CRPF Full Form in hindi – सीआरपीफ क्या है, और CRPF Join कैसे करे?

CRPF Full Form: अगर आप भी पुलिस फोर्स मे भर्ती होना चाहते हैं तो ऐसे में आपने सीआरपीफ फोर्स के बारे में जरूर सुना होगा, लेकिन क्या आपको सीआरपीफ के फुल फॉर्म क्या होता है और सीआरपीफ ज्वाइन कैसे किया जाता है इत्यादि के बारे में कोई जानकारी है अगर नहीं।

तो ऐसे में आज के इस लेख को ध्यान पूर्वक अंत तक पढ़ सकते हैं और CRPF ke Full Form, CRPF Meaning in hindi और CRPF Join Kaise Karen इत्यादि के बारे मे विस्तार पूर्वक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं तो चलिए विस्तार से सीआरपीफ के बारे में जानते हैं।

सीआरपीफ के फुल फॉर्म क्या होता है – CRPF Full Form in Hindi

सीआरपीफ के फुल फॉर्म हिंदी भाषा मे “सेंट्रल रिज़र्व पुलिस फाॅर्स” या फिर “केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल” होता है जबकि अंग्रेजी भाषा मे CRPF Ke Full Form “Central Reserve Police Force” होता है। और यह एक प्रकार का केंद्र सरकार के अधीन काम करने वाली पुलिस बल/संगठन है जो भारत के आंतरिक सुरक्षा के लिए उत्‍तरदायी होता है।

CRPF Full Form : Central Reserve Police Force

C – Central
R –Reserve
P – Police
F – Force

सीआरपीफ क्या है (CRPF Kya Hai)

अगर आपको भी सीआरपीफ क्या है इसके बारे में कुछ भी जानकारी नहीं है तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह एक भारतीय केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल या संगठन है जिसके उपर भारत के आंतरिक सुरक्षा जैसे की पुलिस कार्रवाई में राज्य / संघ शासित प्रदेशों की सहायता, कानून-व्यवस्था और नक्सल एवं आतंकवाद को रोकने इत्यादि की जिम्मेदारी होता है।

अगर आसान भाषा मे सीआरपीफ के बारे मे बात करें तो यह भरतीय पुलिस बल का एक प्रकार हीं है जो केंद्र सरकार के अधीन काम करता है और जिसके ऊपर देश की आंतरिक सुरक्षा की जिम्मेदारी होता है, और इस पुलिस बल का उपयोग नक्सल प्रभावित क्षेत्रों मे ऑपरेशन, दंगा फसाद को रोकने इत्यादि के लिए किया जाता है।

सीआरपीफ (CRPF) से जुडी कुछ महत्वपूर्ण जानकारी

Postसीआरपीफ (CRPF)
CRPF Full FormCentral Reserve Police Force
CRPF Full Form in hindiसेंट्रल रिज़र्व पुलिस फाॅर्स (केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल)
सीआरपीफ के गठनभारत सरकार द्वारा 28 दिसम्‍बर 1949 को इस फोर्स को गठित किया गया था।
सीआरपीफ के मुख्य सुरक्षा कार्यआंतरिक सुरक्षा
नक्सल ऑपरेशन
दंगा रोकने की जिम्मेदारी
CRPF Official Websitehttps://crpf.gov.in/

सीआरपीफ (CRPF) के इतिहास

अगर सीआरपीफ फोर्स के इतिहास के बारे में बात करें तो इसका इतिहास भी दशको पुराना है, और इसका स्थापना अंग्रेजो के जमाने मे साल 1939 में क्राउन रिप्रजेंटेटिव पुलिस के रूप किया गया था,
उसके बाद ज़ब भारत देश साल 1947 मे आज़ाद हुआ तो उसके बाद 28 दिसम्‍बर 1949 को संसद के एक अधिनियम द्वारा इस बल का नाम केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल दिया गया था। और उस समय के तत्‍कालीन गृह मंत्री सरदार बल्‍लभ भाई पटेल ने नव स्‍वतंत्र राष्‍ट्र की बदलती जरूरतों के अनुसार इस बल के लिए एक बहु आयामी भूमिका की कल्‍पना की थी।

सीआरपीफ बनने के लिए योग्यता

अगर आप भी सीआरपीफ बनने के लिए सोच रहे हैं, और इसके योग्यता/पात्रता मापदंडो के बारे मे जानना चाहते हैं तो इसके बारे मे विस्तार पूर्वक जानकारी निचे दिया गया है।

CRPF Eligibility Criteria

सबसे पहले आपका भारत देश के किसी भी राज्य का मूल निवासी होना अनिवार्य है, और इसके लिए आपके पास निवास प्रमाण पत्र होना चाहिए।

वहीं आपका कम से कम मान्यता प्राप्त स्कूल और कॉलेज से कम से कम 12वीं कक्षा पास होना जरूरी है, और साथ मे 165cm से अधिक के शारेरीक हाइट होना भी जरूरी है।

सीआरपीएफ ज्वाइन कैसे करें (CRPF Join Kaise Karen)

तो चलिए अब जानते हैं सीआरपीएफ फोर्स ज्वाइन करने की प्रक्रिया के बारे मे।

इसके लिए सबसे पहले आपको किसी भी मान्यता प्राप्त कॉलेज और स्कूल से कम से कम दसवीं और बारहवीं कक्षा पास करना होगा।

और उसके बाद आपकी उम्र 18 वर्ष से कम और 25 वर्ष से अधिक नहीं होना चाहिए बाकि समान्य जाती को छोड़ करके अन्य ओबीसी और sc/st उमीदवारों को कुछ age मे छूट भी दी जाती है।

उसके बाद सीआरपीएफ के लिए हर वर्ष आयोजित की जाने वाली लिखित परीक्षा, और फिजिकल टेस्ट जैसे की दौड़, लॉन्ग जम्प इत्यादि को पास करना होगा।

CRPF के Salery और मिलने वाले सुविधायें

सीआरपीएफ फाॅर्स मे विभिन्न पदों के लिए भर्ती ली जाती है और उन विभिन्न सभी पदों के लिए विभिन्न प्रकार के सैलरी भी होते हैं इसके अलावा सातवें वेतन आयोग के अनुसार, सीआरपीएफ कांस्टेबल के शुरुआती सैलेरी 25000 से 69,100 रुपये प्रति माह होता है, वहीं Commandant जैसे बड़े crpf अधिकारीयों की सैलेरी 1 लाख 80 हज़ार से ले करके 2 लाख तक होते हैं।

और इसके अलावा उन्हें विभिन्न प्रकार की अन्य सरकारी सुविधाएं जैसे परिवहन भत्ता, एचआरए, महंगाई भत्ता इत्यादि के अलावा और कई प्रकार के सुविधायें प्रदान किया जाता है।

FAQs?

तो चलिए अब सीआरपीएफ से संबंधित कुछ सवालों के जवाब के बारे में जानते हैं जिसके बारे में लोगों को अक्सर जानने की इच्छा होता है, और वे इसके बारे मे गूगल सर्च किया करते हैं।

Q. सीआरपीएफ का काम क्या होता है?

Ans: केन्द्रीय रिज़र्व पुलिस बल (सी॰आर॰पी॰एफ॰) भारत के केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों में सबसे बड़ा है। यह भारत सरकार के गृह मंत्रालय के तहत काम करता है। सीआरपीएफ की प्राथमिक भूमिका पुलिस कार्रवाई में राज्य / संघ शासित प्रदेशों की सहायता, कानून-व्यवस्था और आतंकवाद विरोध में निहित है।

Q. सीआरपीएफ की भर्ती की भर्ती कैसे होती है?

Ans: सीआरपीएफ की भर्ती भी बाकि जैसे अन्य पुलिस फोर्स की भर्ती होता है ठीक उसी प्रकार से होता है यानि की सबसे पहले आपको सीआरपीएफ के लिए आयोजित की जाने वाली लिखित परीक्षा को पास करना होगा, उसके बाद फजिकल टेस्ट, दौड़ इत्यादि को क्लियर करके crpf बन सकते हैं।

Q. सीआरपीएफ की दौड़ कितना होता है?

Ans: पुरुष उम्मीदवार के लिए सीआरपीएफ की दौड़ 100 मीटर का होता है जिसको की 16 सेकेंड में पूरी करनी होता है जबकि महिला सीआरपीएफ उम्मीदवार को 100 मीटर की दौड़ दूरी पूरी करने के लिए 18 सेकंड की टाइमिंग दी जाती है।

Q. सीआरपीएफ के लिए हाइट कितनी चाहिए?

Ans: वहीं अगर सीआरपीएफ के लिए हाइट कितनी चाहिए इसके बारे मे बात करें तो सभी पुरुष उम्मीदवार या अभ्यार्थी के लिए उनकी लंबाई 165 सेंटी मीटर होना चाहिए जबकि महिला सीआरपीफ उमीदवार की लंबाई 155 सेंटी मीटर होना चाहिए।

इसे भी पढ़े :

 सीआईएसएफ (cisf) क्या है, और CISF Join कैसे करे?

एसएसबी (SSB) क्या है, और एसएसबी Join कैसे करे?

निष्कर्ष –

आज के हिंदी वर्ल्ड ब्लॉग के इस लेख में हम लोगों ने भारतीय केंद्रीय रिजर्व पुलि बल सीआरपीएफ के फुल फॉर्म और सीआरपीएफ में भर्ती कैसे होता है इसके बारे में जाना है। तो ऐसे मे हम उम्मीद कर सकते हैं की इस लेख को पढ़ने के बाद आपको सीआरपीएफ से सम्बन्धित सभी प्रकार की जानकारी मिल गया होगा।

बाकी ऐसे ही शिक्षा से जुड़े अन्य अंग्रेजी शब्दों के फुल फॉर्म के बारे में पढ़ने और जानने के लिए hindiworld के फुल फॉर्म सेक्शन को एक बार जरूर चेक आउट करें। धन्यवाद

Leave a Comment