ESR Full form in hindi – ईएसआर टेस्ट क्या है, और यह क्यों कराया जाता है?

ESR Kya Hai | ईएसआर क्या है | ESR Full Form | ईएसआर फुल फॉर्म | Full Form Of ESR in Hindi | ESR Full Form in Hindi | ESR Meaning in hindi | ESR Ke Full Form Kya Hota Hai | ESR Kya hota Hai

ESR Test: मेडिकल दुनिया में अनेकों प्रकार के ब्लड टेस्ट (Blood Test) कई प्रकार की बीमारियों का पता लगाने के लिए किया जाता है और उन्हीं में से एक ईएसआर टेस्ट भी है जो खास तौर ब्लड संबंधित बीमारियों का पता लगाने के लिए किया जाता है। लेकिन बहुत से लोगों को ईएसआर टेस्ट के फुल फॉर्म क्या होता है, और यह टेस्ट क्यों किया जाता है इसके बारे में जानकारी नहीं होता है।

तो ऐसे में अगर आपको भी ESR test के बारे मे कुछ भी जानकारी नहीं है और आप इसके बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो आज के इस लेख को ध्यान पूर्वक अंत तक पढ़ सकते हैं और ईएसआर टेस्ट के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। तो चलिए विस्तार से ESR Test Kya Hota hai, ESR test meaning in hindi और ESR Test Full Form के बारे मे जानते हैं।

ईएसआर के फुल फॉर्म क्या होता है – ESR Full Form in Hindi

ईएसआर के फुल फॉर्म हिंदी भाषा मे “एरिथ्रोसाइट सेडीमेटेंशन रेट” होता है जबकि अंग्रेजी भाषा मे ESR Ke Full Form “Erethrocyte Sedimentation Rate” होता है। और ESR एक प्रकार का ब्लड टेस्ट है, जिससे लाल रक्त कोशिकाओं के स्तर और उसके अंदर मिले हुए कई प्रकार की मैल (Sediment) को पता लगाया जाता है।

ESR Full Form : Erethrocyte Sedimentation Rate

EErethrocyte
SSedimentation
RRate

ईएसआर क्या होता है (ESR Kya Hai)

ESR Test एक प्रकार के खून जांच है जो की उन मरीजों का किया जाता है जिनके शरीर में अचानक कोई संक्रमण या सूजन (Swelling) हो जाता है, और इस टेस्ट के माध्यम से खास तौर पर लाल रक्त कोशिकाओं में मौजूद अन्य कई प्रकार के मैल (Sediment) और विषाणुवों का पता लगाया जाता है।

अगर आसान भाषा मे बात करें तो इस जांच को खासतौर पर खून मे लाल रक्त कोशिकाओं के स्तर को और उसके अंदर मिले हुए कई प्रकार की मैल (Sediment) को पता लगाने के लिए किया जाता है।

ईएसआर टेस्ट कब करवाना चाहिए?

तो चलिए अब ईएसआर टेस्ट कब करवाना चाहिए इसके बारे में जान लेते हैं।

ESR Test Kb Karwana Chahiye

  • शरीर मे कहीं भी किसी भी प्रकार के संक्रमण, सूजन (Swelling) या फिर इन्फेक्शन इत्यादि होने पर ईएसआर टेस्ट करवाना चाहिए।
  • इसके अलावा शरीर में किसी भी प्रकार के लाल या अन्य कई प्रकार के दाग धब्बा होने पर भी esr test करवाना चाहिए
  • शरीर मे अकारण थकान या कमजोरी महसूस होने पर ईएसआर टेस्ट करवाना चाहिए।
  • जोड़ों में दर्द (Joint Pain) या जकड़न (Stiffness) होने पर भी esr टेस्ट करवाना जरूरी होता है।
  • जोड़ों व हड्डियों में या फिर सिर दर्द (head ache) के साथ-साथ कंधों में की समस्या होने पर
  • हृदय की मांसपेशियां असामान्य रूप से मोटा होना पर या हृदय रोग की समस्या होने पर

ईएसआर का रेट क्यों बढ़ता है?

अगर आपको भी यह जानकारी नहीं है की मानव शरीर मे ईएसआर का रेट क्यों बढ़ता है तो इसके बारे मे विस्तार पूर्वक जानकारी निचे दिया गया है।

Causes of ESR

ई.एस.आर. बढ़ने के बहुत से कारण होते हैं जिनमे से मुख्य कारणों के बारे मे जानकारी निचे दिया गया है।

एनीमिया (Anemia)
किडनी की बीमारी (Chronic Kideney disease)
थायरॉइड (Thyroid)
वायरल संक्रमण (Viral Infection)
गठिया वात (Rheumatoid Arthritis)
इसके अलावा संक्रमण के कारण भी ईएसआर बढ़ता है
संक्रमण- कुछ प्रकार के संक्रमण के कारण भी ई.एस.आर बढ़ जाता है जैसे-
हड्डियों में संक्रमण (Bone Infection)
चेहरे पर संक्रमण (Skin Infection)
रियूमेटिक बुखार (Rheumatic Fever)
ट्यूबर क्लोसिस (T.B)

कैसे होता है ईएसआर टेस्ट?

तो चलिए अब ईएसआर टेस्ट डॉक्टर द्वारा कैसे किया जाता है इसके बारे में जान लेते हैं.

ESR Test kaese Hota Hai

  • ईएसआर टेस्ट मे सबसे पहले इंजेक्शन की मदद से आपकी बांह की नस से blood sample लिया जाता हैं। 
  • और उसके बाद उस खून को टेस्ट ट्यूब या शीशी के कंटेनर में जमा किया जाता है। 
  • फिर उस ब्लड सैंपल को लैब में टेस्ट के लिए भेजा जाता है, समानतः पर इस टेस्ट को करने पांच मिनट का समय लगता है। ।
  • लेकिन कभी कभी इस blood test को करने मे ज्यादा समय भी लग सकता है।
  • उसके आपका ब्लड रिपोर्ट तैयार किया जाता है जिसमे आपकी ब्लड मे ईएसआर का रेट का मात्रा कितना है इसका पता चलता है।
  • इस तरह केवल कुछ स्टेप्स को फ़ॉलो करके किसी भी व्यक्ति के ईएसआर टेस्ट किया जाता है।

FAQ?

तो चलिए अब ईएसआर से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण सवालों के जवाब के बारे में जानते हैं जिनके बारे में लोगों को जानना जरूरी है।

Q. ईएसआर का मतलब क्या होता है?

Ans: सीआरपी का मतलब हिंदी भाषा मे “एरिथ्रोसाइट सेडीमेटेंशन रेट” होता है जबकि अंग्रेजी भाषा मे सीआरपी के मतलब “Erethrocyte Sedimentation Rate” होता है।

Q. ईएसआर से क्या पता चलता है?

Ans: ईएसआर टेस्ट से खून मे मौवजूद लाल रक्त कोशिकाओं के स्तर को मापा जाता है और साथ मे लाल रक्त में मौजूद अन्य कई प्रकार की मैल इत्यादि के पता लगाने के लिए भी ईएसआर टेस्ट कराया जाता है।

Q. ईएसआर टेस्ट कब करवानी चाहिए?

Ans: जब शरीर मे किसी भी प्रकार के संक्रमण, सूजन (Swelling) या फिर इन्फेक्शन इत्यादि की शिकायत हो तो ईएसआर टेस्ट करवानी चाहिए ।

Q. ईएसआर टेस्ट में कितना खर्चा आता है?

Ans: समानतः ईएसआर टेस्ट करवाने मे कुल ₹150 से ₹500 रुपये के बीच खर्च आता है। वैसे यह खर्च संस्थानों पर निर्भर करता है कि आप किस जगह से ईएसआर टेस्ट करा रहे हैं।

इसे भी पढ़े:

सीआरपी टेस्ट (CRP Test) क्या है, और यह क्यों कराया जाता है?

सीजीपीए (CGPA) क्या होता है? CGPA फुल फॉर्म क्या होता है

निष्कर्ष –

आज के हिंदी वर्ल्ड ब्लॉग के इस लेख में हम लोगों ने ईएसआर टेस्ट क्या होता है और ईएसआर के फुल फॉर्म क्या है इत्यादि के बारे में जाना है तो ऐसे में हम उम्मीद कर सकते हैं कि इस लेख को पढ़ने के बाद आपको ईएसआर टेस्ट से संबंधित सभी प्रकार की जानकारी मिल गया होगा।

बाकी ऐसे हीं अंग्रेजी के अन्य शब्दों के फुल फॉर्म के बारे में पढ़ने और जानने के लिए hindiworld के फुल फॉर्म (Full Form) सेक्शन को एक बार जरूर चेक आउट करें। धन्यवाद

Leave a Comment