ChatGPT Kya Hai | चैट जीपीटी क्या है | ChatGPT Full Form | चैट जीपीटी फुल फॉर्म | ChatGPT in Hindi | ChatGPT Full Form in Hindi | ChatGPT Meaning in hindi | ChatGPT Ke Full Form Kya Hota Hai | ChatGPT Kya Hai hindi me
ChatGPT: अगर आप भी इंटरनेट का इस्तेमाल करते हैं तो ऐसे में आपने हाल में बहुत चर्चित मशीन लर्निंग सॉफ्टवेयर चैट जीपीटी का नाम जरूर सुने होंगे, क्योंकि यह मीडिया मे, ब्लॉगर के बीच और लोगों के बीच काफी प्रसिद्ध हो रहा है, और कुछ लोगो का मानना है की यह आने वाले दिनों मे गूगल को कील कर सकता है।
तो ऐसे में आपके मन में भी चैट जीपीटी क्या है और चैट जीपीटी के फुल फॉर्म क्या होता है, और यह गूगल को कील कैसे कर सकता है इन सभी सवालों के जवाब के बारे में जानने की इच्छा जरूर हुआ होगा। तो ऐसे में अगर आपको भी चैट जीपीटी के बारे में कुछ भी जानकारी नहीं है और आप इसके बारे में जानना चाहते हैं तो आज के इस लेख को ध्यानपूर्वक अंत तक पढ़ सकते हैं और चैट जीपीटी से संबंधित सभी प्रकार की जानकारी विस्तार पूर्वक प्राप्त कर सकते हैं। तो चलिए विस्तार से “ChatGPT kya hai, ChatGPT Meaning in hindi और ChatGPT Full Form” इत्यादि के बारे में जानते हैं।
चैट जीपीटी का फुल फॉर्म क्या होता है – ChatGPT Full Form in Hindi
चैट जीपीटी का फुल फॉर्म हिंदी भाषा मे “जनरेटिव प्रेट्रेंड ट्रांसफार्मर ” होता है जबकि अंग्रेजी भाषा मे ChatGPT Ke Full Form “Generative Pre-trained Transformer” होता है। और यह एक प्रकार के अत्याधुनिक मशीन लर्निंग सॉफ्टवेयर है जो गूगल की तरह रियल टाइम किसी भी सवाल का बेहद साफ और सटीक जवाब देता है।
ChatGPT Full Form : Generative Pre-trained Transformer
G – Generative
P – Pre-trained
T – Transformer
चैट जीपीटी क्या होता है – ChatGPT Kya Hota hai
अगर आपको भी चैट जीपीटी क्या है इसके बारे में कोई भी जानकारी नहीं है तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सॉफ्टवेयर है जो कि AI चैटबोट की मदद से कई तरह की कार्यों को आसानी से कर देता है। और यह सर्च इंजन गूगल की तरह केवल आपको real-time सर्च रिजल्ट हीं नहीं देता बल्कि आपके द्वारा पूछे गए सभी सवालों का जवाब सही और सटीक शब्दों में देता है।
चैट जीपीटी (ChatGPT) से जुडी कुछ महत्वपूर्ण जानकारी
Name | चैट जीपीटी (ChatGPT) |
ChatGPT Full Form | Generative Pre-trained Transformer |
ChatGPT Full Form in hindi | जनरेटिव प्रेट्रेंड ट्रांसफार्मर |
ChatGPT Founder | सैम अल्टमैन और एलन मस्क |
ChatGPT history | 2015 |
ChatGPT release date | November 30, 2022 |
ChatGPT Official Website | chat openai |
ChatGPT की प्रमुख विशेषताएं
- चैट जीपीटी (ChatGPT) की सबसे बड़ी प्रमुख विशेषता यह है कि इस AI आधारित चैटबोट के मदद से आपको न केवल गूगल की तरह सर्च रिजल्ट मिलता है बल्कि उसके बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी भी यह चैटबोट उपलब्ध करता है।
- इसके अलावा दूसरी सबसे बड़ी प्रमुख विशेषता यह है कि इसमें आपको गूगल की तरह 10 प्रकार के सर्च रिजल्ट नहीं मिलता है इसमें आपको किसी भी सवाल का जवाब केवल एक एवं बहुत ही सटीक और सही मिलता है।
- इन सबके अलावा इस सॉफ्टवेयर की मदद से आप विभिन्न प्रकार के कोडिंग के कार्य इत्यादि को भी मिनटों में कर सकते हैं।
- आप इसकी सहायता से किसी भी प्रकार के कंटेंट चाहे वह बायोग्राफी से सम्बन्धित हो या किसी चीज के ऊपर निबंध लिखना हो इत्यादि कार्यों को आप आसानी से इसकी मदद से कर सकते हैं।
- इन सब के अलावा आप पढ़ाई से संबंधित किसी भी प्रकार के सवालों के जवाब भी इसके माध्यम से तैयार कर सकते हैं।
चैट जीपीटी के इतिहास (ChatGPT history in hindi)
चैट जीपीटी (ChatGPT) की शुरुआत सैम अल्टमैन और दुनिया के सबसे अमीर आदमी एलन मस्क के द्वारा मिल करके साल 2015 मे एक नॉन प्रॉफिटेबल ऑर्गेनाइजेशन के तौर पर किया गया था। जिसके बाद एलन मस्क ने इस प्रोजेक्ट को छोड़ दिया, और उसके बाद चैट जीपीटी को माइक्रोसॉफ्ट ने खरीद लिया। उसके बाद माइक्रोसॉफ्ट के निवेश से इस कंपनी को नॉट प्रॉफिटेबल कंपनी से एक प्रॉफिटेबल कंपनी बनाया गया। और वर्तमान में चैट जीपीटी की वैल्यूएशन 29 बीलियन डॉलर के आसपास है।
ChatGPT CEO | Sam Altman |
ChatGPT Net Worth | US$29 billion |
चैट जीपीटी का उपयोग कैसे करें?
तो चलिए अब चैट जीपीटी (ChatGPT) के इस्तेमाल करने की प्रक्रिया के बारे में जान लेते हैं।
[Login & Sing Up Process] How to use ChatGPT
अगर आपको भी चैट जीपीटी के उपयोग करने की प्रक्रिया के बारे में कोई भी जानकारी नहीं है तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इसका इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले आपको चैट जीपीटी के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
और इसके लिए सबसे पहले आपको गूगल में चैट जीपीटी लिख करके सर्च करना होगा जैसा कि आपको नीचे दिए हुए स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है।

उसके बाद पहले वाले ऑप्शन पर क्लिक करें, और उसके बाद आप openai के आधिकारिक वेबसाइट पर पहुंच जाएंगे जहां आपको “Try Chatgpt” का विकल्प दिखाई देगा उसपे क्लिक करना है जैसा कि आपको नीचे दिए हुए स्क्रीनशॉट के फोटो में दिखाया गया है।

अब आपको लॉगिन और साइनअप के दो ऑप्शन दिखाई देगा अगर आपने अभी तक रजिस्ट्रेशन नहीं किया है तो signup वाले विकल्प पर क्लिक करके रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को पूरी कर ले।

और रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को पूरी करने के लिए सबसे पहले आपको अपना ईमेल एड्रेस दर्ज करना होगा, उसके बाद आपका नाम और मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा। और फिर आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी जाएगा उसको इंटर करके वेरिफिकेशन प्रक्रिया को पूरी कर ले।

जैसे ही आप रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को पूरी कर लेते हैं उसके बाद आप चैट जीपीटी के होम पेज पर आ जाते हैं जैसा कि आपको नीचे दिए हुए स्क्रीनशॉट भी दिखाई पड़ रहा होगा।

उसके बाद कोई भी सवाल के जवाब को ढूंढने के लिए आपको नीचे दिए हुए सर्च बॉक्स में उस keywords को लिखना होता है जैसा कि आपको ऊपर दिए हुए स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है।

उसके बाद जैसे ही आप किसी भी सवाल को पूछते हैं तो उसका जवाब आपको तुरंत chatgpt के होमपेज पर text फॉर्मेट मे दे दिया जाता है।
और अगर chatgpt के पास आपकी किसी सवाल का जवाब नहीं रहता है तो वह आपको कुछ “I’m sorry, I’m not sure what “आपका सवाल” refers to. Could you please provide more context or information about what you’re looking for” इस प्रकार से लिख करके रिजल्ट देता है।
इस तरह ऊपर दिए गए इन कुछ स्टेट को फॉलो करके आसानी से चैट जीपीटी में साइन अप करके इसका उपयोग कर सकते हैं।
ChatGPT और Google मे क्या अंतर है?
तो चलिए अब चैट जीपीटी और गूगल में क्या प्रमुख अंतर हैं इसके बारे में जान लेते हैं।
Difference Between ChatGPT & Google
- चैट जीपीटी और गूगल में सबसे बड़ा प्रमुख अंतर यह है कि गूगल एक सर्च इंजन है जबकि चैट जीपीटी AI बेस्ड मशीन लर्निंग सॉफ्टवेयर है।
- गूगल मे आपको किसी भी सवाल का 10 प्रकार का सर्च रिजल्ट या जवाब देखने को मिलता है जबकि चैट जीपीटी में आपको किसी भी सवाल का एक सही और सटीक जवाब मिलता है।
- Chatgpt का इस्तेमाल आप बिना इंटरनेट के कर सकते हैं जबकि गूगल का इस्तेमाल आप बिना इंटरनेट के सर्च के लिए नहीं कर सकते हैं।
- चैट जीपीटी में उसमें फीड सवालों का जवाब भी आपको देखने को मिलता है जबकि गूगल में आपको किसी भी सवाल का जवाब किसी न किसी रूप में देखने को मिलता है।
चैट जीपीटी कैसे काम करता है?
अगर आप भी चैट जीपीटी कैसे काम करता है इसके बारे में जानना चाहते हैं तो इसके बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी नीचे दिया गया है।
How Chat GPT works?
अगर चैट चैट जीपीटी काम करने की प्रक्रिया के बारे में बात करें तो यह एक ओपन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस chatbot सॉफ्टवेयर है और इसके अंदर सबसे पहले इसके डेवलपर द्वारा सभी जानकारीयों को इसमें फ़ीट या उपलोड किया जाता है, और उनकी जानकारियों के आधार पर यह chatgpt आपकी किसी भी सवाल का जवाब देता है इसमें आपको कोई भी नई चीजों के बारे मे जानकारी देखने को नही मिलेगा।
और इस Chat GPT मे उपयोग की जाने वाली डाटा को डेवलपर के द्वारा पब्लिक डोमन मे या अन्य किसी जगह पर उपलब्ध डाटा का हीं यूज किया गया है। और ज़ब आप किसी भी सवाल का जवाब इसमें सर्च करते हैं तो उसका जवाब सबसे पहले यह ढूंढता है, और अगर उस सवाल के जवाब के बारे में जानकारी इस चैट जीपीडी के डाटा में उपलब्ध है तो वह आपके स्क्रीन पर प्रस्तुत कर देता है।
इसके अलावा वहाँ आपको एक और विकल्प देखने को मिलता है जिसमे आपसे पूछा जाता है कि दिए हुए जवाब से आप संतुष्ट हैं या नहीं, अगर आप इसके द्वारा दिए हुए जवाब से संतुष्ट हैं तो ठीक है पर क्लिक करना होता है, और अगर आप इसके जवाब से संतुष्ट नहीं है तो आप नहीं पर क्लिक कर सकते हैं और अन्य जवाबो के प्रतीक्षा कर सकते हैं।
नोट: यहां पर सबसे जरूरी ध्यान देने वाली बात यह है कि इस चैट जीपीटी सॉफ्टवेयर में आपको केवल पुराने डाटा के हिसाब से जवाब दिया जाता है इसमें अगर आप कोई भी नए और वर्तमान अपडेटेड सवालों के जवाब के बारे में पूछते हैं तो हो सकता है आपको जवाब ना मिले। और वर्तमान में इस चैट बोट सॉफ्टवेयर में केवल 2022 तक के डाटा उपलब्ध है।
चैट जीपीटी के नुकसान
जैसा कि हम सभी जानते हैं कि अगर किसी भी चीज का कुछ लाभ है तो उसका हानि भी कुछ ना कुछ जरूर है तो ऐसे में चलिए अब चैट जीपीटी के कुछ नुकसान के बारे में जान लेते हैं।
Cons of Chat GPT
चैट जीपीटी की सबसे बड़ा नुकसान यह है कि इसमें आपको केवल पुरानी old data के आधार पर कोई भी जानकारी उपलब्ध किया जाता है अगर आप किसी भी नई चीज के बारे में इसके ऊपर सर्च करते हैं तो आपको कुछ भी रिजल्ट देखने को नहीं मिलता है।
और वर्तमान समय में यह केवल अंग्रेजी बोलने और जानने वाले लोगों के लिए बनाया गया है इसमें अन्य कोई भी भाषा सपोर्ट नहीं करता है यानि की जिन व्यक्तियों की अंग्रेजी भाषा मजबूत नहीं है वह इस चैट बोट के इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं।
क्योंकि इस AI बेस चैट बोट सॉफ्टवेयर में इसके डेवलपर द्वारा कोई भी की तरह के डाटा फीड या एमबीड किया जाता है तो ऐसे में आपको कभी-कभार किसी सवालों का जवाब गलत ही मिल सकता है।
FAQ?
तो चलिए अब चैट जीपीटी से संबंधित कुछ सवालों के जवाब के बारे में जानते हैं जिसके बारे में सभी लोगों को अक्सर जानने की इच्छा होता है।
Q. क्या चैट जीपीटी लोगों की नौकरियां खा सकता है?
Ans: अगर आपके मन में भी इस तरह के सवाल आ रहा है तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि वर्तमान में चैट जीपीटी से किसी भी लोग के नौकरी को कोई खतरा नहीं है लेकिन भविष्य में चलकर हो सकता है कुछ लोगों के नौकरियों को यह सॉफ्टवेयर खत्म कर दे।
Q. क्या chat gpt free है?
Ans: वर्तमान समय में चैट जीपीटी सॉफ्टवेयर को उपयोग करना बिल्कुल फ्री है भविष्य में इसका paid वर्जन आ सकता है।
Q. chat gpt के CEO & Founder कौन है?
Ans: चैट जीपीटी (ChatGPT) की शुरुआत सैम अल्टमैन और एलन मस्क के द्वारा मिल करके साल 2015 मे एक नॉन प्रॉफिटेबल ऑर्गेनाइजेशन के तौर पर किया गया था। और वर्तमान में इस सॉफ्टवेयर में माइक्रोसॉफ्ट का निवेश है और इसके सीईओ सैम अल्टमैन हैं।
इसे भी पढ़े:
एमसीक्यू (MCQ) क्या है, एवं MCQ के फुल फॉर्म क्या होता है।
सीवी (CV) क्या है, एवं CV के फुल फॉर्म क्या होता है।
निष्कर्ष –
आज के इस लेख में हम लोगों ने बहुचर्चित सॉफ्टवेयर चैट जीपीटी के फुल फॉर्म और चैट जीपीटी क्या होता है इत्यादि के बारे में जाना है तो ऐसे मे हम उम्मीद कर सकते हैं कि इस लेख को पढ़ने के बाद आपको चैट जीपीटी से संबंधित सभी प्रकार की जानकारी मिल गया होगा।
बाकी ऐसे ही अन्य अंग्रेजी के शब्दों की फुल फॉर्म के बारे में जानने और पढ़ने के लिए hindiworld blog के फुल फॉर्म सेक्शन को एक बार जरूर चेक आउट करें धन्यवाद।