MCHC Full Form In Hindi – एमसीएचसी टेस्ट क्या है, पूरी जानकारी

MCHC Kya Hai | एमसीएचसी क्या है | MCHC Full Form | एमसीएचसी फुल फॉर्म | Full Form Of MCHC in Hindi | MCHC Full Form in Hindi | MCHC Meaning in hindi | MCHC Ke Full Form Kya Hota Hai | MCHC Kya hota Hai

MCHC Test: जैसा की आप सभी जानते हैं की मेडिकल के क्षेत्र में अनेकों प्रकार के ब्लड टेस्ट कई प्रकार की बीमारियों का पता लगाने के लिए किया जाता है और उन्हीं में से एक MCHC Test भी है जो खास तौर रेड ब्लड सेल मे उपलब्ध हीमोग्लोबिन के संख्या का पता लगाने के लिए किया जाता है। लेकिन बहुत से लोगों को एमसीएचसी टेस्ट के फुल फॉर्म क्या होता है, और यह एमसीएचसी टेस्ट क्यों किया जाता है इसके बारे में जानकारी नहीं होता है।

तो ऐसे में अगर आपको भी एमसीएचसी टेस्ट के बारे मे कुछ भी जानकारी नहीं है और आप इसके बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो आज के इस लेख को ध्यान पूर्वक अंत तक पढ़ सकते हैं और एमसीएचसी टेस्ट के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। तो चलिए विस्तार से MCHC Test Kya Hota hai, MCHC test meaning in hindi और MCHC Test Full Form के बारे मे जानते हैं।

एमसीएचसी के फुल फॉर्म क्या होता है – MCHC Full Form in Hindi

एमसीएचसी के फुल फॉर्म हिंदी भाषा मे “कणिकीय हीमोग्लोबिन सान्द्रता का माध्य” होता है जबकि अंग्रेजी भाषा मे MCHC Ke Full Form “Mean Corpuscular Hemoglobin Concentration” होता है। और MCHC एक प्रकार का blood test है, जिससे रक्त में उपलब्ध हीमोग्लोबिन के स्तर को मापा जाता है।

MCHC Full Form : Mean Corpuscular Hemoglobin Concentration

M Mean
C Corpuscular
H – Hemoglobin
C – Concentration

एमसीएचसी क्या होता है (MCHC Kya Hai)

एमसीएचसी एक प्रकार के ब्लड टेस्ट है जिसका उपयोग खासतौर पर red blood cells मे उपलब्ध hemoglobin की संख्या का पता लगाने के लिए किया जाता है, और यह Complete Blood Count (CBC) टेस्ट के हीं हिस्सा है।

अगर आसान भाषा मे बात करें तो इस जांच को खासतौर पर एनिमिया बीमारी के प्रकार एवं रेड ब्लड सेल मे उपलब्ध हीमोग्लोबिन के स्तर का माप लगाने के लिए किया जाता है, और यह cbc test के हीं अंतर पाया जाने वाला एक पारामीटर है।

एमसीएचसी टेस्ट कब करवाना चाहिए?

तो चलिए अब एमसीएचसी टेस्ट कब करवाना चाहिए इसके बारे में जान लेते हैं। उससे पहले आपको जानकारी के लिए बता दें कि एमसीएचसी cbc test का हीं भाग है यानि की शरीर मे एमसीएचसी के स्तर का पता लगाने के लिए cbc test करवाना होता है।

When should MCHC test be done?

  • यदि शरीर मे लगातार थकान इत्यादि महसूस हो रहा हो तो ऐसे मे आपको MCHC के स्तर कि पता लगाने के लिए सीबीसी टेस्ट करवाना चाहिए जिसमें आपको एमसीएचसी के पैरामीटर देखने को मिल जाता है।
  • यदि आपके शरीर में किसी भी प्रकार की पीलापन हो रहा हो तो उसे स्थिति में भी आपको एमसीएचसी टेस्ट जरूर करवा लेना चाहिए।
  • लगातार कई दिनों तक थकान या कमजोरी इत्यादि महसूस होने पर भी आपको cbc test के माध्यम से शरीर मे उपलब्ध MCHC के स्तर का पता लगा लेना चाहिए।

नोट: यहां पर नोट करने वाली बात यह है कि किसी भी स्वस्थ मानव शरीर में एमसीएचसी के स्तर 32-36g/dl के आस पास होता है। अगर आपका भी सीबीसी टेस्ट कराने के बाद इतना के बीच में एमसीएचसी के स्तर आता है तो आपको ज्यादा कुछ करने की आवश्यकता नहीं होता है।

एमसीएचसी की कमी से क्या होता है?

अगर मानव के शरीर मे एमसीएचसी की स्तर कम हो जाये तो उसके शरीर में विभिन्न प्रकार के बदलाव नजर आते हैं जिसकी जानकारी नीचे दिया गया है।

  • शरीर में पीलापन पड़ जाना
  • थकान और कमजोरी लगातार महसूस होना
  • आंखों के भाग में सफेदी आना
  • सर में दर्द होना और साथ में चक्कर आना

नोट: ज़ब किसी भी व्यक्ति के शरीर मे हीमोग्लोबिन यानि की एमसीएचसी के स्तर की कमी हो जाता है तो उसे अनेमिया, थैलेसीमिया, थैलेसीमिया जैसे विभिन्न प्रकार के बीमारियों के होने का खतरा रहता है।

FAQ?

तो चलिए अब एमसीएचसी से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण सवालों के जवाब के बारे में जानते हैं जिनके बारे में लोगों को जानना जरूरी है।

Q. mchc का कौन सा स्तर खतरनाक रूप से उच्च है?

Ans: यदि मानव शरीर मे एमसीएचसी के अस्तर 35.5 ग्राम प्रति डेसीलीटर से उच्च हो जाता है, तो वह खतरनाक रूप से उच्च होता है।

Q. एमसीएच के स्तर बढ़ने का क्या कारण है?

Ans: मानव शरीर मे एमसीएच के अस्तर बढ़ने के सबसे बड़ा कारण मैक्रोसाइटिक एनीमिया बीमारी है, जो शरीर मे लाल रक्त कोशिकाओं का उत्पादन को अचानक से कम कर देता है।

Q. एमसीएचसी के मतलब क्या होता है?

Ans: एमसीएचसी के मतलब हिंदी भाषा मे “कणिकीय हीमोग्लोबिन सान्द्रता का माध्य” होता है जबकि अंग्रेजी भाषा मे MCHC Ke meaning “Mean Corpuscular Hemoglobin Concentration” होता है।

इसे भी पढ़े:

सीबीसी टेस्ट (cbc test) क्या है, और CBC क्यों कराया जाता है?

CRP Test क्या है, और सीआरपी के Full Form क्या होता है?

निष्कर्ष –

आज के हिंदी वर्ल्ड ब्लॉग के इस लेख में हम लोगों में एमसीएचसी टेस्ट क्या होता है और एमसीएचसी के फुल फॉर्म क्या होता है इत्यादि के बारे में जाना है तो ऐसे में हम उम्मीद कर सकते हैं कि इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको एमसीएचसी से संबंधित सभी प्रकार की जानकारी मिल गया होगा।

बाकी ऐसे हीं अंग्रेजी के अन्य शब्दों के फुल फॉर्म के बारे में पढ़ने और जानने के लिए hindiworld के फुल फॉर्म (Full Form) सेक्शन को एक बार जरूर चेक आउट करें। धन्यवाद

Leave a Comment