Allegation

Allegation: अंग्रेजी भाषा में अनेकों ऐसे शब्द होते हैं जिसके मीनिंग और Pronunciation के बारे मे लोगों को ज्ञात नही होता है और उन्हीं में से एक शब्द एलिगेशन भी है जिसके हिंदी मीनिंग और उच्चारण के बारे मे जानकारी नही होता है तो ऐसे मे अगर आपको भी Allegation के हिंदी Meaning के बारे मे कोई भी जानकारी नही है।

तो ऐसे में आज के इस लेख को ध्यान पूर्वक अंत तक पढ़ सकते हैं और Allegation Meaning in hindi और Allegation Pronunciation इत्यादि के बारे मे विस्तार पूर्वक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं तो चलिए विस्तार से Allegation के बारे में जानते हैं।

Allegation के उच्चारण (Pronunciation) कैसे करें?

अगर आपको भी Allegation के उच्चारण करने नही आता है, और आप इसके शुद्ध और सही हिंदी भाषा मे उच्चारण करना चाहते हैं तो Allegation के हिंदी मे Pronunciation निचे दिया गया है।

Allegation Pronunciation in hindi: एलिगेसन (दोषारोपण)

Allegation meaning in Hindi

तो चलिए सबसे पहले Allegation के meaning हिंदी मे क्या होता है इसके बारे मे जान लेते हैं।

  • दोषारोपण
  • दोषी ठहराना
  • इलज़ाम
  • आरोप
  • तोहमत
  • अभिकथन
  • अभियोग

Allegation क्या है?

अगर आपको भी एलिगेशन क्या होता है इसके बारे में कोई भी जानकारी नहीं हो तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि एलिगेशन का हिंदी मीनिंग दोषारोपण होता है यानी कि किसी भी व्यक्ति पर बिना किसी प्रमाण के दोष लगाना होता है।

अगर आसान भाषा में एलिगेशन के बारे में बात करें तो अगर किसी व्यक्ति के प्रति कोई भी प्रमाण के बिना अगर किसी प्रकार के उसके ऊपर दोषारोपण किया जाता है कि उसने यह काम किया है तो इसे अंग्रेजी भाषा मे एलिगेशन कहते हैं।

एलिगेशन (Allegation) शब्द के मायने

अगर एलिगेशन शब्द के मायने के बारे में बात करें तो एलिगेशन शब्द का वास्तविक मायने दोषारोपण होता है यानी कि ज़ब हम किसी व्यक्ति विशेष पर बिना कोई प्रमाण के किसी भी प्रकार का दोषारोपण करते हैं तो उसे अंग्रेजी भाषा में एलिगेशन (Allegation) का नाम दिया जाता है।

उदाहरण के लिए: अगर किसी व्यक्ति के घर में चोरी होता है तो अनुमान के मुताबिक कोई भी व्यक्ति उस इलाके में जो पहले कभी चोरी किए रहता है उस पर दोषारोपण लगा देता है लेकिन उसका कोई ठोस प्रमाण नहीं होता है और इसी चीज को हम अंग्रेजी भाषा में एलिगेशन का नाम देते हैं।

Example Sentences Of Allegation in Hindi & English

तो चलिए अब कुछ वाक्य के माध्यम से एलिगेशन (Allegation) शब्द के बारे विस्तारपूर्वक जानते हैं।

Allegation Sentences in hindi Allegation Sentences in English
उस व्यक्ति पर चोरी के आरोप लगे हैं, लेकिन चोरी साबित नहीं हुआ है।The person has been allegation of theft, but the theft has not been proved.
बिना किसी प्रमाण के किसी भी व्यक्ति के ऊपर दोषारोपण नहीं करना चाहिए?Should not allegate anyone without any proof?
कई सरकारी ऑफिसर पर कदाचार के आरोप लगे हैं लेकिन कदाचार साबित नही हो पायाAllegations of misconduct have been leveled against many government officials but the misconduct could not be proved.

FAQ?

तो चलिए अब Allegation से जुड़े कुछ सवाल के जवाब के बारे मे जानते हैं जिसके बारे मे जानना आवश्यक है। जिसके बारे मे लोग अक्सर गूगल सर्च किया करते हैं।

Q. Allegation का हिंदी पर्याय क्या है?

Ans: ‘Allegation’ शब्द का हिंदी पर्याय है “आरोप या फिर दोषारोपण होता है, और एलिगेशन केवल बिना प्रमाण के लगाए गए आरोप या दोषारोपण को कहा जाता है

Q. एलिगेशन का हिंदी अर्थ क्या होता है?

Ans: Allegation के meaning हिंदी भाषा मे दोषारोपण होता है, जबकि हिंदी अर्थ “आरोप” होता है।

इसे भी पढ़े:

बेसाइड का हिंदी में क्या मतलब होता है – Beside meaning in Hindi

When का हिंदी में क्या मतलब होता है, Definition, Pronunciation

निष्कर्ष –

आज के इस लेख में हम लोगों ने Allegation meaning in Hindi और एलिगेशन क्या होता है इत्यादि के बारे में जानना है। तो ऐसे में हम उम्मीद कर सकते हैं कि इस लेख को पढ़ने के बाद आपको एलिगेशन से संबंधित सभी प्रकार की जानकारी मिल गया होगा।

बाकि ऐसे ही अन्य महत्वपूर्ण अंग्रेजी के संक्षिप्त शब्दों के फुल फॉर्म के बारे में जानने और पढ़ने के लिए हिंदी वर्ल्ड (Hindiworld) के फुलफॉर्म सेक्शन को एक बार जरूर चेक आउट करें। धन्यवाद

Leave a Comment