Outstanding

Credit Card Outstanding amount | आउटस्टैंडिंग अमाउंट का मतलब क्या होता है? | Outstanding amount meaning in hindi | Outstanding amount in credit card Kya Hai | Outstanding amount Kya Hai | आउटस्टैंडिंग अमाउंट क्या है

Outstanding amount in credit card: अगर आप भी क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करके कोई भी सामान खरीदने हैं तो ऐसे मे आपने आउटस्टैंडिंग अमाउंट का नाम जरूर सुना होगा क्योंकि यह क्रेडिट कार्ड का बहुत ही महत्वपूर्ण हिस्सा है।
ऐसे में आपके मन में भी कभी ना कभी भी आउटस्टैंडिंग अमाउंट के मीनिंग क्या होते हैं इसके बारे में जाने की इच्छा जरूर हुआ होगा।

तो ऐसे में अगर आपको भी आउटस्टैंडिंग अमाउंट इन क्रेडिट कार्ड के बारे में कोई भी जानकारी नहीं है और आप इसके बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो आज के इस लेख को आप ध्यान पूर्वक अंत तक पढ़ सकते हैं और आउटस्टैंडिंग अमाउंट के बारे में सभी प्रकार की जानकारी को विस्तार पूर्वक प्राप्त कर सकते हैं। तो चलिए विस्तार से Outstanding amount in credit card के बारे मे जानते हैं।

Outstanding amount meaning in hindi

उससे पहले हम लोग Outstanding amount के meaning क्या होता है इसके बारे मे जान लेते हैं।

Outstanding amount के हिंदी भाषा मे मतलब बकाया राशि यानि बचा हुआ राशि होता है यानी कि एक ऐसा राशि जिसे आपने कभी किसी व्यक्ति से लिया है और उसे उस राशि को पुनः चुकाना है उस राशि को हम बकाया राशि कहते हैं।

तो चलिए अब आउटस्टैंडिंग अमाउंट का मतलब क्रेडिट कार्ड (outstanding amount in credit card) में क्या होता है इसके ऊपर चर्चा कर लेते हैं।

Outstanding amount in credit card

अगर आसान भाषा मे इसके बारे मे बात करें तो क्रेडिट कार्ड मे एक बकाया राशि (Outstanding amount) वह शेष राशि होती है, जिस पर आपको ब्याज देना होता है। और यह आपके क्रेडिट कार्ड से किए गए लेन-देन को संदर्भित करता है। जिसे क्रेडिट कार्ड वर्तमान शेष राशि भी कहा जाता है।

उदाहरण के तौर पर यदि आपके क्रेडिट कार्ड की सीमा ₹50000 है और आप ₹40,000 का उपयोग करते हैं, तो आपके क्रेडिट कार्ड मे बचा हुआ ₹10000 राशि Outstanding amount कहलाता है।

क्रेडिट कार्ड की बकाया राशि पर ब्याज

तो चलिए अब क्रेडिट कार्ड के Outstanding amount पर लगने वाला ब्याज दर के बारे मे कुछ चर्चा कर लेते हैं जिसके बारे मे जानना सभी क्रेडिट कार्ड धारकों को जरूरी होता है।

Interest on credit card Outstanding amount

क्रेडिट कार्ड पर एक महत्वपूर्ण बकाया ऋण लेना समान रूप से भारी ब्याज बिल के साथ आता है। मान लें कि आपके पास ₹7,000 मासिक बैलेंस है। यदि आप 15% ब्याज का भुगतान करते हैं, तो आपका मासिक भुगतान ₹87.50 और ₹1,050 प्रति वर्ष होगा। प्रत्येक माह बकाया राशि का भुगतान करके इस अधिकांश ब्याज व्यय से बचा जा सकता है। कुछ क्रेडिट कार्ड में ग्रेस पीरियड भी होता है। यदि आप हर महीने अनुग्रह अवधि के भीतर बकाया ऋण का निपटान करते हैं तो आपको कोई ब्याज नहीं देना होगा।

क्रेडिट कार्ड और क्रेडिट स्कोर पर Outstanding amount से पड़ने वाला

  • किसी भी बैंक के द्वारा जारी किये गए क्रेडिट कार्ड में बकाया राशि (Outstanding amount) एक महत्वपूर्ण घटक है जो आपकी क्रेडिट सीमा और क्रेडिट स्कोर को प्रभावित करने का क्षमता रखता है।
  • यदि आप हर महीने समय पर अपने क्रेडिट कार्ड (Credit Card) बिल का भुगतान नहीं करते हैं तो भी भारी बकाया राशि आपके क्रेडिट स्कोर को नुकसान पहुंचा सकती है। यानी कि भविष्य में चलकर आपका सिविल स्कोर कम हो सकता है।
  • वहीं अगर आप सही समय पर हर महीने क्रेडिट कार्ड का बिल का भुगतान नहीं करते हैं तो आपकी क्रेडिट कार्ड की सीमा भी समय के साथ कम कर दिया जाता है।

FAQs

तो चलिए अब आउटस्टैंडिंग अमाउंट (Outstanding amount) से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण सवालों के जवाब के बारे में जान लेते हैं।

Q. आउटस्टैंडिंग अमाउंट (Outstanding amount) क्या होता है?

Ans: एक बकाया राशि वह राशि होता है जो आप किसी भी ऋण पर चुकाते हैं, यानि की जो कि क्रेडिट कार्ड की तरह ब्याज लेता है। अधिकांशत क्रेडिट कार्ड से की गई खरीदारी और अन्य लेन-देन से प्राप्त होने वाली राशि को आउटस्टैंडिंग अमाउंट (Outstanding amount) कहा जाता है।

Q. आउटस्टैंडिंग अमाउंट का मतलब क्या होता है?

Ans: आउटस्टैंडिंग अमाउंट का मतलब बकाया राशि होता है यानि एक ऐसा राशि जिसे आपने ऋण के तौर पर लेते हैं और उसे ब्याज के साथ वापस करते हैं।

Q. आउटस्टैंडिंग का हिंदी में अर्थ क्या होता है?

Ans: आउटस्टैंडिंग (Outstanding) का हिंदी में अर्थ बकाया होता है।

इसे भी पढ़े:

बेसाइड का हिंदी में क्या मतलब होता है – Beside meaning in Hindi

When का हिंदी में क्या मतलब होता है, Definition, Pronunciation

निष्कर्ष –

Hindiworld ब्लॉग के आज के इस लेख में हम लोगों ने Outstanding अमाउंट मीनिंग इन हिंदी और outstanding amount in credit card क्या होता है इसके बारे मे जाना है तो ऐसे में हम उम्मीद कर सकते हैं कि इस लेख को पढ़ने के बाद आपको आउटस्टैंडिंग अमाउंट से संबंधित कई प्रकार की जानकारी मिल गया होगा।

बाकी ऐसे ही अंग्रेजी के अन्य शब्दों के मीनिंग को हिंदी मे पढ़ने के लिए हिंदीवर्ल्ड ब्लॉग के मीनिंग वाले कैटेगरी को एक बार जरूर शेकआउट करें। धन्यवाद

Leave a Comment