Dcardfee Full Form in hindi – डी कार्ड फीस क्या है, और Dcardfee कितना है?

Dcardfee Full Form Kya Hota Hai | Dcardfee meaning in hindi | Dcardfee Full Form in hindi | Dcardfee meaning in bank | Dcardfee Kya Hai

Dcardfee: अगर आप भी एटीएम या डेबिट कार्ड इस्तेमाल करते हैं तो ऐसे में आपने कभी ना कभी डी कार्ड फीस के बारे में जरूर सुना होगा जो कि डेबिट कार्ड उपयोगकर्ताओं के बैंक से ऑटो सलाना कट किया जाता है, लेकिन बहुत से लोगों को डी कार्ड फीस के बारे में कुछ भी जानकारी नहीं होता है कि यह डी कार्ड फीस क्या होता है और यह बैंक द्वारा क्यों काटा जाता है।

तो ऐसे मे अगर आपको भी डी कार्ड फीस के बारे मे कोई भी जानकारी नहीं है, और इसके बारे मे जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो ऐसे में आज के इस लेख को ध्यान पूर्वक अंत तक पढ़ सकते हैं, और Dcardfee Kya Hota Hai, Dcardfee Meaning in hindi और Dcardfee के full form इत्यादि के बारे मे विस्तार पूर्वक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं तो चलिए विस्तार से जानते हैं।

Dcardfee Full Form (पीपीएचटी के फुल फॉर्म क्या होता है)

Dcardfee के फुल फॉर्म हिंदी भाषा मे “डेबिट कार्ड शुल्क” होता है जबकि अंग्रेजी भाषा मे Dcardfee के Full Form “DEBIT CARD FEES” होता है, और यह एक प्रकार के सभी बैंकों द्वारा डेबिट कार्ड के फीस के तौर पर काटे जाने वाला Debit Card Fees है।

Dcardfee Full Form : DEBIT CARD FEES

D – DEBIT
C – CARD
F- FEES

Dcardfee Kya Hota Hai

ज़ब कोई भी डेबिट कार्ड यानी कि एटीएम कार्ड के उपयोग करता हैं तो उसकी मेंटेनेंस चार्ज के तौर पर सालाना बैंकों द्वारा कुछ charges यानि की फीस काटे जाते हैं जिसे Dcardfee charges कहा जाता है।

अगर सरल भाषा मे बात करें तो हम जब हम सब किसी भी बैंक के डेबिट कार्ड/एटीएम कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो उसके मेंटेनेंस एटीएम सर्विस को देने के लिए बैंक आपसे सालाना कुछ रुपए लेता है जिसे DCARDFEE कहते हैं।

Dcardfee charges कितना होता है?

अगर Dcardfee charges की बात करें तो सभी बैंकों के एटीएम कार्ड फीस अलग अलग होता है, जिसके बारे मे जानकारी निचे दिया गया है।

बैंक के नामDCARDFEE 
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया₹125/- +GST
आईसीआईसीआई बैंक₹450/- +GST
एचडीएफसी बैंक₹725/- +GST
बैंक ऑफ़ बरोदा₹250/- +GST
पंजाब नेशनल बैंक₹100/- +GST
एक्सिस बैंक₹200/- +GST

Note: यहां पर ध्यान देने वाली बात यह है कि वर्तमान में सबसे ज्यादा एचडीएफसी बैंक और आईसीआईसीआई बैंक के एटीएम/डेबिट कार्ड चार्ज है जहाँ पर एचडीएफसी बैंक (HDFC) ₹725/- +GST फीस चार्ज करता है वहीं आईसीआईसीआई बैंक (ICICI) ₹450/- +GST चार्ज करता है।

और ऊपर मे जो भी debit card charges हैं वह समय के अनुसार बदल सकता है लेकिन वर्तमान समय मे ऊपर दिए गए चार्ज हीं बैंकों द्वारा एटीएम कार्ड चार्ज (Atm Card charges) के तौर पर काटे जाते हैं।

FAQ?

तो चलिए अब DCARDFEE से संबंधित कुछ सवालों के जवाब के बारे में जानते हैं जिनके बारे में लोग अक्सर जाने की कोसिस करते हैं।

Q. DCardFee का मतलब क्या होता है?

Ans: DCardFee का मतलब हिंदी भाषा मे “डेबिट कार्ड शुल्क” होता है जबकि अंग्रेजी भाषा मे Dcardfee के meaning “DEBIT CARD FEES” होता है।

Q. डी कार्ड से क्या होता है?

Ans: डी कार्ड फीस एक प्रकार के बैंको द्वारा काटे जाने वाला सलाना डेबिट कार्ड फीस है।

Q. DCardFee किन बैंको द्वारा काटा जाता है?

Ans: DCardFee लगभग मे भारत के सभी सरकारी और गैर सरकारी बैंको द्वारा काटा जाता है। और सभी बैंको का DCardFee charges अलग अलग होता है।

ये भी पढ़े:

आईएफ़एससी (IFSC) कोड क्या होता है और कैसे काम करता है?

यूपीआई (UPI) क्या है, और UPI का उपयोग कैसे करें?

निष्कर्ष –

दोस्तों इस लेख में हमने जाना DCardFee Full Form In Hindi, DCardFee क्या होता है और कैसे काम करता है।

तो ऐसे में हम उम्मीद कर सकते हैं कि इस लेख को पढ़ने के बाद आपको DCardFee से संबंधित सभी प्रकार की जानकारी मिल गया होगा। इसके अलावा अन्य शब्दों के Full Form के बारे में पढ़ने के लिए hindiworld के फुल फॉर्म सेक्शन को एक बार जरूर चेक करें। धन्यवाद

Leave a Comment