Full Form Of CA | CA Full Form | सीए फुल फॉर्म | Full Form Of CA in Hindi | CA Full Form in Hindi | CA Meaning in hindi | CA Ke Full Form Kya Hota Hai | CA Kya Hai | सीए क्या है.
CA Full Form: अगर आप भी अभी पढ़ाई कर रहे हैं और आगे चलकर सीए बनने का सपना रखते हैं तो ऐसे में आपके मन में भी कभी न कभी सीए कैसे बनते हैं और सीए के फुल फॉर्म क्या होता है इसके बारे में जानने की इच्छा जरूरी हुआ होगा।
तो ऐसे में अगर आपको भी सीए के बारे में कोई भी जानकारी है, और इसके बारे मे जानना चाहते हैं तो आज के इस लेख को ध्यानपूर्वक अंत तक पढ़ सकते हैं और सीए के फुल फॉर्म से ले करके, सीए कैसे बनते हैं इन सभी के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं तो चलिए विस्तार से CA ke Full Form, CA Kya Hota Hai, CA Meaning in hindi और CA Eligibility criteria के बारे में जानते हैं।
सीए का फुल फॉर्म क्या होता है – CA Full Form in Hindi
सीए का फुल फॉर्म हिंदी भाषा मे “चार्टर्ड एकाउंटेंट” या फिर “अधिकारपत्रप्राप्त लेखाकार”होता है जबकि अंग्रेजी भाषा मे CA Full Form “Chartered Accountant” होता है। और यह एक प्रकार के भारत के प्रसिद्ध जॉब पोस्ट मे से एक हैं जिसको पाने के लिए अभ्यार्थियों को कड़ी मेहनत करने की जरूरत होता है।
CA Full Form : Chartered Accountant
C – Chartered
A – Accountant
सीए क्या होता है – CA Kya Hota hai
अगर आपको भी अभी तक सीए क्या है इसके बारे में कोई भी जानकारी नहीं है तो आपकी जानकारी के लिए बता दे कि यह एक प्रकार का भारत के प्रतिष्ठित high paying जॉब पोस्ट है, और एक सीए हीं किसी भी कंपनी के फाइनेंसियल एकाउंटिंग और टैक्स मैनेजमेंट इत्यादि के कार्य को संभालते हैं।
सीए (CA Job) के प्रमुख विशेषताएं
- सीए की सबसे बड़ी प्रमुख विशेषता यह है कि जब आप सीए की पढ़ाई कर लेते हैं तो आपके पास एकाउंटिंग फाइनेंसियल और टैक्स मैनेजमेंट से संबंधित काफी जानकारी हो जाता है।
- सीए करने के लिए आपको किसी भी प्रकार के खास स्ट्रीम में पढ़ाई करने की जरूरत नहीं होता है आप चाहे तो साइंस कॉमर्स आर्ट किसी भी विषय में भी अपने 10th और 12th की पढ़ाई पूरी करके सीए कोर्स कर सकते हैं।
- अगर आप पढ़ाई करके शुरुवात में ही अच्छी सैलरी वाले नौकरी चाहते हैं तो CA आपके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता हैं। क्योंकि यह एक high paying salery वाला जॉब है।
- सीए (CA) की पढ़ाई करने के बाद आपको किसी बड़ी कंपनी में फाइनेंसियल ऑफिसर (CFO), फाइनेंसियल एकाउंटिंग और टैक्स मैनेजमेंट के पद पर कार्य करने का मौका मिलता है।
- और चार्टर्ड अकाउंट यानी कि सीए की नौकरी भारत के प्रसिद्ध और प्रतिष्ठित नौकरियों में से एक है।
- किसी भी कंपनी के ऑडिट के कार्य को एक सीए ही संभालता है और इसके अलावा किसी और को ऑडिट करने का कार्य नहीं मिलता है।
सीए बनने के लिए योग्यता
तो चली अब सीए बनने के लिए क्या-क्या योग्यता को शिक्षा विभाग द्वारा रखा गया है इसके बारे में जान लेते हैं।
CA Eligibility Criteria
- सीए कोर्स करने के लिए सबसे पहले आपका भारत देश के किसी भी राज्य का स्थाई निवासी होना अनिवार्य है।
- उसके बाद CA Course करने के लिए सबसे पहले आपका किसी भी मान्यता प्राप्त स्कूल से दसवीं और बारहवीं कक्षा पास करना है।
- और यहां ध्यान देने वाली बात यह भी है कि आपका मिनिमम 50% मार्क्स 12वीं कक्षा में होना अनिवार्य है।
- आप चाहे तो सीए कोर्स को ग्रेजुएशन पढ़ने के बाद भी कर सकते हैं।
नोट: यहां पर आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अगर आप दसवीं कक्षा पास करने के बाद से हीं सीए बनने का सपना रखते हैं तो ऐसे में आपको 12वीं कक्षा कॉमर्स विषय के साथ पास करना सही रहेगा। क्योंकि अन्य विषयों के अपेक्षा कॉमर्स में आपको अकाउंट विषय पढ़ने का मौका मिल जाता है जिसकी जरूरत CA Course करते समय में होता है।
सीए का कार्य क्या क्या होता है?
तो चलिए अब एक सीए को किन किन कार्यों को करना पड़ता है और उन्हें किन क्षेत्रों में नौकरी करने का मौका मिलता है इसके बारे में जान लेते हैं।
- एक सीए को किसी भी कंपनी के अकाउंटेंसी, टैक्सेशन इत्यादि के कार्यों को संभालना पड़ता है।
- इसके अलावा फाइनेंसियल ऑडिट का भी कार्य एक सीए को करना पड़ता है।
FAQs
तो चलिए अब हम सीए (CA) से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण और जरूरी सवालों के उत्तर के बारे में जान लेते हैं। जिसके बारे में सभी लोगों को अक्सर जानने की इक्षा होता है।
Q. सीए बनने के लिए क्या करना पड़ता है?
Ans: अगर आप भी सीए बनना चाहते हैं तो इसके लिए आपको 12वीं कक्षा पास करने के बाद सीपीटी परीक्षा की तैयारी करना होता है, और उसके बाद CPT परीक्षा को पास करके सीए की पढ़ाई कर सकते हैं और सीए बन सकते हैं।
Q. सीए की 1 महीने की सैलरी कितनी होती है?
Ans: सीए की 1 महीने की सैलरी 50 हज़ार से ले करके लाखों रूपये तक होता है, और समय के साथ सीए की सैलरी भी बढ़ते जाता है।
Q. 12वीं के बाद सीए पूरा करने में कितने साल लगते हैं?
Ans: अगर आप 12वीं कक्षा पास करने के बाद सीए करना चाहते हैं तो इसमें आपको साढे 4 वर्ष लग जाएगे।
Q. भारत में कुल कितने चार्टर्ड अकाउंटेंट है?
Ans: भारत में कुल चार्टर्ड अकाउंटेंट की संख्या लाखों मे हैं, और कुछ वेबसाइट के मुताबिक इनकी संख्या “2 लाख” के आस पास है।
इसे भी पढ़े:
CAT क्या है, एवं कैट (CAT) के फुल फॉर्म क्या होता है।
CTET क्या है, एवं CTET के फुल फॉर्म क्या होता है।
निष्कर्ष –
आज के हिंदी वर्ल्ड ब्लॉग के इस लेख में हम लोगों ने भारत के प्रसिद्ध जॉब पोस्ट में से एक CA के फुल फॉर्म और सीए कोर्स करने के कुछ प्रमुख फायदों के बारे में जाना है। तो ऐसे में हम उम्मीद कर सकते हैं कि इस लेख को पढ़ने के बाद आपको सीए से संबंधित सभी प्रकार की जानकारी मिल गया होगा।
बाकी ऐसे ही शिक्षा से संबंधित अन्य शब्दों के फुल फॉर्म के बारे में जानने और पढ़ने के लिए hindiworld ब्लॉग के फुल फॉर्म (Full Form) सेक्शन को एक बार जरुर चेकआउट करें। धन्यवाद