DRx Full Form – डीआरएक्स क्या है, DRx के meaning क्या होता है?

DRx Full Form In Hindi | डीआरएक्स की फुल फॉर्म | DRx Ka Full Form | DRx क्या होता है | DRx Full Form | डीआरएक्स फुल फॉर्म | DRx Meaning in hindi | DRx Kya Hota hai

DRx Full Form in Hindi: जैसा कि आप सभी जानते हैं कि मेडिकल के क्षेत्र में भी अनेकों प्रकार के मेडिकल कोर्स होते हैं और उन्हीं में से एक कोर्स ड्रग एक्सपर्ट की होती है जिसे हम लोग संक्षिप्त भाषा में DRx कहते हैं।

लेकिन बहुत से लोगो को DRx क्या होता है, DRx के Full Form और DRx meaning in hindi इत्यादि के बारे मे जानकारी नहीं होता है तो ऐसे मे अगर आपको डीआरएक्स के बारे में कोई भी जानकारी नहीं है, और इसके बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो आज के इस लेख को ध्यानपूर्वक अंत पढ़ सकते हैं, एवं डीआरएक्स के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं तो चलिए विस्तार से जानते हैं।

DRx Full Form in Hindi – डीआरएक्स का फुल फॉर्म क्या होता है?

डीआरएक्स के फुल फॉर्म हिंदी भाषा मे “ड्रग एक्सपर्ट” या “दवा विशेषज्ञ” होता है जबकि अंग्रेजी भाषा मे DRx Ke Full FormDrug Expert” होता है, और यह एक प्रकर के मेडिकल से जुड़ा हुआ शब्द है, जिसका पूरा मतलब ड्रग एक्सपर्ट होता है, और इससे जुड़े व्यक्तियों को दवाइयों और ड्रग्स मे एक्सपर्टीज होता है।

DRx Full Form : Drug Expert

DR Drug
XExpert

डीआरएक्स क्या होता है (DRx Kya Hai)

ड्रग एक्सपर्ट यानि की डीआरएक्स एक ऐसा व्यक्ति होता है जो ड्रग्स, उनके प्रभाव, नवीनतम अनुसंधान और संगठनित तरीकों की जानकारी रखता है और उनसे जुड़ी मुद्दों पर विशेषज्ञता प्राप्त करता है।

अगर आसान और सरल भाषा मे बात करें तो इससे जुड़े लोगो को दवा विशेषज्ञ कहा जाता है ये कोई डॉक्टर नहीं होते हैं लेकिन इनके पास डॉक्टरों से अधिक दवाओं के बारे में जानकारी भी होता है, और इसलिए लोग DRx से जुड़े व्यक्ति को डॉक्टर समझने लगते है. लेकिन ये कोई डॉक्टर नहीं होते हैं, बल्कि डीआरएक्स वह व्यक्ति होता है जो की मेडिकल फील्ड से जुड़ा होता है और उसको अलग-अलग तरह की दवाइयों और ड्रग्स की पूरी जानकारी होती है।

ड्रग एक्सपर्ट का काम

वहीं अगर ड्रग एक्सपर्ट के मुख्य कामों के बारे में बात करें तो इनका का मुख्य काम किसी भी सरकारी और गैर सरकारी हॉस्पिटल के नर्सिंग होम और मेडिकल दुकानों के देख रेख करना होता है, और साथ इन्ही के काम हॉस्पिटल में सभी तरह के दवाइयां को उपलबध करना होता है।

इसके अलावा DRug eXpert चाहे तो अपना खुद का निजी मेडिकल स्टोर खोल सकता है, और इन्हें इसकी अनुमति भी होता है।

DRug eXpert कैसे बने?

अगर आप भी आगे चलकर DRug eXpert बनना चाहते हैं, और दवाओं में विशेषज्ञता प्राप्त करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको मेडिकल कोर्स करने की जरूरत होता है जिसके बारे में जानकारी नीचे दिया है।

एक DRug eXpert बनने के लिए सबसे पहले किसी भी मान्यता प्राप्त स्कूल और कॉलेज के दसवीं और बारहवीं कक्षा पास करना होगा.

उसके बाद आगे की कॉलेज की पढ़ाई आपको खासतौर पर “डिप्लोमा इन फार्मेसी (D.Pharma) और बैचलर ऑफ फार्मेसी (B.pharma)” इन दोनों में से किसी एक को चुन कर करना होगा।

और जहाँ पर D.Pharma कोर्स करने की अवधि 2 साल का होता है वहीं B.pharma कोर्स को करने की अवधि 4 साल का होता है।

Note: यहां पर सबसे जरूरी ध्यान देने वाली बात यह है कि डिप्लोमा इन फार्मेसी (D.Pharma) और बैचलर ऑफ फार्मेसी (B.pharma)” दोनों में से किसी किसी भी कोर्स को अच्छे मेडिकल शिक्षण संस्थान से करने में कम से कम ₹2 लाख से लेकर ₹300000 तक पैसे खर्च करने पड़ सकते हैं।

FAQ?

तो चलिए अब डीआरएक्स से सम्बन्धित कुछ सवालों के जवाब के बारें में जानते हैं. जिसके बारे में सभी लोगो को अक्सर जानने की इक्षा होता है?

Q. DRx का मतलब क्या होता है?

Ans: डीआरएक्स के फुल फॉर्म हिंदी भाषा मे “ड्रग एक्सपर्ट” या “दवा विशेषज्ञ” होता है जबकि अंग्रेजी भाषा मे DRx Ke Full FormDrug Expert” होता है।

Q. डीआरएक्स क्या है?

Ans: DRx से जुडा हुआ व्यक्ति कभी भी डॉक्टर नहीं होता है. इससे जुड़े व्यक्ति को मेडिकल फील्ड और दवाओं की अधिक जानकारी होता है और इससे जुड़े व्यक्तियों को सभी तरह की दवाइयों और ड्रग्स की सम्पूर्ण जानकारी होती है।

निष्कर्ष –

आज के इस लेख मे हम लोगो ने मेडिकल फील्ड में उपयोग किए जाने वाले अंग्रेजी के शब्द DRx के फुल फॉर्म और DRx Meaning in hindi इत्यादि के बारे मे जाना है।

तो ऐसे मे हम उम्मीद कर सकते हैं कि इस लेख को पढ़ने के बाद आपको DRx के बारे मे सब कुछ जानकारी मिल गया होगा। बाकि ऐसे हीं शिक्षा से सम्बन्धित अन्य अंग्रेजी के शब्दों के full form के बारे मे पढ़ने hindiworld के फुल फॉर्म सेक्शन को एक बार जरूर चेकआउट करें। धन्यवाद

Leave a Comment