CGPET Full Form: सीजी पी.ई.टी परीक्षा की तैयारी कैसे करे?

CGPET Full Form Kya Hota Hai | सीजी पी.ई.टी का फुल फॉर्म क्या होता है | CGPET Full Form in hindi | CGPET Full Form | Career Option After CGPET | Full Form of CGPET

CGPET Full Form: अगर आप भी खासतौर पर छत्तीसगढ़ के राज्य के निवासी हैं और अभी पढ़ाई कर रहे हैं और आगे चलकर engineering के क्षेत्र में करियर बनाना चाहते हैं तो ऐसे में आपने CGPET Exam के बारे मे जरूर सुना होगा। लेकिन बहुत से लोगों को सीजी पी.ई.टी क्या होता है इसके फुल फॉर्म क्या है एग्जाम की तैयारी कैसे करते हैं इत्यादि के बारे में जानकारी नहीं होता है।

तो ऐसे मे अगर आपको CGPET Kya hota Hai, CGPET Full Form और CGPET meaning In Hindi इत्यादि के बारे में कोई जानकारी नहीं है, और इसके बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो आज के इस लेख को ध्यानपूर्वक अंत तक पढ़ सकते हैं। तो चलिए विस्तारपूर्वक CGPET Exam Test के बारे मे जानते हैं।

CGPET Full Form (पीपीएचटी के फुल फॉर्म क्या होता है)

सीजी पी.ई.टी के फुल फॉर्म हिंदी भाषा मे छत्तीसगढ़ प्री-इंजीनियरिंग टेस्ट होता है जबकि अंग्रेजी भाषा मे CGPET के Full Form “Chhattisgarh Pre – Engineering Test” होता है, और यह छत्तीसगढ़ राज्य के किसी भी विश्वविद्यालय में इंजीनियरिंग कोर्स मे दाखिला लेने के लिए होने वाला एक प्रकार के राज्य स्तरीये इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा है।

CGPET Full Form : Chhattisgarh Pre – Engineering Test

P – Pre
E – Engineering
T- Test

सीजी पी.ई.टी क्या है (CGPET Kya Hai)

प्री-इंजीनियरिंग टेस्ट एक प्रवेश परीक्षा है जो उन छात्रों के लिए आयोजित की जाती है जो इंजीनियरिंग क्षेत्र में एडमिशन प्राप्त करना चाहते हैं। यह परीक्षा छात्रों की क्षमता, ज्ञान और विज्ञान गणित के क्षेत्र में कौशल का मापन करने के लिए आयोजित की जाती है। प्री-इंजीनियरिंग टेस्ट एक योग्यता मान्यता प्रक्रिया है जिससे छात्र अपने इंजीनियरिंग पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए योग्य होते हैं। और यह परीक्षा हर साल छत्तीसगढ़ के examination Board (CPEB) द्वारा करायी जाती है, प्रत्येक वर्ष अधिक संख्या में अभ्यर्थी इस परीक्षा मे भाग लेते है।

और इस परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले छात्रों को एक निर्दिष्ट समयानुसार एक समय-सीमा में प्रश्नों का सामान्यतः मूल्यांकन किया जाता है। प्रश्न-पत्र के माध्यम से, छात्रों की योग्यता और क्षमता का मापन किया जाता है जिससे वे एक इंजीनियरिंग कॉलेज में प्रवेश प्राप्त कर सकें।

सीजी पी.ई.टी टेस्ट के प्रमुख विशेषताएं

अगर सीजी पी.ई.टी टेस्ट परीक्षा के कुछ प्रमुख विशेषताओं के बारे में बात करें तो इसकी बहुत प्रमुख विशेषताएं है जिसके बारे में जानकारी नीचे दिया गया है।

  • सीजी पी.ई.टी टेस्ट परीक्षा इंजीनियरिंग कोर्स मे प्रवेश देने के लिए छत्तीसगढ़ के examination Board (CPEB) द्वारा आयोजित करायी जाती है।
  • सीजी पी.ई.टी टेस्ट परीक्षा को सी.जी. व्यापम (CG Vyapam) के नाम से भी जाना जाता है।
  • इस परीक्षा के द्वारा छात्र विभिन्न सरकारी एव गैर-सरकारी कॉलेजो के इंजीनियरिंग कोर्स में दाखिला ले सकते है।

FAQ?

तो चलिए अब सीजी पी.ई.टी से संबंधित कुछ सवालों के जवाब के बारे में जानते हैं जिनके बारे में लोग अक्सर जाने की कोसिस करते हैं।

Q. सीजी पी.ई.टी के मतलब क्या होता है?

Ans: सीजी पी.ई.टी के मतलब छत्तीसगढ़ प्री-इंजीनियरिंग टेस्ट होता है जबकि अंग्रेजी भाषा मे पीपीएचटी के meaning “Chhattisgarh Pre – Engineering Test” होता है।

Q. सीजी पी.ई.टी के एग्जाम फॉर्म कब भरा जाता है?

Ans: समानतः सीजी पी.ई.टी के एग्जाम फॉर्म मई और जून महीने मे भरा जाता है, और इसके ऑनलाइन फॉर्म को भरने के लिए छत्तीसगढ़ राज्य के निवासियों को कोई भी शुल्क देना नहीं होता है।

Q. सीजी पी.ई.टी टेस्ट क्या होता है?

Ans: सीजी पी.ई.टी टेस्ट एक प्रकार के “प्री-इंजीनियरिंग टेस्ट” है जो कि खास तौर पर अच्छे सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेजों में छात्रों को दाखिला लेने के लिए छत्तीसगढ़ राज्य द्वारा आयोजित किया जाता है।

इसे भी पढ़े :

सीजीपीएससी (CGPSC) क्या है, और CGPSC के तैयारी कैसे करें?

पीपीएचटी (PPHT) क्या है, इसकी तैयारी कैसे करें?

निष्कर्ष-

आज के इस लेख मे हम लोगो ने अंग्रेजी के शब्द सीजी पी.ई.टी के फुल फॉर्म और CGPET Meaning in hindi इत्यादि के बारे मे जाना है। तो ऐसे मे हम उम्मीद कर सकते हैं कि इस लेख को पढ़ने के बाद आपको CGPET के बारे मे सब कुछ जानकारी मिल गया होगा। बाकि ऐसे हीं शिक्षा से सम्बन्धित अन्य अंग्रेजी के शब्दों के full form के बारे मे पढ़ने hindiworld के फुल फॉर्म सेक्शन को एक बार जरूर चेकआउट करें। धन्यवाद

Leave a Comment