Goa Bursary Scholarship Scheme | बरसरी योजना गोवा क्या है, लाभ, योग्यता और पंजीकरण प्रक्रिया

Goa Bursary Scholarship Scheme: शिक्षा हमारे जीवन के लिए बहुत जरूरी है, लेकिन आज के समय में Higher Education के लिए बहुत ज्यादा पैसे लगते है। शिक्षा की ज्यादा कीमत के कारण बहुत सारे काबिलियत वाले बच्चें अच्छी पढ़ाई नही कर पाते हैं। इसलिए हमारी सरकार ने बरसरी योजना शुरू की है। आज इस लेख में, मैं आपको “बरसरी योजना गोवा 2022” के बारे में बताऊंगा।

गोवा बरसरी योजना 2022 को गोवा की राज्य सरकार द्वारा लागू किया गया है। Bursary Scheme के तहत शैक्षणिक संस्थान या फंडिंग अथॉरिटी (कंपनीयां) के द्वारा विद्यार्थीयों को एक तरह की स्कॉलर्शिप/मौद्रिक पुरस्कार प्रदान किया जाता है। इस योजना से मिलने वाला फंड किसी भी प्रकार से Education Loan नही है।

Bursary Scholarship Schemeका फायदा शैक्षणिक प्रदर्शन या वित्तीय आवश्यकता के आधार प्रदान किया जाता। इस वित्तीय सहयोग के द्वारा कोई भी छात्र स्कूल, विश्वविद्यालय या कॉलेज में भाग लेने के लिए सक्षम होगा।

तो चलिए अब हम “बरसरी योजना गोवा” को विस्तार से समझते हैं। और अनेक सावलों के जवाब हासित करते हैं, जैसे- बरसरी योजना क्या है, एक छात्र बरसरी क्या है, बरसरी के लिए पात्रताएं क्या हैं, बरसरी के लिए आवेदन कैसे करे इत्यादि।

गोवा बरसरी योजना क्या है (Bursary Scheme Meaning In Hindi)

बरसरी एक प्रकार की scholarship है, जो किसी भी शैक्षणिक संस्थान या गैर सरकारी संस्थान (कंपनीयां) के द्वारा योग्य विद्यार्थियों को दी जाती है। इस योजना के तहत मिलने वाली राशि एक तरह से विद्यार्थियों के लिए पुरस्कार है क्योंकि इस राशि को उन्हे लौटाना नही पड़ता है।

हालांकि उन्हे अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद नौकरी लगने पर पुन:भूगतान के लिए प्रोत्साहित किया जाता है।और छात्र अपनी इच्छा से पुन:भूगतान राशि के अतिरक्त राशि भी दे सकता है। इसलिए इसे लोन नही कह सकते है क्योंकि Education Loan लेने पर शिक्षा पूरी हो जाने के बाद आपको वापिस ब्याज समेत लौटाना पड़ता है।

गोवा बरसरी योजना के तहत मिलने वाले वित्तीय सहयोग को Interest Free Education Loan कह सकते है। Bursary Scholarship ऐसे विद्यार्थीयों या विशिष्ट समूहों को दिया जाता है, जिनका शैक्षणिक प्रदर्शन (रिजल्ट) अच्छा हो या आर्थिक रूप से कमजोर हो। इस योजना के तहत आपकी काबिलियत पर आपको विदेशी शिक्षा के लिए भी वित्तीय सहयोग मिल सकता है।

योजना का नामगोवा बरसरी योजना 2022
किसने लागू कीगोवा राज्य सरकार
लाभ क्या हैगुणवत्तापूर्ण उच्च शिक्षा प्रदान की जाएगी
उद्देश्यराज्य में सभी योग्य विद्यार्थीयों को शिक्षा देना
योजना वर्ष2022-23
ओफिशियल वेबसाइटhttps://www.dhe.goa.gov.in/
आधिकारीक PDF डाउनलोडक्लिक करें
योजना स्टेट्सचालू

गोवा बरसरी योजना 2022 का उद्देश्य

यह योजना राज्य सरकार के द्वारा उच्च शिक्षा प्रदान करने के लिए शुरू की गयी है। क्योंकि गुणवत्तापूर्ण उच्च शिक्षा राज्य सरकार के लिए चिंता का विषय बन रही थी। इसलिए सरकार ने शिक्षा का अधिकार (RTI), अधिनियम, 2005 को देश भर में लागू किया, जिसके तहत उच्च शिक्षा और तकनीकी शिक्षा कुछ चुनिंदा लोगों का विशेषाधिकार न बने।

Bursary Scheme का उद्देश्य गोवा राज्य में उच्च और तकनीकी शिक्षा को सभी लोगों तक पहुंचाना है, जिससे Gross Enrolment Ratio (GER) को 32.2 से बढ़ाकर वर्तमान में लगभग 45 कर दिया गया है। यह योजना 2014-15 सत्र् से शुरू की गयी है और अभी तक लाभ दे रही है।

इस योजना से काफी बच्चों को और समूह को शिक्षा का लाभ मिलता है।

Bursary Scholarship Scheme 2022-23 से संबंधित शर्ते

इस योजना से संबंधित कुछ आवश्य शर्ते निम्नलिखित हैं-

  1. बरसरी योजना के तहत ग्रेजुएशन के बाद कॉलेज शिक्षा प्राप्त करने वाले छात्र लाभ प्राप्त कर सकते है, बशर्ते वे योग्यता मानदंडो को पूरा करते हों।
  2. लाभार्थी को दी जाने वाली वित्तीय सहायता राशि की गणना प्रत्येक कोर्स या प्रोग्राम के लिए भुगतान की गयी फीस के आधार पर की जाएगी। और यह राशि केवल आपके द्वारा कॉलेज / संस्थान को दिए गए शुल्क और अन्य शुल्कों के भुगतान के लिए दी जाएगी।
  3. Bursary Schemeके तहत मिलने वाली सहयोग राशि सीधे आपके बैंक खाते में भेजी जाएगी।
  4. बरसरी योजना का लाभ पोस्ट ग्रेजुएशन करने वाले छात्र को मिलेगी, जिसने अपने गांव में 10वीं, 12वीं और ग्रेजुएशन किसी एक संस्थान से पूरी की हो। ध्यान रहे कि आपकी डिग्री गोवा राज्य के कॉलेज/ विश्वविद्यालय से होनी चाहिए।
  5. योजना के तहत छात्र जिस संस्थान में पढ़ रहा है, वह संस्थान विश्वविद्यालय से संबंधित होना चाहिए। और संस्थान को उच्च शिक्षा निदेशालय या तकनीकी शिक्षा निदेशालय से मान्यता प्राप्त होनी चाहिए।
  6. बरसरी योजना से लाभ लेने वाले छात्र गोवा की किसी भी अन्य योजना के लिए लाभार्थी नही होंगे। हालांकि छात्र को चुनने की आजादी है कि वह किस योजना से लाभ के लिए आवेदन करे।
  7. इस योजना का संचालन “गोवा शिक्षा विकास निगम” के माध्यम से किया जा रहा है। इस निगम के द्वारा क्रॉस चेकिंग की जाएगी ताकि Interest Free Education Loanयोजना को सफल बनाया जा सके।
  8. इस प्रकार राज्य सरकार योजना तहत उच्च एवं तकनीकी शिक्षा के अंतर्गत विभिन्न कोर्स के लिए खर्च की गयी फीस का भूगतान करेगी, और इसके लिए बिल्कुल भी ब्याज नही लिया जाएगा।

बरसरी योजना गोवा के लिए पात्रताएँ (Eligibility)

  1. आवेदक ने जिस स्कूल से 10वीं और 12 वीं कक्षा पास की है, वह स्कूल गोवा में स्थित होनी चाहिए।
  2. आवेदक का मूल निवास स्थान गोवा होना चाहिए।
  3. आवेदक के पास 10वीं, 12वीं और स्नातक (ग्रेजुएशन) डिग्री की मार्कशीट होनी चाहिए।
  4. आवेदक इस योजना के तहत पोस्ट ग्रेजुएशन की पढ़ाई कर सकता है।
  5. आवेदक की उम्र 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।
  6. विद्यार्थी और माता-पिता की वार्षिक आय मिलाकर 3 लाख रूपयें प्रतिवर्ष से ज्यादा नही होनी चाहिए।
  7. आवेदक जिस कोर्स को कर रहा है, उसकी फीस 40,000 रूपयें प्रतिवर्ष से ज्यादा नही होनी चाहिए।
  8. अन्य योजना से लाभ प्राप्त करने वाले छात्र, इस योजना का लाभ नही ले सकते है।

गोवा बरसरी योजना 2022 के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट

योजना के आवेदन के लिए आवेदन फॉर्म के साथ निम्नलिखित डॉक्यूमेंट की आवश्यकता होगी।

  • आपके पास Goa Board of Secondary & Higher Secondary Education या किसी अन्य बार्ड से 10वीं और 12वीं कक्षा की मार्कशीट होनी चाहिए। और आपका स्कूल भी गोवा में स्थित होना चाहिए।
  • आवेदक को स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम / कार्यक्रम करने वाले छात्र की स्नातक डिग्री देनी होगी।
  • लाभार्थी के कोर्स / कार्यक्रम में प्रवेश का प्रमाण पत्र और वास्तविक छात्र संस्थान के प्रमुख द्वारा जारी प्रमाण पत्र की आवश्यकता होगी।
  • लाभार्थी को आवेदन के साथ संस्थान के प्रमुख द्वारा जारी विधिवत प्रमाणित शुल्क रसीद भी देनी होगी।

आय  प्रमाण पत्र

  • अगर लाभार्थी के माता और पिता दोनों कार्यरत है तो दोनों का नियोक्ता द्वारा जारी फॉर्म-16 देना होगा। और यदि माता-पिता में से कोई एक कार्यरत है तो 50 रूपयें के गैर-न्यायिक स्टांप पेपर वाला आयप्रमाण पत्र मान्य होगा। (नोट: नोटरी की आवश्यकता नही है।)
  • किसी माता-पिता के व्यावसाय या किसी अन्य पेशे की स्थिति में पिछले वर्ष की आयकर रिटर्न का प्रुफ देना होगा।
  • इसके अलावा किसी अन्य मामले में सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी आय प्रमाण पत्र को प्रस्तुत करना होगा।

बरसरी योजना के तहत मिलने वाली वित्तीय सहायता

इस योजना के तहत निम्नलिखित बिंदुओं के आधार पर वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी।

  1. इस के लाभ के लिए, ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट छात्र एवं माता-पिता / अभिभावक दोनो की वार्षिक आय एक साथ मिलाकर भी 3 लाख रूपये से कम होनी चाहिए।
  2. योजना के तहत मिलने वाली राशि 40,000 रूपयें प्रतिवर्ष के लिए सीमित होगी।
  3. इस योजना के लिए केवल वे छात्र लाभार्थी होंगे जिसके कोर्स / प्रोग्राम की शुल्क 60,000 रूपयें प्रतिवर्ष से अधिक नही होनी हो।
  4. अगर किसी छात्र की कोर्स फीस 60000 रूपयें से ज्यादा है तो वह छात्र Interest Free Education Loan योजना के तहत लोन के लिए GEDC (Goa Education Development Corporation) से संपर्क कर सकता है।

Bursary Scholarship Scheme का भुगतान

  • इस योजना से लाभार्थी छात्र, लाभप्रद रूप से नौकरी मिलने के बाद रिफंड कर सकता है, और उसके लिए प्रोत्साहित भी किया जाता है।
  • इसके अलावा लाभार्थी अपनी इच्छा से अतिरिक्त राशि भी दे सकता है।

Bursary Scholarship Scheme 2022-23 Application Process

बरसरी योजना गोवा के आवेदन के लिए आपको निम्न प्रक्रिया को फॉलो करना होगा।

इस योजना के लिए लाभार्थी छात्र को आवेदन के लिए निर्धारित प्रारूप में आवश्यक डॉक्यूमेंट और आवेदन फॉर्म को उस संस्थान (कॉलेज) में जमा करना है। आपको यह आवेदन अपने शैक्षणिक वर्ष में कोर्स के शुरू होने के पंद्रह दिनों के भीतर प्रस्तुत करना है।

इसके बाद आपकी कॉलेज उन सभी आवदनों की जांच करेगा और एक समेकित सूची बनाकर, उसे गोवा के शिक्षा विकास निगम को भेजेंगे। यह आवेदन फॉर्म व सूची शैक्षणिक वर्ष के कोर्स के आरंभ होने से 45 दिनों के भीतर भेजी जाती है।

बरसरी योजना गोवा 2022-23 के तहत मिलने वाली राशि कैसे मिलेगी

आवदेक द्वारा प्रस्तुत किये गये आवेदन गोवा शिक्षा विकास निगम के पास पहुंचेंगे। इसके बाद शिक्षा विकास निगम आवेदनों के प्राप्त होने के 30 दिनों के भीरत स्वीकृति के लिए समिती गठित होगी। और फिर सही आवेदन को मंजूरी दी जाएगी। इसके बाद सहयोग राशि पैटर्न के अनुसार सीधे आपके खाते में स्थानांतरित होगी।

शिक्षा विकास निगम इन सभी आवेदनों की जांच करेगा और माता-पिता की आय के साथ-साथ योग्यता (अंतिम परिक्षा में लाभार्थी के प्राप्तांक) के आधार पर मंजूरी दी जाएगी। अब स्वीकृत किए गये सभी आवेदनों की एक मेरिट लिस्ट निकाली जाएगी।

यह मेरीट लिस्ट संबंधित शैक्षणिक वर्ष के अनुरूप वित्तीय वर्ष के लिए बजटीय प्रावधानों के आधार पर घोषित की जाती है।

ध्यान दे कि इस योजना के द्वारा ऐसे आवेदको को लाभ नही दिया जाएगा, जो किसी अन्य योजना में लाभ प्राप्त कर रहे है।

FAQs – गोवा बरसरी योजना 2022

अभी तक हमने जाना कि बरसरी योजना गोवा क्या है और यह किस तरह Interest Free Education Loan प्रदान करती है। चलिए अब हम Bursary Scholarship Scheme 2022-23 से संबंधित FAQs देखते हैं।

Q1. बरसरी योजना क्या है?

उत्तर:  यह योजना राज्य सरकार द्वारा गुणवतापूर्ण उच्च शिक्षा प्रदान करने के लिए शुरू की गयी है, जिसकी शुरूआत 2014-15 सत्र् में की गयी थी। इस योजना के तहत उच्च शिक्षा के लिए असक्षम क्षात्रों को वित्तीय सहायता प्रदान की जाती हैं।

Q2. बरसरी योजना गोवा के लिए पात्र कौन है?

उत्तर: इस योजना के लिए आवेदक गोवा का मूल निवाशी होना चाहिए, और उसकी 10वीं, 12वीं और स्नातक की पढ़ाई भी गोवा में ही होनी चाहिए। इसके अलावा छात्र और माता-पिता की वार्षिक आय मिलाकर 3 लाख रूपयें से ज्यादा नही होनी चाहिए। आवेदन करने वाले छात्र के कोर्स की फीस 40 हजार रूपयें से ज्यादा नही होनी चाहिए।

Q3. बरसरी योजना क्यों महत्वपूर्ण हैं?

उत्तर: यह योजना क्षात्रों को वित्तीय सहयोग प्रदान करती है, जिसकी मदद से छात्र आसानी से उच्च शिक्षा (पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री) प्राप्त कर सकता है। इस योजना से मिलने वाली राशि छात्र को पुरस्कार के रूप में दी जाती है।

Q4. क्या बरसरी योजना की राशि का पुन: भूगतान करना होगा?

उत्तर: अगर लाभार्थी को नौकरी मिल जाती है तो उसके बाद वह राशि का पुन: भुगतान कर सकता है। और इसके लिए उन्हे प्रोत्साहित भी किया जाता है। इसके अलावा अगर लाभार्थी की इच्छा है तो वह अतिरिक्त राशि भी दे सकता है।

Conclusion –

इस लेख में, मैने आपको बरसरी योजना गोवा से संबंधित सभी विस्तृत जानकारीयां प्रस्तुत की है। इस आर्टिकल की मदद से आप Bursary Scholarship Scheme 2022-23 के लिए आवेदन कर सकते है। Bursary Schemeएक प्रकार से Interest Free Education Loanहै, जिसमें आपको सिर्फ मूलधन लौटाना पड़ता है।

यह योजना Goa Education Development Corporation (GEDC)के द्वारा संचालित की जाती है, अत: योजना से संबंधित किसी भी तरह की समस्या पर आप इसकी ऑफिशियल वेबसाइट पर जा सकते है। उमीद है कि गोवा बर्सरी योजना 2022 से संबंधित जानकारी आपके लिए उपयोगी रही होगी।

इसे भी पढ़े :

गोवा लाडली लक्ष्मी योजना के लाभ कैसे प्राप्त करें।

Leave a Comment