AIIMS Full Form In Hindi | AIIMS क्या है, और एम्स के फुल फॉर्म क्या होता है।

Full Form Of AIIMS | AIIMS Full Form | एम्स फुल फॉर्म | Full Form Of AIIMS in Hindi | AIIMS Full Form in Hindi | AIIMS Ke Full Form Kya Hota Hai | AIIMS Kya Hai | एम्स क्या है | Top AIIMS Colleges in India

AIIMS Full Form: अगर आप भी मेडिकल क्षेत्र में कार्य या पढ़ाई करते हैं तो ऐसे में आपने एम्स हॉस्पिटल और एम्स कॉलेज का नाम जरूर सुना होगा जो कि भारत के प्रसिद्ध मेडिकल शिक्षण संस्थान एवं हॉस्पिटल में से एक है। लेकिन क्या आपने कभी भी एम्स के फुल फॉर्म क्या होता है aiims ke history के बारे में जानने की कोशिश किए हैं और क्या आपको AIIMS Ke Full Form के बारे में कोई भी जानकारी है।

अगर नहीं तो ऐसे मे आज के इस लेख को आप ध्यान पूर्वक अंत तक पढ़ सकते हैं। और एम्स की फुल फॉर्म से ले करके aiims से जुड़े अन्य जानकारीयों के बारे में सभी प्रकार की जानकारी विस्तार पूर्वक प्राप्त कर सकते हैं। तो चलिए AIIMS के बारे मे जानते हैं।

एम्स के फुल फॉर्म क्या होता है – AIIMS Full Form in Hindi

AIIMS का फुल फॉर्म अंग्रेजी भाषा में “All India Institute Of Medical Science” होता है जबकि हिंदी भाषा मे एम्स का फुल फॉर्म “अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान” होता है। और यह भारत के प्रसिद्ध Medical शिक्षण संस्थान है।

AIIMS Stands For: All India Institute Of Medical Science

A – ALL
I – India
I – Institute Of
M – Medical
S – Science

एम्स क्या है – AIIMS Kya Hai

अगर आपको भी एम्स क्या है इसके बारे में कुछ भी जानकारी नहीं है तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि एम्स भारत के सबसे प्रसिद्ध और उच्चतम लेवल वाली मेडिकल कॉलेज में से एक है जहां से सभी बड़े बड़े डॉक्टर निकलते हैं, और एम्स में मेडिकल की तैयारी करने वाले सभी छात्रों का पढ़ने का सपना होता है।

इसके अलावा एम्स भारत की प्रसिद्ध सरकारी अस्पतालों मे से भी एक है जहाँ पर भारत के सभी बड़े डॉक्टर मरीजों की देखभाल करते हैं। और पुरे भारत मे Best Medical Treatment मुहैया कराने के लिए भी एम्स अस्पताल जाना जाता है।

एम्स (AIIMS) से जुडी कुछ महत्वपूर्ण जानकारी

Courseएम्स (AIIMS)
AIIMS Full FormAll India Institute Of Medical Science
AIIMS Full Form in hindiअखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान
AIIMS की स्थापना1956
AIIMS के directorडॉ एम श्रीनिवास (Dr. M Shirinivas)
AIIMS के संचालक भारतीय केंद्र सरकार
AIIMS Course Duration3-5 Years
AIIMS Eligibility
AIIMS एंट्रेंस एग्जाम 10th & 12th with 75% (Biology, Physics & Chemistry) + NEET Exam

For Ph.D Degree
ICMR – JRF
ICMR SRF
DBT – JRF
DBT – SRF
Gate
AIIMS अधिकारीक साइट aiimsexams

एम्स (AIIMS) के इतिहास

वही अगर एम्स के इतिहास के बारे में बात करें तो एम्स का इतिहास केवल 66 वर्ष पुराना है एवं इसका स्थापना साल 1956 मे भारत के राजधानी दिल्ली मे हुआ था, और वर्तमान में दिल्ली एम्स के डायरेक्टर श्री एम श्रीनिवास (AIIMS Director) हैं एवं aiims का संचालन भारतीये केंद्र सरकार द्वारा किया जाता है।

एम्स मे एडमिशन के लिए योग्यता

तो चलिए अब एम्स में एडमिशन लेने के लिए क्या योग्यता एवं मापदंड की जरूरत होता है इसके बारे में जान लेते हैं।

AIIMS Eligibility Criteria

  • एम्स कॉलेज में एडमिशन ले करके ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएशन करने के लिए आपका बारहवीं कक्षा किसी भी मान्यता प्राप्त स्कूल और कॉलेज से इंग्लिश फिजिक्स केमिस्ट्री और बायलॉजी विषय में पास करना अनिवार्य होता है।
  • इसके अलावा आपकी उम्र कम से कम 17 वर्ष से अधिक होना अनिवार्य होता है।
  • वही आपको एम्स कॉलेज में दाखिला लेने के लिए aiims द्वारा आयोजित किए जाने वाले विभिन्न प्रकार के एंट्रेंस एग्जाम को भी पास करना अनिवार्य होता है।
  • इन सबके अलावा एम्स कॉलेज में आप NEET और Gate जैसे एंट्रेंस एग्जाम को पास करके भी एडमिशन ले सकते हैं।

एम्स मे एडमिशन के लिए लिए जाने वाले एंट्रेंस एग्जाम

तो चलिए अब एम्स में एडमिशन लेने के लिए छात्रों को कीन एंट्रेंस एग्जामों को क्वालीफाई करना होता है उसके बारे में जान लेते हैं।

AIIMS Entrance Exam

MBBS के लिएNEET
PH. D के लिएICMR – JRF
ICMR SRF
DBT – JRF
DBT – SRF
Gate
B.Sc Nursing और अन्य ग्रेजुएशन के लिएAIIMS Entrance exam
Doctoral Degree के लिएMBBS + AIIMS Entrance exam

FAQ?

तो चलिए अब एम्स (AIIMS) से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण सवालों के जवाब के बारे में जानते हैं जिसके बारे मे लोग अक्सर जानना चाहते हैं।

Q. पूरे भारत में एम्स कितना है?

Ans: वही अगर भारत में उपलब्ध एम्स की संख्याओं के बारे में बात करें तो पूरे भारत में कुल 23 एम्स कॉलेज हैं। जिसमे से 15 एम्स कार्यरत हैं जबकि 8 अन्य विकासोन्मुख हैं।

Q. एम्स का मतलब क्या होता है?

Ans: एम्स का मतलब अंग्रेजी में “All India Institute Of Medical Science” है जबकि हिंदी मे एम्स का मतलब”अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान” होता है।

Q. भारत का सबसे बड़ा एम्स कौन सा है?

Ans: पुरे भारत के सबसे बड़ा एम्स AIIMS Delhi (All India Institute of Medical Science), नई दिल्ली है।

Q. एम्स में कितना खर्च आता है?

Ans: एम्स के अस्पताल मे दिखाने के खर्च ज्यादा नहीं होता है क्योंकि यह एक सरकारी अस्पताल है।

Q. एम्स में नंबर कैसे लगाएं?

Ans: एम्स में नंबर सोमवार से शनिवार के दौरान aiims के नंबर 011-26589142 पर कॉल करके आप सुबह 9:30 बजे से शाम 5:00 बजे तक अपना नंबर लगा सकते हैं।

इसे भी पढ़े:

एमबीबीएस (MBBS) डॉक्टर कैसे बने, MBBS के Full Form क्या होता है।

 एमडी (MD) क्या है, और MD के फुल फॉर्म क्या होता है।

निष्कर्ष –

आज के hindiworld के इस लेख में हम लोगों ने मेडिकल से जुड़े बहुत ही महत्वपूर्ण शब्द एम्स (AIIMS) के फुल फॉर्म और AIIMS Kya Hai इन सभी के बारे में जाना है तो ऐसे में हम उम्मीद कर सकते हैं कि इस लेख को पढ़ने के बाद आपको एम्स से संबंधित सभी प्रकार की जानकारी मिल गया होगा.

बाकी ऐसे हीं मेडिकल क्षेत्र से संबंधित अन्य शब्दों के फुल फॉर्म के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए हिंदी वर्ल्ड ब्लॉग के फुल फॉर्म (Full Form) सेक्शन को एक बार जरूर चेक आउट करें। धन्यवाद

Leave a Comment