • व्यावहारिक-
  • पर्यावरण स्वच्छता
  • स्वास्थ्य शिक्षा और संचार कौशल
  • पोषण
  • अंग्रेज़ी
  • कंप्यूटर अनुप्रयोग

#2. जीएनएम सेकंड ईयर सिलेबस

  • मेडिकल सर्जिकल नर्सिंग-।
  • मेडिकल सर्जिकल नर्सिंग-।।
  • मानसिक स्वास्थ्य नर्सिंग
  • बाल स्वास्थ्य नर्सिंग

#3. जीएनएम थर्ड ईयर सिलेबस

  • Midwifery
  • मिडवाइफरी और गायनोकोलॉजिकल नर्सिंग प्रैक्टिकल
  • स्त्री रोग नर्सिंग
  • सामुदायिकस्वास्थ्य नर्सिंग – ॥

जीएनएम कोर्स करने के लिए कुछ अच्छे कॉलेज

  1. अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय, अलीगढ़
  2. बाबा फरीद स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय, फरीदकोट
  3. बेलगाम आयुर्विज्ञान संस्थान, बेलगाम
  4. चिरायु मेडिकल कॉलेज और अस्पताल, भैंसाखेड़ी
  5. दून इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, देहरादून
  6. नाइटिंगेल इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग, नोएडा
  7. शारदा विश्वविद्यालय, ग्रेटर नोएडा
  8. उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय, सैफई
  9. एएमसी मेट नर्सिंग कॉलेज, अहमदाबाद
  10. एपीएस कॉलेज ऑफ नर्सिंग, जालंधर

जीएनएम कोर्स करने के बाद नौकरी और करियर

GNM कोर्स को पूरा करने के बाद में अभ्यर्थी सरकारी और प्राइवेट दोनो ही क्षेत्रों में जॉब प्राप्त कर सकते हैं।

  • उम्मीदवार सरकारी क्षेत्रो में इस डिग्री के बाद के करियर के रूप में सरकारी अस्पताल, अनुसंधान केंद्र, स्वास्थ्य शिक्षा या प्रशासन, रेलवे या आर्मी में काम कर सकते है। सरकार इन सभी क्षेत्रों के लिए समय समय पर वेकेंसियां निकालती रहती है।
  • आप एक नर्स के तौर पर वृद्धाश्रम और कम्युनिटी हेल्थ सेन्टर में भी काम कर सकते है। सरकार द्वारा फंडेड इन क्षेत्रों में लाखों की कमाई की जा सकती है।
  • प्राइवेट क्षेत्रो में नर्स किसी भी प्राइवेट हॉस्पिटल या क्लिनिक या ट्रामा सेंटर में अपने कार्य को कर सकती है।
  • किसी भी योग्य नर्सिंग पेशेवरों के पास मिडवाइफरी, क्रिटिकल केयर नर्सिंग, जेरोन्टोलॉजी और हॉस्पिस नर्सिंग जैसे विभिन्न क्षेत्रों में विशेषज्ञता हासिल करने का अवसर होता है।

जीएनएम में वेतन कितना मिलता है?

एक जीएनएम की सैलरी कई कारकों पर निर्भर करती है जैसे कि आप प्राइवेट सेक्टर में काम कर रहे है या सरकारी, आपकी जॉब प्रोफाइल क्या है, आपकी कंपनी साइज क्या है आदि एक जीएनएम टीचर की सैलरी सबसे अधिक होती है, औसतन सालाना आंकड़ा 9 से10 लाख तक हो सकती है।

ये भी पढ़े:

निष्कर्ष

जीएनएम कोर्स एक अच्छा विकल्प है अगर आप मेडिकल फील्ड में रूचि रखते है तो। आपको बता दे, जीएनएम कोर्स को महिला या पुरुष दोनों कर सकते है, इसके आलावा आप किसी भी कॉलेज से ये कोर्स कर सकते है। तो दोस्तों अब हमे उम्मीद करते है की इस लेख में बताई हुई GNM Full Form in Hindi, GNM क्या है और GNM कोर्स कैसे करे के बारे में जानकारी आपको सही से समझ आई होगी।

बाकी ऐसे ही अंग्रेजी के अन्य शब्दों के full form के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए हिंदी वर्ल्ड ब्लॉग के फुल फॉर्म सेक्शन को एक बार जरूर चेकआउट करें। धन्यवाद

Leave a Comment