Dai Didi Mobile Clinic Yojana 2022: दाई दीदी योजना क्या है, उद्देश्य, लाभ, विशेषताएं, ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

दाई दीदी क्लीनिक योजना | दाई दीदी मोबाइल क्लीनिक योजना | दाई दीदी मोबाइल क्लीनिक योजना छत्तीसगढ़ | Dai Didi Mobile Clinic Yojana | Dai Didi Yojana 2022 | पात्रता |

आज भी भारत के कई क्षैत्रो में महिलाओ की स्थिति अधिक उन्नत नही है। इसलिए समय समय पर देश के विभिन्न राज्यो द्वारा महिलाओ के उत्थान के लिए कई सारी योजनाओ को शुरू किया जाता है।

इसी प्रकार से महिलाओ के स्वास्थ्य स्तर को सुधारने के लिए छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा दाई दीदी मोबाइल क्लीनिक योजना छत्तीसगढ़ को शुरू किया गया था।

जिसके तहत यदि कोई महिला अपना इलाज कराने के लिए दाई दीदी क्लीनिक आती है तो उस महिला का इलाज मोबाइल वैन में किया जाएगा। चाहे वह यूरिन टेस्ट हो या फिर बल्ड टेस्ट हो। मोबाइल वैन में सभी सुविधाए उपलब्ध होती है तथा उसमें पूरा स्टाफ महिलाओ का होता है।

दाई दीदी मोबाइल क्लीनिक योजना क्या है, उद्देश्य, लाभ, विशेषता तथा दाई दीदी योजना के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करे इत्यादि के बारे में जानने के लिए इस लेख को पूरा पढे।

मुख्यमंत्री दाई दीदी क्लीनिक योजना 2022 की शुरुआत

छत्तीसगढ के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा 19 मई 2020 में भारत के पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी के जन्म दिवस पर Dai Didi Mobile Clinic Yojanaकी शुरूआत की गई।

इस योजना की शुरूआत पायलेट प्रोजेक्ट के रुप में रायपुर, दुर्ग भिलाई और बिलासपुर नगर निगम क्षैत्र के लिए तीन स्पेशल मोबाइल दाई दीदी क्लीनिक से की गई थी।

दाई दीदी मोबाइल क्लीनिक योजना छत्तीसगढ़ क्या है?

आज भी भारत में ऐसी कई सारी महिलाए है, जो संकोच और शर्म के कारण अपनी समस्या के बारे में डॉक्टर को खुलकर नही बता पाती है।

उन्हे यह डर लगता है कि डॉक्टर के सामने अपनी समस्या बतानें पर दुसरे लोगो को भी पता चल जाएगा। इस कारण उन्हे समय पर इलाज भी नही मिल पाता है।

इसी को ध्यान में रखते हुए छत्तीसगढ के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल नें 19 मई 2020 को “मुख्यमंत्री दाई दीदी क्लीनिक योजना छत्तीसगढ़” की शुरूआत की गई। इस योजना की शुरूआत शहरी स्लम योजना के अंतर्गत की गई है।

यह योजना छत्तीसगढ़ की महिलाओ के लिए एक वरदान है। इस योजना में एक मोबाइल वैन को हॉस्पिटल के रुप में बदला गया है। जिससे सभी घरो तक या घरो के नजदीक स्वास्थ्य सुविधाओ को पहुंचाया जाएगा।

Dai DidiYojanaमें इलाज कराने के लिए आने वाली सभी महिलाओ का इलाज एक मोबाइल वैन में किया जाएगा। इसमें पूरा स्टाफ महिलाओ का होता है।

जिससे सभी महिलाए बिना किसी संकोच के अपनी समस्या को डॉक्टर के सामने रख सकती है तथा समय पर अपना इलाज करा सकती है।

BONUS POINT

  • छत्तीसगढ़ जनसंपर्क के अनुसार 10 मई 2022 तक दाई दीदी मोबाइल क्लीनिक योजना के तहत विभिन्न स्लम बस्तियो में1282 शिविर लगाये गये है। जिसमें 96 हजार 887 से अधिक महिलाओ को योजना का लाभ दिया गया है।
  • इस योजना में महिला मरीजो को किसी प्रकार पैसा देने की आवश्यकता नही होती है।
  • योजना के तहत महिलाओ को मुफ्त चिकित्सा सेवा तथा दवाईयां उपलब्ध कराई जाएगी।

Mukhyamantri Dai Didi Clinic Yojana Overview

मुख्य बिंदुजानकारी
योजना का नाममुख्यमंत्री दाई दीदी क्लीनिक योजना छ्त्तीसगढ़
योजना की शुरुआत किसके द्वारा की गईछत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा
योजना की शुरूआत कब की गई19 मई 2020
योजना का संचालनमहिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा
पैरेंट योजनाशहरी स्लम स्वास्थ्य योजना
योजना का उद्देश्यमहिलाओ को मुफ्त चिकित्सा सुविधा प्रदान की जाएगी
लाभार्थीछत्तीसगढ़ राज्य की सभी महिलाएं
लाभमहिलाओ का मुफ्त इलाज किया जाएगा
राज्यछत्तीसगढ़
वर्ष2022

छत्तीसगढ़ दाई दीदी क्लीनिक योजना 2022 को किन-किन जगह पर लागू किया गया है

दाई दीदी क्लीनिक योजना छत्तीसगढ की शुरुआत छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने की थी। जिसके तहत सभी महिलाओ के तक पहुंचकर नि:शुल्क चिकित्सा सेवा दी जाएगी।

हालांकि अभी तक इस योजना को पूरे राज्य में लागू करनें के बजाय कुछ इलाको में ही लागू किया गया है। जिसमें दुर्ग-भिलाई, बिलासपुर नगर तथा रायपुर शामिल है।

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी ने कहा है कि यदि यह योजना इन इलाको में सफल होती है तो इसे पूरे प्रदेश में लागू कर दिया जाएगा।

छत्‍तीसगढ़ मुख्‍यमंत्री दाई दीदी मोबाइल क्‍लीनिक योजना उद्देश्य

  • इस योजना की शुरूआत भारत की पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी के जन्म दिवस पर की गई थी। इसलिए इसका नाम दाई दीदी क्लीनिक योजना रखा गया।
  • दाई दीदी क्लीनिक योजना का मुख्य उद्देश्य महिलाओ तक स्वास्थ्य व चिकित्सा सेवा पहुंचाना है।
  • इस योजना का उद्देश्य महिलाओ के घर तक पहुंचकर मोबाइल क्लीनिक की मदद से प्राथमिक उपचार करना तथा महिला डॉक्टर्स द्वारा स्तन कैंसर जांच, हितग्राहियों को स्वस्तन जांच का प्रशिक्षण, गर्भवती महिलाओ की विशेष व नियमित जांच आदि सुविधा देना।
  • ऐसी महिलाए जिन्हे डर लगता है कि उनकी समस्या लोगो के सामनें आ जाएगी। उन्हे इस योजना का लाभ देना। जिससे वे बिना झिझके महिला डॉक्टर के सामने अपनी समस्या रख सके।
  • अर्थात इस योजना का उद्देश्य महिला डॉक्टर व नर्स के माध्यम से ऐसा वातावरण तैयार करना। जिसमें सभी महिलाए अपनी निजी समस्या को भी बिना झिझक के डॉक्टर्स को बता सके।
  • इस योजना की शुरुआत से महिलाओ के लिए इलाज कराना आसान हो गया है। इससे वे आसानी से इलाज करा सकेंगी।

Dai Didi Mobile Clinic Scheme Chhattisgrah की विशेषताएं

  • Dai Didi Mobile Clinic Yojanaका लाभ सिर्फ छत्तीसगढ़ की महिलाओ को ही दिया जाएगा। जिससे उन्हे उपचार करानें में आसानी होगी।
  • योजना का लाभ लेने के लिए कोई उम्र सीमा तय नही की गई है। अर्थात दाई दीदी मोबाइल क्‍लीनिक योजनाका लाभ सभी वर्ग तथा उम्र की महिलाओ को दिया जाएगा।
  • इस योजना के तहत इलाज कराने के लिए शहरी तथा ग्रामीण दोनो क्षैत्र की महिलाए आ सकती है।
  • सभी महिलाओ का इलाज दाई दीदी क्लीनिक योजना छत्तीसगढ़ के तहत इलाज मुफ्त में किया जाता है।
  • इस योजना में महिलाओ के इलाज के अलावा सभी टेस्ट भी यही किए जाएंगे।
  • Dai Didi Mobile Clinic Yojanaके तहत इलाज करने वाले महिला डॉक्टर तथा नर्स ही होंगी।

दाई दीदी क्लीनिक योजना का लाभ (Benefits of Dai Didi Yojana)

  • दाई दीदी योजना के अंतर्गत इस्तेमाल होने वाली मोबाइल वैनो में अत्यधिक आधुनिक टेक्नोलॉजी वाली मशीन होती है। जिससे महिलाओ की अच्छी तरीके से जांच की जा सकेगी।
  • Mukhyamantri Dai Didi Clinic Yojanaके अतंर्गत महिलाओ का इलाज करने वाले सभी डॉक्टर्स तथा नर्स महिलाएं ही होती है। जिससें महिलाएं अपनी परेशानी बिना झिझक के बता पाएंगी।
  • क्लीनिक एम्बुलेंस में किशोरीयो, बालिकाओ तथा महिलाओ के सभी तरह के इलाज करने की व्यवस्था उपलब्ध होगी।
  • इस योजना के तहत दाई दीदी मोबाइल वैन छत्तीसगढ़ की सभी आंगनवाङी केंद्रो तक पहुंचायी जाएगी।
  • इस योजना का लाभ स्लम में रहने वाली महिलाए भी ले पाएंगी।
  • दाई दीदी मोबाइल क्लीनिक योजना के तहत मोबाइल वेनो में यूरिन व ब्लड टेस्ट के सैंपल भी लिए जा सकेंगे।
  • महिलाए इस योजना के तहत अपनी निजी बिमारी का इलाज भी करा पाएंगी।
  • योजना का संचालन शहरी स्लम योजना के तहत किया जाता है।
  • चुंकि पूरा स्टाफ महिलाओ का होता है। इस कारण आप गर्भ निरोधक भी लगा सकते है या परामर्श ले सकते है।

दाई दीदी मोबाइल क्लीनिक योजना 2022 की पात्रता (Eligibility of Dai Didi Mobile Clinic Yojana)

यदि आप Dai Didi Mobile Clinic Scheme Chhattisgrah का लाभ लेना चाहती है तो इसके लिए आपको निम्न पात्रता को पूर्ण करना होगा।

  • आवेदन कर्ता किशोरी, बालिका तथा महिला होनी चाहिए।
  • आवेदन करने वाली किशोरी, बालिका तथा महिला छत्तीसगढ़ की निवासी होनी चाहिए।

मुख्‍यमंत्री दाई दीदी मोबाइल क्‍लीनिक योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज (Require Document for Dai Didi Clinic Yojana)

दाई दीदी मोबाइल क्लीनिक योजना का लाभ उठाने के लिए आपके पास निम्न दस्तावेज होने चाहिए-

  • इसके लिए आपको आधार कार्ड या वोटर कार्ड की आवश्यकता होगी। जिससे आपकी जानकारी दर्ज की जा सकेगी।
  • यदि आपने पहले कोई टेस्ट करवाया है तो आपको पुरानी रिपॉर्ट भी लानी होगी।
  • इन सबके अलावा आपको मोबाइल नंबर भी देनें होगे। जिससे आपके स्वास्थ्य से संबधित जानकारी आपको फोन के माध्यम से दी जा सकेगी।

मुख्‍यमंत्री दाई दीदी मोबाइल क्‍लीनिक योजना के अंतर्गत कौन-कौनसे टेस्ट कराए जा सकते है-

आप दाई दीदी मोबाइल क्लीनिक योजना के तहत निम्न टेस्ट करा सकती है-

  • ब्लड टेस्ट
  • यूरिन टेस्ट
  • शुगर टेस्ट
  • ब्लड प्रेशर टेस्ट
  • गर्भवती महिलाओ की नियमित व विशिष्ट जांच
  • स्तन कैंसर टेस्ट आदि।

दाई दीदी क्लीनिक योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे (Dai Didi Mobile Clinic Yojana Online Registration)

  • इस दाई दीदी मोबाइल क्लीनिक योजना का लाभ लेने के लिए आपको किसी प्रकार की आवेदन प्रक्रिया से गुजरने की आवश्यकता नही है।
  • आपको सिर्फ अरबन स्लम एरिया में खङी मोबाइल वेन जाना है तथा वहां पर अपना पर्चा बनवाना है।
  • हालांकि इसके लिए आपको जरुरी दस्तावेज साथ में ले जाने होंगे। ताकि आपकी जानकारी दर्ज की जा सके।
  • जिसके बाद डॉक्टर आपका इलाज करेगा। यह सेवा सभी महिलाओ के लिए नि:शुल्क है।
  • इसके अलावा आप चाहे तो आप छत्तीसगढ़ सरकार की वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते है।
  • इस वेबसाइट से इस योजना से जुङी सभी महत्वपूर्ण जानकारी भी प्राप्त कर सकते है।

दाई दीदी मोबाइल क्लीनिक योजना की अधिकारिक वेबसाइट

इसके लिए विशेष अलग से कोई वेबसाइट जारी नही की गई है। आप छत्तीसगढ़ सरकारी की वेबसाइट पर जाकर अपना आवेदन कर सकते है।

आवेदन करने के बाद आपको किसी प्रकार के फॉर्म भरने की आवश्यकता नही होगी। आप सीधा जाकर अपना इलाज करा सकते है।

Mukhyamantri Dai Didi Clinic YojanaHelpline Number

अभी तक सरकार द्वारा दाई दीदी योजना से संबधित किसी प्रकार का हेल्पलाइन नंबर जारी नही किया गया है। लेकिन उम्मीद है कि सरकार जल्दी योजना के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी करेगी।


Dai Didi Clinic Yojana FAQ?

निष्कर्ष –

मुख्यमंत्री दाई दीदी क्लीनिक योजना छत्तीसगढ राज्य की सरकार द्वारा महिला सशक्तिकरण के लिए उठाया गया महत्वपूर्ण कदम है। यह एकमात्र ऐसी योजना है, जिसमें महिलाओ का उपचार महिला डॉक्टर द्वारा किया जाता है।

इससे जो महिलाए पहले अपनी समस्या को बताने झिझकती थी। वे अब महिला डॉक्टर को खुलकर अपनी समस्या बता सकेगी। इस तरह से यह योजना महिलाओ के लिए एक वरदान है।

आज हमने इस लेख में दाई दीदी क्लीनिक योजना 2022 के बारे में सभी महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त की है। अगर आपके पास अभी भी मुख्यमंत्री दाई दीदी क्लीनिक योजना छत्तीसगढ़ से संबधित कोई सवाल है तो आप कमेंट बॉक्स में लिखकर बता सकते है।

इसे भी पढ़े :

मुख्यमंत्री मितान योजना का लाभ कैसे लें, पूरी जानकारी |

CG Shakti Swarupa Yojana 2022

Leave a Comment