Delhi free Bus pass yojana 2022 – फ्री बस पास बनवाने की पूरी प्रक्रिया, और दस्तावेज

Delhi free Bus pass yojana 2022 | दिल्ली फ्री बस पास योजना 2022 | फ्री बस पास योजना दिल्ली 2022 | श्रमिक फ्री बस पास योजना दिल्ली | Delhi Free Bus Travel Pass yojana 2022 | Delhi Labour Free Bus Pass 2022

Delhi free Bus pass yojana 2022: दिल्ली की केजरीवाल सरकार हर साल दिल्ली वासियों के लिए, और साथ मे वहां रहने वाले अन्य लोगों के लिए कई योजनाएं लाती रहती है और इसी कड़ी में उन्होंने एक और योजना “दिल्ली फ्री बस पास योजना 2022” वहां के रहने वाले मजदूर श्रमिकों के लिए लाया गया है जिसके तहत दिल्ली में कंस्ट्रक्शन में काम करने वाले सभी मजदूर श्रमिकों कों फ्री बस पास दिया जाता है। जिसका उपयोग करके वह श्रमिक दिल्ली में कहीं भी फ्री में बिना किराया के आ जा सकते हैं।

तो अगर आप भी दिल्ली में रहकर मजदूरी का काम करते हैं तो ऐसे मे आपको दिल्ली सरकार द्वारा चलाए जा रहे दिल्ली फ्री बस पास योजना का लाभ जरूर उठाना चाहिए, जिसका उपयोग करके आप दिल्ली में कहीं भी डीटीसी बस के माध्यम से फ्री मे आ जा सकते हैं।

तो ऐसे में अगर आप भी इस योजना के तहत “श्रमिक फ्री बस पास” बनवाना चाहते हैं तो आप इस आर्टिकल कों अंत तक पढ़ सकते हैं, और इस योजना से सम्बन्धित सभी प्रकार की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं और साथ मे फ्री बस पास बनवाने के पूरी प्रक्रिया के बारे में भी जान सकते हैं।

दिल्ली फ्री बस पास योजना 2022 क्या है?

Delhi free Bus pass yojana 2022 दिल्ली सरकार द्वारा चलाया जा रहा है एक ऐसी योजना है जिसके तहत दिल्ली में काम कर रहे सभी मजदूर श्रमिक चाहे वह किसी भी राज्य के हो वह सभी डीटीसी(Delhi Transport Corporation) की बसों में बिना किराया के कहीं भी आ जा सकते हैं, और इसके लिए उन्हें केवल एक फ्री बस पास बनाने की जरूरत है जो की वह आसानी से ऑनलाइन बनवा सकते हैं।

और यह पास सभी श्रमिक जो किसी भी जगह पर निर्माण का कार्य मे लगें हों, वह बनवा सकते हैं, और इसके तहत मजदूर, मिस्त्री, इलेक्ट्रीशियन, बढ़ई, और अन्य श्रमिक कैटेगरी में आने वाले लोगों को रखा गया है।

दिल्ली फ्री बस पास योजना 2022 की शुरुआत कब हुई है?

दिल्ली फ्री बस पास योजना का शुभारंभ दिल्ली के उपमुख्यमंत्री श्री मनीष सिसोदिया जी के द्वारा 8 मई 2022 को किया है, और इस योजना की जानकारी उन्होंने खुद अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट करके दिया था।

और यह योजना केवल दिल्ली के रहने वाले मजदूरों के लिए ही नहीं बल्कि दिल्ली में काम करने वाले सभी राज्य के मजदूरों के लिए लाया गया है, और अब वह सभी मजदूर जो दिल्ली मे किसी निर्माण कार्य मे लगें हैं वों सभी DTC की बस का उपयोग करके फ्री में बिना एक भी रुपया किराया दिये बस यात्रा कर पाएंगे।

दिल्ली फ्री बस पास योजना 2022 का मुख्य उद्देश्य

दिल्ली सरकार द्वारा इस योजना को शुरू करने के पीछे का मुख्य उद्देश्य दिल्ली में काम कर रहे पुरे देश के मजदूरों को राहत देना है जिससे की उन्हे ज्यादा पैसे किराया देने में खर्च करना नही पड़े। और वह पैसा जो उनका किराया देने में लगता है वह अपने निजी किसी कार्य में उपयोग कर सकें।

और इसके अलावा इस योजना को शुरू करने के पीछे एक और मुख्य उद्देश्य यह भी है कि दिल्ली में काम कर रहे मजदूरों को ज्यादा से ज्यादा लाभ कमाने मे मदद हों सके।

दिल्ली फ्री बस पास योजना (Delhi free Bus pass yojana 2022) से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण जानकारी

योजना का नामदिल्ली फ्री बस पास योजना (Delhi free Bus pass yojana 2022)
सरकारदिल्ली सरकार द्वारा
लाभार्थीदिल्ली में रहने वाले श्रमिक और मजदूर
मुख्य उद्देश्यश्रमिक को फ्री बस पास सेवा उपलब्ध करना
आरम्भ तिथि मई 2022
दिल्ली फ्री बस पास योजना दस्तावेजआधार कार्ड (Aadhar Card)
लेबर कार्ड (एक वर्ष पुराना)
पासपोर्ट साइज फोटो
मोबाइल नंबर
ऑफिसियल वेबसाइट और पोर्टलdtcpass
Delhi free Bus pass yojana 2022 Heighlights

दिल्ली फ्री बस पास योजना 2022 के तहत मिलने वाला लाभ

दिल्ली फ्री बस पास योजना (Delhi free Bus pass yojana 2022) के तहत आपको नीचे दिए गए निम्नलिखित प्रकार के लाभ प्राप्त होते हैं।

Delhi free Bus pass yojana benifits

  • इस योजना के तहत दिल्ली में काम कर रहे सभी मजदूरों को फ्री में डीटीसी की बसों में यात्रा करने की अनुमति है।
  • और वह पूरी दिल्ली में कहीं भी डीटीसी बसों में फ्री में यात्रा करके काम करने के लिए जा सकते हैं।
  • इसके अलावा वह दिन में कितनी बार भी डीटीसी बसों का उपयोग करके दिल्ली में कहीं भी फ्री में आ जा सकते हैं।
  • इस योजना के शुरू होने से मजदूरों का जो किराया आने जाने में लगता है वह बचेगा। और उसका उपयोग वह अन्य कार्यों मे कर सकते हैं।
  • और फ्री बस पास बनवाने के लिए आपको ज्यादा इधर-उधर दौड़ने की भी जरूरत नहीं होती है, आप किसी भी डीटीसी पंजीकरण बूथ पर जाकर के बनवा सकते हैं।
  • और अब इस योजना के शुरू होने की वजह से प्रत्येक मजदूर की प्रति महीना 2000 से लेकर ₹3000 की बचत होगा। जो कि उन्हें पहले मेट्रो, टेंपो या अन्य यातायात वाहनों का उपयोग करके अपने कार्य स्थल तक पहुंचने के लिए किराया चुकाना पड़ता था।

दिल्ली फ्री बस पास योजना 2022 के जरूरी कागजात

तो अगर आप भी दिल्ली में मजदूरी का काम करते हैं और दिल्ली फ्री बस योजना के तहत फ्री बस पास बनवाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको नीचे दिए गए निम्नलिखित दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगा उसके बाद ही आप फ्री बस पास बनवा सकते हैं।

Delhi free Bus pass yojana 2022 Documents Required

  • आधार कार्ड (Aadhar Card)
  • लेबर कार्ड (एक वर्ष पुराना)
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नंबर

दिल्ली फ्री बस पास योजना के लिए पंजीकरण कैसे करें?

दिल्ली फ्री बस पास योजना के तहत फ्री पास बनवाने के लिए सबसे पहले आपको पंजीकरण करवाना होता है, उसके बाद आपको फ्री बस पास के लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन करना होता है तो चलिए जानते हैं Delhi free Bus pass पंजीकरण करवाने के पूरी प्रक्रिया के बारे में।

Delhi free Bus pass के लिए पंजीकरण करवाने के लिए सबसे पहले आपको अपने किसी भी नजदीकी डीटीसी पंजीकरण केंद्र पर जाने की आवश्यकता है, और उसके बाद वहां आपसे आपका लेबर कार्ड, आधार कार्ड इत्यादि दस्तावेज मांगा जाएगा उसका फोटो कॉपी करके जमा कर दें।

और उसके बाद आपके द्वारा दिए गए दस्तावेजों की सत्यापन पूरी करने के बाद आपको फ्री बस पास पंजीकरण संख्या उपलब्ध करा दिया जाएगा।

Delhi free Bus pass कैसे बनवाएं, पूरी जानकारी?

जब आप पंजीकरण प्रक्रिया को पूरी कर लेते हैं तो उसके बाद आप नीचे दिए गए प्रोसेस को फॉलो करके फ्री बस पास बनवा सकते हैं।

  • बस पास बनवाने के लिए सबसे पहले आपको डीटीसी की ऑफिशियल वेबसाइट “http://dtcpass.delhi.gov.in” पर जाना होता है। उसके बाद होम पेज पर ही आपको Apply का ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करें।
DTC OFFICIAL WEBSITE
  • और उसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जिसमें आपको दो ऑप्शन “Are you existing Bus Pass User और which type of pass do you want” देखने को मिलगे, उसमे से आपको पहले ऑप्शन मे No को सेलेक्ट करना है।
  • और उसके बाद आप किस तरह के पास पास बनवाना चाहते हैं उसका चयन करना है, उदाहरण के लिए अगर आप प्रिंटेड बस पास बनवाना चाहते हैं तो “Conventional(Printed) Bus Pass” ऑप्शन को चुने। वहीं अगर आप अपने मोबाइल मे रखने वाले बस पास बनवाना चाहते हैं तो “e-Bus Pass” का चयन करें।
Delhi Free Bus Pass Yojana registration
  • और उसके बाद निचे दिये select Category of Bus Pass में “Delhi Building and other Construction Workers” वाले ऑप्शन का चयन करना है। और फिर नीचे दिए हुए सबमिट बटन पर क्लिक कर देना है।
  • उसके आपके सामने एक Delhi Free Bus Pass Form खुलेगा, उसमें मांगी गई सभी जानकारी हो जैसे कि आपका नाम, पता, मोबाइल नंबर, जगह, लेबर कार्ड नंबर इत्यादि को सही से भर देना है।
Delhi Free Bus Pass form
  • और उसके बाद नीचे मे आपको अपने लेबर कार्ड और एक फोटो अपलोड करने के लिए बोला जाएगा उसे अपलोड कर दें। और फिर नीचे दिए हुए कैप्चा कोड को एंटर करके फाइनल सबमिट बटन पर क्लिक कर दें।

इस तरह आप ऊपर दिए गए इन कुछ एस्टेट को फॉलो करके आसानी से अपने मोबाइल से ही फ्री बस पास बनवा सकते हैं।


Delhi Free Bus Pass Yojana FAQ?

तो चलिए अब इस दिल्ली फ्री बस पास योजना (Delhi Free Bus Pass Yojana 2022) से सम्बंधित कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नो को देखते हैं जो की अक्सर लोगो द्वारा गूगल पर सर्च किया जाता है।

प्रश्न- दिल्ली फ्री बस पास योजना के लिए पंजीकरण कैसे करें?

उत्तर: दिल्ली बस फ्री पास योजना के तहत पास बनवाने के लिए सबसे पहले आपको पंजीकरण कराना आवश्यक होता है जो कि आप अपने किसी भी नजदीकी डीटीसी पंजीकरण केंद्र पर जाकर करवा सकते हैं।

प्रश्न. दिल्ली फ्री बस पास कैसे बनवाएं?

उत्तर: अगर आपने दिल्ली फ्री बस योजना के तहत पंजीकरण पूरी कर लिये है तो आप डीटीसी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर के इसके लिए आवेदन कर सकते हैं।

प्रश्न. दिल्ली फ्री बस पास कौन लोग बनवा सकते हैं?

उत्तर: दिल्ली फ्री बस पास केवल दिल्ली में काम कर रहे कंस्ट्रक्शन मजदूरों बनवा सकते हैं, और इसके लिए उनके पास कम से कम एक वर्ष पुराना लेबर कार्ड होना आवश्यक है।

प्रश्न. दिल्ली फ्री बस योजना का शुरुआत कब किया गया है?

उत्तर: दिल्ली फ्री बस योजना का शुभारंभ 5 मई 2022 को दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया जी के द्वारा किया गया है, और यह योजना दिल्ली श्रमिक बोर्ड के तरफ से संचालित किया जाता है।

निष्कर्ष

Hindiworld आशा करता हूं कि इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आपको दिल्ली सरकार द्वारा चलाए जा रहे श्रमिक दिल्ली फ्री बस पास योजना (Delhi Free Bus Pass Yojana 2022) के बारे में सभी प्रकार की जानकारी मिल गया होगा,

और ऐसे ही केंद्र और राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे अन्य सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए हिंदी वर्ल्ड ब्लाग के सरकारी योजना 2022 (Sarkari Yojana 2022) सेक्शन को चेक कर सकते हैं। और वहां से और अन्य सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। धन्यवाद

इन योजनाओं को भी पढ़े :

प्रधानमंत्री रोजगार योजना 2022 

प्रधानमंत्री जीवन बीमा योजना की पूरी जानकारी।

Leave a Comment